Chhapra: महर्षि गौतम की पावन धरती हमेशा से ही मानव मूल्यों और सामाजिक समरसता की मिशाल रही है. गँगा यमुनी तहज़ीब की अनूठी मिशाल देखनी हो तो रिविलगंज के इस अनूठे माता मंदिर मे आइये. नगर पंचायत रिविलगंज वार्ड 11 मे अवस्थित इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही मन मे उत्साह व उम्मीद का संचार हो जाता है. मंदिर बुढिया माई के नाम से प्रसिद्ध है.

कहा जाता है कि मंदिर की जगह पर पहले सैकड़ों साल पुराना विशालकाय नीम का पेड़ हुआ करता था, गाँव के बीच मे होने के बावजूद माता की आशीर्वाद गाँववालो पर बनी रही, पेड़ गिरा और किसी को कुछ नुकसान नही हुआ. मंदिर मे खास तौर पर पूजा के दिनो मे होने वाली माता का गीत समाज मे एक धार्मिक सद्भाव को बढ़ाता है. जहां कई मुसलमान और हिंदू महिलायें एक साथ मंदिर प्रांगण मे बैठ माता की गीत गाती है.

मंदिर की आस्था की बात करे तो हिंदू हो या मुसलमान सभी की दिन की शुरुआत मंदिर मे पूजा से होती है. मन्नत माँगने वाले मन्नत पुरी होने पर माता को साड़ी चढाते है, साथ की भोग लगाते है. गाँव के ही सेवानिवृत सेना के जवान निजामुद्दीन के लड़के सलमान ने माता से अपने नौकरी हो जाने पर मंदिर निर्माण मे सहयोग का मन्नत माँगा था. नौकरी हो जाने पर काफी खुशी खुशी माता के मंदिर मे सहयोग किया. विकाश नारायण सिंह सेना मे खुद व भाई प्रकाश के जाने का श्रेय बुढिया माई के आशीर्वाद को ही मानते है. निजी क्षेत्र मे कार्य करने वाले राजकिशोर राय यहां से दुर विशाखापटनम होने के बावजूद बुढिया माई की फोटो साथ रख पूजा करते है, और बताते है की उनके आशीर्वाद की वजह से ही वो आज अच्छी नौकरी मे है. क्षेत्र के लोगो का सैकड़ों सालो से अपनी आस्था बुढिया माई के मंदिर से जुड़ी हुईं है.

मंदिर मे विशालकाय पेड़ का अवशेष आज भी विद्यमान है जिसकी पूजा की जाती है. इसी साल मंदिर का पुनर्निर्माण भी किया गया है. नवरात्र के मौके पर दशमी के दिन पूजन के साथ-साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाना है.

0Shares

Chapra: त्योहारों के आते ही शहर के बाज़ार भी गुलजार हो गये हैं. ऐसे में सोमवार को शहर के सलेमपुर में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन किया गया. “Saran Faishon Zone” के नाम से खुले इस शो रूम में कई नये ब्रांड के कपड़े आसानी से मिल जायेंगे. इन ब्रांडो में मुख्य रूप से “Indian Terrain”, “Levi’s” आदि उपलब्ध हैं.

“Saran Faishon Zone” के ओनर नेहाल अहमद ने बताया कि अपने शहर में ब्रांडेड कपड़े बेचने वाली दुकानें बहुत ही सीमित है. ऐसे में लोगों को अब अपने मनपसंद ब्रांड के कपड़े खरीदने को शहर से बाहर नही जाना पड़ेगा.

 

0Shares

Nagra: प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार लोगों को अपने क्षेत्र में ही कोलकाता के मंदिरों के दीदार का मौका मिलेगा है. खैरा में पूजा पंडाल जहां जाधोपुर पश्चिमी बांगाल का पंडाल के रंग में नजर आएंगें. वहीं खैरा बाजार पर ये झलक देखने को मिलेगी. यहाँ तमाम देवी-देवता नजर आएंगे. यहां भव्य पंडाल, प्रतिमा व साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र होगी.

पूजा समितियो से मिली जानकारी के अनुसार यहां हर बार पूजा का आयोजन खास होता है. इस परंपरा को इस बार भी बरकरार रखने की पहल जारी है. भव्य प्रतिमा, आकर्षक पंडाल व साज-सज्जा के अलावा प्रकाश का खास ख्याल रखा जा रहा है. बताया जाता है की इस बार पूजा पंडाल का बजट एक लाख 75 हजार रुपये लागत खर्च है. वहीँ इस में खैरा का पंडाल जधोपुर पश्चिम बंगाल के मॉडल पर बनया गया है. जिसमे सामान के रूप में  400 पीस बांस लगा है. 200 लकड़ी का बिट लगा है.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ब्रजकिशोर किण्डरगार्टन के प्रागंण में रोटरी छपरा द्वारा डान्डिया का आयोजन किया गया. जहाँ डांडिया नृत्य कर माँ की पूजा अर्चना की गई. रोटरी क्लब छपरा की पूर्व अध्यक्ष जीनत मसीह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. भव्य आयोजन में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया.

 

इस अवसर पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया. इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका संस्थापिका धर्मशीला श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ज़ीनत जरीना मसीह एवं दिप्ती सहाय ने भ़ी डांडिया में भाग लिया. साथ ही रोटरी क्लब के सदस्य रो० राकेश प्रसाद, एच०के० वर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, एम०के० शरण, अमरेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे. ब्रज किशोर किण्डरगार्टन की प्राचार्या रो० डॉ उषा सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उक्त जानकारी रो० अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण ने दी.

0Shares

Taraiya (Saran): प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मदर टेरेसा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने व मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के जूनियर और सीनियर सेक्शन के 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जूनियर सेक्शन वर्ग छह और सात से 38 और सीनियर सेक्शन वर्ग आठ, नौ और दस से 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

सीनियर सेक्शन में आठवें वर्ग की मीनू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दसवें वर्ग की रंगोली कुमारी द्वितीय एवं अंकिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं जूनियर सेक्शन में सातवें वर्ग की छात्रा मुस्कान खातून प्रथम स्थान प्राप्त की. जबकि छठे वर्ग की रोशनी कुमारी द्वितीय तथा सातवें वर्ग की अनुष्का कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. सीनियर और जूनियर सेक्शन के दोनों प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं क्रमशः मीनू कुमारी एवं मुस्कान खातून को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से एक-एक साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे प्रथम स्थान प्राप्त इन विजेताओं को गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चयनित छात्राओं को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कुल आठ राउंड में संपादित इस स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब छह दर्जन छात्र छात्रा भाग लिए.

मौके पर विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य खुशबू सिंह, अनिल सिंह, एम के प्रधान, रुपेश छेत्री, खुर्शीद आलम, सन्नी तमांग, विक्रम प्रसाद, हीरो सिंह, जालंधर सिंह, प्रीतम, प्रवीण, सुमित्रा प्रधान, कविता सिंह, प्रीति खवास, नम्रता सुब्बा, कविता सिंह, विजेंद्र श्रीवास्तव समेत दर्जनों शिक्षक एवम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सैकड़ो छात्र छात्रा तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ा रहे थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से रसूलपुर पंचायत के सरपंच रामु साह को सकुशल मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. पुलिस के दबिश के कारण अपहरणकर्ताओ ने मारपीट कर गौरा ओपी के रामपुर गांव में छोड़ फरार हो गए.

एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपहरण दो परिवारो का पुराना विवाद है. सरपंच रामू साह को अपहरणकर्ताओं ने मुक्त कर दिया. वे जख्मी हालत में घर पहुंचे. सरपंच ने रामपुर पंचायत के मुखिया राकेश सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की है.

इसके पूर्व सोमवार देर रात्रि सरपंच के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर बवाल काटा था. इसके बाद एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी.

0Shares

Taraiya (Saran): तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर पचौड़र में पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण महीनों से बड़ी वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. जर्जर व क्षतिग्रस्त पुल में बाढ़ के कारण दरार आ गयी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों व व्यवसायियों ने पुल व पथ निर्माण विभाग को दिया. जिस पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा द्वारा पचौड़र बाजार स्थित जर्जर व क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ लोहे के इंगल का बैरिकेटिंग लगाया गया था. वहीं वाहनों की रोक के लिए तरैया बाजार व अमनौर में पुल क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड लगाया गया था. उसके बाद भी कुछ वाहन चालक जबरदस्ती पुल पर लगे बैरिकेटिंग से पास करने का प्रयास करते है.

जिसका व्यवसायियों व ग्रामीणों ने विरोध किया. एक तरफ का बैरिकेटिंग को किसी वाहन चालक ने जबरदस्ती करने के प्रयास में तोड़ दिया है. वहीं मंगलवार की सुबह एक ऑटो वैन चालक ने जबर्दस्ती के प्रयास में दूसरे बैरिकेटिंग में जाकर फंस गये. वहीं ग्रामीणों ने पुल व पथ निर्माण विभाग से अबिलम्ब पुल निर्माण की मांग किया है.पचौड़र बाजार स्थित दवा व्यवसायी कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण तरैया प्रखंड मुख्यालय समेत जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया है.तरैया से अमनौर होकर पटना जानेवाली गाड़ियां पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण अमनौर से मढ़ौरा होकर चल रही है.जिस कारण पचौड़र के व्यवसायियों व ग्रामीणों को छपरा व पटना जाने के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखंड अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बनियापुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार, थाना प्रभारी ज्वला सिंह उपस्थित थे.

बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ने उपस्थित लोगो को कहा कि दुर्गा पूजा मुहर्रम दोनों एक साथ है आप लोग दोनों पर्व को शांति पूर्वक सम्पन कराने में सहयोग करें. आप लोगो के सहयोग से ही बड़े से बड़ा कार्यक्रम सम्पन होता है. 

बैठक में जदयू युवा नेता सादाब आलम मुन्नू, पूजा समिति के अध्य्क्ष मंडल जी, पूजा समिति के सचिव बद्री पाण्डेय, मदरसा अबुल्लाह अलयुसुफ के अध्यक्ष शेख अमिन, सचिव मकबूल हुसैन दोनों समुदाय के सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुरारी सिंह समेत 21 शिक्षकों को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और बिहार
सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से किया गया था. 

विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विद्यालय को इस मुकाम पर पहुँचाने में सभी सदस्यों का सहयोग है साथ ही उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों और प्राचार्य का खुले मंच से अभिनंदन किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय के अनुसार छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा और उनके बीच सद्भाव बनायें रखने के लिये विद्यालय के सभी सदस्यों को प्रत्येक क्षण तत्पर रहना चाहिये साथ हीं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. यह सम्मान छपरा शहर और विद्यालय के लिये गर्व का विषय है.

0Shares

Amnour (Saran): जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन किरासन वितरण में किए जा रहे काला बाजारी की शिकायत पर मढौरा एस डी ओ संजय कुमार राय ने सोमवार को अमनौर एफ सी आई गोदाम को शील किया.

उन्होंने बताया कि गरीब गुरबा को मिलने वाली राशन किरासन को पीडीएफ दुकानदारों द्वारा लाख निर्देश के बावजूद भी कालाबाजारी का धंधा कायम किए हुए है.

लोग, शिकायत व अशंका के आधार पर गोदाम को शील कर दी गई है. जबकि सोमवार को गोदाम बंद था.जाँच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पायेगा.

इधर पूर्व प्रमुख सुनील राय का कहना है कि मध्याह्न भोजन के संवेदक व जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा कागज पर ही उठाव कर लिया जाता है.

विद्यालय में वजन के अनुपात में कम चावल दिया जाता है. जबकि कोटेदारों द्वारा कम उठाव कर आधा अधूरा वितरण किया जाता है.

प्रखंड मुख्यालय में सुन सान देख गोदाम से उठाव कर कालाबाजारी की जाती है.

उन्होंने कहा कि राशन उठाव होने के बाद भी गोदाम में लगभग एक हजार किंटल राशन होने की संभावना जताई है.जिला स्तरीय पदाधिकारी से जाँच की मांग की है.

इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी रविंद्र बैठा, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उप प्रमुख बिबेकानन्द राय बिक्की उपस्थित थे.

0Shares

गरखा: गरखा मंडल भाजपा (पूर्वी) द्वारा ग्राम बंगारी में अशोक राय उर्फ बालदेव राय के आवास पर एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101 वी जयंती जलाल बसंत पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई.

जयंती समारोह का संचालन सुभाष राम ने किया, जबकि इस समारोह को लखबीर सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष इंदर राय,  गरखा IT प्रभारी आशीष रंजन सिंह, पपू यादव, राजन सिंह आदि ने संबधित किया.

धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री प्रो० विश्वमोहन मंटु ने किया.

0Shares

Manjhi (Saran): प्रखंड मुख्यालय के बैरिया घाट तथा ताजपुर फुलवारिया घाट पर सरयू में रविवार की सुबह दशहरा का स्नान करने गए दो किशारों की डूबने से हुई मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया. दोनों स्थानों पर दहाड़ मारकर रो रहे परिजनों तथा शव की खोजबीन में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दोनों स्थानों पर शव की खोजबीन शुरू की गई. कुछ ही घंटों में फुलवारिया घाट पर डूबे ताजपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र सन्नी कुमार 13 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

उधर बैरिया घाट पर डूबे धरणी दास के मठिया. शनिचरा बाजार निवासी प्रह्लाद पंडित के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का शव संवाद प्रेषण तक बरामद नहीं किया जा सका था. समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में आधा दर्जन गोताखोरों का दल नाव तथा महाजाल के सहारे शव की खोजबीन में लगे थे.

मांझी के बैरिया घाट पर शव की खोजबीन करने पहुंचे पदाधिकारियों से लोगों ने घाटों पर सुरक्षा ब्यवस्था की मांग उठाई. लोगों का कहना था कि मझनपूरा से जई छपरा तक लगभग 25 किमी का सरयू का तटीय क्षेत्र भगवान भरोसे है. इस वर्ष नदी की तेज धारा के कारण प्रसिद्ध राम घाट डुमाई गढ़ घाट समेत आधा दर्जन घाट खतरनाक हो चुके हैं तथा लोगों के डूबने की कई घटनाएं घट चुकी है.

लोगों ने दशहरा से छठ पूजा तक इन घाटों की बेरिकेटिंग कराने सरकारी स्तर पर स्थायी रूप से दो मोटर बोट उपलब्ध कराने तथा घाटों पर गोताखोरों की नियुक्ति करने की मांग की.

0Shares