नगरा: भारतीय स्टेट बैंक में सोमवार की सुबह लाइन में लग पैसा निकालने को लेकर दो लोंगो के बीच हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. बताया जाता है की उक्त व्यक्ति पिठौरी नन्दलाल के टोला गांव का 32 वर्षीय त्रिभुवन राम ने सुबह से ही बैंक में पैसा लेने के लिए लाइन में लगा था.

वहीं कादीपुर नबीगंज के एक व्यक्ति ने उसके आगे लाइन में लगने लगा जिसपर पहले से लाइन में लगे व्यक्ति ने उसका विरोध किया तो देखते-देखते वह मारपीट करने लगा और उसका सर फोड़ दिया. बैंक में उपस्थित लोगो ने दोनों को समझाया और पुलिस को सुचना दी. मौके पर गार्ड ने दोनों को पकड़ कर नगरा ओपी थाना में पहुँचाया.  

0Shares

छपरा/सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रविवार को नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस असवर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नौका दौड़ परम्परागत प्रतियोगिता को जीवित रखने का एक प्रयास है. प्रतियोगिता हमारे विकास का दर्पण है. प्रतियोगिता में कोई जाति धर्म नही होता.

नौका दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने चेक और ट्राफी प्रदान किया. नौका दौड़ प्रतियोगिता में कुल 17 टीम ने भाग लिया.

0Shares

गड़खा: सराय बॉक्स मे महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं  जन कल्याण केंद्र द्वारा दिब्यांग एवं गरीब जरूरतमंद महिलाओ को कम्बल वितरण किया गया. रविवार को सराय बॉक्स के महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर में दिव्यांगों और गरीब व् असहाय महिलाओं के बीच रविवार को 201 कम्बल का वितरण किया गया. संस्था द्बारा कुछ विकलांगों को आर्थिक भी मदद किया गया.

इस मौके पर संत श्रीधर बाबा ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है. गरीब और असहाय की सेवा करना  ही सबसे बड़ा धर्म है. श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब, विकलांगो एवं जरूरतमंद लोगो को भविष्य मे भी सेवा भाव से कम्बल एवं सहूलियत के अन्य समान वितरण किया जाएगा.

ज्ञात हो कि संत श्रीधर बाबा द्बारा पिछले सप्ताह ही गंगा स्नान के दिन सोनपुर मेले मे भी गरीब सहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया था. सराय बॉक्स मे महर्षि श्रीधर बाबा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण केन्द्र द्बारा कम्बल वितरण के मौके पर संत श्रीधर बाबा, मुरारी स्वामी, दीपक कुमार, प्रो जवाहर प्रसाद राय, शिव कुमारी देवी, डॉ संतोष कुमार, डॉ बृजमोहन चौधरी आदि उपस्थित थे.

0Shares

नगरा:  खैरा थाना क्षेत्र छपरा मशरख मुख्य पथ पर खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में ओवरलोड एवं अवैध बालू को लेकर छापेमारी अभियान जारी है. जिसमें दो अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि दो ट्रक को ओवर लोड मे जब्त किया गया है. अवैध बालू लोड कर मशरख की ओर जा रहा था. जांच के दौरान में  ट्रक में बालू ओवर लोड पाया गया.

जिसमें उक्त दोनों ट्रक को जब्त करते हुए चालक रमेश कुमार शाह, विकाश कुमार को प्राथमिक दर्ज किया गया है.

0Shares

मकेर: मकेर बाजार परिसर में कौशल विकाश केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र का उद्घाटन अमनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर मकेर जिला पार्षद नागेश्वर बैठा, प्रखंड प्रमुख अभिषेक कुमार, भाजपा नेता निरंजन शर्मा, शैलेश कुमार शर्मा, महेश मिश्रा, अशोक महतो, थाना अध्यक्ष शम्भू मांझी, मुंद्रिका साह, आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक नगरा में उस समय हड़कम्प मच गया जब बैंक के बाहर में लगे युवक को दबंगो ने खींच कर लात घूसों से जमकर पीटा और फरार हो गये. घटना से लाइन में लगे लोगो में भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी रही.

नगरा क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की है जहाँ रूपये जमा करने के लिये बगही का ही सुरेश सुबह से बैंक के बाहर लाइन में लगा था. कुछ दबंग आए और लाइन में आगे खड़े हो गये. जिसका उसने विरोध किया. इस दौरान दबंगो और सुरेश की नोकझोक हुई. इसके बाद अचानक दबंगो ने सुरेश पर हमला बोल दिया और भीड़ से खींच कर लात घूसों से जमकर पीटा.

पिटाई से घायल युवक इधर उधर भागता रहा लेकिन दबंगो के आगे किसी ने युवक को बचाने की जहमत नहीं उठाई. खास बात यह रही घटना के दौरान मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी रही.

0Shares

मांझी: मांझी इंटर कॉलेज के 34वें वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया. सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी, बेटियों की उपेक्षा तथा नेताओं से सम्बंधित कई आकर्षक एकांकी नाटिका नृत्य गीत आदि पेश कर कलाकारों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया.

समारोह में गायक उदय नारायण सिंह ने अपनी बेटी अनुभूति शांडिल्य उर्फ़ तीस्ता के साथ युगल गीत प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर बिधिवत उदघाटन पूर्व पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह पूर्व प्रत्याशी केशव सिंह तथा डा एस के पाण्डेय पूर्व प्रमुख अनिल कुमार पाण्डेय तथा पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह ने किया. 90876d40-7c8c-488d-9a87-9b192d3b6fa8

स्वागत भाषण प्राचार्य रघुनाथ ओझा ने किया. अपने सम्बोधन में पूर्व पार्षद ने वर्तमान शिक्षा ब्यवस्था की बदहाली के लिए नितीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया. शिक्षक नेता ने कहा की लगभग छह वर्षों से वित्त रहित शिक्षकों को अनुदान बंद कर दिया गया है. केशव सिंह ने बिद्यालय के संस्थापक स्व लक्षमण प्रसाद की प्रतिमा लगाने की घोषणा की.

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों को शिक्षा के प्रति समर्पित होना चाहिए उन्होंने सांसद मद से एक बड़ा हाल बनाने की घोषणा की. समारोह में राणा प्रताप उर्फ़ डब्लू सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, शारदानंद सिंह, राय बहादुर सिंह, केशवानंद गिरी, उमाशंकर ओझा चंद्रदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. संचालन प्रो रघुनाथ ओझा ने किया.

0Shares

छपरा: कोपा थाना क्षेत्र के पॉझिया गांव में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के पैर में गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मखदूम बाबा के समीप अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र सराफ को लूटने का प्रयास किया. व्यवसायी ने जब लूट का विरोध करने व हो हल्ला मचाने पर पाँव में गोली मार कर घायल कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को बेहतर इलाज के लिए छपरा से पटना रेफर कर दिया गया. व्यवसायी के दाहिने जाघ में गोली लगी है. साथ ही मौके पर एक बाइक भी बरामद की गयी है.

0Shares

नगरा: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मझवालिया पुल के समीप चौरसिया पान दुकान के बगल में लगे बाइक को अज्ञात चोरों ने  चोरी कर ली. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति दीपक नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव में ससुराल आया था.
इस संबंध में दीपक ने मढ़ौरा ओपी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है. दीपक  ने बताया कि जीजा दुकान पर बाइक लगाये थे और दुकान पर काफी भीड़ था उसी क्रम में किसी ने चुरा ली.  
0Shares

छपरा: बिजली विभाग द्वारा सुचारू रूप से विद्युत की आपूर्ति को लेकर शुक्रवार को पेड़ो की छटाई की गयी. शहर के डाक बंगला रोड से लेकर दारोगा राय चौक, एसडीओ आवास, सहित कई सड़को के पेड़ों की छटाई की गयी.

विद्युत विभाग के कर्मियों ने बताया कि ठंडी का मौसम है. जिसके कारण टहनियों में नमी ज्यादा होती है. विद्युत तार को बदल दिया गया है. जिससे इस तरह की घटनाएं नही हो पाएगी. बावजूद इसके विभाग सतर्क है.

इन दिनों धुंध ज्यादा होती है जिससे स्ट्रीट लाइट की रौशनी कम निकलती है. इस उद्देश्य से भी पेड़ो की कटाई की जा रही है. जिससे की रौशनी साफ़ मिले.

0Shares

गड़खा: प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनईया के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह के तबादले रोकने को ले सैकड़ो ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि अगर तबादला नही रुका तो स्कूल में ताला बन्दी करेंगे.

लोगों का कहना था कि जब से स्कूल में ब्रजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक बने हैं तब से समय से पढाई और अच्छी शिक्षा छात्रों को प्राप्त हो रही थी. लेकिन अब कुछ स्थानीय शिक्षकों द्वारा उनका तबादला करवाया जा रहा है जो ग्रामीणों को कदापि मंजूर नही है. अतः ग्रामीणों स्थानीय शिक्षकों को तबादला करने की मांग कर रहे थे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नही हुई तो तालाबंदी भी करेंगे. बाद में मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह और राजद नेता बालेश्वर गिरी ने फोन पर सूबे के खान व् भूतत्व मंत्री सह स्थानीय विधायक से फ़ोन पर बात की जिसके बाद मंत्री ने स्थानान्तरण रुकवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.

0Shares

छपरा/सोनपुर: सोनपुर मेला कैम्प में जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिसम्बर के पहले सप्ताह में संभावित निश्चय यात्रा को लेकर कार्यों में तेज़ी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से समय से पहले कार्य को पूरा करने का निदेश दिया साथ ही समय पर काम पूरा नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण करेंगे. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से जुड़े सभी पदाधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए.

0Shares