बनियापुर: खेल का क्षेत्र हीं ऐसा क्षेत्र है जहाँ खेल से समाजिक सौहार्द बना रहता है और समाज में जाति, धर्म, समुदाय व ऊंच – नीच की दीवार ध्वस्त होती है और खेल से इंसानियत कायम रहती है. उक्त बातें इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने बनियापुर के भकुरा भिट्ठी हाईस्कूल के खेल मैदान में भकुरा प्रिमियर लीग सीजन-2 द्वारा आयोजित T-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट मैच के दौरान कही.
वहीं मुखिया संगम बाबा ने मैच का उद्घाटन फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं 16 ओवरों के खेल में टॉस जीतकर पिपरपाती की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खङा किया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुये हसनपुरा की टीम 16 ओवर समाप्त कर और 9 विकेट खोकर 156 रन हीं बना पाई और पिपरपाती की टीम 7 रनों से जीतकर सेमीफाईनल में जगह बना ली.
विजेता टीम के गोल्डेन ने 29 गेन्दो में 57 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीत लिया. हसनपुरा के राम ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लेकर बेस्ट बालर का खिताब व पिपरपाती के अमीत सिंह ने 23 बाल में 49 रन बनाकर बेस्ट बैट्समैन का खिताब जीता. आयोजक जितेन्द्र कुमार, अख्तर हुसैन व अजय सिंह थे. अम्पायर मिथलेश व सद्दाम और कमेन्टेटर सोनु सिंह थे.