Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रविवार को नौका विहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर की.

नौका प्रतियोगिता 25 नौका टीम शामिल हुए. जिसमे तीन प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया. प्रथम को 10 हजार, द्वितीय को 7500 और तृतीय को 5000 रुपये पुरस्कार दिया गया. 

नौका प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे सत्येन्द्र सहनी, विक्की सहनी, द्वितीय विजेता अजय सहनी, बिरजू सहनी और अमरजीत सहनी, तृतीय प्रतियोगिता के विजेता चन्दा सहनी, अशोक सहनी और रामदाना सहनी. 

0Shares

Chhapra/Sonpur( Surabhit Dutt): अपनी संस्कृति और पौराणिक महत्व के कारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला विश्व विख्यात है. मेले में पारंपरिक परिधान और मिष्ठानों की दुकानें सजती है तो वही ग्रामीण संस्कृति की पहचान कई वस्तुएं मिलती है. मेले में देश के लगभग सभी प्रदेशों से व्यापारी पहुंचते है. कोई अपने मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए पहुंचता है तो कोई कपड़े और अन्य व्यवसाय के लिए. मेले में मिनी भारत सा नजारा दीखता है.  

सोनपुर मेला में मिलने वाली मिटटी की बनी सिटी और घिरनईया इस मेले में पहुंचे सभी सैलानी को अपनी और आकर्षित करती है. प्राचीन काल में तो इस तरह के मिटटी के बने खिलौनों की मांग थी पर आधुनिक मोबाइल और वीडियो गेम युग में इसे ग्रामीण बच्चे ही खरीदते है. शहरी बच्चे तो इससे दूर ही है.

मेले में दूर दूर से व्यापारी अपने मिष्ठान की दुकान लेकर पहुंचते है. मेले में गुड़ में बनी जलेबी मिलती है जो प्रसिद्द है. इस के साथ ही गया आदि स्थानों से दुकानदार खाजा, गाजा, तिलकुट, बरफी (सभी पारंपरिक मिठाई) लेकर पहुंचते है. 

मेले में गुड़ में बनी जलेबी बनाते फोटो: कबीर

कश्मीर और अन्य जगहों से पहुंचे वस्त्र व्यापारी मेले की शान को बढ़ा रहे है. मेले में आकर्षक परिधानों की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही ठण्ड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े भी बिक रहे है. मेले में प्रत्येक साल कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के व्यापारी पहुंचते है. हथकरघा, खादी के परिधानों की भी खूब मांग है. 

मेले में कुटीर उद्योग, बांस आदि शिल्प कला के सामानों की दुकानों पर मिलने वाले सामानों को सैलानी खूब पसंद कर रहे है.

सोनपुर मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग से परिचय करा रहा है. देश दुनिया के लोगों को भारत की परंपरा और संस्कृति को जानने का एक अवसर इस मेले के भ्रमण से मिल रहा है.

0Shares

Chhapra/Sonpur: परदेश फ़िल्म के गीत, दो दिल मिल रहे है मगर चुपके चुपके.. से अपनी प्रस्तुति की जैसे ही मशहूर पार्श्व गायक कुमार शानू ने शुरुआत की दर्शकों का रोमांच बढ़ गया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.

कुमार शानू विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. लगातार 5 साल फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले कुमार शानू की आवाज़ ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत किया.

आशिकी फिल्म का गीत, सांसों की जरुरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सामान चाहिए आशिकी के लिए…. सुन सभी झूमने लगे. लोग अपने अपने मोबाइल से इस क्षण को सूट करने में जुटे थे. कइयों ने तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव भी अपने दोस्तों को दिखाया.

आपको बता दें कि सोनपुर मेला में बने सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन अलग अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

0Shares

Chhapra/Sonpur(Santosh kumar Banty): विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले का उद्घाटन का सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सोनपुर मेले में 8 वर्षो बाद आया हूँ इस मेले के उद्घाटन समारोह में बने इस विशाल और अद्भुत पंडाल को देखकर ही इस मेले के विकास की कल्पना की जा सकती है.

श्री मोदी ने कहा कि न्यायालय के नियम कानून के कारण इस मेले में पशुओं की बिक्री पर पाबंदी है. लेकिन उनका यह प्रयास रहेगा कि मेले की अस्मिता जो कि पशु मेला है उसको लेकर वह कार्य करेंगे. श्री मोदी ने अगले वर्ष सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर अपने सुझाव देने को कहा. साथ ही कौनहारा घाट से हरिहर नाथ मंदिर तक पर्यटन विभाग से बोट चलाने संबंधी प्रस्ताव को मांग की.

श्री मोदी ने कहा कि बिहार संस्कृति का केंद्र है यहां सभी धर्म के लोग रहते है. उन्होंने बौद्ध धर्म के बोधगया, जैन धर्म के पावापुरी,सिक्ख के गुरु गोविंद सिंह के स्थान का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के सभी धर्मों के लोग मोक्ष के लिए बिहार आते है. विभिन्न धर्म और उनकी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने के लिए सरकार काम कर रही है. 350वे प्रकाश पर्व के समापन पर बिहार एक बार फिर अतिथिदेव भव के लिए तैयार है.यह हमारे लिए गर्व की बात है. बिहार के विकास के लिए सभी कार्य किये जायेंगे.

भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है और बिहार इसकी गरिमा को बनाता है: पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार 

पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सोनपुर मेले का एक अपना विजन है जिसके तहत यह मेला दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है. भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है और बिहार इसकी गरिमा को बनाता है. जिंसके तहत बिहार में पहला सांस्कृतिक ग्राम गया में और दूसरा सांस्कृतिक ग्राम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बनेगा. पर्यटन मंत्री ने कहा कि आधुनिकता के इस दौड़ में पशुओं का प्रयोग कृषि कार्य मे बहुत ही कम होता है जिसके कारण इस मेले में पशुओं के लेकर लोगों का झुकाव कम हुआ है, लेकिन सरकार कृषि सुधार को लेकर मेले में प्रदर्शनी लगाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्र के निर्माण में यहाँ विगत कई वर्षों से बंद पड़ी रामायण कथा को प्रारम्भ किया जा रहा है. उन्होंने बिहार की सांस्कृतिक गरिमा और सोनपुर मेले को बनाये रखने के लिए सबो को मिलाकर काम करना होगा.

आधुनिकता के साथ पौराणिकता का भी रखे खयाल: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 

समारोह को संबोधित करते हुए महराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा मेले का स्वरूप बदला गया है जिससे इसका विकास हुआ है.

उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व मेले का आयोजन राजस्व विभाग द्वारा किया जाता था आयोजन संबंधी सभी खर्च के बाद राजस्व विभाग द्वारा बची हुई राशि को मेला क्षेत्र के विकास और खर्च किया जाता था लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा ऐसा नही किया जाता है जिससे कि मेले के बाद इस क्षेत्र का विकास नही हो रहा है. उन्होंने पर्यटन मंत्री से पूर्व की भांति ही क्षेत्र के विकास पर बची राशि को खर्च करने का आग्रह किया.

उन्होंने विशेष रूप से पर्यटन विभाग से आग्रह किया कि जिस प्रकार आधुनिकता के दौड़ में हम बढ़ रहे है उसी तरह मेले का भी विकास हो लेकिन इस विकास में मेले की पौराणिकता बनी रहे.श्री मदभागवत में भी इस मेले का उल्लेख है जिससे इसकी ख्याति बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि मेले में पशुओं की बिक्री को लेकर कानून बने है उनमें से जो पशु बिक्री के लिए है उनके बिक्री की अनुमति प्रदान की जाए.

मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि मेले के विकास को लेकर सरकार कार्य कर रही है. राज्य के 80 प्रतिशत लोग कृषि आधारित जीवन निर्वहन करते है. जिनके लिए कृषि प्रदर्शनी की व्यवस्था हो रही है. साथ ही युवाओं के लिए पुस्तक मेले के लिये जमीन आवंटित की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि राज्य के कई सफेदपोश ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया है जिसे वह जल्द से जल्द खाली कर दे अन्यथा सरकार अपने आधार से उसे खाली कराएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में विकास कार्य बाधित नही होगा.

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, सुश्री इनायत खान एमडी पर्यटन, पंकज कुमार, सचिव पर्यटन विभाग, राज किशोर सिंह विधायक, वैशाली रामानुज प्रसाद, विधायक सोनपुर, शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, विधायक अमनौर, विधायक अच्युता सिंह, mlc केदार नाथ पांडेय, पूर्व विधायक विनय सिंह, जनक सिंह, ज्ञानचंद्र मांझी, मंटू सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, उपाध्यक्ष सुनील राय, अमजद हुसैन अध्यक्ष, नगर पंचायत, निदेशक पर्यटन अशोक कुमार, डीआईजी अजित कुमार राय, डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हर किशोर राय समेत कई गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

 


Chhapra/Sonpur: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाला विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का गुरुवार को उद्घाटन होगा. मेला इस बार 32 दिनों का होगा. मेले में बनाये गए पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में मेला का उद्घाटन होगा.

मेला के उद्घाटन के उपरांत संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो प्रतिदिन जारी रहेगा. उद्घाटन सत्र के बाद मशहूर पार्श्व गायक कुमार शानू अपनी प्रस्तुति देंगे.

मेले में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी
सोनपुर मेला में सरकार के विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी लगाये गए है. साथ ही योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी प्रदर्शनियां लगायी गयी है.

सबसे बड़े पशु मेला के रूप में विख्यात है मेला
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में प्रसिद्द है. मेला में हाथी और पक्षियों की खरीद-बिक्री पर रोक है. जिसके बाद इसका असर मेले में जरूर देखने को मिलेगा. वही गाय, बैल, घोड़ा समेत अन्य पशुओं को एलकार व्यापारी दूसरे प्रदेशों से भी मेले में पहुँच रहे है.

बड़ी संख्या में पहुंचते है विदेशी सैलानी
सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी पहुंचते है. मेले में उनके ठहरने के लिए पर्यटन ग्राम का निर्माण भी किया गया है.

कोषांगों का हुआ गठन
सोनपुर मेला में व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. जिसमे पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

मेले में बनाये गए अस्थायी थाने
एसपी हरकिशोर राय ने सोनपुर मेले में बनाये गये 18 अस्थायी थाने बनाये है. जिनमे थानाध्यक्षों को पदस्थापित कर दिया है. उन्होंने बताया कि नखास, मीना बाजार, चिड़िया बाजार तथा थियेटर थाने 32 दिनों तक कार्य करेंगे. शेष थाने चार दिनों के लिए बनाये गये हैं.

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला

  • सोनपुर मेला पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा (एअरपोर्ट) जयप्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना है. जहाँ से बस और निजी सवारी से सोनपुर पहुंचा जा सकता है.
  • सोनपुर पहुँचने के लिए रेल मार्ग से हाजीपुर, सोनपुर स्टेशन नजदीकी रेलवे स्टेशन है.
0Shares

Chhapra: महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन घाटों पर सुविधा और सुरक्षा को लेकर सजग दिख रहा है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने सोनपुर के सभी छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि वे सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास के इलाके में छठ महापर्व न करें क्योकि यह इलाका असुरक्षित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर जिला प्रशासन सारण की ओर से व्यापक प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर व्रत करें तथा भगवान भाष्कर को अर्ध्य दे. जिला प्रशासन सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिब्द्ध है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के साथ संयुक्त रुप से किये गये छठ घाटों के निरीक्षण के बाद पाया गया कि सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास का स्थानों छठ पूजा हेतु असुरक्षित है.


 

0Shares

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोनपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया. परिषद कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न कोचिंग, स्कूल, कॉलेज, कंप्यूटर इंस्टिट्यूट आदि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घूम-घूम कर शिक्षकों से मिलकर उन्हें तिलक लगाया एवं पुष्पगुच्छ देकर चरण वंदन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी.

उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने बताया कि कोई भी शिक्षक चाहे वह प्राइवेट सस्थानों में भी क्यों न पढ़ाते हो वे हमारे बच्चों को मार्गदर्शन देने का काम करते हैं. उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे ही आगे चलकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देते हैं. अतः शिक्षण कार्य से जुड़े सभी शिक्षक पूजनीय है और उनका सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य है.

 

कार्यक्रम में मुख्य रुप से छपरा जिला कार्यालय मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर सह मंत्री यशवंत कुमार, महेश राज, प्रशांत कुमार, बिट्टू कुमार, दिव्यांशु गौतम, अंशु कुमार, आनंद सिंह, कुंदन कुमार, अनिमेष कुमार, विनोद कुमार, रितेश कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विगत दिनों शहर में हुई बर्तन व्यवसायी हत्याकांड में शामिल कृष्णा राय को मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान सोनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार कृष्णा राय के पास से लूट की अपाची मोटरसाइकिल सहित, एक देशी पिस्टल, पांच ज़िन्दा कारतूस, एक लोडेड देशी कट्टा, 4 ज़िन्दा कारतूस और एक मोबाइल भी बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के ज़रिए जानकारी देते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीचक निवासी कृष्णा राय की तलाश पुलिस को कई मामलों में थी. विगत रात्रि सोनपुर पुलिस ने डीआरएम कार्यालय के पास वाहन चेकिंग के दौरान कृष्णा राय को गिरफ्तार किया.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि कृष्णा राय से पूछताछ के दौरान बताया कि अरुण साह गिरोह का सक्रिय शूटर था. कृष्णा राय छपरा कोर्ट में बम धमाका, छपरा शहर में बर्तन व्यवसायी की हत्या में भी शामिल था.

सोनपुर पुलिस द्वारा कृष्णा राय पर  25(1B), A/26 412 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्य मे डीएसपी सोनपुर पंकज कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष सोनपुर रवि कुमार, अनिल कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

0Shares

छपरा/सोनपुर: सारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पर हमला के मामले में लगभग 150 अज्ञात राजद समर्थकों पर सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सोनपुर बीडीओ ने दर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आपको बता दें कि गुरुवार को दीघा-पहलेजा जेपी पुल पर राजद समर्थकों ने नई सरकार के विरोध में जाम लगाया था. आक्रोशित राजद समर्थकों को समझाने पहुंचे सारण जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और एसपी अनुसुइया रणसिंह साहू पर राजद समर्थकों ने हमला. कर दिया था. आक्रोशित समर्थकों ने डीएम को बांस से हमला कर दिया था जिसमे उन्हें चोट आई थी. वही कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

0Shares

छपरा: कहा गया है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है इसी लिए शिव भक्तों की सेवा के लिए स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने भी पहल की है और इसका परिणाम है कि सारण में सोनपुर के पहलेजा घाट पर पाँच सौ स्क्वायर फीट में कांवरियों की सेवा के लिए भव्य सेवा शिविर सह कौशल केन्द्र बनाया गया है.

शिविर में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की मौलिक जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है.बड़े से टीवी स्क्रिन पर प्राचीन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक उन्नती के संदर्भ में समझाया और बताया जा रहा है. ताकि भक्तों में और सेवा करने वालों को भी अपनी प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके.

शिविर में कांवरियों के विश्राम के लिए ठंडी हवा, शीतल पेयजल, चाय, जलपान, भोजन व दवाइयों आदि सभी जरूरी सुविधाओं की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

इस संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि गरीबों के नाथ हैं बाबा गरीबनाथ और उनके भक्तों की सेवा एक धर्म और पूण्य का कर्म माना जाता है. आदिकाल से आज तक वेदों व मनीषियों की अभिव्यक्ति एवं साहित्यकारों की लेखनी जिस परम सत्य और यर्थाथ को व्यक्त करती आई है.

वह समस्त प्राणियों के प्रति सेवा भाव ही है. श्री रुडी ने सारण और बाबा गरीबनाथ के इतिहास को बताते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही सारण एक प्रसिद्ध क्षेत्र रहा है जिसकी चर्चा प्राचीन भारतीय ग्रंथों में भी है. यह महर्षि सारण्य और महर्षि मेघा की तपोभूमि है. ऋषियों के चरण कमल से प्राचीन काल से ही यह क्षेत्र बड़ा ही पवित्र रहा है और आज भी अपनी पवित्रता को कायम किये हुए है.

उन्होने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है और कालांतर में सारण जिले के पहलेजा घाट से पवित्र गंगाजल लेकर लोग 60 किलोमीटर पैदल चलके वैशाली जिला होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के गरीबनाथ में पहुंचते है और गरीबनाथ के मनोकामना शिवलिंग पर जलार्पण करते है. पाँच सौ वर्ष पूर्व पीपल के वृक्ष को चीरकर निकले मनोकामना लिंग के रूप में भक्तों के बीच ख्याति पाए बाबा की महिमा की प्रसिद्धि हर साल बढ़ती ही जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि कांवरियों की सेवा करके बाबा गरीबनाथ की सेवा होती है. इसी सेवाभाव से कार्यकर्ता कांवरियों की सेवा में लगे है. उन्होने कहा कि शिविर में कांवरियों की सुविधा के लिए चिकित्सा सुविधा समेत सभी इंतजाम किये गये है.

0Shares

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोनपुर इकाई के द्वारा स्थानीय डॉ० राजेन्द्र प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, गांधी आश्रम में 68 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ‘रितेश’ एवं नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ‘विक्की’ ने सामूहिक रूप से परिषद का झंडोतोलन किया.
इस अवसर पर ‘बिहार की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश छात्र नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि परिषद पिछले 67 वर्षों से लगातार छात्र समुदाय के बीच छात्र समस्याओं को उठाते हुए रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर रही है. जिसके कारण छात्र अनायास ही संगठन से जुड़ते हैं और समाज के सामने अपनी सकारात्मक आवाज को बुलन्द करते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संघ एवं परिषद के विचारों को बताते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है KG से लेकर PG तक कि पढ़ाई चौपट हो चुकी है. आय दिन सरकार में सम्मिलित मंत्रियों एवं पदाधिकारियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है और नीतीश कुमार मौनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे हैं जिसके कारण बिहार का भविष्य पुनः बर्बाद होने के कगार पर आ गया है.

कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता दिव्यांशु गौतम ने भी संगठन के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ने तथा मंच संचालन नगर सह मंत्री यशवंत कुमार ने किया।. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयन्त बाबू, राजीव कुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार, नवीन कुमार, अनमोल कुमार, आलोक कुमार, राधेश्याम कुमार, अविनाश कुमार, रॉकी यादव, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

0Shares

दिघवारा: ऊर्जा विभाग की टीम ने अकीलपुर दियारा क्षेत्र में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बनाये जा रहे भीटीएल विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया.

इस दौरान ऊर्जा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्माण कार्य के प्रगति का जाएजा लिया. इसके बाद उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों एवं सम्बन्धित संवेदक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जताया कि नवम्बर माह तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक डॉ रामानुज राय भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत वर्ष बाढ़ में हुई तबाही के बाद सरकार द्वारा किसी तरह की कोई मुआवजा राशि नही देने की भी शिकायत की गयी. जिस पर प्रधान सचिव ने उचित करवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया.

0Shares