New Delhi: इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कांमेंटेटरों की सूची जारी कर दी हैं. आईसीसी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी.
इस सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले शामिल हैं. हालांकि कांमेंटेटर्स की सूची में 42 नाम हैं, जो विभिन्न देशों के दिग्गज खिलाड़ी हैं. इस सूची में माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासीर हुसैन, इयान विशप, कुमार संगकारा, ग्रीन स्मिथ, वसीम अकरम, रमीज राजा, इयान स्मिथ, माइकल क्लार्क, शान पोलाक जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.
पिछले विश्व कप में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल ख़िताबी मुक़ाबले में आस्ट्रेलिया को पाँचवीं बार खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस विश्व कप में पहली बार कांमेंटरी करते नजर आएंगे.