Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज दहियावां क्रिकेट अकेडमी ने मशरख क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए मशरख क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में 140 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट होने गई.

जिसमे बिट्टू सिंह 32 सचिन 26 सुभाष 25 रनों का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी के तरफ से हिमांशु सिंह 2, गौतम सिंह 2, निगम कुमार 2 विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी ने 18 ओवर में 141 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. जिसमे गौतम सिंह ने शानदार 63 और हिमांशु 22, आदित्य सिंह 10 रनों का योगदान दिया.

गेंदबाज़ी करते हुए मशरख क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक 2, सुभाष 1, सचिन 1 विकेट लिए. गौतम सिंह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हैं 63 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने. इस मौके पर संजय कुमार सिंह, चन्दन शर्मा, केशर अनवर, कुंदन शर्मा, राजेश राय, राशिद शेख, अमित कुमार मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भाई क्रिकेट क्लब के द्वारा खेलाएं जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैंच नदिय के पार ग्राउंड में बलेसरा बनाम छपरा के बीच खेला गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विजय प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू सिंह जिला पार्षद सदस्य ने मैच का उद्घाटन फीता काट कर किया. दाउदपुर प्रीमियम लीग के उदघाटन मैच में बलेसरा पर छपरा ने 7 विकेट से जीत हासिल की.

मैन ऑफ़ मैच का खिताब सद्दाम को मिला. इस अवसर पर प्रमोद सिंह मुखिया, रायबहादुर सिंह, रामजी सिंह, मुक्तिनाथ यादव, दिलीप सिंह, मुन्ना बाबा, जटा सिंह, आयोजकर्ता समीर अहमद, सद्दाम हुसैन, जैनुल आब्दीन, इरफ़ान खान, उमेश महतो, दयानंद सिंह, मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: 19वीं सारण जिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन इस वर्ष कोविड-19 के कारण जिला को चार जोनों में बांटकर किया जा रहा है. जिसमें सोनपुर जोन का मैच नया गांव में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए चंदन कुमार (Mob.no.9801809776) को सह संयोजक बनाया गया है. मशरक जोन के मैच के लिए अमरिंदर सिंह को संरक्षक तथा कुमार कौशलेंद्र (Mob.no.7301466475) को आयोजन सचिव बनाया गया है.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सोनपुर जोन के अंतर्गत परसा, मकेर, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड की टीम हिस्सा ले सकेगी. मशरक जोन के अंतर्गत बनियापुर, लहलादपुर, मशरक, पानापुर, तरैया एवं इसुआपुर प्रखंड की टीम हिस्सा ले सकेगी.

प्रत्येक टीम को कराना होगा निबंधन 
प्रत्येक टीम को निबंधन शुल्क के रूप में ₹500 जमा करना होगा तथा चैंपियनशिप सब जूनियर बालक वर्ग एवं सीनियर बालक वर्ग में आयोजित किए जाएंगे.

25 टीम लेंगी भाग
सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि सोनपुर जोन के अंतर्गत लगभग 25 टीमों के चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावना है. जिसके लिए सभी तैयारी की जा चुकी है.

कबड्डी ग्रामीण खेल है और इसे गांव तक फैलाने के मकसद से ही जिला कबड्डी चैंपियनशिप को चार जोनों में बांटकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कराया जा रहा है. इसको लेकर खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं. क्योंकि अब उन्हें आवागमन की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

विदित हो कि पिछले वर्ष आयोजित जिला कबड्डी चैंपियनशिप में जिले की 70 टीमों ने हिस्सा लिया था, जो कि जिला का सबसे बड़ा चैंपियनशिप बनकर उभरा और इस वर्ष लगभग 100 टीमों के हिस्सा लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कबड्डी आज के परिपेक्ष में दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है. इस आयोजन को लेकर के आयोजन समिति के दिनेश प्रसाद यादव, अनिल कुमार राय, सतीश रंजन , महेश कुमार सिंह, अरुण सिंह सहित क्षेत्र के खेल प्रेमी भी काफी उत्साहित हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक ‘हैबिट रेस्टोरेंट’ में प्रोफेसर एच के वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष के अनुभव को देखते हुए एवं कोविड-19 के अनुपालनार्थ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चार जोनों में बांटकर किया जाएगा क्योंकि पिछले वर्ष के आयोजन में लगभग 70 टीमों ने हिस्सा लिया था और इस बार 100 से ऊपर टीम भाग लेने की संभावना है.

छपरा जोन के अंतर्गत छपरा सदर नगर, रिविलगंज ,माझी, एकमा, जलालपुर ,एवं नगरा, प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगे.

मसरख जोन के अंतर्गत बनियापुर ,लहलादपुर ,मसरख, तरैया, ईश्वरपुर ,एवं पानापुर, प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
..
गरखा जोन के अंतर्गत गरखा, मरहौरा ,अमनौर एवं दिघवारा प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगी.

सोनपुर जोन के अंतर्गत परसा, मकेर , दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड की टीमें हिस्सा लेंगी.

10 जनवरी को मसरख जोन का मैच आयोजित किया जाएगा इसके लिए अमरेंद्र सिंह को संरक्षक एवं कुमार कौसलेन्द्र को संयोजक बनाया गया है.

उक्त बैठक में डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, राम दयाल शर्मा, विकास सिंह, हेमंत सिंह, पंकज कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, रामबाबू पांडे, सुशील सिंह, सूरज कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया तथा मंच संचालन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र प्रसाद नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच राजेन्द्र कॉलेज बनाम महराजगंज के बीच खेला गया.

मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही खेल को बढ़ावा देते हुए खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मैन ऑफ द मैच विजेता को 11 हज़ार का चेक प्रदान किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरुण प्रकाश ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है. खेल शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में कारगर सिद्ध होता है. खेल को बढ़ावा देना के लिए हमारी ओर से एक छोटी सी कोशिश की गई है.

इस अवसर पर रिंकू, प्रकाश कुमार, टिंकू राय, रणधीर कुमार, अमित कुमार, डॉ सुनील शर्मा, बिकाश बाबा, रिशव सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

– इंटनेशनल क्यूकुशिनकराटे का बेल्ट टेस्ट संपन्न

-विज्ञान सागर को 15 राउंड फाईट के बाद मिला ब्लैक बेल्ट की उपाधी

-करीब 30 में से 20 बच्चों को मिला अगले बेल्ट में प्रोन्नती

Chhapra: शहर के साह बनवारी लाल सरोवर कैंपस स्थित रोटरी भवन में बुधवार को इंटरनेशनल क्यूकुशीनकाई
कराटे डो युनियन की सारण जिला इकाई द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग( एग्जाम) का आयोजन किया गया। संस्था के बिहार प्रमुख सह टेक्निकल डायरेक्टर सेंसई दीपक कुमार की देखरेख में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 30 से ज्यादा बच्चों ने बेल्ट ग्रेडिंग में हिस्सा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक चले ग्रेडिंग टेस्ट में बच्चों ने किक, पंच, रॉलिंग, क्रॉलिंग, किहॉन,काता एवं कुमिते(फाईट) के साथ ही उनकी शारीरिक व मानसिक मजबूती की जांच विभिन्न स्तर पर कि गई। लगभग 15 राउंड लगातार अलग-अलग बच्चों के साथ फाईट व कठिन वर्कआउट के बाद कराटे की उच्च डिग्री ब्लैक बेल्ट से 13 वर्षिय विज्ञान सागर श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

जबकि शिवसागर श्रीवास्तव एवं संजीत कुमारको ग्रीन से ब्राउन,आकांक्षा पांडेय, आकांक्षा सिंह, प्रशंसा, आदित्य प्रताप,आस्था कुमारी, श्रेया राज, आकृति सिंह,कौशिकी रानी,रिषभ राज,मोहित, अक्षत,शशांक पांडेय, आर्यन सिंह, संजीत कुमार,रिम्मी कुमारी को ग्रीन बेल्ट, असमीत सिंह, रिमझीम कुमारी सिंह को ऑरेंज बेल्ट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब सारण की सेकेट्री अर्चना रस्तोगी ने सभी प्रतिभागीयों को नया बेल्ट प्रदान करते हुए उन्हे शुभकामना दिया।

अपने संक्षिप्त संबोधन में रोटरी सेकेट्री ने कहा कि वर्तमान समय में विशेष रूप से लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए इस तरह के आर्ट का अभ्यास करना चाहिए। उन्होने आयोजन समिति के सदस्यों को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दिया। इसके पूर्व नन्हे फाईटर आर्यन एवं आदित्य ने मुख्य अतिथि रोटरी सेकेट्री, एवं सारण जिल वुशु संघ के वरूण कुमार को फुल देकर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि व मुख्य परीक्षक दीपक कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेल्ट टेस्ट बच्चों के कराटे स्कील की क्षमता व उनके नॉलेज को दर्शाने के साथ ही उन्हे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

वंही वुशु प्रशिक्षक वरूण कुमार ने कहा कि हर पैरेंट्स को अपने बच्चों को आउट डोर गेम व मार्शल आर्ट सीखने के प्रति प्रेरित करना चाहिए। आगत अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन संस्था के सारण जिला इकाई के प्रमुख सेंसई अनिल कार्की ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक व दर्शक ग्रेडिंग देखने के लिए मौके पर उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र प्रसाद नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खलपुरा छपरा की टीम ने रघुनाथपुर सीवान की टीम को 67 रनों से हराया. मुख्य अतिथि सुधीर कुमार गौतम (मैनेजर, कॉरपोरेशन बैंक, छपरा) डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि, प्रोफेसर संतोष सिंह, मनोज पांडे, हरिमोहन कुमार पिंटू, गंगा सिंह महाविद्यालय साथ रंजन यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो बिहार ने खलपुरा (डोरीगंज) टीम के रोहित कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी मोमेंटो एवं माला पहनाकर सम्मानित किया.

रोहित कुमार सिंह ने 35 बॉल पर 62 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपने 2 ओवर के स्पेल में 1 विकेट भी लिया. खलपुरा की टीम ने रघुनाथपुर सिवान को 67 रनों से हराया. खलपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया. जिसमें रघुनाथपुर की टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रनों का पर ढेर हो गई. आयोजन समिति के सदस्य रिंकू, प्रकाश कुमार, रणधीर यादव, कृष्णा यादव, सन्नी यादव ,रजनीश यादव, रोशन यादव सभी ने अतिथियों को माला एवं बुके देकर सम्मानित किया.

0Shares

Chhapra: कला -संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्यभर में खेलकूद की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सूबे की 10 योजनाओं के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजना के तहत सात जिलों में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जायेगा.

स्वीकृत योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया मार्गदर्शिका के मुताबिक भूमि व निर्माण एजेंसी का चयन तीन माह के भीतर कर लिया जाना है.

स्वीकृति योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि जिन स्थानों पर बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की मंजूरी मिली है, उनमें नवादा, भागलपुर ( तिलकामांझी विवि परिसर), मुजफ्फरपुर (बाबा साहब भीम राव आंबेडकर बिहार विवि के बोटनी परिसर), छपरा में जेपी विवि, पटना विवि के सैदपुर परिसर में और आरा के वीर कुंवर सिंह विवि प्रमुख हैं. एक-एक इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर साढ़े चार-चार करोड़ की लागत आयेगी.

श्री पांडेय ने कहा कि इसी प्रकार पूर्णिया विवि के रंगभूमि मैदान व जेपी विवि के राहुल सांकृत्यायन भवन में सात-सात करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक नर्मिाण की मंजूरी मिली है.

0Shares

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की संचालन संस्था ने गुरुवार को अहमदाबाद में वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी, जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा.

एक अन्य बड़े फैसले में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद क्रिकेट के टी20 प्रारूप को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की दावेदारी का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करने को राजी हो गया.

‘दो नई टीमों को 2022 आईपीएल से शामिल किया जाएगा.’ यह भी फैसला किया गया कि सभी पुरुष और महिला प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण संशोधित घरेलू सत्र को देखते हुए उपयुक्त मुआवजा दिया जाएगा.

बीसीसीआई कई महीनों के विलंब के बाद जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के साथ घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बना रहा है.

0Shares

Chhapra: 41वां सारण जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उद्घाटन जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के डीन अशोक कुमार झा ने फीता काटकर किया.

आयोजन प्रभुनाथ नगर शिव शक्ति मंदिर के प्रांगण में किया गया. विजयी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिव शंकर भी मौजूद थे. जबकि रेफरी कि भूमिका मे संजीत कुमार सिंह, शक्ति सिंह, अभय प्रकाश तिवारी, मानेश्वर कुमार, विनय पांडेय आदि थे.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3565340280188437/

 

0Shares

New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है.

प्लेयिंग 11 में विरत कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चितेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाने (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, वृद्धिमान साहा, रविचंद्रन आश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल है.

0Shares

Chhapra: बीसीए द्वारा आयोजित अंतर जिला T20 लीग में आज का मुकाबला सारण और मेजबान मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने 19.2 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें प्रशांत सिंह ने 27 और गजाल मोहम्मद ने 17 रन की पारी खेली. वही मुजफ्फरपुर की ओर से मोहित कुमार और देवाशीष ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए.

94 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 86 रनों पर ऑल आउट हो गई. 7 रन से सारण की टीम में मैच को जीत लिया. सारण की ओर से प्रशांत सिंह ने 5 विकेट झटके, साथ ही प्रशांत कुमार और रोहित यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किए.

0Shares