Chhapra: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत तीन वर्षों से आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शहर के नगरपालिका चौक पर हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे गोविंदाओं ने मटकी को फोड़ा। इस दौरान वातावरण श्रीकृष्ण के जयकारों और गीतों से गूंज रहा था। 

लगभग 40 फुट की ऊंचाई पर मटकी  लगाई गई थी जिसे मढ़ोरा से आए गोविंदाओं के दल ने तोड़ दिया। इससे पहले कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर राहुल मेहता, रवि कुमार काका, धनंजय कुमार, विजय कुमार सिंह, डॉ जगजीत पांडे, प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी, जेपीयू के कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, चाँदनी प्रकाश समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।        

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गौरा ओ०पी० अन्तर्गत ग्राम नरहरपुर में आपसी विवाद में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें राजन राय, पिता स्व० रामदयाल राय और शत्रुध्न राय पिता – भोला राय शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है।
इस मामले में सारण पुलिस ने जयराम राय, पिता स्व० हरदेव राय एवं और विश्वजीत कुमार पिता-जयराम राय ग्राम-नरहरपुर, थाना-गौरा ओ०पी०, जिला- सारण को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रथम जॉच में विवाद का कारण खैनियाँ बाबा मंदिर के पास यात्री शेड बनाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। इस संबंध में अन्य बिन्दुओं पर जॉच एवं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इस गोलीकांड में घायल दोनों लोग छपरा के पूर्व विधायक व जदयू के दिवंगत नेता रामप्रवेश राय के भतीजा हैं। घायलों के चचेरे भी आनंद राय जिला परिषद के सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें:  पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के दो भतीजे को मारी गोली, पटना रेफर

0Shares

मशरक के हंसापीर रेलवे ढाला के समीप महिला का शव बरामद

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर रेलवे ढाला के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर मशरक थाना पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही शव को शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है.

0Shares

ताजपुर के एटम बम मिठाई को जीआई टैग दिलाने हेतु प्रयास प्रारंभ: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर ताजपुर के प्रसिद्ध मिठाई एटम बम का स्वाद चखने पहुंचे। यह मिठाई अपने शुद्धता एवं स्वाद के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसीलिए सारण जिला के इस प्रसिद्ध मिठाई को वैधानिक पहचान एवं मान्यता दिलाने हेतु जी आई टैग दिलाने हेतु पहल की शुरुआत की गई है।

इस संबंध में उपस्थित स्थानीय दुकानदारों से वार्ता के क्रम में जानकारी मिली कि यह मिठाई वर्षों से बनता आ रहा है।

दुकानदारों ने अपने कई पीढियों के इस मिठाई के निर्माण कार्य में लगे रहने की बात बताई। इस संबंध में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने मिठाई की ऐतिहासिकता को प्रमाणित करने हेतु पुराने डॉक्यूमेंट्स को जमा करने का निर्देश दिया।

इसमें पुराने समाचार पत्रों में छपे हुए मिठाई के संबंध में आलेख एवं अन्य वस्तुओं को शामिल किया जाएगा। जी आई टैग मिल जाने के बाद ताजपुर के इस मिठाई की वैश्विक पहचान हो जाएगी। इससे स्थानीय दुकानदारों को स्थानीय एवं जिला के बाहर से आर्डर प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। इससे उनका व्यापार बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

0Shares

जेडीयू राज्यव्यापी ग्राम संसद सद्भावना कार्यक्रम की इसुआपुर में हुई शुरुआत

इसुआपुर : जनता दल यूनाइटेड के राजव्यापी ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के प्रथम दिन इसुआपुर के रामचौरा, साहवा, नवादा इसुआपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तरैया विधानसभा के प्रभारी महाराजगंज के पूर्व विधायक हैमनारायण साह ने कार्यक्रम में लोगों को नीतीश सरकार की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सड़क, विद्यालय, बालिका साइकिल योजना, हर घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा योजना, उद्यमी योजना, नलजल योजना से बिहार के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की लड़कियां पहले पढ़ने नहीं जाती थी। आप उसे पढ़ने जाने देना नही चाहते थे। लेकिन आज मुस्लिम लड़कियां आईए, बीए, एमए कर रही हैं । समाज की अन्य बेटियों के साथ समाज तथा देश की रक्षा कर रही हैं।

हमारे मुख्यमंत्री ने पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया वहीं पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मानित किया। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं।

वहीं मुखिया राजकिशोर सिंह ने मंदिर मस्जिद विवाद में नहीं फंसने, विकास के रास्ते पर चलने तथा नीतीश कुमार को वोट देने तथा 40 की 40 लोकसभा की सीटे इंडिया गठबंधन को देने की बात कही।

वहीं प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन ने लोगों से अपील की की किसी भी अफवाह के पीछे ना जाएं सुनी सुनाइ बातों पर भरोसा ना करें तथा पूरी शक्ति लगाकर लोकसभा के चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों को विजई बनाएं।

बैठक में राजीव कुशवाहा, छविनाथ सिंह, नसीर अहमद ,मोइनुद्दीन अहमद, नईमुद्दीन अहमद, अकबर साई, मुस्तफा साई, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

0Shares

मशरक में रेलवे लाइन के किनारे मिली एक नवजात बच्ची, अपने ने फेंका गैरों ने अपनाया

Mashrakh : “जाको राखे साइया मार सके ना कोये” कहावत को चरितार्थ किया है। मशरक जंक्शन रेल लाइन के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है।

मंगलवार को मशरक – छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन के पास रेल लाइन के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची के रोने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रेलवे लाइन के किनारे से निकाला। जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त पाई गयी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और फिर जब उन्होंने बच्ची को देखा तो उस समय तक वह रेलवे लाइन के किनारे पड़ी थी। वही मौके पर मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने बच्ची को उठा कर लाए जिसे एक ग्रामीण अपने साथ लेकर चला गया।

0Shares

नगर पंचायत सोनपुर कार्यालय भवन का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा नगर पंचायत सोनपुर के कार्यालय भवन का का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के कार्यालय हेतु जगह चिन्हित कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अधिकारों एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया।वार्ड बार घर-घर सर्वे कर होल्डिंग टैक्स की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अब बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाना गैरकानूनी माना जाएगा। सड़क की चौड़ाई के हिसाब से मकान की ऊंचाई की स्वीकृति दी जाएगी।

अंत में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को यथासंभव पुस्तकालय निर्माण करवाने को कहा।ताकि स्थानीय बच्चों को पठन-पाठन हेतु शांति जनक एवं आरामदायक जगह उपलब्ध हो सके।

0Shares

अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur:  जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ- सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश दिया गया‌। लैब टेक्नीशियन के ड्यूटी में अनियमितता पाए जाने पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडे से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया।

नसों के ड्यूटी चार्ट में रोस्टर को प्रदर्शित नहीं करने पर जिला पदाधिकारी ने इसे आदेश की अवहेलना बताते हुए नाराजगी व्यक्त की। मरीज के बेड हेड टिकट को मरीज के बेड के साथ ही रखने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती मरीज एवं ओपीडी में उपस्थित मरीजों से भी जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछताछ की।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने मातृ एवं शिशु सदन का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से जिला पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर भी उपस्थित थे।

0Shares

शिक्षित व संगठित बनकर हीं जगदेव बाबू के सपने को किया जा सकता है साकार : ओमप्रकाश

कोहड़ा बाजार में स्थापित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

Manjhi: मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित स्मारक स्थल पर मंगलवार को बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्मारक के संस्थापक सत्यदेव प्रसाद व रालोजद के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में साधपुर- चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारी जगदेव बाबू जब तक रहे समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लड़ते रहे। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों, दलितों, पीड़ितों व पिछड़ों को एकजुट करने का हमेशा प्रयास किया। वे समाज में पूर्ण सम्मान के साथ जीने व सत्ता में सबकी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद करते रहे। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी। इसलिए सुनियोजित एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

श्री कुशवाहा ने कहा कि जब तक हर दबे व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित, संगठित व जागरूक नही होंगे तब तक समाज व देश में उन्हें वाजिब हक नही मिलेगा। शिक्षित व संगठित होने से हीं जगदेव बाबू का सपना साकार होगा।

मौके पर अच्छेलाल प्रसाद, हसनैन अली, राज कुमार राम, मनोज राम, अवध लाल मांझी, कपिल प्रसाद, सोनू कुमार, सलीम मियां, हरेंद्र राय, सुग्रीव प्रसाद, मुर्तुजा मियां, तूफानी मांझी, डॉ. जमीर, डॉ. मनोज कुमार, संजीत कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, आत्मा राम समेत अनेक लोग मौजूद थे।

0Shares

स्वीप कार्यक्रम के तहत भावी एवं युवा निर्वाचकों को मतदान संबंधी प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी

इसुआपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार 5 सितंबर को निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

इसुआपुर के बीएलओ पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे बच्चों एवं शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता, समावेशी निर्वाचन की भूमिका, चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को मतदाताओं के अधिकार, मतदाता बनने की पात्रता सहित आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

उन्हें प्रेरित किया गया कि अपने घर परिवार और आसपास के सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा युवती सहित अन्य अधिक उम्र के लोगों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने का कार्य किया जाए. जिससे की वह आगामी लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभा सकें.

इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, विकास मित्र अजय कुमार, निरंजन कुमार, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सुनील माझी, सविता कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

11 सूत्री मांगों के समर्थन में पंच सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

इसुआपुर: प्रदेश पंच सरपंच संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर इसुआपुर के पंच सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर वीडियो संतोष कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन भी दिया गया ।

बैठक को सरपंच संघ के अध्यक्ष हरेराम तिवारी उपाध्यक्ष देवंती देवी, राजेश सिंह कुशवाहा, संजय ओझा, परमात्मा सिंह, लल्लन बैठा, चंद्रदेव राय, कांति देवी, पूनम देवी, विजय सिंह, माया देवी, महेश महतो, गुड़िया देवी, जवाहर सिंह, विजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

मौके पर प्रखंड के सभी पंच सदस्य उपस्थित थे ।

0Shares

दाउदपुर:  छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर स्थित दाउदपुर थाना के समीप सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी एक ट्रक को जब्त किया है। शराब यूपी से लाई जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब सात लाख की आंकी जा रही है।

बताया जाता है कि दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उक्त रास्ते से एक यूपी 65 बीटी 9827 नंबर की ट्रक शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस बल के जवानों को जगह-जगह पर तैनात किया गया। जैसे ही ट्रक एकमा थाना से आगे बढ़ी और माने गांव के समीप पहुंची तो दाउदपुर थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। उसके बाद पीछे पुलिस के पड़ने की भनक लगते हीं ट्रक चालक ने थाना के समीप वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया।

बाद में पुलिस के द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गई तो रॉयल स्टेट, एट पीएम फ्रूटी के साथ किंगफिशर बियर के दर्जनों कार्टून मिले। जब्त शराब की मात्रा 268 लीटर के करीब बतायी जाती है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रक को ट्रेस करना शुरू किया। जैसे ही ट्रक थाना क्षेत्र में प्रवेश किया पुलिस ने उसका पीछा किया।

जिसके बाद दाउदपुर थाना के समीप एएसआई दिनेश्वर कुमार के साथ भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के जवानों को देख ट्रक चालक थाना से कुछ दूरी पर ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया।पुलिस जब्त ट्रक की कागजात व नम्बर की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares