अमनौर: सारण जिला के अमनौर थन क्षेत्र के अमनौर भेलदी एस एच 104 स्थित अपहर हाई स्कूल के समीप अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक युवक बन्धन बैक के कर्मी बताया जाता है। युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ ढेला सिंह का पुत्र कुणाल सिंह बताया जाता है।

पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाई है। फिलहाल पोसत्परतं की प्रक्रिया चल रही है।  पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

0Shares

  • स्थानीय सांसद रुडी ने वाराणसी मंडल की पिछली बैठक में उठाया था मुद्दा
  • 36 माह में पूरा होगा पुनर्विकास कार्य
  • ईपीसी मोड से निर्माण के लिए टेंडर जारी
  • स्टेशन के दोनो तरफ बनेंगे बेहतर संपर्क पथ
  • स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी आधुनिक सुविधाएं
  • वाराणसी बैठक में रुडी ने की पहलमहाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने कराया अनुपालन

छपरा, 27 जुलाई 2023 । अब छपरा स्टेशन के कायाकल्प के लिए 438 करोड़ के की योजना पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से इसके बाद पूर्वाेत्तर रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अब शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

विदित हो कि वाराणसी रेल मंडल के पिछले बैठक में छपरा जंक्शन और छपरा में पड़ने वाली रेलवे परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद श्री रुडी ने उठाया था। वाराणसी मंडल की बैठक में महाप्रबंधकर चन्द्र वीर रमण के साथ वाराणसी रेल मंडल के प्रबंधक रामाश्रय पांडे भी मौजूद थे। सांसद द्वारा उठाये गये विषय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है।

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन का उन्नयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कुल 438 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। उन्होंने आगे बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन को उच्च सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सांसद ने बताया कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर अपग्रेड किये जाने वाली इस योजना में पुनर्विकास कार्य 36 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। योजना के तहत स्टेशन के दोनों तरफ संपर्क पथों का भी निर्माण किया जायेगा जिसकी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी।

0Shares

Chhapra: शहर में लगातार कम हो रहे पेड़ों की संख्या काफी चिंताजनक है, जिसका दूरगामी प्रभाव भविष्य में देखने को मिलेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए “चलो पेड़ लगाएं, शहर में हरियाली को बढ़ाएं” थीम के तहत छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पौधारोपण के लिए एक विशेष मुहिम की शुरुआत की है.

इसके तहत विधायक ने शहर के आम लोगों से अपील किया है कि अगर आपके पास कहीं भी जगह हो निजी भी हो तो वहां कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं या उन्हें  संपर्क करें।

विधायक ने कहा कि सरकारी जगहों पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद भी पौधारोपण करने का मेरा विचार है ताकि शहर में लगातार कम हो रहे पेड़ों की संख्या से भविष्य में इसका दूरगामी परिणाम ना देखने को न मिले.

इस दौरान विधायक ने इस मुहीम की शुरुआत स्थानीय सेवा निवृत विंग कमांडर भेटरन फोरम के अध्यक्ष डा. बीएनपी सिंह के साथ मिलकर निजी स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण करके किया.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला में निवेश करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर मीट का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया। इन्वेस्टर मीट में करीब 300 से ऊपर इन्वेस्टर्स ने शिरकत कर विभिन्न तरह के उद्योग एवं व्यवसाय में पूंजी निवेश की इच्छा जताई।

जिला पदाधिकारी यमन समीर ने बिहार की औद्योगिक नीति के आलोक में सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सारण जिला में निवेश हेतु सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। निवेश के अनुकूल माहौल में व्यवसायीगण सारण जिले में निवेश कर अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

बताया गया कि सारण जिले के कुल आबादी लगभग 55 लाख में 54% आबादी 35 वर्ष से कम की है। जिले में प्रचुर समृद्ध जल संसाधन एवं कच्चे माल की उपलब्धता है राज्य सरकार की मजबूत उद्योग नीति, समर्थन में एवं अनुकूल है। औद्योगिक नीति जिसके अंतर्गत बिहार टेक्सटाइल एवं लेदर नीति- 2022 बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022, भूमि आवंटन नीति 2022, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति-2020, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति -2016 से निवेशक लाभ उठा सकते हैं।

बताया गया कि नेपाल के बाजारों और घरेलू राज्यों जैसे यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि सड़क मार्ग से सारण जिला सुगमता से जुड़ा हुआ है। मजबूत ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी और सक्रिय प्रशासन का सहयोग उपलब्ध है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान से संबंधित वोकल फॉर लोकल पी एम एफ एम ई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देने के पश्चात अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में विभिन्न उद्यमियों ने अनेक प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा। सभी प्रश्नों को जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से सुनकर संतोषजनक उत्तर दिया गया।

इस इन्वेस्टर्स मीट से सभी निवेशक गण काफी संतुष्ट एवं प्रसन्न चित्त नजर आए। उन्होंने सारण जिला के विकास के प्रति इस तरह के औद्योगिक मीट को आगे भी जारी रखने की इच्छा जताई।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सहायक समाहर्ता के साथ जिला के प्रभारी उद्योग महाप्रबंधक मो.कमर आलम, प्रभारी जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय के साथ जिला के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

0Shares

छपरा: आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने बाल और युवा कर्णधारों को स्वतंत्रता की महत्ता समझाने को क्रांतितीर्थ नाम से एक बहुआयामी कार्यक्रम का प्रथम चरण विद्यालय/ महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम से आरम्भ हुआ।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संस्कार भारती बिहार प्रदेश और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में, त्रि स्तरीय प्रतियोगिता, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक के मध्यम से देश भर के ज्ञात, अज्ञात व् अल्प ज्ञात सेनानियों को याद करते हुई उनकी कृतियों को देश भर में प्रचारित प्रसारित करने की योजना है।

सारण जिले में इसका आरंभ राजेंद्र महाविद्यालय में छात्रों के बीच भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया।

प्रतियोगिता में चित्रकला में विशाल शाह, विकाश कुमार शाह और उजाला कुमारी ने चित्रकला में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अंशु कुमार, प्रणव बहादुर और ज्ञानेंद्र कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दोनों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष व जेपीयू की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला ने बच्चों के बीच सारण जिले के शहीद वीर सपूतों और अन्यान्य क्रांति की घटनाओं की जानकारी दी। वहीं संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष व जेपीयू की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सुधा बाला, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, राजेंद्र महाविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, शंभू जी गोकुल, डा ऋचा मिश्रा थीं।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ विधान चंद्र भारती, डा चरण दास, पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ जया पांडे ने किया।

0Shares

प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 हेतु बैठक का आयोजन

Chhapra: सारण डीडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-115, बनियापुर प्रियंका रानी द्वारा सोमवार को अर्हता तिथि-01-01-2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के Pre-revision activity के तहत निर्वाचक सूची से संबंधित अधिनियम, दिशा-निर्देशों एवं अद्यतन आई0टी0 एप्लीकेशन से संबंधित प्रखण्ड कार्यालय मशरख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मशरख एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि BLO App के माध्यम से 31-07-2023 तक आवेदनों का इन्ट्री किया जाना है। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लिंगानुपात बढ़ाने हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश दिया गया। 80 एवं 100 वर्ष की उम्र के मतदाताओं का सत्यापन करने तथा उम्र में त्रुटि होने पर फर्म-08 भरकर उम्र सुधार करने तथा जो मृत हो चुके है उनका नाम फर्म 7 भरकर मतदाता सूची से हटाने का निदेश दिया गया। Logical Error की स्थिति में फार्म-08 भरकर त्रुटि सुधार करने का निदेश दिया गया ।

0Shares

उप विकास आयुक्त ने मशरख प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

Mashrakh : उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा सोमवार को मशरख प्रखण्ड भ्रमण अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। मशरख प्रखण्ड अंतर्गत चौर विकास संबंधित भ्रमण नवादा पंचायत में किया गया एवं मछली पालन का निरीक्षण किया गया।

ग्राम पंचायत खजुरी के गनौली में अमरेन्द्र तिवारी के निजी जमीन में वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। जिसमें 200 पौधे लगे थे एवं 200 पौधे जीवित पाये गये। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी, मशरख पंचायत रोजगार सेवक, खजुरी उपस्थित थे।

वृक्षारोपण स्थल की आवश्यक साफ-सफाई कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, मशरख एवं संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को दिया गया।

0Shares

Chhapra: विगत दिनों में पटना में बिहार सरकार की घुसपैठ नीतियों तथा शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने आदि मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए विधानसभा मार्च में विपक्षी दलों द्वारा हुए आक्रामक हमले में बी० जे० पी० मंत्री श्री विजय सिंह जी की निर्मम हत्या को लेकर दिनांक 17 जुलाई 2023 को छपरा के रिविलगंज प्रखण्ड पर भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज मंडल द्वारा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

यह श्रद्धांजलि सभा सह धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय भारती के द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन में सभी उपस्थित बी० जे० पी० सदस्यों ने क्रमवार श्री विजय सिंह जी की तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु कामना की। इस प्रदर्शन में उपस्थित सभी समर्थकों के चेहरे पर काफी आक्रोश देखने को मिला।

इस मौके पर डॉ० राहुल राज ने कहा कि अपनी जनता और शिक्षक भाइयों के हक की लड़ाई को लेकर हम सभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पटना में मार्च प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार की नीति के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी, ताकि बिहार सरकार को अपनी गलतियों का पछतावा हो और बिहार से भ्रष्टाचार सदा के लिए दूर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार गलती कर रही है तो लोकतंत्र में उसके षड्यंत्री नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना हमारा संविधानिक अधिकार है और हमे हमारा अधिकार मिलना चाहिए तथा हमारी बातों का समाधान अवश्य होना चहिए।

इस प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, राकेश सिंह, विनोद सिंह, सुनील महतो, चंदन कुमार, मुन्ना राम, रामाकांत सोलंकी, अरुण सिंह पूर्व प्राचार्य, योगेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, वीपिन सिंह आदि सैकड़ो बी० जे० पी० समर्थक उपस्थित रहे।।

0Shares

मसरख चैनपुर बंगरा रेल ओवर ब्रिज का सांसद ने किया उद्घाटन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा महाराजगंज-मशरख रेल खण्ड पर सागर सुल्तानपुर हाल्ट -मशरख स्टेशन के मध्य किमी सं-39/1-2 पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण एवं ट्रेनों के सुगम परिचालन को लेकर सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा फलक अनावरण कर किया गया.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में मशरख के चैनपुर बंगरा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी जो की नेशनल हाई-वे सं 227A जो गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था.

मशरख के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से मशरख सहित आस-पास क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि मशरख से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं महराजगंज से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. विशेष रूप से मशरख एवं महराजगंज ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है, किन्तु इस उपरिगामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 35 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है.

इसके लिए मैं रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे.

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया.

इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि जनता की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज- मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-39/1-2 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है.

उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं. इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं.

0Shares

गंडामन कांड की दसवीं बरसी पर अभिभवकों ने अपने बच्चों को किया याद, हवन पूजन कर आत्म की शांति के लिए की प्रार्थना

Chhapra: जिले के मशरख प्रखंड स्थित धर्मासती गंडामन गांव में मध्यान्ह भोजन खाने से 10 वर्ष पूर्व 23 बच्चों की मौत की पुण्यतिथि मनाई गई. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंडामन के परिसर में बने समाधि स्थल मृत बच्चों के माता और पिता ने हवन कर पुण्यतिथि मनाई.

इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने मृत बच्चों के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की. धर्मासती गंडामन कांड के 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं.

स्थानीय लोगों की माने तो सरकार ने इस हृदय विदारक घटना के बाद जो घोषणाएं की वह इमारतें बनाने के बाद भूल गई. गांव आज भी बदहाल हाल है. वही स्थित ह्रदय विदारक घटना में धीरे-धीरे प्रशासनिक सहभागिता भी समाप्त हो चुकी है.

स्थानीय लोगों एवं मृत बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वर्ष 2013 के बाद एक 2 वर्षों तक जिलाधिकारी से लेकर जिला स्तर के कई पदाधिकारी पुण्यतिथि पर आते थे, धीरे-धीरे अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी आने लगे, लेकिन विगत 2 वर्षों से अब प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी बच्चों की पुण्यतिथि पर नहीं आते हैं.

अभिभावकों का कहना है कि आज दसवीं बरसी है लेकिन सिर्फ मसरख के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे यहां कोई नहीं आया. जिलाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारी को कौन कहे स्थानीय बीडीओ और सीओ भी 10वीं बरसी पर नहीं पहुंचे और ना ही किसी तरह का प्रशासनिक आयोजन होता है.

सभी अभिभावकों की सहभागिता से पुण्यतिथि पर पूजा पाठ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होकर होकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने बच्चों को याद किया.

0Shares

इसुआपुर में दाब से मारकर 25 वर्षीय युवक को किया घायल, पटना रेफर

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सुम्हा गांव में आपसी विवाद में युवक को दाब से मारकर घायल कर दिया गया. घटना के बाद आनन फानन में युवक को सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति के कारण पटना रेफर कर दिया गया.

घायल युवक सुनील कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में दाब से युवक पर हमला किया गया. जिससे उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से कट चुका है वही गर्दन पर भी गंभीर घाव है. घायलावस्था में इलाज प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. वही इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक- 13.07.2023 को सारण जिला के मशरख थानान्तर्गत गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस दल एवं ALTF टीम द्वारा मशरख स्थित यदु मोड़ के पास से फोरव्हिलर ( City V) पर लदे कुल 111.120 लीटर विदेशी शराब के साथ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है ।

इस संबंध में मशरख थाना कांड संख्या-368/23, दिनांक- 13.07.23, धारा-467/468/272/273भा० द०वि० एवं 30 ( a ) बिहार मनिषेध एवं उत्पाद अधि०-2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

इस मामले में पुलिस ने 1. राजू, पिता- रामखेलारी, ग्राम- भुड़ैला, सेक्टर-22, थाना सेक्टर-22, जिला- हरियाणा और 2. नीतिश कुमार, पिता- दिलीप चौधरी, ग्राम-B3 मकान न०-720, रघुवीर नगर, थाना- खयाला न्यू दिल्ली एवम 3. तारावती, पति- स्व० प्यारेलाल, ग्राम – 641 नगला बिधिचंद नैनाना जाट ग्वालियर रोड उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

0Shares