Sonpur: दरियापुर-दरिहरा पथ पर हरदिया चौड़ के पास से पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने चालक व एक खलासी दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. शराब भी हरियाणा निर्मित है.

जानकारी के अनुसार पुलिस रात्रि गस्त में निकली थी. दरिहरा से लौटने के क्रम में चौड़ में ट्रक दिखा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. ट्रक के आगे स्कार्पियो चल रही थी जो लाइनर का काम कर रही थी. पुलिस ने उसका भी पीछा किया लेकिन स्कार्पियो पुलिस की पकड़ में नही आ सका.

समाचार प्रेषण तक कितनी शराब है इसकी गिनती नही शुरू की गई थी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की ट्रक पर 80 कार्टून से अधिक शराब लोड है.

0Shares

सोनपुर: सोनपुर में मेला के तैयारियो को लेकर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर
राय ने जायजा लिया. सबसे पहले सोनपुर में मेला मैदानो का मुआयना किय़ा व उसके बाद बाबा हरिहरनाथ मन्दिर पहुँचे
व यहां होने वाले रामायण मंचन के स्थल का भी मुआयना किय़ा.

इससे पहले उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक व मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष माननीय गुप्तेश्वर पांडेय व
सचिव विजय लल्ला से मिले. इस दौरान A.D.M अरुण कुमार, S.D.O सुधिर कुमार, S.D.P.O पंकज शर्मा व
तमाम प्रसाशनिक अधिकारी सहित मन्दिर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: भारत बंद के दौरान सोमवार को सोनपुर के गौतम चौक पर दो पक्षों के बीच हुए हंगामा मामले में 2 युवकों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रोड़ेबाजी की.

इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वही एक अन्य युवक घायल है.

आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान सोनपुर में गौतम चौक पर हुए हंगामे की मामले में दो युवकों को पुलिस द्वारा मंगलवार अहले सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया है. इसी के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे.

इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

File photo

0Shares

Sonpur: सोनपुर के पहलेजा घाट पर बच्चों को तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत 6 से 18 साल के बच्चों को पानी में तैरने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के तरफ से तैराकी से सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनरों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह ट्रेनिंग 6 अगस्त तक लगातार चलाया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भाग ले रहे हैं और तैराकी सीख रहे हैं.

बाढ़ से पूर्व व अन्य किसी आपदा से निपटने के लिए बच्चों को तैयार किया जा रहा है. ताकि पानी में डूबकर होने वाली मौतों को कम किया जा सके. इसके अलावें तैराकी सीख रहे बच्चे किसी के लिए संकट की घड़ी में भी काम आ सकते है. कोई पानी में डूब  रहा हो तो ये बच्चे उसे भी डूबने से बचाने के काम आ सकते हैं. इस समय बच्चों को परीक्षण देना काफी कारगर और फायदेमंद साबित होगा.

इन बच्चों को मस्टर ट्रेनर अशोक कुमार, रणजीत कुमार, प्रमोद सहनी, राहुल राज के देख रेख में तैराकी के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.


Watch video here:

0Shares

Chhapra/Sonpur: श्रावणी मेला 2018 के अवसर पर सोनपुर डाकबंगला में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग की. दोनों अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया. श्रावण मास 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक चलेगा. इस माह मे विभिन्न शिवालयों मे जलाभिषेक पूजा और अर्चना का कार्यकम्र आयोजित होता है. इस अवसर पर मन्दिरों मे भीड़ काफी बढ़ जाती है.

उन्होंने सभी को श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निदेश दिए. साथ ही कहा कि इस बाद का ध्यान रखे कि किसी को कोई परेशानी ना हो. यह पुण्य का कार्य है इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग करे.

जिलाधिकारी नें सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अचंल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना अध्यक्ष आदि को अपने-अपने क्षेत्र में कांवरियों से संबंधित सभी मार्गा पर भ्रमणशील रहकर स्थिती पर निगरानी रखने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कांवरीया पथ पर किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का निदेश भी दिया. साथ ही घाटो एवं मंदिर जाने के रास्ते में किसी प्रकार का दुकान नही लगने दे ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की कठीनाई नही हो.

पहलेजा घाट, कालीघाट पर लाल झंडा लगे निबंधित नाव के परिचालन, नाविक, गोताखोर, लाइफ जैकेट एवं ट्यूब की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है. सभी नदी घाटों पर सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने, भीड़ एवं यातायात नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष, ड्रॅाप गेट और बैरियर की स्थापना करने का निदेश दिया. कांवरिया पथ घाटों एवं मंदिरों की साफ-सफाई कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा पहलेजा घाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

बता दें कि पहलेजा घाट से जल लेकर कावड़िया सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ और मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ में जलाभिषेक करते है.  

0Shares

Sonpur: सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल जल एवं पक्की नाली गली योजना मद से 23 लाख की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस राशि के अवैध निकासी का आरोप सोनपुर प्रखंड के गोविन्दचक पंचायत मुखिया और पंचायत सचिव पर गबन करने के आरोप लगे हैं. इस गबन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सोनपुर थाना में बीते 19 जुलाई को मुखिया और पंचायत सचित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

गौरतलब है कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा सभी बीडीओ को अपने प्रखंड के सभी पंचायत सेवकों का पासबुक जाँच करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद जाँच में पता चला कि 23 लाख की अवैध निकासी खाते से हुई है.

0Shares

 बालू लोडेड 40 ट्रक किये गये थे जब्त 

38 ट्रक लेकर भागे माफिया 

Sonpur:बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने गये खनन अधिकारी को सोनहो में बालू माफियाओं ने ही घेर लिया. जिसके बाद ये माफिया खनन अधिकारी द्वारा जब्त 38 बालू लदे ट्रक लेकर भाग खड़े हुए. इन माफियाओं की संख्या करीबन 200 से ज्यादा थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रकों का पीछा किया लेकिन एक भी ट्रक नहीं पकड़ आया.

बताते चलें कि सोनपुर के आठ घाटों पर जिला प्रशासन ने बालू को जब्त कर रखा है, उसी बालू को माफिया उठाकर बेच रहे हैं.  खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी ने बताया कि जब्त किये गये बालू लदे ट्रक सोनहो के पास राखी होटल के पास रुके थे. ऑपरेशन अभियान में प्रर्वत्तन पदाधिकारी उधो सिंह व होमगार्ड के जवान शामिल थे.

हाल ही में सोनपुर व सदर अनुमंडल के बारह घाटों पर जब्त बालू का टेंडर भी निकाला गया था लेकिन एक भी टेंडर किसी ने नहीं भरा. लगभग पांच करोड़ के आसपास का बालू इन घाटों पर जब्त है.

0Shares

Chhapra: दरियापुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने ट्रक से ले पंजाब से लायी जी रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब ट्रक पर बेंटोनाइट पाउडर के निचे छिपाकर रखे गए थे.

बरामद शराब 400 कार्टून लगभग 3552 लीटर है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. शराब को पंजाब से लाया जा रहा था.

पकड़ा गया ट्रक जोधपुर में रजिस्टर्ड है. शराब की यह खेप कहा ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में चार लोगों को पर नामजद और कुछ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

वही दूसरी और नगर थानाक्षेत्र के रौज़ा मुहल्ला में एक मकान से 3 कार्टून शराब बरामद, एक गिरफ्तार , मकान को पुलिस ने किया सील. वही जलालपुर थानाक्षेत्र के बिशनपुरा के एक मकान से 340 लीटर शराब बरामद, मकान को किया गया सील, एक गिरफ्तार.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिले के दियारा क्षेत्रों में विधुतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है. जिले के दर्जनों गांव में पहली बार बिजली के बल्ब से रौशनी मिल रही है. जिसे देख ग्रामीण खुशी के मारे झूम रहे है.

रविवार को अकिलपुर पंचायत के रामदास चक सलहली गाँव मे बिजली का बल्ब जलते ही ग्रामीणों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.

ग्रामीणों का कहना था कि वे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आभारी रहेंगे. 85 वर्ष के एक ग्रामीण के द्वारा बिजली का स्विच दबाते ही ग्रामीण खुश हो गए.

इस अवसर पर भरत सिंह, महेश सिंह, पंकज कुशवाहा, लालबाबू यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी के जीवन से आएम जान मानस को रूबरू कराया जा रहा है. जिससे कि वह उनके जीवन शैली कार्यो को आत्मसात कर सकें.
सोनपुर स्थित गंगाजल विद्यालयमे गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाट्क का प्रस्तुतिकरण किया गया.

हाई स्कूल गंगाजल के प्रांगण में महात्मा गाँधी के जीवन के कार्यशैली को उजागर करने के लिए कठपुतली नृत्य और नाटक के द्वारा बच्चे के साथ अभिवावक को भी गाँधी के सत्य अहिंसा पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया. जिसे समाज में हो रहे बुराइयों को दूर किया जा सके, साथ ही असत्य को छोड़ कर सत्य की ओर मार्ग अपनाते हुए देश के विकसित करने में सभी लोगो का योगदान हो सकें.

पपेट शो में गाँधी जी ने सामान्य बालक की तरह पढ़ाई कर कैसे देश के महानायक बन गए और देश के आजादी करने में अपनी भूमिका अदा की, गाँधी जी ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए दुसरो को भी सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते थे, कैसे गाँधी जी मोहन से महात्मा के साथ बापू की उपाधि प्राप्त की, इस कठपुतली नाट्कय का उद्देश्य बापू के जीवन चरित्र एवं संघर्ष के अनुछुये पहलुओं को जन जन तक पहुँचाया गया.

इस कठपुतली मंचन के द्वारा बच्चे को प्रेरित किया जा रहा है कि बच्चे सही मार्ग पर चले क्यों कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं.

इस कार्यक्रम में सैकड़ो बच्चे के साथ अभिवावक गण मौजूद थे.

सारण के एसआरजी यसवंत कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों के साथ अभिवावक को भी सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा सकता है, साथ ही बच्चे भी गलत मार्ग से दूर रहने की कोशिश करेंगे.

इस कठपुतली नाट्कय के प्रस्तुती मिथलेश दूबे की टीम ने बड़ी ही रोमांटिक ढंग से गाँधी जी के जीवंत पर आधारित कठपुतली नाटक प्रस्तुति किया.बच्चों के साथ ही अभिवावक भी तालियां बजाकर कला जत्था को हौसला बढ़ाया.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के शिक्षकगण में हीरालाल राम, अशोक कुमार, डॉ जयकिशोर जी, हिमांशु शेखर जी, संतोष कुमार जी, रामदेव मंडल जी, सुबोध नरायण सिंह जी , प्रभात कुमार, सुधीर कुमार, विनय कुमार सिंह, नासिर अहमद, नवल किशोर ठाकुर, जयराम प्रसाद, सिम्मी कुमारी उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित सबलपुर निवासी मुकेश कुमार की किडनी ट्रांसप्लांट के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख 71 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी स्वीकृति पत्र पीड़ित मुकेश कुमार के पिता भूपेंद्र शर्मा को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद श्री रूढ़ी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सौपा.

इस मौके पर भाजपा राज्य परिषद् के सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि गरीब और असहाय की मदद के लिये सांसद का निर्देश है की भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र में लगे रहें. केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ समाज के हर वंचित व्यक्ति तक बिना भेदभाव के पहुंचनी चाहिये. जिसका प्रतिफल भी दिख रहा है कि सारण सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में सबसे आगे है. सहायता राशि की स्वीकृति पत्र देने के मौके पर भाजपा के राकेश सिंह, गौतम कुमार चंदन, शिव बच्चन सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

विदित हो कि पीड़ित मुकेश कुमार की मां ने इस संबंध में आवेदन दिया था. जिस आवेदन पर पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री सहायता कोष से राशि की स्वीकृति मिली.

0Shares

Chhapra/Sonpur Mela (Surabhit Dutt): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वैसे तो कई स्टॉल लगाये गए है पर हस्तशिल्प या हस्तकला के स्टॉलों पर सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाये गए आर्ट एंड क्राफ्ट बाज़ार में हस्तशिल्प के कई स्टाल लगाये है. इस स्टालों पर सिक्की कला (सिक से बने कलाकृति), मिट्टी की कलाकृति, टेराकोटा, काष्ट कला और पेपरमेशी पर बने विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल है. 

इन स्टालों के माध्यम से बिहार के गावों में बनाये जाने वाले हस्तशिल्प आदि को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है. मेले में लगाये गए पेपरमेशी के स्टॉल पर सैलानियों की खूब भीड़ जुट रही है. पेपर मेशी पर मधुबनी पेंटिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसके माध्यम से पेपर के बने तरह तरह के आकृतियों को बना कर उनपर मधुबनी पेंटिंग की जाती है.

शिक से चूड़ी आदि बनाती कारीगर

इस कला के लिए स्टेट अवार्ड विजेता ललिता देवी ने बताया कि पेपरमेशी में न्यूज़ पेपर आदि को पानी में भिगो कर कूट कर लुगदी बनायीं जाती है. जिसमे कीड़ा न लगे इसके लिए दर्दमेढ़ा का पाउडर, फेविकोल या गोंद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है. जिसे मनचाही आकृति देने के बाद उसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाता है. जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करता है.


उन्होंने बताया कि इस कला को जानने वालों की संख्या समय के साथ अब कम हो रही है. आधुनिक दौर में इस कला को बचाए रखने और लोगों को अवगत कराने के लिए सरकार इन दिनों सभी ब्लाक में प्रशिक्षण चला रही है. जिससे की इस प्राचीन कला को आने वाली पीढ़ियों से भी रूबरू कराया जा सके. उन्होंने बताया कि वे इस कला को पिछले 30-35 वर्षों से बनाती आ रही है. उनके रोजगार का यह मुख्य साधन भी है. समय समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से इसको प्रस्तुत किया जाता है. पेपरमेशी पर बनी मधुबनी पेंटिंग की इन कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है. आज यह कला वैश्विक हो चुकी है.

स्टॉल पर पेपरमेशी से बने विभिन्न कलाकृतियाँ की बिक्री की जा रही है. आप भी यदि सोनपुर मेला जा रहे है तो एक बार इस कला को जरुर देखे.

0Shares