नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (हि.स.)। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पारिवारिक चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से नाम वापस ले लिया है। अश्विन अब चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में नहीं होंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार रात एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की।

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “अश्विन ने पारिवारिक चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से नाम वापस ले लिया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है।”

बीसीसीआई ने आगे कहा, “बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेंगे। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय में प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।”

तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट कर अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया।

0Shares

राजकोट, 15 फ़रवरी (हि.स.)। सरफराज खान ने गुरुवार को अपने पहले ही टेस्ट मैच में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। सरफराज ने यहां निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

इस अर्धशतक के साथ ही, वह हार्दिक पंड्या के साथ अपने पहले टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हार्दिक ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। सरफराज और पंड्या पूर्व भारतीय क्रिकेटर यादवेंद्रसिंह (पटियाला के युवराज) से पीछे हैं, जिन्होंने 1934 में अपने पहले और आखिरी टेस्ट में 42 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।

हालाँकि, सरफराज 62 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। सरफराज ने अपनी पारी में नौ चौके और एख छक्का लगाया।

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर जडेजा (नाबाद 110) और रोहित शर्मा (131) के शतकों की बदौलत 5 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया।

0Shares

नई दिल्ली, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल, जिनकी शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी, को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।

राहुल इससे पहले क्वाड्रिसेप चोट के कारण विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे और फिटनेस की शर्त पर ही उन्हें आखिरी टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि राहुल 90 प्रतिशत मैच फिटनेस तक पहुंच गए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छी प्रगति कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने कहा, “ राहुल चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी रिकवरी प्रक्रिया जारी रखेंगे। चयन समिति ने 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल के प्रतिस्थापन के रूप में देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया है।”

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा* , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।

0Shares

नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारत ने मंगलवार को एक तनावपूर्ण मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जीत के लिए 245 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के बीच शानदार मैच विजेता साझेदारी की बदौलत 32 रन पर चार विकेट खोने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक यादगार जीत हासिल की।

गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भी रोमांच चरम पर रहा, मैच के अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर एक विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान को 179 के कुल स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने में लड़खड़ा गई, हालांकि उनके मध्य और निचले क्रम ने महत्वपूर्ण साझेदारियाँ बनाकर लड़खड़ाते हुए जीत दर्ज की।

दोनों पक्षों के बीच बहुप्रतीक्षित फाइनल रविवार 11 फरवरी को विलोमूर पार्क, बेनोनी में आयोजित किया जाएगा, यह वही स्थान है, जहां दोनों सेमीफाइनल मैच आयोजित किए गए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही फाइनल में अपराजित हैं, शुरुआती चरण और सुपर सिक्स चरण दोनों में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं।

पूरे प्रतियोगिता में प्रभावित करने वाले भविष्य के सितारों में भारत के कप्तान उदय सहारन और ऑस्ट्रेलिया के ह्यू वेइब्गेन शामिल हैं, और दोनों की नजरें रविवार को प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने पर टिकी हैं।

फाइनल से पहले भारतीय कप्तान, उदय सहारन ने आईसीसी के हवाले से कहा, “हम विश्व कप फाइनल में पहुंच गए हैं, हम फाइनल में अरबों दिलों के सपनों को अपने कंधों पर ले जा रहे हैं। हमारी यात्रा हमारी कड़ी मेहनत, एकता और खेल के प्रति प्रेम का प्रमाण रही है। इस अंतिम लड़ाई में, हमारा लक्ष्य एक ऐसी विरासत बनाना है जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करे। यह सिर्फ एक खेल नहीं है; यह इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है।”

उन्होंने कहा, “अपने पहले गेम से ही, हमने जोश, दृढ़ संकल्प और विश्वास के साथ खेला है कि हम प्रतिष्ठित खिताब घर ले आएंगे। फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ अलग नहीं होने वाला है क्योंकि हम खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। एक साथ, एक टीम, एक राष्ट्र के रूप में, हम फाइनल में प्रवेश कर रहे हैं, अपने क्षण का लाभ उठाने और भारत को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं। एक कप्तान के रूप में, मैं अपनी टीम से इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकता था क्योंकि हम इतिहास रचने के कगार पर खड़े हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, ह्यू वेइब्गेन ने कहा, “हम पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले के बाद फाइनल में जगह बनाकर वास्तव में खुश हैं और हम रविवार के फाइनल में भारत से भिड़ने का और इंतजार नहीं कर सकते। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार काम किया है और रविवार को ट्रॉफी उठाना एक समूह के रूप में हमारे लिए बहुत मायने रखेगा। यह हमारे कोचों के साथ-साथ परिवार और दोस्तों को बेहद गौरवान्वित करने का अवसर है।”

उन्होंने कहा, ”भारत का टूर्नामेंट भी अब तक शानदार रहा है और वह एक स्तरीय टीम है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे हमारे लिए चुनौती पेश करेंगे और हम इसका इंतजार कर रहे हैं।”

बता दें कि ये दोनों टीमें इससे पहले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल में दो बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत ने 2012 और 2018 में पिछले दोनों मौकों पर जीत हासिल की थी।

0Shares

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिये शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

कोहली पहले दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं,रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलने के बाद ही निश्चित होगी।

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

0Shares

विशाखापत्तनम, 3 फ़रवरी (हि.स.)। यशस्वी जयसवाल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में अपना पहला दोहरा शतक दर्ज किया। इसके साथ ही युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (नवंबर 2019) के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दोहरे शतक का आंकड़ा हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए।

स्वाभाविक रूप से आक्रामक खिलाड़ी, जयसवाल ने दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद शानदार धैर्य दिखाया और 277 गेंदों में 200 रन के आंकड़े तक पहुंच गए। सुनील गावस्कर और विनोद कांबली के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए, और गौतम गंभीर के बाद टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं; भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रन बनाए थे।

पूर्व बल्लेबाज, विनोद कांबली दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने हुए हैं, उन्होंने 1993 में वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ 21 साल और 32 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज सुनील गावस्कर थे, जिन्होंने 21 साल और 277 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरे शतकधारी जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने 19 साल और 140 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

जयसवाल और गंभीर के अलावा भारत के केवल दो अन्य बाएं हाथ के खिलाड़ी – विनोद कांबली (दो बार) और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (एक बार) – इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं।

समाचार लिखे जाने तक भारत ने 7 विकेट पर 383 रन बना लिए हैं। जयसवाल 209 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे है

0Shares

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 प्रदान किए। क्रिकेटर मोहम्मद शमी सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने शमी के अलावा ओजस प्रवीण, शीतल देवी और अन्य को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।

भारत में दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लॉन बाउल्स में उनकी उपलब्धियों के लिए पिंकी, शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्क्वैश में हरिंदर पाल सिंह संधू, टेबल टेनिस में अयहिका मुखर्जी, कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम पंघाल, नाओरेम रोशिबिना देवी को वुशू, शीतल देवी को पैरा तीरंदाजी, इलुरी अजय कुमार रेड्डी को ब्लाइंड क्रिकेट, प्राची यादव को पैरा कैनोइंग में उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार, 2023 प्रदान किए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विनीत कुमार शर्मा और कविता सेल्वराज को ध्यानचंद पुरस्कार (लाइफटाइम), 2023 प्रदान किए।

राष्ट्रपति ने लैंड एडवेंचर में उनकी उपलब्धियों के लिए सविता कंसवाल (मरणोपरांत) को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, 2022 प्रदान किया। इसके अलावा राष्ट्रपति ने तुलसी चैतन्य मोथुकुरी, मास्टर वारंट ऑफिसर अंशू कुमार तिवारी और परवीन सिंह को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, 2022 प्रदान किए।

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी, 2023 गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को दी गई। ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएमसी) और जैन (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, 2023 दिए गए।

0Shares

पटना, 9 जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार में खेल विभाग का अलग से गठन करने के फैसले को राज्यपाल की मंजूरी मंगलवार को मिल गयी हे।

बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार ने अलग से खेल विभाग गठन करने का फैसला लिया था। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी इसे मंजूरी दे दी है। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

बीते 6 जनवरी को मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि जल्द ही बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया जाएगा, जिससे खेल के क्षेत्र में बेहतर काम हो सकेगा। इसके बाद सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे पास किया गया और मंगलवार को राज्यपाल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी।

0Shares

Chhapra: स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब रिवीलगंज के शिवम कुमार ने 67वी राष्ट्रीय टाईक्वांडो विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बिहार के लिए रजत पदक जीता।

स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के कोच अभिषेक शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल में आयोजित 67वी विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित हुआ जिसमे 28 राज्यों के साथ साई, केंद्रीय विद्यालय आदि शामिल हुए।

शिवम ने अपने बिहार के लिए रजत पदक जीत कर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। शिवम कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।

अंडर 14 बालक वर्ग में बिहार के शिवम कुमार ने अपना मैच दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान, मणिपुर, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों के खिलाड़ियों को धूल चटाने के बाद मध्य प्रदेश के खिलाड़ी से फाइनल मैच हार गया। लेकिन, अपने खेल के प्रदर्शन से सबको मोहित कर दिया और रजत पदक जीतने में सफल रहा। शिवम कुमार स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज सारण का खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार के देख रेख में प्रशिक्षण लेता है।

शिवम के सफलता पर स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार, टीम मैनेजर सचिन कुमार, टीम कोच अभिषेक शर्मा, ज्योति सिंह, सचिव डॉ० सूर्यमोहन यादव, संरक्षक प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह, खेल शिक्षक किशोर कुणाल, शिक्षक अजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अमृतेश कुमार, पूर्व शिक्षिका ज्ञान्ति सिंह ने बधाई दिया है।

0Shares

Chhapra: 67वां नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-17 (बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार राय, मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कर कमलों के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में किया गया।

सर्वप्रथम सभी अतिथि गणों का स्वागत जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जितेंद्र कुमार राय ने कहा की जिला प्रशासन एवं खेल विकास प्राधिकरण बिहार ने काफी कम समय में फुटबॉल चैंपियनशिप की अच्छी तैयारी की है। पहली बार नेशनल स्तर का खेल प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले में हो रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

आगे उन्होंने बताया कि सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना के तहत घोषणा कर रखी है कि जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेंगे उन्हें सीधे नौकरी दी जाएगी। सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन हेतु हर संभव प्रयास कर रही है । अभी हाल में ही प्रखंड स्तर पर,जिला स्तर पर, प्रमंडल स्तर पर,तत्पश्चात राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ताकि गांव की प्रतिभा को मुख्य धारा में लाया जा सके।

बिहार देश का दूसरा राज्य बना जहां खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है ।खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं। सारण जिले में आयोजित होने वाला यह नेशनल स्तर का प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रहा है इसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ी आए हुए हैं।

इस अवसर पर मंत्री ने छपरा वासियों से आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का अनुरोध भी किया। साथ ही साथ खिलाड़ियों से अपील की वे खेल भावना से खेल खेलें एवं एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते रहें।

0Shares

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी तैयारियो को लेकर निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने की समीक्षा

67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 किया जाएगा

Chhapra: सारण छपरा जिले में आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 तक 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर- 17 बालिका प्रतियोगिता 2023 -24 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 35 टीमों के साथ लगभग 800 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सारण, छपरा जिले में इस तरह से बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के निमित 19 दिसंबर 2023 को 1:00 बजे अपराह्न से जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई।

बैठक में पंकज कुमार राज निदेशक सह सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस संबंध में सभी तैयारियां को स समय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन कर लिया गया है ।गठित होने वाले विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न कार्यों को ससमय संपादित किया जाएग।

फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु राजेंद्र स्टेडियम, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय एवं मढ़ौरा अनुमंडल अवस्थित खेल के मैदान को तैयार किया जा रहा है। मैदान को तैयार करने में तकनीकी विभागों से भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।

खिलाड़ियों के आवासन, खान-पान एवं आवागमन हेतु सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बनाए गए मानक परिचालन प्रकिया का अक्षरशः अनुपालन करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

25 दिसंबर को उद्घाटन समारोह राजेंद्र स्टेडियम सारण छपरा में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल मढ़ौरा एवं छपरा में आयोजित करने के साथ-साथ फाइनल प्रतियोगिता छपरा में आयोजित की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

0Shares

– ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता विश्वकप का खिताब

अहमदाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 120 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली।

भारतीय टीम की ओर से मिले 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को एक के बाद एक तीन झटके लगे। तेज गति से रन बनाने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (7), मिशेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) का विकेट जल्दी गंवा दिया। हालांकि इसके बाद हेड ने मार्कस लाबुशेन (58 रन नाबाद) के साथ मिलकर चौथे विकेट लिए 192 रन की जोरदार साझेदारी की। जब कंगारू टीम जीत से दो रन दूर थी तब ट्रेविस हेड (137) आउट हो गए। तब क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने दो रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से बुमराह ने दो विकेट झटके, जबकि मो. शमी और सिराज को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई लेकिन उसके विकेट लगातार गिरते रहे। एक समय 11 ओवर तक भारत के तीन विकेट गिर गए।

रोहित 47 रन, शुभमन गिल 4 रन और श्रेयश अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। तब विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने चौथे विकेट लिए 67 रन जोड़े ही थे कि कोहली 54 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिककर राहुल का साथ नहीं दे सका। इस बीच केएल राहुल भी 66 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने 9, सूर्यकुमार ने 18, शमी ने 6, बुमराह एक, कुलदीप 10 और सिराज ने 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए जबकि हैजलवुड और कमिंस को दो-दो सफलता मिली। वहीं मैक्सवेल और जम्पा के खाते में एक-एक विकेट रहा।

0Shares