Chhapra: समाजसेवी रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने घर के छत पर फूल के विभिन्न प्रकार के फूल पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मी पहले भी पड़ती थी, लेकिन तब पेड़-पौधे और ताल-तलैया राहत देते थे। हमने उन्हें समाप्त किया तो अब भुगत रहे हैं। अभी भी नहीं चेते तो विनाश तो सुनिश्चित है। आज प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं। सब ग्लोबल वार्मिग, जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक असंतुलन का फल है। पूरे देश में लू के कारण लोग असमय मर रहे हैं। जल के प्राकृतिक स्रोत नदी, तलाब, पोखरा, कुएं इत्यादि सुख रहे हैं। भूगर्भ का जलस्तर घट रहा हैं। स्वच्छ पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है। समुद्र के किनारे वाले शहरों के अस्तित्व पर खतरा बन आया है। यह सब कुछ एकाएक नहीं हुआ है। इसके लिए हम और आप कहीं ना कहीं जिम्मेवार हैं हमने अपनी भौतिक आवश्यकताओं एवं सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए वनों की अंधाधुंध कटाई की है।

उन्होंने कहा कि पेड़, पौधे पहाड़ को काटकर आलीशान घर, होटल, रिसार्ट इत्यादि बनाएं गए। फलस्वरूप बहुत से जीव, जंतु, वनस्पति विलुप्त हो गए और कई विलुप्त होने के कगार पर हैं। बढ़ती हुई जनसंख्या एवं प्राकृतिक असंतुलन के कारण ओजोन लेयर का छिद्र बढ़ता गया। परिणाम ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है। आज ग्लेशियर पिघल रहे हैं। भविष्य में आर्कटिक का सारा ग्लेशियर पिघल जाएगा, तब सोचिए क्या होगा। अगर हम समय रहते अभी भी नहीं चेते तो हमारे वर्तमान और भविष्य अनिश्चित ही है। हमें प्रकृति संरक्षण की शपथ लेकर उस पर अक्षरशः अनुकरण भी करना होगा, तभी हम और हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकेगा अन्यथा आने वाले समय में और भी विकट स्थिति की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। 

0Shares

Chhapra: सारण जिले में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई में भाजपा नेता मनोज ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने बनियापुर उत्तरी मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर की गोली मारी। घटना मंगलवार अहले सुबह की है।

मनोज कुमार ठाकुर गर्मी के कारण घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। यहां बदमाशों ने सोए अवस्था में ही उसके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सहाजितपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, परिजन हत्या के मामले अभी कुछ नहीं बोल रहे लेकिन गांव में भूमि विवाद को लेकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

भाजपा नेताओं ने जताई संवेदना, जांच की मांग  

इस घटना से भाजपा नेताओं पदाधिकारियों में प्रशासन एवं सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। सरकार पंगु हो चुकी है। अपराधी सरकार चला रहे। जंगलराज चारों तरफ व्याप्त हो चुका है।  जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनोज ठाकुर भाजपा के मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी थे। वह भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए थे। उन्होंने विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया था।  ऐसे सामाजिक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या एक सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।  जिलाध्यक्ष ने हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की है।A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: बनियापुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार के साथ उनके कार्यालय कक्ष में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मारपीट का आरोप प्रखंड प्रमुख के पति पर लगा है। घायल पदाधिकारी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

घायल पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि वे अपने कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहे थे तभी 4 से 5 अज्ञात लोगों के साथ प्रखण्ड प्रमुख के पति वहाँ पहुंचे और गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिससे उन्हे सर, पैर और मुह में चोट लगी है।   

अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ संजय कुमार राय ने कहा कि मामले की जांच की जारी है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घायल पदाधिकारी की हालत फिलहाल ठीक है। चिकित्सकों की देख रेख में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान करेगी। 

0Shares

वाराणसी, 18 जून, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 01515 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 24 जून,2023 दिन शनिवार को छपरा कचहरी से तथा 01516 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून,2023 दिन रविवार को एक फेरे के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05115 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 जून,2023 को छपरा कचहरी से 08.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08.30 बजे, मशरख से 08.52, दिघवा दुबौली से 09.25 बजे, सिधवलिया से 09.42 बजे, थावे से 11.10 बजे, तमकुही रोड से 11.44 बजे, पड़रौना से 12.20 बजे, कप्तानगंज से 13.07 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुर जं0 से 20.20 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 01.48 बजे तथा गाजियाबाद से 04.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 25 जून,2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान करे गाजियाबाद से 07.32 बजे, मुरादाबाद से 10.48 बजे, बरेली से 12.30 बजे, सीतापुर जं0 16.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.28 बजे, दूसरे दिन पड़रौना से 00.14 बजे, तमकुही रोड से 00.52 बजे, थावे से 01.55 बजे, सिधवलिया से 02.55 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे, मशरख से 03.45 बजे तथा मढ़ौरा 04.07 बजे छूटकर छपरा कचहरी 04.40 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम मे नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेश के अनुसार सफाई कर्मियों के बच्चे को निशुल्क पढ़ाने हेतु सभी वार्डों में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के समुदायिक के तव्यवस्था की गई है।  साधन व्यक्ति विमला देवी के द्वारा सर्वे कराकर निशुल्क पढ़ाई का कार्यक्रम वार्ड नंबर 34 मे 44 नंबर ढाला के बगल मे भगार पर शुरु किया गया।

यह पहल नगर आयुक्त के द्वारा शुरु किया गया। जिससे सफाई कर्मी को हमेशा शिकायत रहती थी कि नगर निगम से हमारे बच्चों को देख भाल या शिक्षा मे कोई सहायता नहीं मिलती है।अब सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर स्वालम्बी बनेगें और उनको सरकार के अन्य योजना से जोड़ा जायेगा।

बच्चों के माता को स्वयं सहायता समूह मे जोड़कर उनके परिवार को व्यवसाय से जोड़ा जायेगा। जिस परिवार का खाता नहीं खुला होगा उसको बैंको से खाता खुलावाया जायेगा।

सोशल सेक़ुरिटी स्कीम से जोड़ा जायेगा। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वार्ड मे शुरु किया जायेगा। वार्ड नंबर 2 मे श्यामचक के पास सी आर पी सीमा देवी, मीरा देवी, सुषमा देवी के द्वारा किया जायेगा।

यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निःशुळ्क पढ़ाई कराई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु अग्रसर रहते हुए इस कार्यक्रम को और आगे ले जाना चाहते है। ताकि सभी वार्ड मे यह कार्यक्रम सफल तरीके से संचालन हो सके और सभी सफाई कर्मी के बच्चे शिक्षित होकर नगर निगम का नाम ले सकेंगे।

0Shares

Chhapra: नगर निगम के कर्मियों के द्वारा विगत छः माह में किये गये कार्य का लेखा जोखा एवं कितना कार्य नगर निगम के द्वारा किया गया उसकी प्रगति पर छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता ने सभी पदाधिकारी से चर्चा की।  सभी पदाधिकारियों को उन्होंने सख्ती से पेश आते हुए सभी कार्यों को ससमे पूरा करने का आदेश दिया।   

इस दौरान सलेमपुर चौक के पास नाला के ऊपर स्लैब टूट गया है उसको तीन दिन के अंदर लगाने हेतु कनीय अभियंता नवीन कुमार को महापौर ने आदेश दिया। साथ ही लालाटोली मे विगत 6 वर्षो से हमेशा पानी जमा रहता है, उसके लिए जल्द से कार्य योजना बनाकर समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड टूटे हुए नाले के उपर स्लैब को कब तक पूरा करना हैं उसकी सूची सभी अभियंताओं से मांगी। राजेंद्र कॉलेज के पास अतिक्रमण वाले मामले में महापौर ने अतिक्रमण हटाने हेतु आदेश दिया।

26 जून को अतिक्रमण उस स्थल पर हटाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आदेश दे दिया गया है। सभी वार्डो मे नाले के उपर टूटे हुए स्लैब को दिये गये वार्ड पार्षद की सूची का जाँच कनीय अभियंता द्वारा समय सीमा के अंदर करने के निर्देश दिए।

वार्ड 44 मे टेंडर हुए पथ का कार्य अभी तक क्यो नहीं हुआ इसका जवाब मांगा है। साथ ही फोगिंग के लिए सूची बनाकर जल्द से जल्द कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। वार्ड 42 मे हवाई अड्डा से ढाला के पास तक रोड और नाला बनाने हेतु महापौर ने कनीय अभियंता नवीन को जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया करा कर कार्य शुरु करने का निर्देश दिया। सभी सफाई कर्मी का बायोमेट्रीक अटेंडेन्स का जाँच किया गया ताकि सफाई कर्मी जिसका सैलरी कट गया है उसमे संसोधन किया जाय और उस सफाई कर्मी को समझाया जाये और हड़ताल को तुरवाया जाय।

बैठक में नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर विकास प्रमण्डल 1 के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, कनीय अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक, पर्यावरण पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त के द्वारा आवश्यक निदेश सिविल सर्जन को दिया गया।

छपरा सदर अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा सर्वप्रथम कंप्यूटरीकृत निबंधन सह दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें में पहले की अपेक्षा अच्छी साफ सफाई पायी गयी। ओ.पी.डी. में भीड़-भाड़ होने के कारण दो अतिरिक्त निबंधन काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया। पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में प्रतिक्षालय में 02 आर.ओ. तथा 102 वाटर कूलर लगा दिया गया है। जिससे मरीजों को काफी राहत है।

प्रतीक्षालय कक्ष में पर्दा लगाने हेतु निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया। पहले की अपेक्षा अभी वर्तमान में अस्पताल में बेहतर व्यवस्था पाई गयी । अस्पताल में अन्यत्र कूड़ा-कचरा नहीं पाया गया। पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में इनरजेंसी वार्ड के वेटिंग रूम में हवा को शुद्ध करने वाले पौधे लगा हुआ पाया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि वे भविष्य में लगातार सदर अस्पताल का निरीक्षण करती रहेंगी।

0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हेतु प्रयासरत है। इस दिशा में जिला प्रशासन प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की सभी समस्याओं का हल करने हेतु तत्पर है। सर्वप्रथम चिकित्सकों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने को अनिवार्य बताया गया।

अगली बैठक में पूरे महीने का बायोमैट्रिक पद्धति से दर्ज उपस्थिति का प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। वैसे चिकित्सक जिन्होंने ओ.पी.डी. में कम मरीजों को देखा है, उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

सभी चिकित्सा केन्द्रों में उपस्करो का रख रखाव व्यवस्थित ढंग से रखने को निदेश दिया गया। इसके लिए विहित प्रपत्र में सभी प्रभारी चिकित्सक जानकारी देगें कि उनके पास के सभी उपस्कर कार्यरत है अथवा नहीं। खराब होने पर कितने दिनों में बनवाया गया इसकी भी जानकारी चिकित्सकगण देंगे।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में रखे दवाओं के वैधता समय की जाँच प्रत्येक महीने की जाएगी। इसके लिए विहित प्रपत्र में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रत्येक महीने दवाओं की उपलब्धता एवं वैद्यता की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इस व्यवस्था के तहत एक्सपायरी दवाओं का विनष्टीकरण किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों का नाम फोटो सहित लगाने का निदेश दिया गया। घायल मरीजों का इंज्यूरी रिपोर्ट सी. सी. टी.वी. कैमरा के सामने बनाने का निर्देश दिया गया। एम्बुलेस के परिचालन का अनुश्रवण सही ढंग से करने का निर्देश दिया गया। अस्पताल में अवैध निजी एम्बुलेंस मिलने पर जप्त करने का निदेश दिया गया।

सभी कर्मी अपना परिचय पत्र जरूर लगायेंगे। इसकी व्यवस्था प्रभारी चिकित्सा प्रभारी करेंगे। जिलापदाधिकारी ने जानकारी दी कि निकट भविष्य में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की मानिटरिंग ऑनलाइन पद्धति से की जाएगी। आशा से उनकी देखरेख में रहने वाली गर्भवती महिला के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विहित प्रपत्र में निश्चित रूप से देने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक महीने कम से कम एक बार सभी प्रखण्डों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सक संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रा साउण्ड केन्द्र, पैथालोजी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे। जिला स्तर पर भी सख्त कार्रवाई हेतु धावादल का गठन किया जाएगा। मरीजों के स्वास्थ्य की स्तरीय देखभाल हेतु स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद लगातार जारी रहेगी।
स्वास्थ्य केन्द्र पर आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छ पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रखने को निदेशित किया गया। चिकित्सक जेनरिक दवाएँ निश्चित रूप से लिखें। रोगी कल्याण समिति को सक्रिय करने एवं सकारात्मक पहल करने को कहा गया। जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे मशीन नहीं है, वहाँ एक्स-रे मशीन की माँग, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से करने को कहा गया। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों में चहारदीवारी नहीं है, वहाँ चहारदीवारी बनवाया जाएगा। मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला में प्रथम स्थान दिया गया। जिला पदाधिकारी ने अगली बैठक के पूर्व अन्य सुविधाओं को भी रैंकिंग के पारा मीटर में जोड़ने का निदेश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, प्रियंका रानी, सिविल सर्जन, जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं विभिन्न पार्टनर एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी एवं लू के प्रभाव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 की पढ़ाई को दिनांक 18 जून 2023 तक के लिए स्थगित रखने का आदेश जारी कर दिया है।

0Shares

डीडीसी ने परसा एवं मकेर प्रखंड में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी के द्वारा परसा एवं मकेर प्रखण्ड में संभावित बाढ़ / सुखाड़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ आहूत की गयी।

उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड के सभागार में जनप्रतिनिधिगणों से स्थानीय समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। तदोपरांत बैठक में बाढ़ / सुखाड़ से संबंधित तैयारियों में बाढ़ राहत शिविर के समय शौचालय, विधुत एवं चापाकल आदि की समुचित व्यवस्था, निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा, सामुदायिक किचेन शेड, पशुचारा की समुचित व्यवस्था, जीवन रक्षक दवावों की उपलब्धता, बाढ़ पूर्व बाँधो की मरम्मती तथा तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ पूर्व पथों की मरम्मती, पशु चिकित्सकों की उपलब्धता तथा पशु शेड का निर्माण और कम्यूनिकेशन प्लान आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र ससमय पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में प्रखंड के प्रमुख, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे ।

0Shares

Chhapra: बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक में 12 एजेंडों पर निर्णय लिए गए।

इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ० एस० सिद्धार्थ ने बताया कि दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा में क्षमता से कई गुणा अधिक रोगी आते हैं। अतएव उत्तर बिहार की भौगोलिक स्थिति तथा मरीजो की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्माणाधीन पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना की तर्ज पर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा के नए निर्माण किए जाने की नितान्त आवश्यकता है।

उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में आम जन को गुणवत्तायुक्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना के रूप में राज्य सरकार के द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवन के स्थान पर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा के 2500 शय्या के नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में विकसित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें से 400 सर्जिकल ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। जिसपर पूर्व से 569 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमोदन प्राप्त है। शेष 2100 शय्या का निर्माण इसी योजना अन्तर्गत किया जाना प्रस्तावित है। अतएव स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत दरभंगा जिलान्तर्गत दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा में 2100 शैय्या के नये अस्पताल, नये महाविद्यालय भवन एवं आवासीय परिसर के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति एवं उक्त निर्माण हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त तकनीकी अनुमोदित प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन के आधार पर कुल 2546.41 करोड़ रूपये मात्र के योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 के अंतर्गत दरभंगा शहर क्षेत्र से जल निकासी के लिए सेंटेज सहित कुल राशि 2,45,20,00,000/- (दो सौ पैंतालीस करोड़ बीस लाख) रूपये मात्र की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित करने की स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत छपरा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम ( खनुआ नाला) मूल प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 29,95,00,000/- लाख के निर्माण कार्य में एन०जी०टी० के निदेश के आलोक में तैयार डी०पी०आर० के प्रावधानित डिजाईन ड्राइंग में बदलाव के फलस्वरूप पुनरीक्षित प्राक्कलन की राशि 51,20,38,000 / – (इक्यावन करोड़ बीस लाख अड़तीस हजार रू० ) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

0Shares

Chhapra: छपरा के श्यामचक मुहल्ला स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून की रात को जन्मजात विकारों के साथ एक बच्ची का जन्म हुआ । जिसे देखने के बाद लोगों में वह बच्ची कौतूहल का विषय बन गए। दरअसल नवजात बच्ची को 4-4 हाथ-पैर, दो दिल और दो स्पाइनल कॉर्ड थे,लेकिन एक ही सिर था। इसे मेडिकल साइंस की भाषा में (congenital disorders) कंजेनेटल डिसॉर्डर कहते हैं। इस बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था। हालांकि बच्ची जन्म लेने के बाद मात्र 20 मिनट तक ही जीवित रह सकी।

नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार बताते हैं कि मेडिकल टर्म में इसे कंजेनेटल एनोमलिस कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा तब होता है जब, गर्भाशय में एक अंडे से दो बच्चे बनते है। इस प्रक्रिया में समय रहते दोनो अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन किसी कारणवश दोनो अलग नही हो पाते तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे बच्चों का जन्म होता है। इतना ही नही उनके जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल प्रसूता स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

जन्मजात विकारों को संरचनात्मक या कार्यात्मक विसंगतियों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो अंतर्गर्भाशयी जीवन के दौरान होती हैं। जन्म दोष, जन्मजात विसंगतियाँ या जन्मजात विकृतियाँ भी कहा जाता है, ये स्थितियाँ जन्म से पहले विकसित होती हैं और जन्म से पहले या बाद में या जीवन में पहचानी जा सकती हैं। दुनिया भर में अनुमानित 6% बच्चे जन्मजात विकार के साथ पैदा होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों हजारों मौतें होती हैं।

0Shares