नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है, 27 साल पहले 27 मार्च 1994 को भारतीय क्रिकेट को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रूप में एक ऐसा सलामी बल्लेबाज मिला,जिसने पारी की शुरुआत करते हुए अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

 27 मार्च 1994 तक सचिन भारतीय टीम के लिए एकदिनी क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। उस समय टीम के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी अजय जडेजा, संजय मांजरेकर और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बल्लेबाजों की थी। भारतीय टीम 1994 में न्यूजीलैंड के दौरे पर थी। 19 से 23 मार्च तक खेला गया एक मात्र टेस्ट ड्रॉ रहा। 
पहला मैच 25 मार्च को नेपियर में खेला गया। मैच को कीवी टीम ने 28 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच 27 मार्च को ऑकलैंड में खेला गया। लेकिन समस्या तब हो गई जब मैच से ठीक पहले सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू अनफिट घोषित हो गए। 
टीम के सामने सबसे बडी समस्या टीम ओपन करने की हो गई। ऐसे में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक अप्रत्याशित फैसला करते हुए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी अजय जडेजा के साथ सचिन तेंदुलकर को दी। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 142 रनों पर सिमट गई। क्रिस हैरिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। राजेश चौहान ने 3 विकेट लिए। कपिल देव, श्रीनाथ और सलिल अंकोला ने दो-दो विकेट लिए। 
 इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत करने आए अजय जडेजा और सचिन तेंदुलकर। अजय जडेजा तो जल्दी आउट हो गए। लेकिन सचिन को इसी मौके की तलाश थी। उन्होंने 49 बॉल में 82 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई। सचिन ने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए। 
तीसरे मैच में सचिन फिर ओपनिंग के लिए उतरे और 63 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय टीम ने मैच 12 रन से जीता। हालांकि चौथे मैच में तेंदुलकर ने 26 बॉल में 40 रनों की पारी खेली। लेकिन भारतीय टीम मैच हार गई। श्रृंखला 2-2 से बराबर रही।
 हिन्दुस्थान समाचार

 

0Shares

मुंबई: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए जर्सी का अनावरण किया है। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर जोड़ी शांतनु और निखिल ने जर्सी को डिज़ाइन किया है।

जर्सी मुंबई टीम की पहचान से जुड़े नीले और गोल्डन रंग की है। आईपीएल के पहले दो संस्करण में हल्के नीले रंग की जर्सी पहनने के बाद से ही मुंबई टीम 2010 से गहरे रंग की जर्सी पहन रही है। उस साल जर्सी के रंग में बदलाव करने का टीम को फायदा मिला और वो पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचीं। टीम खिताब तो नहीं जीत पाई।लेकिन तब से लीग में उसका दबदबा बना हुआ है। पुरानी जर्सी की तरह ही नई में भी कंधे पर गोल्डन रंग दिया गया है। जर्सी में एक बदलाव नजर आ रहा है। पुरानी की बजाए इसमें बॉर्डर और कॉलर नारंगी रंग का दिया गया है।
मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने जर्सी और इसके सार के बारे में बात करते हुए कहा, “मुंबई इंडियंस ने हर साल एक विरासत को आगे बढ़ाया है, जो हमारे मूल मूल्यों और विचारधाराओं पर आधारित है। हमारे पांच आईपीएल खिताब इन मूल्यों के लिए हमारी प्रतिबद्धता के लिए वसीयतनामा है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम इस साल अपनी जर्सी के माध्यम से इसका संकेत दे पाए हैं।”
उन्होंने आगे कहा,”बहुत सारी सोच है जो हर साल हमारी जर्सी को डिजाइन करने में जाती है क्योंकि हम समझते हैं कि यह हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों द्वारा गर्व और सम्मान की भावना के साथ पहना जाता है। जब भी हम इस जर्सी को पहनेंगे, हम अपनी टीम का मान बढ़ाएंगे।”
मुंबई इंडियंस ने जर्सी का अनावरण अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो भी जारी कर किया। मुंबई इंडियंस की टीम 09 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2021 के अपने अभियान को शुरू करेगी।
0Shares

जलालपुर: प्रखंड के जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में पंजाब के यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब द्वारा शनिवार को मेगा फुटबाल चयन प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी युवाओ का चयन किया गया. इसके लिए राज्य के कोने-कोने से विभिन्न आयु वर्गों में 400 से अधिक युवा पहुंचे हुए थे.

चयन की प्रक्रिया 13 वर्ष ,15 वर्ष ,17 वर्ष ,19 वर्ष तथा 21 वर्ष में आयोजित की गई. मेगा फुटबाल चयन प्रतियोगिता के लिए पहुंचे यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब के कोच व प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चयनित युवाओं से ड्रिबलिंग, बाल रिसीव करना, कीक करना तथा मैच करा कर के उसमें उनकी प्रतिभा को देखा गया. युवाओं से दोनों पैरों से बाल का शूटिंग कराया गया. इस प्रक्रिया में प्रत्येक प्लेयर को मौका दिया गया.

वही इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर के संचालक व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि राज्य के कोने-कोने से 400सेअधिक प्रतिभागी शुक्रवार की देर संध्या तक पहुंच गए थे. युवाओं को विभिन्न प्रक्रियाओं द्वारा उनकी प्रतिभा का चयन किया गया. चयन प्रतियोगिता में 50 युवाओं का चयन किया गया. सभी अंतिम राउंड के चयन के लिए पंजाब में चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 50 युवाओं को पंजाब एफसी द्वारा फुटबॉल में बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण तथा फूडिंग लॉजिंग की व्यवस्था की जाऐगी.

0Shares

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-2 से जीत ली है। विराट कोहली-रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसका पीछे करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने 64 तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 68, जबकि जोस बटलर ने 52 रनों की जुझारू पारी खेली। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 200+ का रिकॉर्ड

इस मैच में भारत ने कई अनूठे रिकॉर्ड अपने नाम किये। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम ने बना दिया है। भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा 18वीं बार कर के दिखाया है। इसमें से टीम ने 16 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच में हार मिली है। भारत के बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है, जिसने अब तक 14 बार ये कारनामा किया है।

विलियमसन को पछाड़ कोहली बने नंबर-1 कप्तान

इस मैच में विराट कोहली ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली ने इस मैच में 80 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। विराट कोहली अब टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

आज के मैच में अर्धशतक लगाने के बाद कोहली ने केन विलियमसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली अब तक बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 12 बार 50 प्लस का स्कोर करने में सफल रहे हैं। वहीं केन विलियमसन टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 11 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं।

इसके बाद इस सूची में एरोन फिंच का नाम आता है, जिन्होंने बतौर कप्तान 19 बार यह कारनामा किया है। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने आज अपने करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा है।

सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में नंबर-2 पर पहुंचे रोहित

अपनी 64 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी-20 में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं। आज की पारी के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है। गुप्टिल के 99 टी-20 में 2839 रन हैं, जबकि अब रोहित के 111 मैच में 2864 रन हो गए है। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं।

टीम इंडिया ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला को जीतकर लगातार छठी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीत लेने का भी रिकॉर्ड बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से लेकर अभी तक टीम इंडिया टी-20 में लगातार 6 सीरीज जीत चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), ऑस्ट्रेलिया (2020), इंग्लैंड (2021) के खिलाफ टी-20 श्रृंखलाओं में जीत हासिल की है।

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया सर्वाधिक स्कोर

इस मैच में भारतीय टीम ने 224 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपना सर्वाधिक टीम स्कोर भी दर्ज किया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों में चौथी बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। इस दौरान टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की।

0Shares

Chhapra: 46वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला कबड्डी प्रतियोगिता के जोनल वर्ग का मुकाबला 22 मार्च को वैशाली में होना है. जिसके लिए सारण जिला की पुरुष एवं महिला टीम का चयन राजमल पीरारी के कबड्डी खेल मैदान परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें जिले के लगभग 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

बालक टीम
धीरज गुप्ता राहुल यादव विनीत मिश्रा मोहित सिंह राजकुमार दीपक कुमार आशुतोष कुमार राहुल कुमार जितेश कुमार सूरज भान सिंह पप्पू कुमार एवं मुन्ना.

बालिका टीम
काजल कुमारी नेहा कुमारी मधु कुमारी सोनम कुमारी शिल्पी कुमारी रूचि कुमारी सोनी कुमारी रिंकू कुमारी अंजली कुमारी खुशी कुमारी निशा कुमारी.

चयन शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया.

चयन शिविर में खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल कौशल से मौजूद दर्शकों की वाहवाही लूटी.

उक्त अवसर पर शैलेश सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी, मुकुल एस कुमार, सौरभ कुमार सिंह चयनकर्ता के रूप में उपस्थित थे.

0Shares

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए पहली बार वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है. इसके अलावा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी चुना गया है.

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान.

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, एस गिल, श्रेयस अय्यर, एस यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), के एल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, के यादव, के पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, बी कुमार, मो शिराज, पी कृष्णा और एस ठाकुर.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. दरअसल, बुमराह ने हाल ही में शादी की है और ऐसे में उन्हें वनडे टीम में न चुनना स्वाभाविक था. बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में पांच तेज गेंदबाजों को चुना है. इसमें भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 23 मार्च (पुणे)

दूसरा वनडे- 26 मार्च (पुणे)

तीसरा वनडे- 28 मार्च (पुणे)

0Shares

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैडं को 8 रन से मात देकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड शुरुआत से ही संघर्ष करता दिखायी पड़ा। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 46 और जेसन रॉय ने 40 रन बनाये। इस श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला शनिवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत के लिए इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। शार्दुल ने अपने एक ही ओवर में मॉर्गन और स्टोक्स दोनों को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 23 रन बनाने थे। मैच में इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

सूर्यास्त के बाद चला सूर्यकुमार का बल्ला

इस मैच में युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। इस मैच में उन्होंने 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से शानदार 57 रन बनाये। सूर्य ने अपनी पारी में मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। वे 57 के स्कोर पर सैम करेन का शिकार बने। इस मैच में सूर्यकुमार ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया।

चाहर-पांड्या के फेर में फंसी इंग्लैंड

इस मैच में युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर ने भी शानदार गेंदबाजी की। राहुल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 35 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। चाहर के अलावा भारतीय ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या ने भी शानदार कैमियो किया। पांड्या ने चार ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। इन दोनों गेंदबाजों के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।

शार्दुल रहे गेंदबाजी के हीरो

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। हालांकि वे थोड़े महंगे रहे, और अपने कोटे के ओवरों में 42 रन खर्च कर बैठे। शार्दुल के आखिरी ओवर में तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफरा आर्चर का बल्ला तक टूट गया था।

बेकार गई रॉय-स्टोक्स की कोशिश

ओपनर जेसन रॉय ने एक छोर पर 40 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। एक समय इंग्लैंड के लिए तब उम्मीद की किरण दिखी, जब बेन स्टोक्स (46) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन पारी के 17वें ओवर की शुरुआती दो गेंदं पर शार्दूल ठाकुर ने लगातार दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड की मुट्ठी से ये मैच खींच लिया।

0Shares

Chhapra: इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 3-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी की रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी मैच में एक पारी और 25 रन से हराने के बाद भारतीय टीम अब टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच

कुल 4 पॉइंट्स का अंतर् है भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच

भारतीय टीम के अब 4505 पॉइंट और 122 रेटिंग हो गई है और वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। टॉप-5 टीमों में न्यूजीलैंड की टीम 118 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।

आईसीसी ने किया ट्वीट

अहमदाबाद टेस्ट मैच खत्म होने के बाद आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में लीग चरण में शीर्ष पर रही। भारत के लीग चरण में 12 जीत, चार हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे। विराट कोहली और उनकी टीम नंबर-1 पर है।

अश्विन-अक्षर का रहा जलवा

पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने गजब की वापसी करते हुए अगले तीनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत की तरफ से आर अश्विन ने इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लिए साथ एक शतक भी जड़ा। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे युवा गेंदबाज अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 27 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अक्षर ने भारत की तरफ से पदार्पण सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की।

0Shares

New Delhi: विंडीज के टी-20 कप्तान कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में शुरू हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में धमाका करते हुए एक ही ओवर में छह छक्के जड़े। इसके साथ ही पोलार्ड ने इस रिकॉर्ड के साथ दिग्गज भारतीय ऑल-राउंडर युवराज सिंह और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्षल गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पोलार्ड ने यह कारनामा मैच के 6वें ओवर में श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के ओवर में किया। पोलार्ड ने इस मैच में 11 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

किन-किन खिलाड़ियों ने मारे हैं एक ओवर में 6 छक्के

पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर युवराज सिंह ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था, तो हर्शल गिब्स ने साल 2017 में नीदरलैंड के खिलाफ 1 ओवर में छह छक्के जड़े थे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने किया ट्वीट

विंडीज ने पोलार्ड के विजुअल के साथ ट्वीट करते हुए इसने अपने लिए गौरव का पल बताया है, और वो भी इसलिए कि ऐसे वर्ल्ड-रिकॉर्ड रोज-रोज नहीं बनते।

कौन-कौन से गेंदबाज रहे हैं निशाने पर

युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के मारे थे और टी-20 में वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने यह कारनामा 19 सितंबर 2007 को किया था।

नीदरलैंड के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने भी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज गिब्स ने लेग स्पिनर डान वैन बुंगे के ओवर में 6 छक्के जड़े थे।

वेस्टइंडियन बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के स्पिनर अकीला धनंजया के खिलाफ साल 2021 में यह कारनामा किया। इस मैच में अकीला ने हैट-ट्रिक भी ली थी।

0Shares

Chhapra: 19वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता सदर प्रखंड के जटूवा में शुरू हुई.

प्रतियोगिता का उद्घाटन सीनियर डिप्टी कलक्टर ऐश्वर्य कश्यप और सहायक कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया. प्रतियोगता में कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही है. मुखिया सुमित कुमार सिंह और अजित कुमार मांझी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. स्वागत अमरेंद्र सिंह ने किया.

प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैच में फकुली, तुर्कवालिया रिविलगंज और छपरा की टीम विजयी रही.

इस मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज कश्यप, अमरेंद्र सिंह, कौशलेन्द्र सूरज, पंकज कुमार यादव, विवेक राय उपस्थित थे.

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीनियर डिप्टी कलेक्टर ऐश्वर्य के कश्यप ने इस कहा कि खेल के जरिए स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है.

इस मौके पर खेल को प्रोत्साहित करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

0Shares

Chhapra: 19वीं सारण जिला कबड्डी चैंपियनशिप छपरा जोन का आयोजन ग्राम पंचायत राज फकुली के जटुवाँ गांव में दिनांक 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित है. जिसको लेकर के सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. आज सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संयोजक सभापति बैठा, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, पंकज कश्यप के द्वारा तैयारियों को लेकर के समीक्षात्मक बैठक की गई.

जिसमें आयोजन अध्यक्ष पंकज यादव, जीतू राय, सूरज कुमार, संजय कुमार यादव, विवेक कुमार, राम लायक यादव, नन्दकिशोर यादव, बैजनाथ यादव, लालटून सिंह, धीरज सिंह, तारकेश्वर राय सहित आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. संयोजक सभापति बैठा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लगभग 32 टीमों के भाग लेने की संभावना है और उसका फाइनल मुकाबला 5 मार्च को होगा. जिस के मुख्य अतिथि सारण जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार होंगे.

आयोजन अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने खाने की सारी तैयारियां जटुआं गांव के लोगों के सहयोग से पूरी की जा चुकी है तथा आयोजन को लेकर के गांव के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. आयोजन सचिव सूरज कुमार ने बताया कि मैच में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए राज्य स्तरीय अंपायर की टीम उपस्थित रहेगी. जिसका नेतृत्व राकेश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र के द्वारा किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार क्रिकेट लीग को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी पटना में हुई. बिहार में पहली बार हो रहा है. बिहार क्रिकेट लीग के नीलामी में 5 टीमों ने हिस्सा लिया. छपरा के प्रशांत कुमार सिंह को भागलपुर बुल्स ने 50हज़ार में खरीदा.

बिहार के 245 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 100 खिलाड़ियों की बोली लगी. पटना पायलट ने समीम राठौर, मंगल मेहरून, साकिब उल घनी, आकाश राज, विजय भारती को पचास पचास हजार में खरीदा. भागलपुर बुल्स ने अनुज राज, आमोद यादव, मोहम्मद रहमतुल्लाह, और प्रशांत कुमार सिंह को 50-50 हजार रुपए में खरीदा.

बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच पटना में खेला जाएगा. प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे.

0Shares