छपरा/तरैया: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को सांसद सह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दौरा किया.

पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि मानवीय और राजनैतिक आपदा है. बाढ़ बांध टूटने से आता है यदि सरकार समय रहते बाधों का मरम्मत कर लेती तो ऐसी परिस्थिति से जनता को रूबरू नहीं होना पड़ता. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के लोगों को बाढ़ से मुक्ति नही मिलती सरकार को टैक्स नहीं देना चाहिए. सरकारी खजानों पर नेता मंत्री का नही बल्कि बाढ़ पीड़ितों का अधिकार है.

इसे भी पढ़े: युवा इकाई ने पप्पू यादव का किया स्वागत

उन्होंने कहा कि राज्य के 18 जिले बाढ़ ग्रस्त है. मुख्यमंत्री हवाई सर्वे कर रहे है पर बाढ़ पीड़ितों से मिल कर इनकी दर्द को नहीं जान रहे. वही लालू यादव और उनके दोनों बेटे रैली में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जन अधिकार पार्टी राज्य की जनता के साथ खड़ी है. पीड़ितों को अपने स्तर से हर संभव मदद करेगी.

0Shares

डोरीगंज: छपरापटना मुख्य सड़क पर लालबाजार गांव के समीप स्थित फूड प्लाजा होटल में मुफ्फसिल पुलिस ने छापेमारी कर बीस बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फूड प्लाजा होटल में अंग्रेजी शराब बेचने का धंधा हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी कर तलाशी ली गयी, तो विदेशी कंपनी की 375 एम एल की 20 बोतल जमीन में छुपाया हुआ मिला.

शराब की बोतल मिलने पर होटल से मालिक रितेश कुमार सिंह व उसमें कार्यरत स्टाफ राजू कुमार को गिरफ्तार करते हुए होटल को भी सील कर दिया गया.

0Shares

अमनौर: तरैया शीतलपुर मुख्यमार्ग पर अमनौर के बीच बहेरा गाछी कंचन होटल के पास बाइक से ठोकर लगने से चालक समेत दो युवक बुरी तरह घायल हो गये.

घायल युवक अमनौर डीह निवासी झखर महतो के पुत्र शैलेश महतो बताया जाता है. जबकि घायल मोटर साईकिल चालक मढौरा थाना क्षेत्र कर्णपुरा गाँव निवासी बीरेंद्र प्रसाद का पुत्र नवीन कुमार बताया जाता है.

दोनों का उपचार हेतु स्थानीय पी एच सी लाया गया.जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शैलेश मढौरा से टेंम्पू पकड़कर अपने कंचन होटल के पास उतरकर रोड पार कर रहा था कि अचानक पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल की चपेट में आ गया.

जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए वही गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई.

0Shares

अमनौर: जिले के तरैया में आई बाढ़ का निरीक्षण करने जा रहे जन अधिकार युवा मोर्चा परिसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव का अमनौर में स्वागत किया गया.

राहुल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने एच आर कॉलेज के पास इक्कठा होकर पप्पू यादव का स्वागत भव्य स्वागत किया. जैसे ही श्री यादव की गाड़ी पहुंची फूल माला पहनाकर उनके नामो का जय जय कार करने लगे. श्री यादव दो मिनट के लिए रुके व सभी नवजवानों से मिलकर पुनः तरैया के लिए चल दिए.

स्वागत करने वालो में राजेश कुमार कश्यप, सोनू कुमार सिंह, मोहन सिंह, अशोक शर्मा, समेत सैकड़ो युवा शामिल थे.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण और सारण जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.


पत्रकार स्व रणधीर सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विधा भूषण श्रीवास्तव, अध्यक्ष राकेश सिंह, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मानव शरीर की चिकित्सा जांच नियमित रूप से आवश्यक है. क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से शरीर मे हो रही बीमारियों का पता समय पर नही चल पाता.
ससमय बीमारी की पहचान से ना सिर्फ उसका सफल ईलाज किया सकता है बल्कि वह पूरी तरह ठीक भी हो जाता हैं.

वही डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता तथा डॉ सतीश चन्द्र ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस, पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायविटीज का खतरा ज्यादा होता है.

जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए. दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है. जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.
डॉ रवि रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा मधुमेह और मुख का रोग एक-दुसरे से जुड़े हुए है. सही खान-पान की अतिआवश्यकता है. ह्रदय रोग में नियमित चेकअप कराते रहना है नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है. जंक फूड से परहेज करना अतिआवश्यक है. कमजोरी में सलाद प्रचुर मात्रा में लेना है तथा पैर में चप्पल तथा जूतों का पहनना अनिवार्य है.

डॉ शंभू कुमार ने जाँचोपरान्त बताया दृष्टि दोष तथा मोतियाबिन्द के ज्यादा मरीज पाए गए. उन्होंने सुझाव दिया हरी सब्जियां खाने से आँखों के रोग को रोका जा सकता है तथा अपने आहार में फलों का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए अंकुरित खाद्य पदार्थों का सेवन भी फायदेमंद है. डॉ रूपाली ने बताया महिलाओं को समय से भोजन करना अतिआवश्यक है समय से भोजन नहीं करने की वजह से कई रोग उत्पन्न हो जाते है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 156 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.

दवा विश्वजीत कुमार ने उपलब्ध कराया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह एवम स्वागत रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा.

संचालन रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्रीराम तिवारी ने किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के चन्द्र कान्त द्विवेदी, सोहन कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, अजय ब्याहुत, अनुप कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार गुप्ता, रतन लाल सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप कुमार सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक राकेश कुमार सिंह, प्रवक्ता नदीम अहमद, उपाध्यक्ष श्रीराम तिवारी, मनोज कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, मुकेश सिन्हा, सुरभित दत्त, सन्तोष कुमार बन्टी, कबीर अहमद, बसंत कुमार सिंह, दुर्गे प्रकाश बिहारी, मुकुन्द प्रसाद, मनोरंजन पाठक, अजय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र रस्तोगी ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के बाढ़ प्रभावित डुमरी छपिया पंचायत, चकहन पंचायत, केरवा पंचायत का जिला परिषद् सदस्य प्रियंका सिंह ने दौरा किया. उनके साथ उनके पति धीरज सिंह, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह इस दौरान उपस्थित थे.

बाद में ग्रामीणों के साथ बैठक कर बाढ़ से सतर्क रहने की सलाह दी गयी. पानी से घिरे होने के कारण ऊँचे स्थानों पर शरण लेने की बात कही.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड़ के एकमा स्टेशन पर चेन पुलिंग के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. युवकों को अप बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया गया है.

गिरफ्तार युवक मंटू शर्मा तथा सोनू शर्मा है.  वहीं आरपीएफ के आनंद कुमार ने बताया कि इसके पूर्व अप बरौनी-नयी दिल्ली बैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग करने के आरोप में हुस्सेपुर गाँव के आशीष कुमार ओझा को गिरफ्तार किया.

रेल प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी चेन पुलिंग की घटना नहीं रूक रही हैं.

0Shares

नगरा: प्रखंड के तुजारपुर पंचायत में शुक्रवार को वार्ड नम्बर आठ में बाढ़ राहत कोष के लिए भिक्षाटन किया गया. जिले के आधा दर्जन प्रखंड बाढ़ ग्रसित हैं जिनकी सहायता के लिए भिक्षाटन किया गया जिससे कि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सके.
वहीं क्षेत्र के लोगों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए खुलकर सहयोग किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता नजमा बीबी ने किया. इस मौके पर वार्ड वार्ड पंच संघ के महासचिव अमरेन्र्द प्रसाद पुर्व उपमुखिया सह उपमुखिया पति सुनिल राय वार्ड सात के पुत्र सोनु कुमार तथा अशोक महतो सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.

0Shares

अमनौर (नीरज कुमार शर्मा): सफाई और स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र धर्मपुर जाफर पंचायत के महादलित बस्ती अमनौर हाता में जाकर लोगो से मिले तथा लोगो को सफाई और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया.

उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आप अपने आप को साफ रखें. शुद्ध भोजन व जल का प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आप स्वच्छ रहेंगे. उन्होंने बस्ती में निर्मल जल उपलब्ध करने का आश्वासन दिया. साथ ही कौशल विकास योजना के तहत सभी महिलाओं को दक्ष कर रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

इसके पश्चात वृक्षरोपण के तहत प्रखंड के सामुदायिक पर्यटक केंद परिसर में आंवला का वृक्ष लगाया. उन्होंने कहा कि बिना वृक्ष के पर्यावरण की सुरक्षा बेईमानी है. एक पेड़ सौ लोगो को जीवन देता है.

उन्होंने परशुरामपुर, कुआरी धोबाहि, बसन्तपुर बंगला समेत दर्जनों बाढ़ क्षेत्रो गांवो का दौरा किया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मिले.

इस अवसर पर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, मढौरा एसडीओ संजय राय, डीएसपी अशोक सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के बाड़ी धोबवल गांव में बुधवार की रात प्रदीप महतो के घर में अचानक आग लग जाने से लाखो रूपये की समान जलकर राख हो गया. वहीँ हाल ही में की गयी जमीन बिक्री की रकम भी जलकर नष्ट हो गया.

गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार की रात्रि अचानक घर में आग लग गयी. आग कैसे लगा मालूम नहीं चल सका. आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही घर में रखे सामान को बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग से घर में रखे सभी समान जलकर राख हो गए. आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. आग से घर में रखा नगद, कपड़ा, बर्तन, जेवरात, धान, चावल, गेहूं सहित लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

0Shares

अमनौर: कुआरी बर्ह्म स्थान के पास जमीदारी रिंग बांध में दरार पड़ने से कुआरी बगही के ग्रामीण भयभीत है. ग्रामीण रात भर बांध पर रतजगा करते रहे व इसकी सूचना प्रशासन को फ़ोन द्वारा दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह तक इस पर कोई सुध नही ली गई. जिससे ग्रमीणों में काफी आक्रोश है. अगर बांध टूटता है तो कुआरी बगही गाँव में पानी बढ़ सकता है.

धर्मपुर जाफर पंचायत के कुआरी, बगही गाँव में पूर्ण रूप से बाढ़ के पानी आने से सैकड़ो लोग बेघर हो चुके है. सभी बाढ़ पीड़ित बगही बांध व जमींदारी रिंग बांध पर शरण लिए हुए है. वह भी टूटने के कगार पर है.

0Shares

एकमा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी बाजार में छापेमारी कर पाँच ड्राम रंगीन किरोसिन तेल जब्त कर कारोबारी दीपक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एकमा पुरानी बाजार में जन वितरण प्रणाली का रंगीन किरोसिन तेल का अवैध भंडारण प्रदीप प्रसाद के घर में कालाबाजारी करने के लिये किया गया है. पुलिस ने तत्काल ठिकाने पर छापेमारी कर पाँच ड्राम अवैध रंगीन किरोसिन तेल जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इस दौरान किरोसिन तेल बिक्री करने का उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस के इस कार्रवाई की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. क्षेत्र लोगों का आरोप है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार केरोसिन तेल का वितरण उपभोक्ताओं के बीच में नहीं कर उचे दाम पर कालाबाजारियों के हाथों बेच देते हैं. उपभोक्ता सामग्रियों का वितरण उपभोक्ताओं के बीच नहीं किए जाने की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता हैं. इसके चलते उपभोक्ताओं को कालाबाजारियों से रंगीन किरोसिन तेल खुले बाजार से चालीस से पचास रूपये प्रति लीटर के दर से खरीदगी करने के लिये विवश होना पड़ता हैं.

पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर इस कालाबाजारी में संलिप्त दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया गया हैं.

0Shares