छपरा: सत्य को सलाम समाजिक संस्थान के अध्यक्ष जैद अहमद ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर छपरा से जोगबनी के लिए सुपर फ़ास्ट और फ़ास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की हैं.

रेलमंत्री को भेजे पत्र में श्री अहमद ने छपरावासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छपरा से जोगबनी वाया बरौनी, फारबिसगंज होते हुए एक ट्रेन की मांग की है. उन्होंने उम्मीद इस रेलखंड पर ट्रेन के परिचालन शुरू होने से राजस्व के बढ़ने की उम्मीद जताई है.

0Shares

छपरा: देश के कई गाँव आज भी विकास से कोसो दूर है. उन गावों में विकास की जरुरत है. ऐसे में आधुनिक युग में जंहा लोग गावँ को छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे है वही सारण के एक सपूत अपने पैतृक गावँ को स्मार्ट बनाने की कवायद में जुटे है.

शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डा० हरेंद्र सिंह ने अपने गाँव कल्याणपुर नजीबा को स्मार्ट गावँ बनाने की ठानी है. इसकी पहली कड़ी में ग्रामवासियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामवासियों एवं पंचायत के तमाम बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. डा० सिंह के इस पहल से एक ओर जहाँ ग्रामवासियों में विकास की एक उम्मीद जगी है वही दूसरी ओर ऐसा कर उन्होंने तमाम जनमानस के लिए एक उदहारण भी पेश किया है.

गोष्ठी का उद्घाटन अध्यक्ष कैलाशपति सिंह दीप प्रज्जवलित कर किया. जबकि मुख्य अतिथि पंचायत के वासी विनोद कुमार सिंह थे जो गुजरात सरकार में कमिश्नर के पद पर पदस्थापित है.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रूप में लोक महाविद्यालय हाफिज़पुर के प्राचार्य योगेंद्र पांडेय, जिला पार्षद पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, समाजसेवी अजित सिंह, नागेंद्र पांडेय, सीपीएस के प्राचार्य मुरारी सिंह, हास्य कवि सतेंद्र सिंह दूरदर्शी, एसके बर्मन, अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, अधिवक्ता बीएन सिंह, महेश्वर सिंह, प्रबोध कुमार सिंह, डा० परशुराम सिंह, फतह बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन उमा शंकर साहू ने किया.

0Shares

परसा: थाना क्षेत्र के अंजनी पंचायत स्थित मठिया गांव में रविवार कि रात आग लगने से कृष्णा सहनी की झोपड़ी, बेरी, खोप समेत हजारो रूपये कि संम्पति  जलकर नष्ट हो गया.

आग की लपट देख स्थानीय ग्रामीण दौरे और  किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक झोपड़ी, खोप, बेरी व बेरी में रखे गेहू, अनाज, वस्त्र, नगदी समेत लगभग 25 हजार रुपये की सम्पति जलकर खाक हो गया.

आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है. ग्रामीणों के अनुसार  किसी के  द्वारा पटाखें से उड़ी चिंगारी के कारण आग लगने की सम्भावना प्रतीत हो रही है.

 

फोटो: प्रतीकात्मक 

0Shares

बनियापुर: कराह गाँव में रात भर श्रोता सुर संगम में गोता लगाते रहे. मौका था छठ महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का. कार्यक्रम का शुभारंभ सीपीएस छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और इसुआपुर प्रखंड के मुखिया सरोज कुमार गिरी ने फीता काट कर किया.

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मुस्कान ने पारम्परिक छठ गीतों से दर्शकों का मनमोह लिया. वही युवा कलाकार में प्रीतम प्यारे, मुकेश और महिला कलाकारों में प्रतिभा कुशवाहा ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.

इस मौके पर कानपूर की कृतक ग्रुप ने भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी गीतकार प्रिंस पवन ने किया. इससे पहले सुबह में अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, युवराज सुधीर और इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने सैकड़ो जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया. karah

इस पूजा के साथ मानवता की सेवा करने वाला कराह के इस पूजा समिति से सिख ले युवा तो देश का ना सिर्फ विकास होगा बल्कि समाज में समरसता फैलेगी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि पूजा समिति का यह प्रयास काफी सरहनीय है और युवा अगर ऐसे काम में लग जाय तो समाज में जरूरतमन्दों की संख्या कम हो जायेगी.  वही सभा को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर ने कहा कि गरीबो की सेवा का जब मौका मिलता तब मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं और गरीबो की सेवा ही सच्ची पूजा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने कहा कि मानवता की सेवा में मिसाल है कराह गाँव का यह आयोजन.

मौके पर विनोद, धुपनारायन सिंह, मुरारी सिंह, सतन प्रसाद आदि लोगो के साथ सैकड़ो महिलाएं और पुरुष व्रती उपस्थित रहे.

0Shares

नगरा: छठ महापर्व प्रखंड क्षेत्र में सभी जगहों पर धूमधाम से मनाया गया. मान्यता के अनुसार इसे सुख-समृद्धि व मनोकामना पूर्ति का पर्व भी माना गया है.

क्षेत्र के विभिन्न घाटों, तालाबों में व्रतियों ने अर्घ्य दिया. इस पर्व को महिलाएं और पुरुष समान रूप से करते हैं. पुरुष भी यह व्रत पूरी निष्ठा से करते हैं. नगरा गांव के एक व्यक्ति अपने मन्नत पूरी होने के बाद अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर छठ घाट तक सड़क पर दंडवत करते पहुंचे. nagra-1

इस मौके पर नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार व सीओ अरविन्द प्रसाद ने क्षेत्र के घाटो पर नगरा, बन्नी, अर्वा कोठी, कादीपुर आदि जगहों पर लगातार गस्ती करते रहे . वही खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने पुरे दल बल के साथ ने अपने क्षेत्र पटेढ़ा, खोदाईबाग, तकिया, कोरेया आदि विभिन्न जगहो पर उन्होंने भी गस्ती किया.

0Shares

छपरा: छठ पूजा के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर प्राथमिक उपचार केन्द्र लगाया गया.  केंद्र के माध्यम से छठ व्रतियों द्वारा पैदल नंगें पैर चलने से कट-फट जाता है उनका दवा पट्टी लगा कर सेवा किया गया.

प्राथमिक उपचार केन्द्र का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवम सचिव राजेश जायसवाल ने किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार,अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड आदि ने अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

नगरा: छठ पर्व को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. छठ पर्व को लेकर ईंख, सेब, केला, नारियल, अनन्नास , नारंगी आदि की खरीददारी शनिवार को खूब हुई.

बाजार में जगह-जगह फलों को गाड़ियों से उतारते हुए मजदूर दिख रहे थे. कपड़ा की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखी गयी.

रविवार को छठ पूजा का प्रथम अर्ध्य  सोमवार को दूसरा अर्ध्य दिया जाएगा. बाजार में नारियल, बांस की बनी दौरी, डाली व सूप व मिट्टी के बर्तन तथा कोसिया की दुकानें सजी दिखी.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोठिया गॉव स्थित छठ घाट का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्व में ही देश का विकास सम्भव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की रास्ते पर चल पड़ा है.

वही सांसद ने पिरारी मझवलिया पोखर. भिण्डा चाईपालि, धेनुकी, सवरी पूरी टोला में सांसद निजी कोष से बने छठ घाटों का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने की.

0Shares

दाउदपुर: बिजली विभाग के लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जिस कारण दो यूवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइटेंसन तार के चपेट में आने से टरवां गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई.

घटना कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही बगीचा के समीप नहर के किनारे की है. जलालपुर से छठ का बाजार कर मोटरसाईकिल से घर लौटने के क्रम में सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइ टेंसन तार के चपेट में आने से टरवां पोझियार गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई. वही छठ पूजा के लिए आम की लकड़ी लेकर जा रहा एक युवक झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टारवां गांव निवासी शिवकुमार प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं उसी गांव के कोपा थाने के चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का पुत्र 21 वर्षीय विनोद पासवान छठ-व्रत के लिए सामान की खरीदारी कर जलालपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. बड़ी संख्या ग्रामीणों ने पहुंचकर विद्युत् विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया.

0Shares

छपरा(सुरभित दत्त): विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष 12 नवम्बर से शुरू हो रहा है एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और बिहार पर्यटन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मेले में पर्यटकों के आगमन, आदर सत्कार से लेकर प्रचार-प्रसार पर खास ध्यान दिया जा रहा है. 

मेले के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर सारण जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्य किये जा रहे है. ऐसे में सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए SONPUR MELA 2016 के नाम से फेसबुक पेज भी बनाया गया है. इस पेज के माध्यम से लोगों को सोनपुर मेला से जुडी जानकारियाँ उपलब्ध करायी जा रही है. सोशल मीडिया पर युवाओं के बढ़ते क्रेज और उन तक मेले की जानकारी पहुँचाने के लिए पहल की गयी है.

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सोशल साइट्स पर एक्टिव लोगों को मेला की हर जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसी पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स और वेबसाइट के माध्यम से जिले के बाहर दूर देश में बैठे लोग भी मेला से जुड़ी नवीनतम जानकारी को जान सकेंगे. इसके लिए एक वेबसाइट को भी लांच किया जायेगा.

आपको बता दें कि सारण जिला प्रशासन द्वारा सोनपुर मेला के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता रहा है. लोगों ने इस पहल की खूब सराहना भी की है.

0Shares

छपरा: अवैध बालू का परिवहन कर रहे 93 ट्रकों को बुधवार की रात्रि जब्त किया गया है. डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थाना क्षेत्र से ट्रकों को जब्त किया गया.

अवैध बालू परिवहन के मामले में सीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस छापेमारी के दौरान सभी ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सीओ ने बताया की सभी ट्रक मालिकों पर कानूनी कारवाई की जाएगी.

0Shares

बनियापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर के पर प्रखंड के हरपुर कराह में छठ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा समिति के राकेश निकुम्भ ने बताया कि गत सात वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और मानवता की सेवा को लेकर किये जा रहे इस महा आयोजन में भोजपुरी कलाकारों जमघट लगेगा.  baniyapur-1

महोत्सव में इस बार जागरण कार्यक्रम के लिए उज्जवल निर्मल साधना इंटरटेनमेंट छपरा की टीम, सावन सुहाना गोपालगंज, रवि पांडये छपरा, बीरेंद्र सिंह, अजित सिंह बलिया, यूपी, प्रतिभा सिंह सोनपुर, प्रीति सिंह बलिया उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है. chhath-web-copy

मेहमान कलाकार रूप में प्रीतम प्यारे और रामेश्वर गोप आदि भोजपुरी लोक गीतों को प्रस्तुत करेंगे. वही कानपुर उत्तर प्रदेश की कनिका ग्रुप भक्तिमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. वही महोत्सव के दौरान 101 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े महापर्व छठ: घाटों की साफ़ सफाई में जुटी पूजा समितियां

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

baniyapur

महोत्सव के आयोजन को अध्यक्ष धुप नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें साफ़-सफाई, रौशनी आदि व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में संयोजक राकेश निकुम्भ, सचिव विनोद सिंह, अनुज सिंह, राणा प्रताप, शशांक शेखर, डब्लू सिंह, सोहराई साहनी, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह सहित पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.

0Shares