• लड़के लड़कियों के लिए शुरू हुआ रेजिस्ट्रेशन

Chhapra: छ्परा के टाइटंस( जिम, योग व मिक्स मार्शल आर्ट सेन्टर) में 7 फरवरी से मिक्स मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग निःशुल्क शुरू की जाएगी. यह ट्रेनिंग लड़के और लड़कियों को बहुचर्चित वुशु ट्रेनर वरुण द्वारा दी जाएगी. इसके लिए लड़के और लड़कियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. साथ ही पहचान पत्र भी अनिवार्य है. यह प्रशिक्षण 12 फरवरी तक पूरी तरफ निःशुल्क चलेगा टाइटंस के मालिक श्याम कुमार ने बताया कि शहर के गांधी चौक के दामोदर हाता में स्थित टाइटंस फिटनेस व योगा सेंटर ने युवा-युवतियों के लिए यह प्रयास शुरू किया है. इसके तहत लड़के या लडकिया मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले सकते हैं, जिसमें इन्हें स्ट्रीट फाइट, वुशु, कराटे व अन्य खेलों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही इस आर्ट के जरिये इन्हें सेल्फ डिफेंस की भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

लोकप्रिय हो रहा मिक्स मार्शल आर्ट्स

पिछले कुछ दिनों में ज़िले में वुशू, व कराटे को लेकर युवक युवतियों में काफी लोकप्रियता बढ़ी है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर टाइटंस के श्याम ने बताया कि हमारा मकसद युवाओं व युवतियों को फिट बनाना है, साथ ही सेल्फ डिफेंस के तहत उन्हें तमाम चीजें सिखाई जाएगी. साथ भी आज के युवा युवतियों में खुद के प्रति एक जागरूकता भी फैलेगी. बालिकाओं के लिए अलग से महिला ट्रेनर को रखा गया है. ज्यादा जानकारी के लिए 7654213177 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के रिवीलगंज प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा ग्राम में रविवार के दिन भव्य फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह खेल प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए समान रूप से आयोजित की गई. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता ‘डॉ0 राहुल राज’ जी ने फीता काटकर किया तथा इसके उपरांत सभी खेल प्रतियोगियों को प्रतियोगिता से पूर्व सक्रियता के साथ खेलने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ‘डॉ0 राहुल राज’ ने मौके पर उपस्थित लोग कचनार पंचायत के मुखिया उमेश राम थाना प्रभारी श्री महिमा सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आनंद लेने हेतु समिप क्षेत्र के हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. इस खेल प्रतियोगिता में पुरुषों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन “सर्वोदय फुटबॉल क्लब,शेखपुरा” तथा “दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, जलालपुर” के मध्य हुआ.

खेल काफी लंबे समय तक रोमांचक दौर से गुजरा. अंतत अपने बुद्धि बल का प्रयोग करते हुए दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब, शेखपुरा के प्रतिभागियों ने सर्वोदय फुटबॉल क्लब शेखपुरा को 2-1 से पराजित कर अपनी विजय हासिल कर ली। वहीं दूसरी ओर महिला फुटबॉल मैच प्रतियोगिता मैं श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब, सेमरिया और सद्भावना क्लब, गोरखपुर बीच आयोजित हुआ था. जिसमें श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब, सेमरिया ने सद्भावना क्लब, गोरखपुर के प्रतिभागियों को 4-0 से मत देख कर अपनी जीत कायम कर ली.

विजई टीम श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब, सेमरिया की तरफ से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नजीन खातून एवं काजल कुमारी शामिल हुई. मुख्य अतिथि एवं सहयोगी सदस्यों ने इस प्रतियोगिताओं के समीप के पश्चात विजई टीम को पुरस्कृत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की. मौके पर रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने खिलाड़ियों का उत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिभागी के रूप में अपना योगदान दें तो पूरी लगन, निष्ठा, बुद्धि बल और ईमानदारी के साथ दें क्योंकि ऐसे करते हुए वे मुकाम हासिल कर सकते हैं, जहां उन्हें कोई भी असामाजिक तत्व या विरोध पराजित नहीं कर सकता. इसके साथ उन्होंने कहा कि खेल के जरिए भी व्यक्ति दुनिया जगत की अपनी अनोखी पहल कायम कर सकता है तथा उसका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी वृधि और अग्रसरित होता है और सभी उपस्थित गणों ने इस खेल प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय ड्राप रोबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार के छपरा के चार युवा को चयनित किया गया हैं. आपको बता दें कि छपरा से सूर्या प्रताप सिंह, संदीप सिंह, रमन और सूरज शामिल हैं.

बिहार ड्रॉप रोबॉल सब जूनियर यूथ नेशनल चैंपियनशिप और फेडरेशन कप में भाग लेने के लिए आज बिहार से अपनी टीम लेकर के महाराष्ट्र के धरती शिर्डी पर रवाना हुई. पूरी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रसिडेंट विक्रमादित्य सेक्रेटरी विनोद कुमार, टेक्निकल हेड सुनील कुमार और डॉक्टर सहजानंद उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मुजफ्फरपुर में आयोजित 19वीं बिहार सब राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग के लिए सारण जिला की बालिका टीम का ट्रायल स्थानीय शिशुपार्क छपरा में किया गया.

जिसमें चयनकर्ता के रूप में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, सूरज कुमार, भंवर किशोर भानु सिंह, परमात्मा मिश्रा, रोहित सिंह एवं विकास सिंह उपस्थित थे. ट्रायल के दौरान जिला की 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से मुख्य रूप से जलालपुर छपरा नाराव मसरख एवं सोनपुर की बालिकाओं ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया. अंतिम रूप से 12 सदस्य टीम का चयन किया गया जो इस प्रकार है:-

बुची कुमारी
प्रिया कुमारी
खुशी कुमारी
सोनी कुमारी
सरिता कुमारी
मुस्कान कुमारी
निशा कुमारी
अंजली कुमारी
नैंसी कुमारी
नंदनी कुमारी
प्रीति कुमारी और
खुशी कुमारी हैं

0Shares

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय की पुरूष टीम के नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है.

बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इसमें चार कैटेगरी होती होती जिसमें ए प्लस, ए बी और सी में खिलाड़ियों को बांटा जाता है और कैटेगरी के हिसाब ने उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना वेतन मिलता है. इसमें ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़, ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़, ग्रेड-बी के खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं.

Grade A Plus: ग्रेड- ए प्लस में ये तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पहला नाम भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली, वनडे और टी-ट्वेंटी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

Grade A: ग्रेड-ए में कुल 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शामी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.

Grade B: ग्रेड-बी में कुल पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें टेस्ट मैचों में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज उमेश यादव, स्पिनर युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है.

Grade C: ग्रेड सी में कुल आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें केधार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पाण्डेय, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: स्वर्गीय कंचन सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का फाइनल मैच छपरा और पकवलिया के बीच बोधा छपरा गोराईपुर दिघवारा फील्ड में खेला गया. पकवलिया ने छपरा को 35 रन से हराया. यह मैच पूर्व प्रखंड दिघवारा प्रथम प्रमुख के नाम पर किया जाता है. जो पिछले 11 वर्षों से प्रत्येक मकर संक्रांति के दिन फाइनल का आयोजन होता है.

फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक विनय सिंह द्वारा किया गया. आयोजन सचिव इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा उक्त अवसर पर दिघवारा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, जिला परिषद जनार्दन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया.

फाइनल महामुकाबले में टॉस जीतकर छपरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद धाकड़ क्रिकेट क्लब के प्लाट की टीम ने सभी विकेट खोकर 225 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में चमके गोलु आरडीएक्स और रोहित शर्मा 226 रनों का स्कोर का पीछा करने उतरी छपरा की टीम ने 7 ओवरों में 107 रन बना लिए थे. जिसमें आनंद ने तूफानी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में शानदार 55 रनों की पारी खेली. उसके बाद जब गोलु के गेंद थमाई गई तो एक ही ओवर में तीन विकेट झटके मैच का पासा ही पलट दिया.

फाइनल में मैन ऑफ द मैच गोलु को दिया गया. मैन आफ द सीरीज रोहित शर्मा को दिया गया. भारी मात्रा में दर्शक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: मकर संक्रांति के अवसर पर शहीद भगत सिंह फुटबॉल फाइनल का आयोजन टेकनिवास मैदान में हुआ. फाइनल मैच टेकनिवास फुटबॉल क्लब बनाम संत सुखदेव फुटबॉल क्लब राजेंद्र कॉलेज के बीच हुआ. जिसमें टेकनिवास ने 7 गोल दागे. वही संत सुखदेव फुटबॉल क्लब ने पांच गोल दागे.

वही दूसरे मैच में बिहार पुलिस टीम बनाम सिवान प्लेइंग इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. जिसमे एक गोल से बिहार पुलिस की टीम विजयी रही. उक्त जानकारी विजय कुमार शर्मा ने दी.

0Shares

Chhapra: शहर के जलालपुर स्थित ए. एच. ए. पुब्लिक स्कूल में शुरू हुई सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग.
शहर के ब्रह्मपुर पूल के आगे जलालपुर में स्थित ए. एच. ए. पुब्लिक स्कूल में सारण जिला वुशू संघ ने सेल्फ डिफेंस व मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू की गई.

विद्यालय के डाइरेक्टर गुलाम जिलानी ने बताया कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी बेहद जरूरी है और खासकर सेल्फ डिफेंस आज कल के युग में बेहद आवश्यक है. वही सारण जिला वुशु संघ के कोच व सह सचिव वरुण कुमार ने कहा कि यह खेल बहुत ही जल्द लोकप्रिय बनता जा रहा है साथ ही बच्चे इस खेल में बेहद रुचि रख रहे हैं. सेल्फ डिफेंस के ट्रेनिंग से स्कूल की बच्चियां बेहद खुश हुई हैं और पूरे जोश के साथ प्रशिक्षण ले रहीं हैं.

वुशू संघ के पदक विजेता तथा सीनियर खिलाड़ी आशुतोष कुमार सिंह, सत्यम सिंह, और कुंदन पांडेय इस प्रशिक्षण को दे रहे हैं। मौके पर विद्यालय के प्रचार्य महफूज आलम, शिक्षक राजा मुराद, नरगिस जहां, संजीत कुमार,आकांक्षा सिंह और अमित सिंह व अन्य उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: खेल का क्षेत्र हीं ऐसा क्षेत्र है जहाँ खेल से समाजिक सौहार्द बना रहता है और समाज में जाति, धर्म, समुदाय व ऊंच – नीच की दीवार ध्वस्त होती है और खेल से इंसानियत कायम रहती है. उक्त बातें इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने बनियापुर के भकुरा भिट्ठी हाईस्कूल के खेल मैदान में भकुरा प्रिमियर लीग सीजन-2 द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट मैच के दौरान कही.

वहीं मुखिया संगम बाबा ने मैच का उद्घाटन फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं 16 ओवरों के खेल में टॉस जीतकर पिपरपाती की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खङा किया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुये हसनपुरा की टीम 16 ओवर समाप्त कर और 9 विकेट खोकर 156 रन हीं बना पाई और पिपरपाती की टीम 7 रनों से जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली.

विजेता टीम के गोल्डेन ने 29 गेन्दो में 57 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीत लिया. हसनपुरा के राम ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लेकर बेस्ट बालर का खिताब व पिपरपाती के अमीत सिंह ने 23 बाल में 49 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीता. आयोजक जितेन्द्र कुमार, अख्तर हुसैन व अजय सिंह थे. अम्पायर मिथलेश व सद्दाम और कमेन्टेटर सोनु सिंह थे.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आगामी 11-13 जनवरी तक भगवान बाजार थाना रोड स्थित सिलसिला पैलेस में सुदामा प्रसाद स्मृति शतरंज बाल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी जिसमें अंडर 10, अंडर 14, अंडर 20 एवं बालिका वर्ग शामिल है. प्रत्येक वर्ग में प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कई अन्य मेधावी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : निर्देश के 9 महीने बाद निगम ने की हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई

इसे भी पढ़ें : जिला परिषद मार्केट की दुकानों का किराया नही जमा करने वाले 7 दुकान को किया गया सील

इस प्रकार कुल लगभग 100 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मेधा -सूची में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले प्रथम तीन विद्यालयों को भी सम्मानित किया जायेगा. जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें : सारण: ठंड के मद्देनजर 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई रहेगी स्थगित

जिसमें सुमन कुमार वर्मा को अध्यक्ष, यशपाल कुमार सिंह को सचिव, विक्की आनंद को कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार वर्मा को निदेशक, प्रकाश सिंह एवं आदित्य अग्रवाल को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया है. दिल्ली में कार्यरत शतरंज के फीडे ऑर्बिटर मिन्हाजुल हक उर्फ सलमान खान प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगें.

धनञ्जय कुमार, कुमार शुभम, रणधीर सिंह, सन्नी कुमार सिंह, राजशेखर, अताउल्लाह खान तथा नितेश कुमार निर्णायक होंगें.op

0Shares

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. इरफान पठान अक्टूबर 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे, जब उन्होंने कोलंबो में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था.

गेंदबाज इरफान पठान ने 2003 में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.

पठान ने 29 टेस्ट (1105 रन और 100 विकेट), 120 वनडे (1544 रन और 173 विकेट) और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (172 रन और 28 विकेट) मैच खेले.

 

फोटो: AIR Twitter

0Shares

खेल जगत में साल 2020 पूरी दुनिया के लिए ही सबसे अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक का आयोजन होगा. जिसका काउंट डाउन नए साल की पहली तारीख के साथ ही शुरू हो चुका है. भारत के लिए यह साल ओलिंपिक के साथ साथ क्रिकेट की वजह से भी खास है. इस साल तीन वर्ल्ड कप होने वाले हैं और तीनों ही वर्ल्ड कप मेें भारत को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

2020 के पहले ही महीने में स्विट्जरलैंड में 9-22 जनवरी तक विंटर यूथ ओलिंपिक का आयोजन होगा.
17 जनवरी से 9 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर भी सबकी नजरें होंगी. जिसमें भारत खिताब बचाने उतरेगा. नए साल के पहले महीने में टेनिस का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा, जिसमें सानिया मिर्जा कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं. ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 20 जनवरी से दो फरवरी तक, 24 मई से 7 जून तक फ्रेंच ओपन, 29 जून से 12 जुलाई तक विंबलडन, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक यूएस ओपन आयोजित होगा.
21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

0Shares