नगरा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में एंटी रेबिज की सुई उपलब्ध नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुत्ता काटने के बाद लोग भागे-भागे एंटी रेबिज का टीका लगाने अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन, अस्पताल में टीका उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया जाता है. ऐसे में गरीब मरीजों को छपरा सदर अस्तपताल व अन्य जगह तक की दौड़ लगानी पड़ती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते लगभग दो माह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबिज के टीके उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण रोगियों को लौटना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य नगरा पहुंचने पर सुई उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है. अस्पताल में दवा का घोर अभाव है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

0Shares

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में रविवार को दस दिन पूर्व हुए विवाद के कारण चाकू मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मौत के बाद उग्र परिजनों द्वारा रोड जाम भी किया गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेजुआर गांव छोटन महतो को गांव ही के विक्की तिवारी, मनीष तिवारी ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. बताया जाता है दस दिन पूर्व मृतक के भतीजा (फुलेना महतो का पुत्र विकाश कुमार) को कुदाल से मार कर जख्मी कर दिया गया था. जिसका उपचार पटना अस्पताल में चल रहा है.

इस मामले में घायल के बयान पर कांड संख्या 162/16 में दाउदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. ग्रामीणों ने मृतक छोटन के शव को समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में रखा है.

0Shares

गरखा: भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी हरिद्वार भगत का पुत्र अजय भगत(28) की मौत उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद इस्तिथ लोहे के फैक्ट्री में काम करने के दौरान गुरुवार को दर्दनाक हादसे में हो गई. मौत के कंपनी द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा एम्बुलेंस द्वारा शव को भेजा गया.

बताया जाता है कि अजय कई वर्षों से गाज़ियाबाद के लोहे की फैक्ट्री में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अभी कुछ महीने पूर्व ही अजय अपने गांव कोरेया से गाज़ियाबाद गया था. शनिवार को शव पहुचते ही घर वालो में मातम फ़ैल गया. मृतक कि पत्नी, माँ व और घरवालो का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया पुत्र नागेश्वर चौहान ने पीड़ितो को सहायता दी.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के बसहिया और उभवा गांव के बीच शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे नकाबपोश अज्ञात अपराधियो ने एक स्वर्ण व्यवसायी से डेढ़ लाख रूपये मूल्य के गहने लूट लिए. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पानापुर बाजार स्थित आभूषण विक्रेता गौतम साह दुकान चलाने के अलावा फेरी लगाकर आभूषण की बिक्री करता था. शनिवार की सुबह वह बसहिया गांव से तगादा वसूल कर लौट रहा था कि पहले से घाट लगाये अपराधियो ने उसे रोककर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छिन ली एवं डिक्की में रखे लगभग डेढ़ लाख के गहने लेकर फरार हो गए.

पीड़ित गौतम साह के अनुसार दोनों लुटेरे उजले रंग की अपाची गाड़ी लिए थे एवं गमछे से अपना मुँह बांधे हुए थे. अपराधियो ने जाते वक्त मेरे मोटरसाइकिल की चाबी दूर फेक दिया और मेरा मोबाईल लेकर फरार हो गए. इस सम्बन्ध में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने लूट की इस घटना को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

गड़खा: प्रखंड के रामगढा निवासी स्व जनार्धन मांझी की 62 वर्षीय सावित्री देवी पिछले 15 दिनों से अपने अल्प बुद्धि पुत्र की विजय कुमार की तलाश में हरेक गांव घूम रही है, जिस गांव में जाती है उसी गांव में लोगो से भोजन मांग कर खा लेती है और फिर अपने पुत्र को खोजते रहती है.

सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति का देहांत 4 वर्ष पहले हो गई और 9 नवम्बर को पुत्र ने दिमागी हालात खो दिया और कहीं चला गया, माँ की मामता अब अँधेरे में खो गई है, एक झोले में आधार कार्ड लिए प्रखण्ड के सभी गांव में घूम पुत्र को तलाश रही है.

0Shares

परसा: राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत जिले के परसा प्रखंड में बेरोजगार युवा-युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वालम्बी बनाने के लिए बिहार का प्रथम ट्रेनिंग सेंटर इंटेलस का उद्घाटन परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने फीता काट कर किया.

उद्घाटन के साथ ही वाई-फ़ाई से लैस कंप्यूटर लैब में सिस्टम का बटन क्लिक कर इसकी शुरुआत की सम्बोधन के दौरान उन्होंने सरकार के सात निश्चय में युवाओ और छात्रो के लिये चिन्हित कौशल विकास मिशन संसथान से प्रशिक्षण की जानकारी दी.

उपस्थित युवाओ से कुशल प्रशिक्षण लेकर स्वालंबी बनने का आग्रह किया. विद्यार्थियो के लिये सरकार द्वारा बिना ब्याज दर पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी. इंटेल्स सेंटर पर स्थापित युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम को नियमानुसार संचालित करने तथा इस क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन संस्था के कोऑर्डिनेटर विश्वकर्मा शर्मा को दिया.

इसके पहले विश्वकर्मा शर्मा ने संचालित प्रशिक्षण की जानकारी उपस्थित लोगो को दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार, मंच संचालन विश्वकर्मा शर्मा ने किया.

इस मौके पर डॉ उमेशचंद्र शर्मा, अमित कुमार, थानाध्यक्ष राजरूप राय, मो खलील, बीडीओ धर्मवीर कुमार, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालबाबू खलीफा, दरोगा राय, जितेश राज,साहेब राय सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: केंद्र सरकार द्वारा पांच और एक हजार रुपये के नोट बंद किया जाना आम आदमी के लिए मुसीबत बन गया है. वहीं एटीएम में ताले लटक रहे हैं, तो बैंकों में रुपये बदलने और निकालने को लेकर मारामारी मची है. कुछ एटीएम गुरुवार को खुले लेकिन दो घंटे में ही वह खाली हो गए. लाइन में लगने के बाद पैसा न होने पर ग्राहकों को बैरंग भी लौटना पड़ रहा है.

बताते चलें कि ग्राहक सेवा केंद्र में गुरुवार को बैंक से पैसा नही मिलने पर ग्राहकों ने हंगामा भी किया और वहीं मेन ब्रांच में दूसरे दिन भी शाखा प्रबन्धक के चेम्बर में महिलाओ एवं पुरुष ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने सभी को शांत कराया.

नगरा भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विश्वमोहन सिंह ने कहना है कि ग्राहकों को बैंकों में पूरी सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. भारतीय स्टेट बैंक में गुरुवार को सुबह से ही विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें दिखी.

नगरा मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक, कैशर बुजुर्ग सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में पुरुष और महिलाओं की लाइनें लगी रहीं. किसी को बंद हुए 1000 और 500 के नोट जमा करने थे तो किसी को धन निकासी करनी थी. भीड़ वजह की वजह से पहले धन निकासी के चक्कर में ग्राहकों के बीच आपस में खूब धक्कामुक्की हुई.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के सतजोड़ा गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले पानी टंकी का गुरुवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने शिलान्यास किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक श्रीराय ने नारियल फोड़कर इसकी आधारशिला रखी.

इस मौके पर विधायक ने बताया कि इस टंकी के निर्माण से साढ़े सात किलोमीटर के दायरे में आनेवाले सतजोड़ा खरवट टोला, गाई टोला, पीपरा, बेतौरा, बगडीहा आदि गांवो के लगभग 1450 परिवार लाभान्वित होंगे. विधायक ने बताया कि इस टंकी के निर्माण के लिए विश्व बैंक 50 प्रतिशत राशि, केंद्र सरकार 30 प्रतिशत, बिहार सरकार 19 प्रतिशत राशि दे रही है.  जबकि मात्र एक प्रतिशत की राशि ग्रामीणों को देना होगा.

उन्होंने बताया कि एपीएल परिवारो को 450 रूपये एवं बीपीएल परिवारो को 250 रूपये सिर्फ एकबार ही जमा कराना होगा. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, अनिल राय अर्जुन राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .

0Shares

दिघवारा: छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा मुख्य बाजार बस स्टैण्ड के निकट गुरूवार की संध्या खुलेआम दो अपराधियो ने एक युवक को गोली मार हत्या कर दिया. जबकि बचाने गए एक व्यक्ति को भी गोली लगी जिससे  वह जख्मी हो गया.

मृतक डोरीगंज थाने के बङागोपाल गांव निवासी उमेश सिह का 24 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन सिह बताया जाता है. जो गुरूवार को अपनी चाची को शीतलपुर पहुंचाकर  वापस अपने घर बङागोपाल जा रहा था. दिघवारा बस स्टैण्ड के निकट सहारा इंडियन बैंक के पास मोबाईल दुकान पर रिचार्ज करा कर जैसे ही सङक पर पहुंचा कि पहले से घात लगाए दो अपराधी ने राजीव के सर मे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वही पास मे खड़े एक व्यक्ति को भी कमर मे गोली लग गयी जिससे वह जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति दिघवारा थाने के आमी गाँव निवासी कैलाश प्रसाद बताया जाता है.

जिसे प्राथमिक उपचार पीएचसी दिघवारा मे किया गया. घटना के बाद दोनो अपराधी पैदल बाजार की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे मे ले लिया. आक्रोशित लोगो ने घंटों सड़क को जाम कर दिया.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार बंटी): सारण जिला अपने स्थापना काल से ही आध्यात्म से जुड़ा हुआ है. प्रमंडल होने के नाते या एक जिला होने के नाते इस जिले का लगाव भगौलिक दृष्टिकोन से विशेष रूप से पूजा पाठ के लिए जाना जाता है. पूर्व में अम्बिका भवानी का मंदिर तो पश्चिम में गौतम स्थान, अहिल्या उद्धार, दक्षिण में सरयू, गंडक और गंगा का अनमोल संगम तो वही उत्तर में माता गढ़ देवी और शिल्हौरी का शिव मंदिर जिले के धरोहर के रूप में है.

इन्ही धरोहरों और अध्यात्म से लगाव को बढ़ावा देते हुए जिले के उत्तर दिशा में पंचमंदिर की स्थापना की जा रही है.

शीतलपुर-मशरख मुख्य मार्ग पर मढ़ौरा अनुमंडल के तरैया बाजार स्थित निर्माणाधीन यह पंच मंदिर जिले का सिरमौर बनेगा. विगत 10 साल से अधिक समय से निर्माणधीन मंदिर अपने पूर्ण स्वरूप पाने के पूर्व ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. करोड़ो रूपये की लागत से बन रहे इस मंदिर के लिए आमजन स्वतः दान करते है. मंदिर परिसर में लगने वाले ग्रामीण बाजार से होने वाली आय ही इसकी सहायता राशि का मुख्य स्रोत है. हालांकि सीमित संसाधनों के बावजूद अच्छी रणनीति से बनाये जा रहे इस मंदिर के अगले 2 वर्षो में बनकर तैयार हो जाने की सम्भावना है. फिलहाल मंदिर के ऊपरी गुम्बज का कार्य समाप्ति की ओर है. इसके बाद तृतीय और फिर द्वितीय तल का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ होगा.

वैसे तो इस मंदिर में कई देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. लेकिन मुख्य रूप से यह पंचमंदिर के नाम से प्रसिद्ध है.
करीब 105 फीट ऊँचा यह मंदिर तरैया बाजार के चारों तरफ 2-3 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देता है.
मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजा पाठ की विशेष व्यवस्था के साथ साथ विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यो के स्थान भी निर्धारित किये गए है.
मंदिर परिसर में लोगों के ठहरने के लिए धर्मशाला भी है. साथ ही स्नान के लिए तालाब भी बगल में स्थित है.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शशि भूषण साहू ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दल को रवाना किया. जागरूकता अभियान में उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान सतजोड़ा के सदस्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओ को जागरूक करेंगे. बुधवार को इस मौके पर बीडीओ श्री साहु ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओ की बड़ी भूमिका है. युवा शक्ति ही समाज को सही आईना दिखा सकती है.

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले इस दल के सदस्य 23 नवम्बर से 28 नवम्बर के बीच प्रखण्ड के सभी गांवो में जाकर ग्रामीण महिलाओ एवं युवको को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जागरूक करेंगे. नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दस युवाओं को पांच अलग अलग टीमो में बांटा गया है. दल के सदस्य प्रत्येक गांव में एक युवा दल का गठन करेंगे. जिसका उद्देश्य सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना होगा.

जागरूकता दल में दीपक कुमार, राजन कुमार, संदीप कुमार, शैलेश कुमार, अरविन्द कुमार, आलोक कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार शामिल है.

0Shares

नगरा: नगरा क्षेत्र के संजय गांधी इंटर कॉलेज नगरा में जिला स्तरीय शिविर प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए संजय गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रो. मो रजाक हुसैन की अध्यक्षता में बैठक किया गया. वहीं 26, 27, 28 नवम्बर को होने वाली प्रशिक्षण शिविर की तैयारी की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया गया.

वहीं उन्होंने बताया कि संजय गांधी कॉलेज नगरा में भा.का.पा. प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा. जिसे डॉ. खगेन्द्र ठाकुर एवं आर्यशास्त्री प्रो. जब्बार आलम समवार्चित करेंगे. यह जानकारी भा.का.पा.  जिला सचिव लालबाबू सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

इस मौके पर बैठक में आयोजित संजय सिंह, भरत रॉय, वीरेंदर प्रसाद, प्रेम सुंदर मांझी, राजदेव प्रसाद आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे.

0Shares