सोनपुर मेला में नौका विहार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रविवार को नौका विहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर की.
नौका प्रतियोगिता 25 नौका टीम शामिल हुए. जिसमे तीन प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया. प्रथम को 10 हजार, द्वितीय को 7500 और तृतीय को 5000 रुपये पुरस्कार दिया गया. 
नौका प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे सत्येन्द्र सहनी, विक्की सहनी, द्वितीय विजेता अजय सहनी, बिरजू सहनी और अमरजीत सहनी, तृतीय प्रतियोगिता के विजेता चन्दा सहनी, अशोक सहनी और रामदाना सहनी.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                         
                        



 
                        
 
                        
 
                         
                         
                         
                        


 
                         
                         
                         
                        
 
                        
 
                        
