Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर राम जानकी पथ के अंतर्गत सारण जिला में बनने वाले पथ निर्माण हेतु सड़क के एलायमेंट को देखने मशरख पहुॅचे।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को एक सप्ताह के अंदर वैसे रैयतों को मुआवजा देने का निदेश दिया जिनका अभी तक मुआवजा लंबित है। इस कार्य के लिए शिविर का आयोजन कर बचे हुए रैयतो को भू-अर्जन के एवज में मुआवजा एक सप्ताह के अंदर वितरित करने का निदेश दिया गया।

मौके पर उपस्थित रामजानकी पथ निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को अविलम्ब कार्य प्रारंभ करने हेतु मिट्टी भराई करने का निदेश दिया गया। एन.एच. के तहत बनने वाले इस महत्वपूर्ण पथ का राष्ट्रीय के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महत्व भी है।

0Shares

 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व भी जिलाधिकारी  के द्वारा रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का भ्रमण कर निर्माण कार्य में आनेवाली समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया था। इसके पश्चात कुछेक समस्याओं के रह जाने की स्थिति में आज पुर्नभ्रमण किया गया।

बाईपास निर्माण कार्य में बाधक बन रहे वृक्षों को वन विभाग से नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाने को निदेशित किया गया। अंचलाधिकारी रिविलगंज को रजिस्टर-2 का पुर्ननिर्माण करने का निदेश दिया गया। ततपश्चात रैयतो को वाजिब मुआवजा का भुगतान शिविर लगाकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया।

निर्माण कार्य में बाधक बनने वाले अवांछित तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई पुलिस बल के सहयोग से करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उपस्थित संवेदक को तत्काल मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की ओर से लोक कवि -रंगकर्मी भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि प्रातीक्षा यमुनापुरी, छपरा में मनाई गई।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक भाषा को गौरव गरिमा मंडित कर भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय स्तरीय भाषा से महिमान्वित करने वाले भिखारी भाषा के ठाकुर बन गए हैं। भोजपुरी सन्त मनीषियों की भाषा के साथ वैदिक युग मे भोजो की लंबी परंपरा को उजागर करने वाली भाषा है। भिखारी ने इसकी मर्यादा का पालन करते हुए शिष्ट संयमित लौकिक भाषा का प्रयोग किया है। सभी भोजपुरी के प्रयुक्त शब्द अपनी सीमा के अधीन सार्थक एवं सामाजिक है।

भिखारी ठाकुर ने अपने नाटकों के माध्यम से नए समाज के निर्माण करने का सतत प्रयास किया है। कई सामाजिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में एक सामाजिक बहुआयामी कार्य किया है।

इस अवसर पर अपने भाव बिम्ब को प्रगट करने वालो में प्रो के के द्विवेदी, प्रो डॉ एम के शरण, बबन सिह, हरिशंकर प्रसाद, अभिनंदन सिह, राकेश कुमार विद्यार्थी, सुरेष कुमार चौबे, कामेश्वर प्रसाद सिह, विष्णु शंकर ओझा, कमल किशोर सिह, कमल देव सिह, सूर्य प्रकाश, अजय कुमार आदि प्रमुख रहे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के पानापुर थानान्तर्गत 12 वर्षो से फरार चल रहे माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में बताया गया है कि दिनांक -09.07 23 को पानापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना प्राप्त कि ( पानापुर थाना कांड संख्या – 10/2011 एवं 11/2011) के वांछित माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा सा – बसहिया स्थित अपने घर पर आया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माओवादी राजू सहनी उर्फ लंगड़ा, पिता हरिहर सहनी, सा) बसहिया, थाना पानापुर, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अपराधी हत्या और लूट जैसे कांडो में कई वर्षों से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्त राजू सहनी उर्फ लंगड़ा का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या- 10/11, दिनांक 18.02.11, धारा 307/353/504/120 (बी)34 भा० द० वि) एवं » Explosive Act एवं 17 CLA Act | 2. पानापुर थाना कांड संख्या- 10 /11, दिनांक 18.02.11, धारा 147/148/149/307/452/427 भा० द० वि० एवं 17 CLA Act | 3. पानापुर थाना कांड संख्या-10/11, दिनांक 18.02.11, धारा 147/148/149/302/201 भा0द0वि० एवं 17 CLA Act

 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के छपरा कचहरी स्टेशन के करीब विगत 27 जून 2023 को हुए एक युवक की चाकू मारकर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और कपड़े बरामद किए हैं।

राजकीय रेल पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेल थाना कांड संख्या 136/23 धारा – 302/120बी /34 भाoदoविo 27 जून 2023 के अनुसंधान के क्रम में रेल पुलिस उप अधीक्षक सोनपुर के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए कांड के त्वरित अनुसंधान के दौरान घटना के कुछ गवाहों के द्वारा दिए गए बयानों एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों की पहचान की। जिसमें से तीन अ प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया गया तो घटना के संबंध में यह बात प्रकाश में आयी कि यह घटना अभियुक्तों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से किया गया था।

घटना के समय मृतक कृष्ण कुमार यादव के द्वारा विरोध करते हुए काफी जोर जोर से चिल्लाया गया तो अप्राथमिक अभियुक्तों द्वारा मृतक कृष्णा कुमार यादव को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और मृतक कृष्णा कुमार यादव के जोर जोर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई तो आसपास के लोगों के जगने की आहट पर सभी अप्राथमिक अभियुक्त लूटपाट में सफल नहीं हुए और घटनास्थल से फरार हो गए।

अप्राथमिक अभियुक्तों के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अभियुक्तों का खून लगा हुआ कपड़ा एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में मुकेश कुमार, पिता गणेश प्रसाद मौना मोहन नगर, छपरा, राजन कुमार, पिता दशरथ शाह 44 नंबर कुलदीप नगर एवम प्रकाश कुमार, पिता शमी महतो, जटीही पोखर निवासी को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड को लेकर मृतक कृष्णा कुमार यादव के पिता सुनिल कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर मौना मुहल्ला में किराए के मकान में रह रही दो लड़कियां और एक लड़के को आरोपित किया गया था। जो मृतक के मित्र थे। लेकिन पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

0Shares

अंग्रेजी शराब लदे वाहन के साथ 3 गिरफ़्तार

Rivilganj: रिविलगंज थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वाहन से अंग्रेजी शराब बरामद किया है साथ ही वाहन सवार 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान रिविलगंज पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी पर लदे विदेशी शराब कुल – 48 लीटर के साथ अभियुक्त 1. पंकज कुमार, पिता- स्व० मुंशीलाल साह, सा0-मिर्जापुर, 2. राकेश प्रसाद, पिता राजेंद्र प्रसाद, सा0 मिर्जापुर असईया, दोनो थाना मढ़ौरा, 3. रविशंकर सिंह, पिता पंचदेव सिंह, सा0 नया बस्ती सिमरिया, थाना रिवीलगंज, सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या – 206/23 दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में संस्थान के सभी सदस्यों के बीच प्रेरणा दिवस के रूप में भारत के 8वें पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चंद्रशेखर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक, रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख सह प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने चंद्रशेखर के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।

ततपश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इस दौरान निदेशक के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, प्राचार्य तथा अन्य सभी कर्मचारीगणो ने भी क्रमानुसार चंद्रशेखर सिंह जी को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात डॉ० राहुल राज ने अपने मंतव्यों में कहा कि राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर तानाशाही के विरोध में बगावत के पर्याय रहें। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय के लिए समर्पित रहा। संघर्ष के रास्ते पर चलते समय उन्होंने कभी हुजूम की परवाह नही की। उन्होंने अन्याय के विरुद्ध कभी झुकने का नाम नही लिया। उनका संघर्षमय जीवन युवाओं को हरपल प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। उपस्थित शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि चन्द्रशेखर को कुर्सी से नही बल्कि देश से प्यार था। देश मे जब-जब तानाशाही हुकूमतों ने मनमानी करने का काम किया, तब-तब एकलौते नेता चन्द्रशेखर ने अन्याय के विरुद्ध सीना तानकर खड़े होकर बगावत का बिगुल बजाया। आज उनकी जयंती पर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के साथ देश के प्रति समर्पण की भावना का संकल्प ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे गरीबों के मसीहा भी थे। आज वह नहीं हैं लेकिन उनकी सीख हर किसी का भला करने के लिए प्रेरित करती है।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता लियो ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लियो शालिनी मुंडा ने किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि प्राचार्य अरुण सिंह,लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, लायन आदित्य सोनी, लायन अमित सिंह, लायन आशीष कुमार ने शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया, रक्तदान के साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की रक्तदान महादान है रक्तदान करने से तीन ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता है।

वही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर किरण ओझा ने कहा की लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य हमारे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हमेशा करते रहते है इससे अगर कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी ।

रक्तदान शिविर में मनीष कुमार मनी, कुंवर जायसवाल, अमित सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विकास समर आनंद, लक्ष्मण कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, आयुष मिश्रा ने रक्तदान किया ।

लियो सदस्य पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श सिंह, राहुल राज, निशा गुप्ता, रोमी कश्यप, इत्यादि सदस्यगणो का सहयोग मिला।

0Shares

जमाबंदी रजिस्टर में जुड़ेगा जमीन मालिकों का आधार और मोबाइल नंबर, लगान रसीद के साथ हल्का कर्मचारी के पास करना होगा जमा

Isuapur: अगर आपके पास भी खेती और रहने के लिए आवासीय जमीन है. जो आपके या आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

जमीनों की खरीद बिक्री के दौरान हेराफेरी और बढ़ते जमीनों मामलों को लेकर पहले ही नई जमीन रजिस्ट्री में क्रेता और विक्रेता का आधार और मोबाइल नंबर के साथ पैन नंबर लिया जाता है. लेकिन अब पूर्व के जमीन जो जमाबंदी रजिस्टर में दर्ज है. उनके भी रैयतों को आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कार्य किया जायेगा.

जमीन मालिकों के आधार और मोबाइल नंबर को जमाबंदी रजिस्टर में जोड़ने को लेकर जमीन मालिकों को लगान रसीद के साथ आधार और मोबाइल नंबर अपने हल्का कर्मचारी के पास जमा करना होगा. इसके लिए इसुआपुर के अंचलाधिकारी ने सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया है.

0Shares

पानापुर में महिला की मौत, मायके वाले ने दहेज़ के लिए हत्या करने का लगाया आरोप, 12 वर्ष पहले हुई थी शादी

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में दहेज में बाइक के लिए ससुरालवालों द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका विनोद ठाकुर की पत्नी ममता कुमारी बतायी जाती है. जो जीविका समूह में काम करती थी.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. इस मामले को लेकर मृतका के पिता एवं भोरहा गांव निवासी अशर्फी ठाकुर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है

जिसमे मृतका के पति विनोद ठाकुर, सास चंद्रावती देवी एवं विवाहित ननद पुतुल देवी को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मैं अपनी पुत्री की शादी 12 साल पहले विनोद ठाकुर के साथ किया था. शादी के बाद से ही बाइक के लिए मेरी बेटी के साथ ससुरालवाले मारपीट करते थे. शनिवार की अहले सुबह 4 बजे मेरे दामाद ने फोन किया कि आपके पुत्री की तबियत बहुत खराब है. जब मैं वहां पहुँचा तो मेरे पुत्री की मौत हो चुकी थी.

पूछताछ करने पर ससुरालवाले धीरे धीरे मौके से फरार हो गए. मृतका के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. दस वर्षीय आकाश कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र यश फिलहाल ननिहाल में हैं. वही सात वर्षीय पुत्री अमृता को लेकर ससुरालवाले फरार है.

थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt) : आधुनिकता के दौर में हम सब अपने पीछे बहुत कुछ छोड़ आए हैं, जिन्हें भावी पीढ़ियों की जानकारी के लिए हमें संजोना था।

बदलते दौर के साथ संगीत को सुनने के यंत्रों में भी बदलाव हुए हैं। ग्रामोफोन से शुरू हुई संगीत प्रेमियों की यात्रा अब, कैसेट, सीडी के दौर से गुजरते हुए माइक्रो चिप और सीधे इंटरनेट से सुनने के युग में प्रवेश कर गई है। ऐसे में कुछ गीत और संगीत प्रेमी ऐसे हैं जिन्होंने इस पूरे यात्रा को अब तक संजोया है। इन्हीं में से एक हैं छपरा शहर के शिव बाजार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार।

अविनाश कुमार ने अपने घर के एक कमरे को छोटा संगीत संग्रहालय बना रखा है। जहां उन्होंने ग्रामोफोन, कैसेट प्लेयर, सीडी प्लेयर, वीडीओ कैसेट प्लेयर, म्यूजिक डेक से लेकर आधुनिक ब्लू रे सीडी प्लेयर को संग्रहीत कर रखा है। सबसे बड़ी बात यह हैं कि ग्रामोफोन से लेकर आधुनिक उपकरण चालू हालत में हैं। इस के साथ ही इनके संग्रह में ग्रामोफोन के हजारों LP से लेकर Audio Cassette, VHF Cassette संग्रहीत हैं।  

उन्होंने बताया कि उनके बाबूजी स्व कमला प्रसाद को देख कर उनका शौक जगा। समय के साथ उनके बड़े भाई राजेश फैशन ने उनका उत्साह बढ़ाया और सपना साकार हुआ और शौक को संग्रहालय का रूप मिला। उन्होंने बताया कि घर में जब भी कोई मेहमान आता है वे उसे इस संग्रह को जरूर दिखाते हैं।

अपने बड़े भाई राजेश कुमार के साथ अविनाश कुमार

अविनाश का कहना है कि संगीत पहले था अब समाप्त हो गया है। पहले लोगों में संगीत सुनने के प्रति ललक थी पर अब नहीं है। आधुनिक युग में एक क्लिक में कोई भी गीत को सुना जा सकता है लेकिन पुराने गीतों के जैसी बात अब नहीं रही। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ियों को उनके संग्रह से यह देखने को मिलेगा कि कैसे संगीत श्रवण यंत्रों का क्रमागत विकास हुआ। 

नि:संदेह अविनाश का शौक पुराने जमाने का अवलोकन ही नहीं बल्कि यह भी बता रहा है कि कैसे जो अभी नया है समय बदलने के साथ पुराना हो जाएगा। लेकिन जरूरत है सभी को संजोकर रखने की।        

0Shares

Chhapra: शेरपुर दिघवारा एन.एच. परियोजना का स्थल का जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अबतक के कार्य की प्रगति से असंतोष जताते हुए उपस्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शिविर का आयोजन कर भू-अर्जन के एवज में मुआवजा अविलम्ब वितरित करने का निदेश दिया।

ग्रामीणों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने नियमानुकूल कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्वता जताई। निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाली संरचनाओं को हटाने हेतु शीघ्र पहल प्रारंभ करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया।

भ्रमण के क्रम में जिला भू-अर्जन पदधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अंचलाधिकारी एवं थाना,  प्रभारी दिघवारा, एन.एच.आई. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares