रियो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले मुकाबले में ऑयरलैंड को 3-2 से हराकर जीत का आगाज़ किया. दोनों टीमों के बीच हुए गेम में अंतिम मिनट तक रोमांच बना रहा. टीम इंडिया की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 2 गोल और रघुनाथ ने 1 गोल किया.

भारत का अगला मैच जर्मनी से है जो काफी मज़बूत टीम मानी जाती है. भारत और जर्मनी के बीच अगला मुकाबला 8 अगस्त को होना है. ओलंपिक में भारतीय हॉकी ने चार साल पहले भी क्वालीफाई किया था लेकिन टीम इंडिया आखिरी पोजिशन पर रही थी.

भारतीय टीम के पूल में पिछले बार की चैंपियन जर्मनी, उपविजेता नीदरलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और पेन अमेरिका की टीमें हैं. ज़ाहिर है भारत को इन मज़बूत टीमों से भीड़ना है तो मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

फोटो साभार: क्रिकेटर मनोज तिवारी के ट्विटर हैंडल से

0Shares

छपरा: सारण में एक बार फिर खेल के महाकुम्भ का आयोजन होने वाला है.

नेशनल क्रास कंट्री प्रतियोगिता के बाद यह दूसरा मौका होगा जब सारण को राज्य स्तरीय खेलो की मेजबानी करने का मौका मिला है. शहरवासी तीन दिनों तक खेल का लुफ्त उठा सकेंगे. पुरे राज्य से करीब डेढ़ हजार से अधिक बालक बालिकाये एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदको के लिए बल दिखायेंगे. आगामी 23 से 25 सितम्बर तक राज्यस्तरीय इस महाकुम्भ का आयोजन किया जायेंगा.

राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है. एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर गुरूवार को आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद को आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सभापति बिहार विधान परिषद् सलीम परवेज को कार्यकारी अध्यक्ष, आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार को महासचिव तथा जिला सचिव गजेन्द्र सिंह को सचिव मनोनीत किया गया है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि राज्य स्तरीय  खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर खेल से जुड़े सभी खिलाडी और प्रशिक्षक इस आयोजन के प्रति एक जुट हो. सभी आपसी मेल-जोल को बढाकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण की धरती अतिथियों के स्वागत में हमेशा से ही आगे रही है. सारण को एक बार फिर अपने आतिथ्य सत्कार को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा मौका बने जहाँ से जाने के बाद सभी खिलाडी को यह प्रतिस्पर्धा की अविस्मरणीय अनुभूति हो.

0Shares

नई दिल्ली: पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने रियो ओलिंपिक में जाने के लिए हरी झंडी दे दी है. नाडा ने पहलवान नरसिंह की दलीलों को मान लिया है और उनपर लगा बैन हटा लिया है.

नरसिंह यादव ने आरोप में जितेश नाम के पहलवान पर आरोप लगाते हुए खाने में कुछ मिलाने का इल्जाम लगाया था. इस घटना के बाद से ही नरसिंह यादव के पिता पंचम यादव सौ से ज्यादा ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए थे.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फॉर रियो’ दौड़ को हरी झंडी दिखाई. रियो ओलंपिक में भारत खिलाड़ियों के अब तक के सबसे बड़ा दल भेज रहा है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक के लिए जाने वाले सभी 119 खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. पीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं है. हमारे खिलाड़ी अपने खेल से दुनिया का दिल जीतेंगे और देश की शान बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा है कि हमने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को अतंरराष्ट्रीय ट्रेनिंग दी है ताकि भारतीय खिलाड़ी हर कसौटी पर खरा उतर सकें. प्रधानमंत्री ने 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का जिक्र किया और कहा कि अभी से इस ओलंपिक के लिए जुट जाएं ताकि 200 से ज्यादा खिलाड़ी टोक्यो भेजे जा सकें.

0Shares

नई दिल्ली: ओलंपिक के शुरू होने के पूर्व भारत को झटका लगा है. 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में नाकाम रहे. जिससे रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है. राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने कहा है कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं.

खेल मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की कि एक पहलवान डोप टेस्ट में नाकाम रहा है हालांकि इसने यादव का नाम नहीं लिया.

0Shares

एंटिगा: पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बेहद मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 243 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम ने पहली पारी में 323 रनों की बढ़त बना ली, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.

दूसरी पारी में भी मेजबान टीम ने 1 विकेट खो दिया है और उनके स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 21 रन ही हैं. डारेन ब्रावो 10 और राजेंद्र चंद्रिका नौ रनों पर नाबाद लौटे. पारी की हार बचाने के लिए उन्हें 302 रनों की दरकार है.

0Shares

मैनहेम: रियो ओलिंपिक की तैयरियों के लिए अमेरिका दौरे पर आई भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में कनाडा को 5-2 से हराया.
भारतीय टीम ने इस दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. भारतीय टीम के लिए उपकप्तान दीपिका और फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने दो-दो गोल किए. वंदना ने नौवें और 51वें तथा दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किए.

बताते चलें कि अगले महीने ब्राज़ील में रिओ ओलिंपिक होना है. अमेरिका दौरे पर आई भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका को 2-1 से हराया था.

0Shares

एंटिगा: भारत-वेस्टइंडीज के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन पर घोषित कर दी. दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 31 रन बनाया है.

मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 535 रन पीछे है. उसे पहले फॉलोआन बचाने के लिए खेलना होगा. स्टम्प्स तक क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू शून्य के निजी योग पर नाबाद थे. शमी ने चंद्रिका को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा योग है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले भारतीय हॉकी के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. शाहिद पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले करीब 20 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे.

अपनी शानदार और आक्रामक हॉकी खेलने के लिए मशहूर शाहिद खेल प्रेमियों का दिल जीत लेते थे. शाहिद ने मॉस्को ओलंपिक के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अपने बेहतरीन हॉकी से सबका दिल जीतने वाले शाहिद मैदान पर तो चमके ही मैदान के बाहर भी उन्हें खूब सम्मान मिला.

0Shares

छपरा: सारण जिला खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को वुशु के लिये खिलाडियों का चयन किया गया.
इस प्रतियोगिता में 5 लड़कों और 6 लड़कियों का चयन हुआ. इस अवसर पर सारण जिला वुशु एसोसिएसन के सचिव विनय पंडित उपस्थित थे.sports

spo

वुशु एसोसिएशन के कोच वरुण कुमार ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल हुए खिलाड़ी प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक के पहले हॉकी इंडिया के पुरूष टीम की कमान सीनियर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सौप दी गयी है. वे लंबे समय से कप्तानी संभाल रहे सरदार सिंह की जगह लेंगे. विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर में से एक श्रीजेश को लंदन में खेले गए छह देशों के चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी अगुआई में टीम को रजत पदक जीतने का फायदा मिला है.

हॉकी इंडिया की टीम:- पीआर श्रीजेश (गोलकीपर और कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, एसके उथप्पा, दानिश मुज्तबा, देविंदर वाल्मिकी, एसवी सुनील, अकाशदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, रमनदीप सिंह और निकिन थिमैया. स्टैंड बाई: प्रदीप मोर, विकास दहिया.

0Shares

पेरिस: रोमांचक मुकाबले से पुर्तगाल ने फ्रांस को1-0 से हराकर यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया.

काफी कशमकश भरे इस फाइनल मुकाबले में अंतिम समय तक दोनों टीम की ओर से कोई गोल नही लगा. अतिरिक्त समय में पुर्तगाल ने फ्रांस पर गोल दागकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन चैंपियशिप जीती है.

मैच के दौरान पुर्तगाल टीम के कप्तान और शानदार खिलाड़ी रोनाल्डो क्रिस्टियानो चोट लगने के कारण फर्स्ट हाफ में मैच से बाहर हो गए.  दूसरे हाफ में भी निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका. फैसला न होने पर अतिरिक्त समय दिया गया. मैच के 109 वें मिनट में पुर्तगाल के एदर ने शानदार गोल करके जीत अपने हिस्से में कर ली.

0Shares