Chhapra: छपरा के श्यामचक मुहल्ला स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून की रात को जन्मजात विकारों के साथ एक बच्ची का जन्म हुआ । जिसे देखने के बाद लोगों में वह बच्ची कौतूहल का विषय बन गए। दरअसल नवजात बच्ची को 4-4 हाथ-पैर, दो दिल और दो स्पाइनल कॉर्ड थे,लेकिन एक ही सिर था। इसे मेडिकल साइंस की भाषा में (congenital disorders) कंजेनेटल डिसॉर्डर कहते हैं। इस बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था। हालांकि बच्ची जन्म लेने के बाद मात्र 20 मिनट तक ही जीवित रह सकी।

नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार बताते हैं कि मेडिकल टर्म में इसे कंजेनेटल एनोमलिस कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा तब होता है जब, गर्भाशय में एक अंडे से दो बच्चे बनते है। इस प्रक्रिया में समय रहते दोनो अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन किसी कारणवश दोनो अलग नही हो पाते तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे बच्चों का जन्म होता है। इतना ही नही उनके जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल प्रसूता स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

जन्मजात विकारों को संरचनात्मक या कार्यात्मक विसंगतियों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो अंतर्गर्भाशयी जीवन के दौरान होती हैं। जन्म दोष, जन्मजात विसंगतियाँ या जन्मजात विकृतियाँ भी कहा जाता है, ये स्थितियाँ जन्म से पहले विकसित होती हैं और जन्म से पहले या बाद में या जीवन में पहचानी जा सकती हैं। दुनिया भर में अनुमानित 6% बच्चे जन्मजात विकार के साथ पैदा होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों हजारों मौतें होती हैं।

0Shares

Chhapra: भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारीके द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत

1-परियोजना एसएसबी फ्रंटियर निर्माण
2- छपरा मुजफ्फरपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण
3- दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण
4- कालू घाट पर इंटर मॉडल टर्मिनल निर्माण
5- डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण
6- सारण जिला अंतर्गत प्रस्तावित तीन बाईपास यथा- परसा बाईपास, गरखा बाईपास एवं अमनौर बाईपास

एन एच अधिनियम 1956 से आच्छादित परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। इनमें
1-एन एच -102 नया 722 छपरा रेवाघाट खंड
2-एन एच- 85 नया 531 छपरा रेवाघाट खंड
3- एनएच 131G शेरपुर दिघवारा रिंग रोड
4-एनएच 227Aराम जानकी मार्ग( सिवान मशरख खंड)
5-एन एच-19 फोरलेन (छपरा- हाजीपुर खंड)
6- एनएच 139W भारतमाला प्रोजेक्ट (आदलवाडी टू मानिकपुर सेक्शन)
7- गाजीपुर बलिया मांझी सेक्शन न्यू एनएच 31 फोरलेन
8- बाकरपुर डुमरिया घाट एन एच निर्माण
9- रिविलगंज बाईपास
10- एन एच19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आरओ बी निर्माण
11-एन एच 19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आर ओ बी निर्माण

अन्यान्य में गोल्डेनगंज आरओ बी निर्माण, दिघवारा नोनिया टोली जी टी एस एन वाई निर्माण कार्य शामिल है। जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है,उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन पर वॉटर पार्क के पास एक व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में सोहन प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार घायल हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में इलाजरत संजीव कुमार ने बताया कि वे वॉटर पार्क में गए थे, जहां से वापस आते क्रम में यादव ढाबा के आसपास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दिया। जिससे गोली उनके दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई और वे बाल बाल बच गए।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

0Shares

Chhapra:  भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर, हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ, गरखा, परसा, अमनौर बाईपास निर्माण कार्य, शेरपुरा दिघवारा बाईपास के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी  एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास वाहन चैकिंग के क्रम में पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार लड़कों को गिरफ्तार किया है.

सारण पुलिस के अनुसार बाइक सवार चारो युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।

पकड़े गए युवकों में प्रियांशु कुमार, पिता मनोज मिश्रा, सा०- बसडीला प्रासरवान, थाना जलालपुर, आदित्य कुमार, पिता अनिल कुमार सिंह, सा०- सतजोडा नाई टोला, थाना- पानापुर, आयुष कुमार सिंह, पिता राजीव रंजन सिंह, सा०- भगवानपुर, थाना-परसा और मोहित सिंह उर्फ छोटू, पिता प्रियरंजन सिंह, सा०- कवलपुरा, थाना- मशरख शामिल हैं।

पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, नगद राशि 16600/रुपया एवं तीन मोबाईल को जब्त किया गया है। इस सबंध में नगर थाना कांड संख्या-476/23, दिनांक- 10.06.23, धारा 401 भा० द०वि० एवं 25(1-बी ) ए / 26 (ii) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर 3 भाइयों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में आपसी रंजिश में चाकू मार/कर 3 सगे भाइयों की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर अन्य तीन भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि मृतक तीनों व्यक्ति और हत्या का आरोपित सगे भाई हैं। जमीनी विवाद में चाकू से वार कर घटना को दिया गया है.

जिसमें हीरा महतो के तीन पुत्र स्वामीनाथ महतो, दिनेश महतो और राजेश्वर महतो की हत्या हो गई. हत्या का आरोपित मृतकों का सगा भी है।  

 

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए अलग अलग मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिविलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बच्चों के विवाद में हुई चाकूबाजी में 5 लोग घायल हो गए। इस चाकूबाजी में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें राजा कुमार, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार बलविंदर कुमार और अंगद कुमार घायल हुए हैं.

जबकि डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विश्वजीत कुमार सिंह, स्पर्श सागर, अमृत सागर और अनमोल सागर शामिल है।

वहीं कोपा थाना क्षेत्र के कोपा चट्टी में पूर्व के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ जिसमें बनकटा गांव निवासी मंतोश कुमार यादव घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15080 /15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र –गोरखपुर एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव आज 10 जून,2023 से अगली सूचना तक शामकौड़िया स्टेशन पर दिया गया है।

इस अवसर पर आज शामकौड़िया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संo 15080 गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं माल परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सारण जिले के प्रमुख स्टेशनो के अलावा किसी भी छोटे स्टेशन पर नहीं रुकती थी । सारण जिले के शामकौड़िया स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल शामकौड़िया के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे एवं पाटलिपुत्र जाने –आने में बहुत सुविधा होगी । विशेष रूप से शामकौड़िया से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।

इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए शामकौड़िया स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न कराया गया है।

इसी क्रम में शामकौड़िया के यात्रियों की माँग एवं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15080/15079 गोरखपुर – पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले शामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसके अनुसार आज 10 जून 2023 से शामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं- 15080 गोरखपुर -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी शामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से शामकौड़िया समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार,सहायक मंडल सिगनल

एवं दूरसंचार पुष्पपेन्द्र सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा जेबी सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं अधिक संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसीगोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को शामकौड़िया स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना अशोक कुमार ने किया.

0Shares

गोरखपुर पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव अब शामकौरियां में भी, दो मिनट रुकेगी ट्रेन, जाने क्या है समय…

Chhapra: यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15079/ 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र- गोरखपुर एक्सप्रेस को छपरा-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले श्यामकौड़िया रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

जिसके अनुसार 10 जून, 2023 से श्यामकौड़िया स्टेशन पर गाड़ी सं० 15080 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 08:29 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 08:31 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं० 15079 पाटलिपुत्र – गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी श्यामकौड़िया स्टेशन पर 18:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:17 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल श्यामकौड़िया स्टेशन से 10 जून,2023 को गाड़ी सं० 15080 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी को 08:31 बजे हरी झण्डी दिखाकर करेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण साइबर थाना का उद्घाटन शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल उपस्थित थें। यह थाना भगवान बाजार स्थित महिला थाना के भवन में प्रथम तल पर चलेगा। इसी भवन में एससी एसटी थाना भी है।

साइबर थाना का उद्घाटन करने के बाद जानकारी देते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि छपरा साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। डीआइजी ने बताया कि साइबर अपराधों के मामले अब साइबर थाना के माध्यम से दर्ज होंगे। किसी तरह के साइबर अपराध के पीड़ित अपनी शिकायत इस थाना में दर्ज करा सकते हैं।

यातायात डीएसपी बसंती टुड्डू छपरा साइबर थाना का भी कार्यभार संभालेंगी।

इस थाना के संचालन के लिए थानाध्यक्ष, 2 इंस्पेक्टर, एक प्रोग्रामर और 3 ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपको बात दें कि राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना की स्थापना की हैं। जहां साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे।

0Shares

Chhapra:  बनियापुर प्रखंड कार्यालय का गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर के ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के समीप अवस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारी का आवासीय भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवासन हेतु जमीन चिन्हित करके उप विकास आयुक्त कार्यालय में नये आवासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने को निदेशित किया। 

उप विकास आयुक्त कार्यालय से कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने हेतु पत्र भेजा जाएगा। कार्यालय में पंजियों का रख-रखाव नियमानुसार नही किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया।

इस संबंध में प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने के साथ-साथ उसपर प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई हेतु पत्र भेजने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मियों को सभी लाभ ससमय देने का स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

0Shares