गरखा: थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने एक घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट की. डकैतों ने छत के सहारे घर में प्रवेश किया और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने गोली मार चार लोगों को घायल कर दिया. 

इस घटना में इबरार अहमद के 30 वर्षीय पुत्र शउद आलम, निजाम अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र अमजद अंसारी, नुमान अहमद अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद और गुलासा अंसारी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डकैतों ने पहले दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला तो छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए और लूटपाट शुरू कर दी. डकैतों ने अटैची, ट्रंक व आलमीरा तोड़ गहने, नकदी और अन्य सामानों समेत लाखों की संपत्ति लूट ली. हालांकि गोलीबारी और शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों को जुटते देख डकैत दक्षिण की ओर फरार हो गए।
.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एसआई राजीव नंदन सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच गए और डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की.

0Shares

छपरा: भिखारी ठाकुर की कालजयी नाट्यकृति बिदेसिया के विरह, करूण और हास्य रस में बीती पूरी रात डुमरी अड्डा के ग्रामीण डुबकियाँ लगाते रहे. मौका था आदर्श कला निकेतन द्वारा लक्ष्मी पूजा पर आयोजित तीन दिवसीय कला उत्सव की पहली रात का जहाँ इप्टा, छपरा के कलाकारों ने बिदेसिया और पागलखाना नाटकों की जीवंत प्रस्तुति की तो वहीं शास्त्रीय गायन, सुगम और लोकगीतों तथा शास्त्रीय ओर लोकनृत्य से दर्शकों को पूरी रात आँखों में काटने को बाध्य कर दिया.

आदर्श कला निकेतन डुमरी अड्डा की स्थापना के पचास साल पूरे होने पर संस्था द्वारा कुछ यादगार करने को इप्टा की छपरा शाखा को बुलाया गया था जिस पर इप्टा ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप चार चाँद ज़ड़ दिए. रात के दस बजे स्थानीय मुखिया रिंकु कुमारी द्वारा कला उत्सव का विधिवत् उद्घाटन किया गया जिसके बाद इप्टा के कलाकार भोर के धुंधलके तक राग रागिनियों, तल ताल और अभिनय से शमां बांधते रहे, कार्यक्रम का आगाज़ प्रख्यात् गाय़क जवाहर राय ने सधे सुरों में निराला की वरदे वीणा वादिनी गा कर किया.

फिर अमित रंजन द्वारा लिखित निर्देशिंत पागलखाना का सशक्त मंचन किया गया जिसमे पागलपन के कारणों पर शोध करने पागलखाना पहुँचे एक पत्रकार के कुछ पागलों की जिन्दगी के दर्द जानते खुद पागल होकर पागलखाना का हिस्सा बन जाने की कथा कही गई. अभिनेताओं कौस्तुभ निहाल ने पत्रकार को जीवंत किया तो नन्हें कुमार ने पागलखाने के अधपगले चौकीदार, संभव संदर्भ ने नेता, अजीत कुमार ने बेरोजगार युवक, अतुल कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर, आरती सहनी ने दंगा में मारे गए पति और दुधमुंहे बच्चे के दर्द को जीया तो वहीं कलाकार के रूप में अभिजीत कुमार सिंह और बूढ़े बाप के रूप में राजेन्द्र राय ने कलात्मक उत्कर्ष प्रदान किया.

कला उत्सव के पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति भिखारी ठाकुर की कालजयी नाट्य रचना बिदेसिया ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. निर्देशक अमित रंजन की उपलब्धि रही महज नौंवी कक्षा की छात्रा अदिति द्वारा अभिनीत प्यारी सुंदरी की भूमिका जिसका मासूम अभिनय, गायन और हल्का नृत्य दर्शकों के झुमाता रहा. बिदेसी की भूमिका में रंजीत गिरि, सलोनी की भूमिका में शिवांगी, बटोही के रूप में अभिजीत कुमार सिंह और जोकर के रूप में नन्हे कुमार ने अभिनय के नए प्रतिमान गढ़े. संभव संदर्भ, अर्चिता माधव, रोहित कुमार, आमीर, मनोरंजन कुमार, अमन कुमार, अलीना, अक्षरा, आतरी सहनी, शुभांगी ने प्रमुख पात्रों का भरपूर साथ निभाया. समाजी के रूप में जवाहर राय, कंचन बाला, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र राय, श्याम सानू ने अपनी सधी गायिकी से तो विनय कुमार वीनू और सानू ने अपने वादन से नाटकीय कथ्य और उत्कर्ष को पूरी तरह पकड़े रखा. अर्चिता माधव का कत्थक और भावनृत्य, अदिति का ग़ज़ल और छठ गीत, जवाहर राय, रंजीत गिरि, जितेन्द्र कुमार, अतुल कुमार सिंह की गायिकी भी काफी सराही गई.

इस मौके पर इप्टा अध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण यादव ने ग्रामीण रंगकर्म की अनिवार्यता पर बल दिया तो सचिव अमित रंजन ने डुमरी में ग्रामीण कलाकारों के साथ दस दिवसीय नाट्य कार्यशाला लगाने की घोषणा की ताकि इस सालाना उत्सव में आर्केष्ट्रा संस्कृति से आजाद हो कर युवा क्लब के पुराने दिनों को वापस ला सकें. जब इसके संस्थापक राधाकृष्ण तिवारी के निर्देशन में लगातार नाटकों के मंचन हुआ करते थे. कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पत्रकार श्रीराम तिवारी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही तो संचालन सचिव अमित रंजन ने किया.

0Shares

छपरा/डोरीगंज/परसा: छठ के पर्व को लेकर घाटों को बनाने का कार्य प्रारंभ हो चूका है. जिला प्रशासन भी इस कार्य में काफी सक्रिय दिख रहा है. छठा घाटों की साफ सफाई और व्रतियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी घाटों का निरिक्षण किया जा रहा है. मंगलवार को सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डोरीगंज के तिवारी घाट , बंगाली घाट, रहरिया घाट, महुआ घाट , डोरीगंज घाट, शमशान घाट की साफ सफाई, सुरक्षा और लाइट की उपलब्धता का जायजा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सदर प्रखंड के बीडीओ द्वारा किया गया.सभी पदाधिकारियों ने विगत दिनों नदी के जलस्तर में हुयी वृद्धि से कटाव के कारण व्रतियों को होने वाली परेशानी को लेकर कई स्थानों पर सीढ़ी और अस्थायी रैंप बनाने की योजना बनाई गई जिससे की व्रती को घाट पर जाने में सुविधा हो.

मकेर में छठ घाट का जायजा लेते अधिकारी
मकेर में छठ घाट का जायजा लेते अधिकारी

उधर मकेर में लोक आस्था के पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. मंगलवार को मकेर अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार एवं थाना अध्यक्ष शम्भू मांझी ने गंडक नदी के सीमावर्ती गांवों के घाटो का निरीक्षण किया गया. जिसमे रेवाघाट, चाँद ठहरा, भाथा मसुरिया, बारेवा हसनपुरा, ददनपुर, दिही, बरियारपुर आदि घाटो का निरीक्षण किया गया. घाटो पर साफ सफाई एवं नदी में बैरियर लगाने तथा नाव की व्यवस्था गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित कराने पर बल दिया.

0Shares

छपरा: दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुशियों का त्यौहार है. इस पर्व को हर वर्ग के लोग अपने तरीके से मनाते है. बड़े बुजुर्ग जहां माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में व्यस्त रहते है वही महिलाएं दीया जलाने में इन सब के बीच बच्चे पटाख़े जलाने में मशगूल रहते है. वही बच्चियां घरोंदा भरती है. कुल मिलाकर यह पर्व सबो के लिए कुछ खास करने वाला बन जाता है.

0Shares

रिविलगंज: सोशल सर्विस एक्सप्रेस रिविलगंज के सदस्यों ने दिवाली का एक दिया शहीदों के नाम का भी जलाया. रिविलगंज के मिडिल स्कूल के पास स्थापित शहीद संतोष की प्रतिमा के पास सभी सदस्य व ग्रामीण नम आँखो से शहीद की प्रतिमा के पास दिया जलाया.

संस्था के मुकेश कुमार ने सभी युवा साथियों से अपील की और कहा कि शहीद संतोष रिविलगंज के गौरव है. वो आज भी हम सबों के अंदर देश के लिये कूछ कर गुजरने की संदेश देते है. शिक्षक तरुण कुमार ने देश प्रथम का पाठ पढाने वाले शहीद संतोष के बलिदान से सीख लेने की बात कही. शहीद की प्रतिमा के पास दिया जलाने वालो ने शहीद संतोष अमर रहे के नारे भी लगाये.

0Shares

छपरा: धनतेरस का दिन शहरवासियों के लिए जाम से जूझने का दिन रहा. सुबह से लेकर रात तक लोग जाम के कारण रेंगते नजर आएं.

नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक, सरकारी बाजार से लेकर थाना चौक तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही. साइकिल को कौन कहे सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल था. हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग नजर आ रहे थे और चौक चौराहो पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी दिख रही थी.

यातायात को लेकर शहर के कई स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी लेकिन इसका फायदा लोगों को कुछ नही मिला. सड़कों की दयनीय स्थिति में जाम से लोगों को धनतेरस की खरीददारी भा नही रही थी. 

जाम से जूझ रहे कई लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा पर्व और त्यौहार के मद्देनजर शहर के भीड़ वाले क्षेत्रों में बड़े शहरों की तर्ज पर रस्सी से अस्थायी डिवाइडर बनाना चाहिए. जिससे की सभी अपने लेन में चले जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. 

0Shares

अमनौर: धनतेरस को लेकर सभी वर्ग के लोग एक ओर जहाँ खरीदारी में जुटे थे. वही दूसरी ओर दर्जनों युवा वर्ग मेड इन चाइना सामानों को न खरीदने का अपील कर रहे थे. नौजवानों ने कहा कि चाइना पाक का मददगार बनकर हमें आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा है. हमें सावधान हो जाना चाहिए.

मनन सिंह के नेतृत्व में हाथों में तख्ती लिए दर्जनों नौजवानों ने चाइना के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार में मार्च निकला और चीन निर्मित सामानों को न खरीदने की लोगों से अपील की. इस दौरान ‘चाइना को सबक सिखाना है, स्वदेशी को अपनाना है’, ‘देश के नागरिक दे रहे है जबाब, यह जान जायेगा चाइना आज’ जैसे नारे लगाये जा रहे थे. मार्च के बाद कर्पूरी चौक के पास चीन के राष्ट्रपति के पुतला और चाइनीज सामानों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, रणधीर कुमार, त्रिपुरारी सिंह, नन्दलाल यादव, सुजय शर्मा, नवीन पूरी, धीरज सिंग, सूरज कुमार, सुदीप कुमार, उपेंद्र कुमार, मुख्य रूप से शामिल थे.

0Shares

नगरा: धनतेरस के दिन नगरा बाज़ार में खूब चहल-पहल रही. बर्तन व सोने चाँदी कारोबारियों की दुकानों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रही. जहां एक तरफ बर्तन की दुकाने सजी है वहीं अन्य दुकानों पर भी दीपावली के लिए पटाखा की बिक्री हो रही है. पटाखा दुकानदारों की माने तो इस साल हर साल की तरह पटाखों के प्रति ग्राहकों में उत्साह नही दिख रहा है. खैरा, पटेढ़ा, खोदाईबाग आदि सभी जगहों के दूकानदार सुबह से ही दूकान खोलकर उसे आकर्षक ढंग से सज़ा रखा था. हर वर्ग के लोग बाज़ारों में खरीदारी करते हुए दिखे.

बताते चले की धनतेरस पर बर्तन, सोना, चांदी व अन्य धातु की चीजें खरीदना शुभ फलदायी होता है.

0Shares

छपरा: सूबे में बालू के खनन पर पाबन्दी है बावजूद इसके बालू की अवैध ढुलाई थमने का नाम नही ले रहा है. छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दफ्तारपुर के समीप बालू से लदे 16 ट्रकों पर मामला दर्ज किया गया हैं. इस सम्बन्ध में सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि डोरीगंज थाना में 16 ट्रको के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं. उन्होंने बतया कि सभी ट्रकों के खिलाफ बिहार खनिज समनुदान नियमावली 1972 तथा बिहार खनिज अवैध नियमावली 2003 के तहत बालू परिवहन अवैध है जिसके आलोक में सभी 16 ट्रको पर मामला दर्ज कराया गया है.

0Shares

छपरा: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में सभी कोषांगो की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोषांगो के प्रभारी पदाधिकारी को निदेश दिया कि पिछलें वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेला को आकर्षक बनाये और अपने-अपने कोषांगो को दिये गये दायित्वों को जिम्मेवारी पूर्वक सम्पन्न करे.

इस वर्ष उच्च स्तर के कलाकारो को बुलाने का निदेश दिया तथा स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु स्तरीय कलाकारों को निमंत्रण देने का निदेश दिया है.

12 नवम्बर से 13 दिसंबर तक चलेगा मेला
इस वर्ष मेला अवधि दिनांक 12 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक होगी. कुल 32 दिनों तक मेला चलेगा. मेले का उद्घाटन 12अक्तूबर को होगा. मेले के उद्घाटन एवं समापन के लिए मुख्य अतिथि (उद्घाटनकर्ता एवं समापनकर्ता) एवं इस अवसर पर अन्य अतिथियों के चयन एवं आमंत्रण की कार्रवाई पर्यटन विभाग के द्वारा की जायेगी.

स्नान घाटों, सड़कों और रौशनी की होगी व्यवस्था
मेले के अवसर पर सभी स्नान घाटों, पहलेजा घाट विभिन्न सड़को एवं पदाधिकारी शिविरों मे जनरेटर सहित रौशनी की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा किया जाना है. मेला क्षेत्र में हाईमास्ट लाईट, गजग्राह चौक पर फौव्वारा लगाने का जिलाधिकारी ने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मेले मे तैयारी में किसी प्रकार की कमी न रहने पाये. सोनपुर मेला में पेय जल की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, शौचालयों/चेंजींग रूम की व्यवस्था, मानव चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा की व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं स्नान घाट के निर्माण, विधि व्यवस्था, पथो की मरम्मति की व्यवस्था, रेल बस व्यवस्था, प्रदर्शनी की व्यवस्था, बैंको की शाखा खोलने की व्यवस्था, डाकघर की व्यवस्था, खाद्य एवं आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की व्यवस्था, पंडाल, मंच, प्रकाश, ध्वनि, उपकरण आदि की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, भीड़ नियंत्रण हेतु स्काउट्स गाइड की व्यवस्था, यातायात की समुचित व्यवस्था की गयी है.

0Shares

मढौरा: सूबे में शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून से महिलाओं को बल मिल गया है. जिसका जीता जागता सबूत बुधवार को गौरा में देखने को मिला जहां एक महिला ने कानून का सहारा लेकर पियक्कड़ पति को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला के इस कार्य की चर्चा जोरों पर हैं लेकिन इस घटना ने शराबबंदी कानून को पुनः लागू होने पर बल जरूर दे दिया हैं.

बुधवार को गौरा ओपी थाना क्षेत्र के हथिसार निवासी उदय प्रसाद को उसी की पत्नी रीना देवी ने नशे की हालत मे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि उदय प्रसाद शराबबंदी के बाद भी नशे की हालत मे रहता था और पत्नी को बेवजह प्रताड़ित करता था. पत्नी ने अंततः तंग आकर अपने शराबी पति को नशे की हालत मे चाकू, आधा लीटर देशी दारु एवं गंजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करवा दिया.

गौरा ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी कि शिकायत पर मामला दर्ज करके नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उदय प्रसाद को जेल भेज दिया जायेगा.

0Shares

छपरा: महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर डोरीगंज के विभिन्न घाटों का बीडीओ एवं सीओ सदर ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, दरियावगंज घाट का निरीक्षण किया.

घाटों के निरीक्षण के दौरान सफाई, बेरिकेडिंग, प्रकाश व अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares