दरियापुर में ट्रक से अंगेजी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
Sonpur: दरियापुर-दरिहरा पथ पर हरदिया चौड़ के पास से पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस ने चालक व एक खलासी दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. शराब भी हरियाणा निर्मित है.
जानकारी के अनुसार पुलिस रात्रि गस्त में निकली थी. दरिहरा से लौटने के क्रम में चौड़ में ट्रक दिखा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. ट्रक के आगे स्कार्पियो चल रही थी जो लाइनर का काम कर रही थी. पुलिस ने उसका भी पीछा किया लेकिन स्कार्पियो पुलिस की पकड़ में नही आ सका.
समाचार प्रेषण तक कितनी शराब है इसकी गिनती नही शुरू की गई थी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की ट्रक पर 80 कार्टून से अधिक शराब लोड है.

 
									 
									 
									 
									 
									

 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
                         
                         
                         
                        





 
                         
                        





 
                         
                         
                         
                        


 
                        




 
                        