Sonpur: पूर्व मध्य रेल के सोनपुर रेल मंडल के डेमू शेड में एक स्वचालित निरीक्षण यान बनाया गया है. इस नए निरीक्षण यान से नियमित निरीक्षण कार्य में काफी सुविधा होगी. स्वचालित होने की वजह से इस यान के परिचालन हेतु अलग से इंजन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके कारण इस यान का परिचालन दोनों तरफ किया जा सकता है.

डीजल इंजन से चालित होने से अविद्युतीकृत रेलखंड पर भी इसकी पहुंच होगी:

पारंपरिक निरीक्षण यान की अपेक्षा इस नए निरीक्षण यान में ईंधन की खपत भी कम होगी. किसी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत राहत सामग्री पहुंचाने में भी यह स्वचालित निरीक्षण यान काफी सहायक होगा.

इस निरीक्षण यान में सभी आवश्यक आधुनिक विशेषताओं के साथ इसे पारंपरिक निरीक्षण यान से कम लागत पर तैयार किया गया है.  दोनों छोर पर दो-दो सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्व हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्थित अपने शिविर में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वितीय वर्ष 2018-19 में प्राप्त मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की राशि एवं अन्य छात्रवृति की राशि को जनवरी माह के अन्त तक छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेजने का कार्य सुनिश्चित किया जाए.।

इस मामले अगर बैंक सहयोग नहीं कर रहा है तो अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के समक्ष बैंक की भुमिका को रखा जाए. हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाय कि राशि छात्रों के बैंक खाता में ही जाए.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वर्ष 2017-18 में प्राप्त राशि को छात्रों के खाते मे हस्तांरित किया जा चुका है.

इस पर जिलाधिकारी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में छात्रों से यह भी जानकारी प्राप्त करें कि राशि उनके खातें में गयी है की नही.

माध्यान भोजन योजना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिले के 2448 विद्यालयों में एमडीएम का कार्यक्रम नियमित रुप से चल रहा है. केवल ग्यारह विद्यालयों में जहाँ खाद्यान्न के कारण एमडीएम प्रभावित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विद्यालय में एक दिन भी एमडीएम बन्द नहीं होना चाहिए.

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो विद्यालय एमडीएम संबंधी प्रतिवेदन प्रतिदिन मोबाईल पर नही दे रहे है. जहाँ से दस दिनों तक इस तरह का प्रतिवदेन प्राप्त नही हो रहा है, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाए.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि माध्यान भोजन गैस पर ही पकाने की व्यवस्था की जाए तथा इससे संबंधी प्रतिवेदन अगली बैठक के पूर्व उपलब्ध करायी जाए.

जिलाधिकारी ने कहा की वैसे कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय जहाँ छात्राओं की उपस्थिति नब्बे से कम है वहाँ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया जाए कि, क्यों नही शत-प्रतिशत उपस्थिति हो पा रही है.

जिले के सभी बीस कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में गैस पर खाना पकाने की व्यवस्था हो जाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्ता जाहिर की.

0Shares

Sonpur: सारण की उभरती हुई बाल कलाकार श्रीआंशी प्रकाश ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. सोनपुर मेले में सारण ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीआंशी ने शानदार नृत्य पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रस्तुति से हज़ारों दर्शकों की खूब वाह वही बटोरी. प्रस्तुति के बाद उन्हें पर्यटन विभाग की ओर से ताज पहनाकर सम्मानित किया गया.

शहर के साहेबगंज निवासी वरुण प्रकाश की पुत्री श्रीआंशी को हाल ही में सारण ज़िला प्रशासन की ओर से सारण की उभरती हुई बाल कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया था. ज़िले के बाल कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए सोनपुर मेले में भी बाल कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका मिला था.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपने पूरे शबाब पर है. मेले में देसी और विदेशी सैलानी रोजाना घूमने पहुंच रहे है. आधुनिक दौर में पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व लिए यह मेला आज भी लोगों के लिए एक बेहतरीन मेला है.

मेले को लगे अब लगभग एक पखवाड़ा बीत चुका है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में दूर देश से लोग पहुंचेंगे और आनंद उठाएंगे.

देखिए Video

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में बॉम्बे जिम द्वारा जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सोनपुर मेला पहली बार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का साक्षी बना.

प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, ब्राजील और अफगानिस्तान के फाइटर्स ने अपने प्रतिद्वंदियों से दो दो हाथ किया. फाइट शुरू होने से पहले ही हज़ारों की संख्या में दर्शक रिंग के बाहर फाइटर्स के आने का इंतजार कर रहे थे.

पहली फाइट भारत और नेपाल के बीच हुई. इस दौरान कांटे के टक्कर में भारत के कृष्णा पीएसी ने सुमन नेपाली को हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत के ही जॉय घोष ने नेपाल के फाइटर को बुरी तरह से पटकनी दी. इस तरह इस जेन वारियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप में कुल 10 फाइट खेले गए. इस दौरान हज़ारों दर्शकों का हुजूम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा था.

चैंपियनशिप में सबसे रोमांचक मुकाबला महिला वर्ग में हुआ जिसमें भारत की स्नेहा विश्वासराव ने नेपाल की ज्योति टिंग को हरा दिया. साथ ही साथ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ब्राजील के पावलो सिल्वा और नेपाल के दिवान्स के बीच मुकाबला हुआ इस मुकाबले में दीवान को पराजय का सामना करना पड़ा.

सोनपुर मेले में आयोजित हुआ जेन वॉरियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप काफी यादगार रहा. इस फाइटिंग चैंपियनशिप के बाद दर्शक भी हर साल इस तरह के प्रतियोगिता होने की उम्मीद कर रहे हैं.

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने द्वीप जलाकर किया. उन्होंने भी इस आयोजन को सराहा साथ ही फाइटर्स का उत्साह बढ़ाया. साथ ही साथ बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने इस तरह के खेलों को बिहार में आगे बढ़ने के साथ-साथ छपरा के युवाओं को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बात कही. चैंपियनशिप को सफल बनाने में A I M M A F के महासचिव मयूर बनसोडे का काफी योगदान रहा.

0Shares

Chhapra: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में 8 दिसम्बर को जेन वारियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. आयोजन काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है. फाइटिंग चैंपिनशिप को लेकर शुक्रवार को शहर में बॉम्बे जिम द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान ब्राजील, अफगानिस्तान, भारत और नेपाल के दर्जनों फाइटर्स मीडिया से मुखातिब हुए.

कुल 9 फाइट्स होंगे आयोजित

8 दिसम्बर को पहला फाइट 61 किलो भार वर्ग में भारत के कुशल व्यास व नेपाल के बिमल मांझी के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में भारत की स्नेहा विश्वास राव और नेपाल के ज्योति टिंग के बीच होगा. फाइटिंग चैंपियनशिप का प्रत्येक फाइट 3 मिनट का खेला जाएगा. इस पूरे चैंपिनशिप में कुल 9 फाइट्स आयोजित होंगे. जिसमें सबसे अंत मे ब्राजील के पाउलो सिल्वा और नेपाल के दीवान श्रेष्ठ भिड़ेंगे. इस मुकबाले का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.

छपरा के युवा भी किये जाएंगे प्रशिक्षित

प्रेस वार्ता के दौरान मयूर बनसोडे ने बताया कि पूर्वी भारत में इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है. वहीं बॉम्बे जिम के अतुल कुमार ने बताया कि यह खेल में भारत मे तेजी से प्रचलित हो रहा है. आने वाले दिनों में छपरा के भी युवाओं को किक बॉक्सिंग के लिए तैयार किया जाएगा. ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बन सके.

ब्राजील के किक बॉक्सर पाउलो सिल्वा भी होंगे शामिल
इस दौरान विभिन्न फाइटर्स ने मुकाबले को लेकर अपनी अपनी रणनीति भी साझा की. इस दौरान ब्राजील के किक बॉक्सर पाउलो सिल्वा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि भारत में खेलना उनके लिए बेहद गर्व की बात है. यहां लोगों ने बहुत ही प्यार देते हैं. साथी ही साथ उन्होंने अपने टी शर्ट पर ब्राजील और भारत का झंडा भी लगा के रखा था.

इस दौरान बॉम्बे जिम के अतुल कुमार ने मीडिया से चैंपियनशिप को लेकर विभिन्न जानकारियों को साझा की. आने वाले दिनों में छपरा के भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बॉक्सिंग और फाइटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते नजर आएंगे शुरुआत की जानी है.

0Shares

Sonpur: सोनपुर मेला में आगामी 11 दिसंबर को गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. मधुबनी ज़िले की रहने वाली मैथिली के लोक गीतों को दुनियाभर में पसन्द किया जाता है. अब मैथिली सोनपुर मेला में प्रस्तुति देने को तैयार हैं.

मैथिली सोनपुर मेले में अपने गीतों से लोगों में समा बांधती नजर आएंगी. उनका कार्यक्रम 11 दिसंबर को सोनपुर मेले के मुख्य मंच से शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक होगा.

बीते दिनों सारण जिला प्रशासन ने सोनपुर मेले में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन किया था. जिसमें मधुबनी की मैथिली ठाकुर को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर गायकी के क्षेत्र में एक तेजी से उभरती हुई गायिका हैं.

0Shares

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला अपने शबाब पर है. सारण ज़िला प्रशासन ने मेले में अब तक बिके पशुओं का आकंड़ा जारी किया है. इसके तहत अबतक सोनपुर मेले से 290 घोड़ो की बिक्री हुई है. जिसमें गुरुवार को 45 घोड़े बेचे गये. इन्हें 70 हज़ार 55 रुपये की अधिकतम कीमत में बेचा गया. हालांकि मेले में 2240 घोड़ो को बेचने के लिए लाया गया है.

इसके अलावें मेले अबतक 83 एच एफ गायों को बेचा जा चुका है. इसके अलावें मेले में इस बार मात्र 147 गायों को बेचने के लिए लाया गया था. साथ ही साथ इस मेले में लाय गए 13 में से 11 मुर्रा भैंसों को बेचा जा चुका है. इन भैंसों को 76 हज़ार रुपय तक की कीमत में बेचा गया है.

इसके साथ ही सोनपुर मेले में 704 भेड़ बकरियां को बेचने हेतु लाया गया है. जिसमें अबतक 452 भेड़ बकरियों की बिक्री हो चुकी है. इसके तहत बकरियों को अधिकतम 15 हज़ार की कीमत में बेचा गया है.

सारण जिला पशुपालन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इन पशुओं के लिए मेले में इलाज शिविर भी लगाया गया है.

0Shares

Chhapra/Sonpur Mela: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में जिला निर्वाचन शाखा द्वारा मतदाता शिक्षा हेतु प्रदर्शनी ‘उमंग’ लगाई गई है. आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को इस प्रदर्शनी के माध्यम से निर्वाचन से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.

EVM एवम VVPAT मशीन की दी जा रही जानकारी

उमंग प्रदर्शनी में मतदाताओं के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन प्रशिक्षण के लिए माॅडल मतदान केन्द्र बनाया गया है. इस बूथ पर मतदाता को मतदान करने की प्रक्रिया को समझने के लिए माॅक पोल भी कराई जा रही है. साथ ही वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया जा रहा है.

इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में सुधार, विलोपन, प्रवासी वोटर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए आवेदन तथा जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.

दैनिक स्तर पर चुनावी प्रतिभागिता में स्वच्छता, पारदर्शिता और समाज के सभी पक्षों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु आचार संहिता, दिव्यांग की सहभागिता, महिला सहभागिता, मीडिया की भूमिका पर विभिन्न प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे. दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए विशेष स्टाल लगाया जायेगा साथ ही चुनावी विषय से संबंधित साहित्यिक गतिविधियों, नुक्कड़ नाटक व छात्रों की रुचि के लिए प्रश्नोत्तरी तथा चुनावी ज्ञान पर आधारित खेलों को भी प्रदर्शित किया जायेगा.

0Shares

Chhapra/Sonpur: सोनपुर मेला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को फीता काटकर उद्घाटन किया.

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते जिलाधिकारी और डीडीसी

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है. इसके लिए प्रदर्शनी के अंदर फ्लेक्स और ऑडियो विजुअल की भी व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है.

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि मेला में आये पर्यटकों को इस प्रदर्शनी से काफी लाभ मिलेगा. उनके द्वारा कहा गया कि लोगों को सरकार की योजनाओं की बुकलेट भी उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी योजनाओं के बारे में सही तरीके से जान सके.

देखें VIDEO 

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (सोनपुर मेला से सुरभित दत्त की रिपोर्ट): मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के उसराही की रहने वाली राजदा खातून ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आर्ट एंड क्राफ्ट ग्राम में सीक की कलाकृति (सिक्की कला) की प्रदर्शनी लगायी है. राजदा खातून प्राचीन हस्तशिल्पों में से एक सीक की कला को संजोकर रखते हुए इस कला के गुर सिखाकर अपने जैसी अन्य महिलाओं को भी स्वाबलंबी बना रही है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में राजदा बताती है कि उन्होंने सिक्की कला अपनी दादी से सीखी थी. अपनी हस्तशिल्प कला को उन्होंने अपने व्यवसाय का जरिया बना लिया. इसके माध्यम से उन्होंने अपने गाँव की लगभग 80 महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये. वही अपनी बेटियों को भी इस हस्तशिल्प को सिखलाया ताकि आने वाली पीढ़ियों में भी ऐसी कला जीवित रहे. साथ ही राज्य स्तर पर अवार्ड भी जीते है.

इसे भी पढ़े: सोनपुर मेला में पहुंचे सैलानियों से जिला प्रशासन ले रहा है Feedback

उन्होंने बताया की मिथिलांचल में सिक्की घास, मुंज घास और खर से विभिन्न प्रकार के सामानों का निर्माण किया जाता है. इस सामानों को शादी-विवाह के अवसर पर बेच कर जीविकोपार्जन भी किया जाता है. पोखर, दियारा और तालाबों में उपजी घास को काट कर उससे इसका निर्माण किया जाता है. साथ ही इससे बनी हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियों को बाजार में बेचा जाता है. इस कला को और लोग जाने इसके लिए मेला में प्रदर्शनी लगायी गयी है. 

उन्होंने बताया कि सीक के कलाकृतियों को बनाने में कई दिन लगते है पर जब उसे बेचने के लिए ग्राहकों के समक्ष रखा जाता है तो सही दाम नहीं मिल पाता. एक हस्तशिल्प को बनाने में कलाकार के द्वारा की गयी मेहनत का लोग सही कद्र नहीं करते और उचित कीमत देने में कतराते है. उन्होंने बताया कि सरकार की मदद से इस कला को बचाने के प्रयास हो रहे है पर सरकार को और भी सोचना चाहिए, ताकि जो लोग इस तरह के हस्तशिल्प को बनाते हुए प्राचीन शिल्प कला को जीवंत किये हुए है उन्हें सहायता मिल सके.

आज के दौर में जब प्लास्टिक के बर्तन और कलाकृतियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है वैसे में इको फ्रेंडली इन सामानों को बनाने वालों को अब ज्यादा जूझना पर रहा है. बावजूद इसके इस प्राचीन हस्तशिल्प हो बचाने और नयी पीढ़ी तक पहुँचाने में अपनी भूमिका निभा रही है.   

Video में देखिये खास बातचीत

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के आयोजन को हर बार बेहतरीन करने के लिए सारण जिला प्रशासन जुटा रहता है. मेले में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिले इसके लिए पूरी तैयारी की जाती है. मेले में घुमने आने वाले देसी विदेशी सैलानियों के मेले को लेकर अनुभव को साझा करने के लिए इस बार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की पहल पर जनसंपर्क विभाग के पंडाल में Feedback फॉर्म रखा गया है. ताकि मेले में आने वाले पर्यटकों से भी उनके अनुभव और सुझाव साझा किये जा सके.

इसे भी पढ़े: छपरा सोनपुर के बीच आज से चलेगी विशेष नयी ट्रेन, जानिये क्या है समय

इसके लिए तैयार किये गए Feedback फॉर्म में कुल 9 सवालों के माध्यम से मेले के बारे में अनुभव पूछे गए है. वही अपने सुझाव के लिए अलग से जगह दी गयी है.

सैलानियों के लिए फीडबैक फॉर्म

पूछे गए सवालों में सोनपुर मेला आपको कैसा लगा?, मेले में साफ़ सफाई कैसी लगी?, मेले में पदाधिकारियों और पुलिस का व्यवहार कैसा रहा?, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनियों का अनुभव कैसा रहा? आदि प्रमुख है.

इसे भी पढ़े: सोनपुर मेला: अनुपस्थित पाए जाने पर 6 पदाधिकारियों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिए अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश

प्रशासन की ऐसी पहल से मेले को और बेहतर करने के सुझाव मिलेगे इन पर भविष्य में अमल किया जा सकता है.

0Shares