Chhapra: छपरा नगर निगम चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में मंगलवार को राखी गुप्ता ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद दोनो ही मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दिया।

राखी गुप्ता ने नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 650/2022 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समझ आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद न्यायाधीश ने जमानत दिया। वहीं भगवान बाजार थाना कांड संख्या 446/2022 में ACJM 1 के अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत लिया।

राखी गुप्ता की ओर से अधिवक्ता ब्रजेश कुमार ने पक्ष रखा।

दरअसल छपरा नगर निगम चुनाव के दौरान सारी वितरण करते एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। आरोप लगा था की उक्त महिला के द्वारा राखी गुप्ता की ओर से सारी का वितरण किया जा रहा था। जिसके बाद तत्कालीन सीओ ने उन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया था। वहीं दूसरा मामला बैनर लगाने का था।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई हुई है।

सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला के द्वारा कार्रवाई की गई है। दरअसल एक वीडियो जिसमें मुफ्फसिल थाना की पुलिस गश्ती टीम बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर अवैध वसूली करते हुए दिख रही थी का संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई। विडियों क्लीप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने पर उक्त गश्ती टीम के सभी सदस्यों पर प्राथमिकि दर्ज करते हुए निलंबित किया गया है।

पुलिस अधिक्षक ने स०अ०नि० प्रतिमा कुमारी, सैप चालक /5254 घरभरण राम, BSAP सिपाही / 198 खेम चन्द कुमार एवं BSAP सिपाही / 72 हरेन्द्र राय को दोषी पाया है। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 615 / 23, दिनांक – 06.08.2023, धारा-384 / 385 / 34 भा0द0वि० दर्ज किया गया है। सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

0Shares

इसुआपुर: रैयती हो या बटाईदार किसान सबको मिलेगा डीजल अनुदान: कला संस्कृति मंत्री, छः दिवसीय किसान कृषि मेले का हुआ समापन

इसुआपुर: इसुआपुर में विगत 6 दिनों से चल रहे किसान कृषि मेला का रविवार को समापन हो गया. हिंदुस्तान बीज भंडार के सौजन्य से आयोजित इस मेले में विगत 6 दिनों में इसुआपुर प्रखंड सहित आसपास के प्रखंड के किसानों को कृषि कार्य के नवीनतम तकनीक एवं कृषि की आधुनिक उपकरण सहित विभिन्न कृषि विधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

साथ ही साथ इस मेले में हिंदुस्तान बीज भंडार के प्रोपराइटर सामीउद्दीन अहमद के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किसान कैसे लेने इससे संबंधित गुण भी बताए गए. मेले में इसुआपुर, बनियापुर, इसुआपुर, बनियापुर मसरख के के सैकड़ो किसानों ने लाभ प्राप्त किया.

किसान कृषि मेला समापन समारोह सह किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कृषि मेले में उपस्थित दर्जनों किसानों को कृषि यंत्र एवं उपकरण देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कला संस्कृति मंत्री श्री राय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कृत संकल्पित है. किसानों से जुड़े मुद्दों को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उसके उत्पादन में बढ़ोतरी कैसे हो इसके लिए रोड मैप का निर्माण कर रही है. सर्वे कराकर कम जल में खेती कैसे हो इसके उपाय भी सृजित किए जा रहे है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है.

श्री राय ने कहा कि कृषि मेले के आयोजन से किसानों में आधुनिक कृषि सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित नवीनतम किसी तकनीक की जानकारी मिलती है. वर्तमान परिदृश्य में किसान कृषि को लेकर काफी चिंतित हैं, लेकिन इस तरह के मेले के आयोजन से उनमें जागरूकता पैदा होती है. जिससे वह खेती में भी लाभ ले रहे हैं.

श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार का मुख्य एजेंडा सिंचाई, दवाई, कमाई एवं करवाई है. किसानों पर सरकार प्रतिदिन ध्यान रख रही है. किसानों की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है लेकिन जानकारी के अभाव में कई कार्य किसान नहीं कर पाते हैं, चाहे वह नीलगाय का मुद्दा हो या, डीजल अनुदान का मुद्दा हो, या आधुनिक कृषि की बात हो.इसके लिए सबको जागरूक होना होगा.

श्री राय ने कहा कि सारण जिले के किसान मौसम की दोहरी मार झेलते हैं. जिले के कई प्रखंडों में किसान या तो सुखाड़ से जूझते हैं या फिर दहार में उनके खेत डूब जाते हैं. बावजूद इसके किसान दृढ़ संकल्प होकर खेती करता है और अन्ना उगाता है. इसके लिए किसानों को उन्होंने धन्यवाद भी दिया.

श्री राय ने कहा कि आज के परिवेश में खेती करना कठिन काम है. खेतों में न पानी मिलता है और ना ही मजदूर, संसाधन की कमी है लेकिन सरकार किसानों के सभी मुद्दे पर काम कर रही है.

उन्होंने कृषि फिडर पर चर्चा करते हुए उसके डिटेल की मांग की. जिस पर सरकार कार्रवाई करते हुए उसको पूर्ण करेगी. वहीं उन्होंने डीजल अनुदान की चर्चा करते हुए कहा कि सभी किसान सितंबर माह तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसुआपुर में वर्तमान समय में 1100 ही आवेदन प्राप्त हुए है वही पूरे जिले में करीब 8000 तक आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन किसानों की संख्या जिले में लाखों की है. अभी भी हजारों की संख्या में किसान आवेदन नहीं कर पाए हैं.

उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही राज्य सरकार ने डीजल अनुदान के लिए कुकड़ो रुपए 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. किसान चाहे वह रैयती हो या बटाईदार निर्धारित प्रपत्र को भरकर साक्ष्य के साथ कार्यालय में जमा करने के उपरांत उनके खाते में थोड़ी दिनों में ही राशि भेजी जा रही है.

श्री राय ने मुख्यमंत्री नलकूप शताब्दी योजना की जानकारी देते कहा कि मुख्यमंत्री नलकूप शताब्दी योजना के तहत किसान खेतों में नलकूप लगाए और अनुदान भी प्राप्त कर सकते है. सरकार ने 18 हजार योजना की स्वीकृत दी है लेकिन इसके एवज में महज 11 हजार 5 सौ ही आवेदन प्राप्त है.

श्री राय ने किसानों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने, राज्य सरकार के बनाए जा रहे कृषि रोड मैप के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया. जिससे ज्यादा से ज्यादा अन्न का उत्पादन हो सकें.

मेले को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बरसात नहीं होने की वजह से सरकार ने डीजल अनुदान के लिए एक सौ करोड़ की स्वीकृत प्रदान की है. जो किसानों के बीच बांटा जा रहा है. लेकिन अभी तक बहुत कम किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत सरल प्रक्रिया है जो भी किसान चाहे वह अपने किसान कार्ड का अंतिम 10 अंक पेट्रोल पंप भरकर रसीद लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वही सभा को पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है. आप सरकार की मदद से भरपूर खेती करें तथा देश के लिए अन्न उत्पादन करें. वही सभा में नीलगायों से हो रहे नुकसान के बारे में भी लोगों ने सवाल उठाया. जिसके जवाब में अजय राय ने कहा कि जो किसान हम को आवेदन पत्र देंगे उस आवेदन पत्र को हम सरकार को भेजेंगे तथा शूटर की व्यवस्था कर नीलगायों को मारा जाएगा.

इससे पूर्व बिहार के भजन सम्राट तथा लोक गायक मदन गिरी मधुकर कथा रेनू राज के गजल भजन से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया. वही मनन गिरी ने गायन के माध्यम से किसानों के ब्यथा को भी बताया वही सभा को मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय, लुकमान अली, अजय सिंह, समीयुदिन अहमद, उम्र अली, मुज्जमिल हुसैन, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, असगर अली, जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन, बिजय राय, वारिश अंसारी आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया.

मंच का संचालन रजत मिश्रा एवं असगर अली ने किया. मेले का आयोजन मेराज अहमद ने किया.

0Shares

कचरा प्रबंधन द्वारा बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया

इसुआपुर : प्रखंड के रामचौरा पंचायत के उसरी कला गांव में बनाए जा रहे एसएलडब्लू का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीण प्रभाकर सिंह, रविंद्र सिंह, उमेश सिंह, लव सिंह, मुखराम सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, आनंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, कांग्रेस सिंह, हरनाथ सिंह, पत्थर सिंह, टुनटुन सिंह, अतुल कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार का कहना है कि कचरा प्रबंधन का एसएलडब्लू बन जाने से पंचायत के सभी गांव का कचरा यही रखा जाएगा. जहां 50 गज की दूरी पर सरकार भवन, मिडिल स्कूल, छठी मैया का स्थान, मंदिर स्थित है ऐसे में इस पवित्र जगह पर कचरा रखने का स्थान बनाना कहीं से उचित नही है.

कचरे के बदबू से स्कूल के छोटे छोटे बच्चे बीमार पर जाएंगे. वही मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालु मंदिर नही जा पाएंगे. छठ ब्रती भी वहां छठ नही कर पाएंगी. जिससे गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी. इसीलिए हम ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया संजय बैठा ने बताया सीओ द्वारा जमीन का दो दो बार नापी कराया गया है तथा सरकार के आदेश से ही यहां वहां एसएलडब्लू बनाया जा रहा है. लेकिन अगर ग्रामीण विरोध करते हैं तो मैं वहां एसएलडब्लू नहीं बनवाऊंगा. सरकार से अन्य जगह जमीन की मांग करूँगा.

0Shares

अमनौर थानान्तर्गत जुए में लगाये गये लाखों रूपये की रकम के साथ 32 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अमनौर के एक होटल में संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 32 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही इस दौरान जुए में लगाए गए करीब छह लाख से अधिक रुपयों को जप्त किया.

इस छापेमारी में अमनौर पुलिस के साथ पड़ोसी थाना परसा और मकेर सहित कई थानों की पुलिस भी शामिल थी.

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिवम मैरेज हॉल सह होटल में बड़े पैमाने पर जुए का संचालन किया जाता है.

उक्त आसूचना के आलोक में सारण ए०एल०टी०एफ० प्रभारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा छापामारी किया गया.

छापामारी के दौरान कुल 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से जुए में लगाए

कुल 06 लाख 50 हजार रूपये नगद, 25 मोबाईल, 03 मोटरसाईकिल एवं काफी संख्या में ताश की गड्डियाँ व पत्ते भी बरामद किये गये हैं.

इस सन्दर्भ में अमनौर थाना काण्ड संख्या – 182 / 23, दिनांक 04.08.23 धारा-420/120’बी’ भा0द0वि0 एवं 11 / 12 बंगाल जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है.

बरामदगी

1. नगद : 6 लाख 50 हजार

2. मोबाईल: 25

3. मोटरसाईकिल: 3

4. ताश के पत्ते 24 गद्दी

0Shares

इसुआपुर में लोहार कल्याण समिति की बैठक, कहा हमारी जाति लोहार है कमार नही…

Isuapur: इसुआपुर स्थित धर्मशाला परिसर में लोहार कल्याण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विजय शंकर शर्मा ने की जिसमें प्रखंड इसुआपुर के लोहार जाति के लोगों के साथ साथ पानापुर, मढ़ौरा, बनियापुर, नगरा, तरैया सहित कई प्रखंडों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

बैठक में राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे जातीय गणना पुरजोर विरोध करते हुए कहा गया है कि लोहार एक जाति है लेकिन जातीय जनगणना के तहत इस जाति के लिए कोई कोड नहीं है. लोहार जाति को कमार जाति के अंदर रखा गया है जिससे इसका अस्तित्व सरकार द्वारा समाप्त किया जा रहा है.

वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने कहा कि लोहार जाति के लोगों को अपने एवं अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एकजुट होना होगा. सरकार ने लोहार जाति का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया है, अब जाति प्रमाण पत्र में भी मूल जाति के तौर पर लोहार जाति समाहित नहीं है.

वहीं उन्होंने कहा कि संपूर्ण बिहार में अनुसूचित जनजाति के तहत आने वाले लोहार और लोहारा एक है.

बैठक में उपस्थित कई लोगों ने लोहार जाति की पूर्व की अवस्थाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस जाति के लोग प्रारंभ से ही घुमंतू की तरह रहकर घरेलू उपकरण सहित कई अन्य सामानों का निर्माण करते थे, लेकिन समय और परिस्थिति के साथ इन्होंने अपना आशियाना स्थापित कर लिया. मूल रूप से लोहार ही लोहारा और लोहरा ही लोहार है.

उन्होंने कहा कि लोहार जाति अनुसूचित जनजाति के वर्ग में शामिल है, लेकिन सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत न्यायालय का हवाला देकर इसे भी खंडित कर दिया और लोहार को मूल जाति से समाप्त कर दिया. लोहार ना तो कर्मकार है और ना ही कमार और ना ही इन दोनों जातियों से इसका कोई संबंध है, लेकिन सरकार कमार और कर्मकार की उपजाति के तौर पर अपनी कमी छुपाने के लिए लोहार जाति को इसी में समाहित कर रही है. जिसको यह समाज सहन नहीं करेगा और इसके लिए आवाज उठाई जाएगी.

उपस्थित जनसमूह ने सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज उठाने और सड़क से लेकर न्यायालय तक इसकी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

वही लोहार कल्याण समिति की इसुआपुर प्रखंड इकाई का गठन किया गया. जिसमे अजीत शर्मा को अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के पद पर समुदाय के लोगों को मनोनीत किया गया.

बैठक में अनूप शर्मा, दीपक शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, वकील शर्मा सहित कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए जाति के लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

0Shares

कुख्यात शराब माफिया मंगल राय को गॉजा के साथ इसुआपुर में किया गया गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डटरा पुरसौली नहर के समीप से जांच के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष को सूचाना प्राप्त हुई कि ग्राम डटरा पुरसौली नहर पर एक मोटरसाईकिल सवार कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस दल द्वारा अगौथर नंदा निवासी मंगल राय को पकड़ा गया.

पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से 4.525 कि०ग्रा० गॉजा एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया.

साथ ही इस संबंध मे इसुआपुर थाना में कांड संख्या – 210 / 23, दिनांक – 0.08.2023, धारा 414 भा0द0वि0 एवं 8 / 20 (b)(i) (B) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

मंगल राय, पिता स्व० रामदहिम राय, सा० अगौधर नंद, थाना इसुआपुर, जिला सारण

गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है जिनमे

1. मशरख थाना कांड संख्या – 102 / 17 धारा म०नि०उ०अधिo

2. मशरख थाना कांड संख्या – 203 / 18 धारा –

3. मशरख थाना कांड संख्या – 267 / 18 धारा म०नि० उ०अधिo

4. इसुआपुर थाना कांड

5. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 176 / 17 धारा 30 / 38 / 41 बि०म०नि० उ०अधि० । संख्या – 134 /18 धारा-30 / 38 / 41बि0म0नि0उ0अधि0।

6. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 89 / 14 धारा – 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 47ए बि0म0नि0उ0अधि0

272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41

7. तरैया थाना कांड संख्या – 295 / 16 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0 30ए / 38 / 41 म0नि0उ0अधि0 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38/41

8. तरैया थाना कांड संख्या – 246 / 17 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0

9. तरैया थाना कांड संख्या – 266 / 21 धारा – 30ए बि०म०नि०उ0अधि0

10. मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 21 / 20 धारा 30 / 30ए बिoम0नि0उ0अधिo शामिल है.

0Shares

ट्रैक्टर पर लदा विदेशी शराब (स्प्रिट) जब्त

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब( स्प्रिट ) को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस दल द्वारा ट्रेक्टर पर लदे कुल – 450 ली० विदेशी शराब (स्प्रिट) को जप्त किया गया साथ ही इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड संख्या 211/23, दिनांक 03.08.2023, धारा- 272/ 273 भा०द०वि० एवं 30 (a ) / 38/41 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों को गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1 ट्रेक्टर

2. विदेशी शराब (स्प्रिट ): 450 लीटर

0Shares

– संस्कृति मंत्रालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज,इंडिया की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता सम्पन्न
– संस्कार भारती की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले के 700 से अधिक बच्चों ने क्रांतिवीरों को किया नमन

छपरा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में ज्ञात और अज्ञात नायकों को समर्पित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का जिला स्तरीय समारोह संपन्न हो गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर क्रांतिवीरों को अपनी कविताओं, चित्रकला के माध्यम से नमन किया।

संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के द्वारा संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी को लेकर जो प्रयास, त्याग और समर्पण महान क्रांतिकारियों ने किया उसी के फलस्वरूप आज हम आजाद हैं।

वहीं साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने सारण जिले के कांतिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए बहुरिया जी, स्वर्णलता देवी, पंडित महेंद्र मिश्र समेत क्रांतिकारियों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी में शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा, अवध किशोर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी ने अपने विचार रखें।

रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिन्नी और नोट छापकर क्रांतिकारियों की मदद और अंग्रेजों के अर्थतंत्र पर प्रहार करने वाले पूर्वी धुनों के जनक व क्रांतिकारी पंडित महेंद्र मिश्र के पौत्र रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गीत से हुई। संस्कार भारती के सारण जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम और गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया गया। बच्चों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाकर इस आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति की है।

वहीं कार्यक्रम संयोजक धनंजय कुमार गोलू ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश, उत्तर बिहार प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, निर्णायक विख्यात चित्रकार मेहंदी शॉ, सुप्रशांत सिंह मोहित, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रजत ने और मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

किशोर वर्ग

वीर रस कविता पाठ
प्रथम अर्पिता कुमारी – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
द्वितीय असलान अली – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय ठाकुर ईशा रानी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा
सांत्वना पुरस्कार
अंकुश सिंह – आरपीएनएच स्कूल
रत्नेश रंजन – एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी
अंजलि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
वैभव – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

देश भक्ति गायन
प्रथम – अनीश अनु – HRIPS
द्वितीय – सुरभि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – साक्षी कुमारी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सांत्वना पुरस्कार
अर्जुन कुमार यादव – संस्कृति द मॉडल स्कूल
प्रभात कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
संजना सिंह – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
लक्षिता सैनी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
साक्षी कुमारी – आर एस कैस्टरब्रिज
सृष्टि कुमारी – RK Mission
रितिका कुमारी सिंह – अनुराधा सरस्वती शिशु मंदिर

चित्रकला
प्रथम सिद्धि गुप्ता – संस्कृति द मॉडल स्कूल
द्वितीय लकी कुमारी – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय रितिका शर्मा – सरस्वती शिशु मंदिर

सांत्वना
आस्था – आर एस कैस्टरब्रिज
सौरभ कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
जानवी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
प्रिंस कुमार – स्वतंत्र –
आलोक कुमार पांडेय – आराधना सरस्वती शिशु मंदिर

युवा वर्ग
भाषण/काव्य

प्रथम अंशु कुमार – राजेंद्र महाविद्यालय
द्वितीय सिमरन – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय अंजली पांडे – आर एस कैस्टरब्रिज
सांत्वना अर्चना कुमारी वर्मा – JPU

चित्रकला
प्रथम विशाल शाह – राजेंद्र महाविद्यालय

समूह गान
प्रथम – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
द्वितीय – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

समूह नृत्य
प्रथम – एसडीएस पब्लिक स्कूल
द्वितीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल
तृतीय – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

0Shares

Chhapra: जाति आधारित गणना, 2022-सह-प्रधान गणना पदाधिकारी, सारण अमन समीर ने सभी चार्ज पदाधिकारियों, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को बिहार जाति आधारित गणना, 2022 कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। उनके आदेश पर ज़िला तथा चार्ज स्तरों पर गणना से संबंधित सभी कोषांगों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिया गया है।

डीएम अमन समीर ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में बिहार जाति आधारित गणना का कार्य सभी चार्ज में बुधवार से निश्चित प्रारंभ करें। सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को बुधवार से अपने प्रखंड में पहुँचकर गणना कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।

सभी चार्ज में जाति आधारित गणना के कार्य की अंतिम स्थिति तथा उसे अविलंब प्रारंभ किए जाने की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

डीएम ने कहा कि सभी चार्ज में गणना का भौतिक कार्य लगभग पूरा हो गया था। शेष कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारियों को बुधवार को ही गणनाकर्मियों को प्रपत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। जिलाधिकारी महोदय ने निदेश दिया कि पोर्टल पर इंट्री कार्य को भी जल्दी पूरा कर ली जाए। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि निर्वाचन मोड में गणना का संचालन किया जाए। नियंत्री पदाधिकारी गणनाकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से शुद्धता सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से गणना की जाए। पूर्व में सभी प्रगणक; पर्यवेक्षक एवं चार्ज अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य किए हैं। प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करेंगे। वे भी समय-समय पर क्षेत्रों में भ्रमण कर गणना कार्य का अनुश्रवण करेंगे।

डीएम अमन समीर ने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप बिहार जाति आधारित गणना, 2022 का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: बिहार जातीय आधारित गणना की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा प्रखंड कार्यालय बनियापुर में की गई।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गणना कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी चार्ज स्तर पर रिपोर्टिंग कर लिया गया हैं। गणना कार्य हेतु पूर्व में गठित कोषांग क्रियाशील हो गए हैं। गणना कार्य हेतु पूर्व में प्रतिनियुक्ति प्रगणक, पर्यवेक्षक, और अन्य कर्मी जिनका अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है वे अपने पूर्व के चार्ज कार्यालय में योगदान कर दिए हैं।

उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों/पदाधिकारियों को नए उत्साह के साथ बिहार जातीय आधारित गणना कार्य में जुट जाने की बात कही गई।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र छपरा जं. एवम सिवान जं. से वंदे भारत ट्रेन चलवाने हेतु नियम-377 के अधीन मामला उठाया है.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सिवान एवं सारण (छपरा) जिला में विस्तारित है। इन जिलों का उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग के कई जनपदों का सीमावर्ती क्षेत्र से लगाव है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार के आम जनता का रेल से आवागमन हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जं. एवं सिवान जं. का आमतौर पर उपयोग किया जाता है। आज आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में तेज गति से कम समय में देश के अंदर रेल से आवागमन हेतु वंदे भारत ट्रेन चलाया जा रहा है।

सांसद सिग्रीवाल ने मांग किया कि छपरा जं. या सिवान जं. से दिल्ली, कोलकता और वाराणसी के लिए एक वंदे भारत ट्रेन चलाया जाये।

उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि छपरा जं. एवम सिवान जं. से उपर्युक्त स्थानों के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द से जल्द कराया जाये ताकि संसदीय क्षेत्र सहित उत्तर बिहार के आम जनता को आधुनिक रेल सुविधा का लाभ मिल सके।

0Shares