Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज दहियावां क्रिकेट अकेडमी ने मशरख क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए मशरख क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में 140 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट होने गई.
जिसमे बिट्टू सिंह 32 सचिन 26 सुभाष 25 रनों का योगदान दिया गेंदबाज़ी करते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी के तरफ से हिमांशु सिंह 2, गौतम सिंह 2, निगम कुमार 2 विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी ने 18 ओवर में 141 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. जिसमे गौतम सिंह ने शानदार 63 और हिमांशु 22, आदित्य सिंह 10 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाज़ी करते हुए मशरख क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक 2, सुभाष 1, सचिन 1 विकेट लिए. गौतम सिंह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हैं 63 रन और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने. इस मौके पर संजय कुमार सिंह, चन्दन शर्मा, केशर अनवर, कुंदन शर्मा, राजेश राय, राशिद शेख, अमित कुमार मौजूद थे.