Chhapra: वर्ष 2019 खेल के माध्यम से सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. इस वर्ष की बात करें तो खेल के लिए सबसे शानदार रहा. 2019 खेल के क्षेत्रों में सारण के लिए स्वर्णिम साबित हुआ. कई खेलों में बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है.

वुशू
वुशू खेल में बच्चों ने अथक परिश्रम के बाद महज कुछ वर्षों में ही अपने को साबित किया है. इस वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चार कांस्य पदक अपने नाम किये है. अगस्त में राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साद ने प्रतिनिधित्व किया और पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल किया. वहीं इस वर्ष ही दिसंबर में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साहब ने कांस्य पदक हासिल किया. वही बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया. वुशू खेल में बच्चियों का भी इस वर्ष दबदबा कायम रहा. अमनौर की रहने वाली सुप्रिया ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

शतरंज
इस वर्ष शतरंज में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा के मोहित कुमार सोनी उपविजेता बने. छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं. सारण जिला शतरंज संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो में छपरा के कुमार दिव्यांशु ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छपरा के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. दिव्यांशु सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है.

कबड्डी
यह वर्ष इन दो खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. जहां पहली बार खेलो इंडिया में छपरा की तेलपा निवासी मधु कुमारी का चयन हुआ. वही छपरा के ब्रह्मपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. कर्नाटक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया इन दोनों खिलाड़ियों को सारण जिला कबड्डी संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में सारण के रजनीश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं बिहार छपरा का नाम रोशन किया. विशाखापट्टनम में हुए सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

भारोत्तोलन छपरा के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय की पुत्री नेहा कुमारी ने छपरा का नाम रोशन किया है. वही गया में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने भाग लिया और अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया.

फुटबॉल
फुटबॉल में भी सारण के परसा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसी वर्ष पुणे में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिकेट
क्रिकेट में परसा प्रखंड के परसादी निवासी संतोष सिंह की पुत्री रचना सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. रचना सिंह ने बिहार महिला क्रिकेट टीम की ओर से कई मैच खेले हैं. उन्होंने सारण का नाम रोशन किया है.

हैंडबॉल
हैंडबॉल खिलाडी अंजली कुमारी ने 41वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्ष 2019-20 के लिए 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बिहार टीम में भी अंजली का चयन है जो प्रतियोगिता जनवरी 2020 में होनी है.
अंजली 22 से 27 दिसम्बर तक दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल में भाग लिया. उन्हें इस बार बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान मिला है. अंजलि सारण जिला के मशरक निवासी सुशील कुमार तिवारी की पुत्री है. वे अपने प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करती है.

वालीबॉल
इस वर्ष सारण के चैनवा नवादा निवासी उमेश सिंह की पुत्री अदिति का चयन सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अदिति ने इस वर्ष जूनियर नेशनल, यूथ नेशनल और सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

सारण के सभी खिलाड़ियों को छपरा टुडे टीम की ओर से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं 

Volleyball, Football, Cricket, Handball, Wushu, Chess, kabaddi, Weightlifting,

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मोतिहारी में 3 जनवरी से 5 जनवरी 2020 तक चलने वाली 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिला की टीम का चयन स्थानीय शिशु पार्क छपरा में किया गया. उक्त अवसर पर संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कश्यप, डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, रोहित कुमार सिंह एवं मोहित कुमार सिंह सहित संघ के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चलें कि पिछले दिनों आयोजित ट्रायल के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए किया गया था. जिनमें से आज 15 सदस्य दल का निर्धारण किया गया है.

टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

प्रिंस कुमार
अंकित कुमार
विकास कुमार
राहुल कुमार
आयुष कुमार
सूरज कुमार
जीवत कुमार
पुष्कर कुमार
छोटू कुमार
रितेश कुमार
विवेक कुमार
प्रिंस कुमार
करण कुमार
अमन कुमार
आशुतोष कुमार

टीम को शुभकामना देने वालों में संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, धर्मेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, सौरभ पांडे, संजीव सिंह, सभापति बैठा, राकेश सिंह, सुशील सिंह, भंवर किशोर, राजेश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राठौर नितान्त सहित संघ के सभी पदाधिकारी शामिल है तथा सब ने उम्मीद जताई है कि राज्य स्तरीय सब जूनियर चैंपियनशिप में सारण की टीम विजेता होने का गौरव हासिल कर जिले का नाम रोशन करेगी.

0Shares

Chhapra: वुशू खेल महक कुछ वर्षों में ही जिले में बच्चों की प्रतिभा और प्रशिक्षक की मेहनत की बदौलत इस खेल ने अपने आप को जिले में स्थापित किया है. चंद वर्षों में ही बच्चे बच्चियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 पदक अपने नाम किया है. वही राष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चों ने अपनी पहचान बनाई है.

छपरा के शिशु पार्क में प्रशिक्षक वरुण कुमार और अमनौर में प्रशिक्षक विनय पंडित के प्रशिक्षण की बदौलत बच्चों ने राज्य स्तर और जिला स्तर पर कई पदक अपने नाम किए. बिहार सरकार द्वारा भी खेल दिवस पर वूशु के खिलाड़ियों को सम्मानित किया है. हाल ही में वूशु के खिलाड़ी मोहम्मद साद ने इस वर्ष लगातार दो बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक हासिल किया है. मोहम्मद साद ने सितंबर में चंडीगढ़ में कांस्य पदक हासिल किया, वहीं लुधियाना में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल किया है. छोटा तेलपा तकिया निवासी मोहम्मद मेराज के पुत्र मोहम्मद साद ने जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है. इस सफलता का श्रेय साद अपने माता-पिता और अपने प्रशिक्षक वरुण कुमार को देते है.

उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश एवं छपरा का नाम रोशन करें. पिता मोहम्मद मेराज ने कहा कि खेल के प्रति रुझान को देखते हुए हमने पढ़ाई के साथ साथ खेलने का भी मौका दिया. मेहनत लगन और गुरुजनों के परिश्रम को देखते हुए हमें उम्मीद है कि आगे भी अच्छा करेगा. माता नरगिस बानो ने कहा कि हमें खुशी है और गर्व भी है कि साथ में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा का नाम रोशन किया है. हमारी शुभकामनाएं इसके साथ है. पदक जीतने के बाद से ही घर में खुशी का माहौल है. बताते चलें कि लुधियाना पंजाब में हुए प्रतियोगिता में अमनौर की बच्ची सुप्रिया और बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया है.

0Shares

Chhapra: इंटरनेशनल क्योकुशीन काई कराटे डो यूनियन की सारण जिला इकाई द्वारा शहर के शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का आयोजन किया गया. यूनियन के राज्य इकाई के टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई दीपक कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्कूलों के 40 से अधिक छात्र छात्राओं ने ग्रेडिंग में हिस्सा लिया. लगभग 2 घंटे तक चले ग्रेडिंग में बच्चों के स्टैमिना, पावर, सहनशक्ति के साथ ही उनके कराटे स्किल की जांच किया गया.

इस दौरान बच्चों के कराटे के दोनों स्पर्धा कूमीते एवं काता की जांच किया गया. इसके पूर्व जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक डा. बी बी त्रिपाठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने वर्तमान परिवेश में लड़कियों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण को अनिवार्य बताया. वहीं उन्होंने उपस्थित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दिया.

उधर ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन करने वालों में दिव्या सिंह को बेस्ट फाइटर तथा कुमारी आकांक्षा को सेकंड बेस्ट फाइटर व नन्हे अक्षत को थर्ड बेस्ट फाइटर घोषित किया गया. तीनों को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके अलावा 10 अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन करने पर मेडल से सम्मानित किया गया.

बेल्ट एग्जाम के बाद रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बेल्ट सेरेमनी का भी आयोजन किया गया. जिसमें विज्ञान सागर श्रीवास्तव को ब्राउन बेल्ट से एडवांस ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्रदान किया गया. वही दिव्या सिंह, समृद्धि सूर्यवंशी को ब्राउन बेल्ट शुभम, प्रकाश, शिवसागर, समीर पटेल, संजीत को ग्रीन बेल्ट प्रशंसा ,आदित्य प्रताप ,साहिल, को ऑरेंज बेल्ट के साथ ही तुषार, कुमारी आकांक्षा, आकांक्षा, आस्था ,आकृति, दृष्टि, कौशिकी, श्रेया ,खुशी, अक्षत, शशांक, आर्यन, शिवम, रिशु, जिया, मोहित को वाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में प्रोन्नति दी गई. इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, विकास कुमार ,जितेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार ,समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उमधा मध्य स्कूल के प्रांगण में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने मंगलवार को किया.

आयोजक मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 38 जिलों के टीमें तथा सर्विसेस के पांच टीमें भाग ले रही हैं. पुरुष टीमों को कुल 8 पुल में तथा महिला टीम को 4 पुल में बांटा गया है.

उद्घाटन के बाद कला संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि हर जिले में एक इंडोर स्टेडियम सह व्यामशाला की व्यवस्था सरकार कर रही है. इसके लिए हर जिले के जिलाधिकारी को स्थल चयन करने का आदेश दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि खेल के द्वारा हम अपनी संस्कृति, सभ्यता तथा सबसे बढ़कर एकता का पाठ पढ़ते हैं.



आज के प्रमुख मैच में भागलपुर ने भोजपुर को 25-15, 25-14 से हराया, नालंदा ने पश्चिम चंपारण को 25-14, 25- 16 से हराया. जबकि अररिया ने लखीसराय को 25-15, 25-15 से हराया. वही समस्तीपुर ने गया को 25-6, 25-4 से हराया तथा पटना ने नालंदा को 25-22, 25-19 से हराया. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से महासचिव जनता दल यूनाइटेड शैलेंद्र प्रताप, अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड सारण अल्ताफ राजू, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सारण राम दयाल शर्मा, रामाशीष प्रसाद, रमाकांत सोलंकी, श्रीनिवास सिंह, भानु प्रताप, गणेश दा, किशोर कुणाल, यशपाल सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: मोतिहारी में 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का होना है. जिसके लिए सारण टीम का चयन शहर के चिल्ड्रन पार्क में सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में किया गया.

चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कश्यप, राकेश सिंह भंवर किशोर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर भूमि पूजन करके किया. चयन प्रकिया में सारण जिला के सब जूनियर वर्ग के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.


मुख्य रूप से छपरा कबड्डी क्लब नाराव कबड्डी क्लब सोनपुर कबड्डी क्लब नयागांव कबड्डी क्लब गोपालपुर कबड्डी क्लब मसरख कबड्डी क्लब दाउदपुर कबड्डी क्लब सीतलपुर कबड्डी क्लब आमी कबड्डी क्लब संत सुखदेव कबड्डी क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

उक्त आयोजन को देखने के लिए शिशु पार्क में दर्शकों का भारी हुजूम भी देखने को मिला तथा दर्शकों ने प्रत्येक खिलाड़ियों के अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए खूब तालियां बजाई. उक्त अवसर पर जिला कबड्डी संघ के कई सीनियर खिलाड़ी भी उपस्थित थे, जिसमें रोहित कुमार सिंह मोहित कुमार सिंह सौरव कुमार सिंह विकास कुमार विनीत मिश्रा पंकज मिश्रा निखिल कुमार शामिल है.

18 खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर का संचालन संत जलेश्वर एकेडमी लौवां में

25 खिलाड़ियों का गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक शिशु पार्क छपरा में चलेगा जिसमें से अंतिम रूप से चयनित 18 खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी बनियापुर में संचालित होगा.

25 सदस्य चयनित टीम इस प्रकार है

अंकित सिंह, आयुष कुमार, प्रिंस कुमार, करण कुमार, आशुतोष कुमार , राहुल कुमार , सत्यम कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार, चीकू कश्यप, मोनू कुमार, परमेश्वर कुमार, आदित्य कुमार, पुष्कर कुमार, विवेक कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, रितेश सिंह, सुजीत कुमार , सुमित कुमार, विशाल कुमार, राजेश कुमार एवं विराज

0Shares

Chhapra: आगामी 21-22 दिसम्बर को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ी भाग लेंगे. डबल और सिंगल वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला कैरम संघ के महासचिव सभापति बैठा ने बताया कि पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में सारण जिले की टीम प्रतिभागियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करेगी.

इसके लिए संघ के पदाधिकरियों की सहमति मिल गयी है उन्होंने बताया कि जिले के कैरम खिलाड़ी अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो वह संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है.

उन्होंने बताया कि नवगठित कमिटी के द्वारा जल्द ही कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमे जिले के खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे.

उधर संघ के अध्यक्ष देव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, संगठन सचिव बंटी कुमार, प्रवक्ता चंद्र शेखर कुमार, विक्की कुमार, श्रवण कुमार सहित सभी सदस्यों ने सारण टीम को शुभकामनाएं दी है.

carrom-competition-saran-patna

0Shares

Chhapra: स्वर्गीय दीनानाथ सिंह स्मृति 66 वी बिहार राज्य सीनियर पुरूष/ महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सोमवार को शहर के नगरपालिका चौक स्थित होटल मिडटाउन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सारन जिला वॉलीबॉल के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के कुल 38 जिलों के पुरुष, महिला सहित ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर आर्मी दानापुर आदि विभागीय टीमों के कुल 1200 खिलाड़ी तथा 50 तकनीकी पदाधिकारी एवं बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे.

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला बिहार टीम का गठन किया जाएगा. जो दिनांक 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक कीत यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का भी गठन किया गया. जिसमें समाजसेवी मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को आयोजन सचिव, विनय कुमार सिंह पूर्व विधायक सोनपुर को आयोजन अध्यक्ष, प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रमुख सहयोगी सुमित कुमार सिंह, मुखिया ग्राम पंचायत राज फली की नेतृत्व में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया सभी तकनीकी तैयारी संघ के सचिव अमित सौरव एवं संयुक्त सचिव किशोर कुणाल के देखरेख में किया जाएगा.

संघ के वरीय पदाधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय, भानु प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, यशवंत सिंह आदि की देखरेख में सभी तैयारी की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 17 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे दिन से होगा. जिसके मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार माननीय मंत्री कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार होंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गुरुकुल कप का फाइनल मैच त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा बनाम दहियावां जूनियर के बीच खेला गया. जिसमें दहियावां की टीम ने परसा की टीम को 5 विकेट से हराया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए परसा की टीम 140 रन पर सिमट गई. परसा की ओर से हिमांशु ने 38, कन्हैया ने 37, अभिषेक ने 10 रन की पारी खेली. वहीं जाहिद ने दो विकेट लिए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दहियावां की टीम ने 5 विकेट खोकर 141 रन का लक्ष्य हासिल कर कप पर कब्जा किया. दहियावां की टीम की ओर से अरवल ने 44 रन, अनुभव ने 22 रन की पारी खेली.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्कूल का मैदान जल्द जिला अधिकारी से बात करने के क्रिकेट जल्द शुरू किया जाएगा. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान किया.

इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय सिंह, पाल स्माइल, मदन मोहन सिंह, रजनीश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिनेश पर्वत, सुशील कुमार, चंदन कुमार, कैसर अनवर, राहुल आदि उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: 46वेें बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मैं सारण की टीम ने अपने पहले ही मैच में औरंगाबाद की टीम को एकतरफा अंदाज में हराते हुए 21 अंकों से जीत हासिल की.

सारण की टीम की तरफ से डिफेंस में नेहा कुमारी, निशा कुमारी, कशिश तिवारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वही रेड में काजल कुमारी तथा खुशी कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बताते चलें की इस प्रतियोगिता में टीम ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि बालिका कबड्डी में भी सारण कि टीम कप लेकर ही लौटेगी.

पिछले दिनों मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भी सारण की बेटियों ने उप विजेता होने का गौरव हासिल किया था.

टीम इस प्रकार है
नेहा कुमारी
काजल कुमारी
मधु कुमारी
निशा कुमारी
अनिता कुमारी
मिसा भारती
रुचि कुमारी
काजल कुमारी
कशिश तिवारी
मधु कुमारी
सोनाली कुमारी
कोमल कुमारी

कोच के रूप में विकास कुमार सिंह एवं प्रबंधक के रूप में रिंकी मिश्रा टीम के साथ में है.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में टेनिस कोर्ट में खेले गए प्रथम त्रिचक्रिय शतरंज प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, एक खिलाड़ी ने रजत पदक तथा 33 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता. आज के खेल कार्यक्रम की अध्यक्षता संत जोसेफ के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने किया. स्वर्ण पदक जीतने वालों में मोहित कुमार सोनी, अमनदीप चौहान, प्रेम कुमार, रोहित कुमार राय, शुभम कुमार, सत्यम राज, आदित्य कुमार , सुहानी प्रिया, अंबर श्रीवास्तव, अश्वनी गिरी, आयुष कुमार समेत 11 खिलाड़ी रहे.वहीं रजत पदक मोहम्मद प्रिंस को मिला. इसके अलावेंकांस्य पदक: पुखराज मिश्रा, राज प्रताप सिंह, रोहन राय, फरहान रजा, सिद्धार्थ सिंह, समीर आलम, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार समेत 2 दर्जन खिलाड़ियों को मिला.


वहीं बच्चों को सम्बोधित करते हुए डॉ देव कुमार सिंह ने कहा कि सारण में हर खेल अब एक अलग मुकाम पर आगे की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सतरंज के खेल में भी पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों को अपना हुनर साबित करने का मौका मिलता है. बच्चों को इस तरह के प्लेटफार्म देने के लिए उन्होंने पूरे आयोजन समिति को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर यहाँ काफी प्रयास किया जा रहा है. हर खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्य निर्णायक की भूमिका मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं निर्णायक कुमार शुभम, रणधीर कुमार सिंह, सनी कुमार सिंह, सागर कुमार ने निभाई. वहीं पुरस्कार वितरण बीसीए के सदस्य विभूति नारायण शर्मा, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव, जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, रोटी बैंक के संरक्षक संजीव कुमार, लायंस क्लब छपरा टाउन के उपाध्यक्ष कबीर अहमद, लायंस क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, संयुक्त सचिव कमलेंद्र नाथ, फिल्म निदेशक संदीप कुमार अली अहमद , अमन राज ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देव कुमार सिंह, संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: 46वीं बिहार राज्य बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद संजय पासवान ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में संजय पासवान ने कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर और मन को सशक्त करता है. उन्होंने कहा कि कबड्डी से खिलाडियों में टीम भावना का विकास होता है जिससे उनमे आत्मबल बढ़ता है.

इस मौके पर विधान पार्षद ई सचिदानंद राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सन्त जलेश्वर विद्यालय के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है जिसके लिए उन्होंने अपने विद्यालय में बेटियों की शिक्षा को निःशुल्क रखा है. उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय के जरिये लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे है.

इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ देव् कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, बिहार रेफरी बोर्ड के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी, राकेश कुमार सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे.

गया की टीम को हरा मेजबान सारण सेमीफाइनल में
लीग मैच में पटना 43 ने औरंगाबाद 18 को 25 अंको से, कटिहार 20 ने सीतामढ़ी 13 को 7 अंको से, बेगूसराय 29 ने भोजपुर 14 को 15 अंको से, गया 33 ने पूर्णिया 24 को 9 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें पटना बनाम वैशाली, बेगूसराय बनाम भोजपुर, कटिहार बनाम सुपौल, सारण बनाम गया खेला गया. जिसमें सारण ने गया को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

0Shares