Chhapra: रोटरी लिट्रेसी मिशन के अन्तर्गत रोटरी सारण ने मध्य विद्यालय चिरान्द को हैप्पी स्कूल बनाने का संकल्प लिया है. जिसके अन्तर्गत मध्य विद्यालय चिरान्द में रोटरी इन्टरनेशनल 3250 की पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ बिन्दु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

टीच मिशन के बारे में पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने प्रकाश डाला. हैण्ड वाश व्यवस्था पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया स्कूल में दस नलों का दो स्टेशन बनाया जाएगा तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ को धोएं तथा स्कूल में या घर पर खाना खाने के पहले तथा खाना खाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं.

हैप्पी स्कूल के लिए रतनलाल ने बताया विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाया जाएगा. इसके लिए विद्यालय परिवार तथा बच्चों का सहयोग आवश्यक है तभी रोटरी सारण का हैप्पी स्कूल बनाने का सपना साकार हो सकेगा.

मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ बिन्दु सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा रोटरी इन्टरनेशनल ने बहुत ही शानदार रचना की है. हैप्पी स्कूल बनाने की जिस दिन यह विद्यालय हैप्पी स्कूल में परिवर्तित हो जाएगा. उस दिन सारण जिला के लिए यह विद्यालय आदर्श बनकर सामने आएगा और सारणवासी अपने-आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे. रोटरी सारण द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की.

कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. उन्होंने विद्यालय को एक सीलिंग पंखा उपहार स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को रोटरी सारण ने दो कैरमबोर्ड प्रदान किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने, स्वागत विद्यालय के प्राचार्य बृज बिहारी साह ने, संचालन रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर संस्थापक सचिव राजेश फैशन,महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

अमनौर: विद्यालय में काफी अनियमितता व् प्रभारी प्रधानाध्यापिका के मनमानी को लेकर शुक्रवार को दर्जनों अभिभावक मिडिल स्कूल लच्छी नाटकशाला में पहुँच विद्यालय में ताला जड़ने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करने वालो में शिक्षा समिति के सचिव इंदु देवी, योगेन्द्र सिंह, प्रदीप महतो, संजीव कुमार, राजनाथ सिंह, ललन सिंह, सबिता देवी, सोनू कुमार राम, जय राम सिंह समेत दर्जनों का कहना था कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन में अनियमितता, विद्यालय विकास कोष की राशि गबन करने बिना बैठक किए प्रभारी द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करने, सुचारू रूप से पठन पाठन नही करने का आरोप लगाया.

उन्होंने प्रभारी शिक्षक से प्रभार हटाकर दूसरे शिक्षक को देने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मकेर द्वारा शिकायत के आधार पर जाँच की गई थी व कार्रवाई करने का आश्वाशन भी दिया गया पर दो सप्ताह के बाद भी कोई कार्रवाई नही किए जाने से ग्रामीण छुबद होकर विद्यालय में ताला जड़ा दिया. जबतक प्रभारी प्रधानाध्यापिका को विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण नही किया गया ताला लटका रहेगा.

0Shares

अमनौर: स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित कुआरी गाँव में शौच करने को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हुई.

जिसमे एक पक्ष से तीन व्यक्ति कमल किशोर तिवारी, राज किशोर तिवारी, अंगद तिवारी घायल हो गए.

जबकि दूसरे पक्ष से जितेश कुमार ललिता देवी घायल हो गई है. जिनका उपचार पी एच सी में किया गया.

वही एक ओर से राजकिशोर तिवारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर चार लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

इनका आरोप है कि बाढ़ के पानी आने से घर परिवार प्रभावित हो गया है. मेरे बुजुर्ग पिता जी सारण तटबंध के किनारे शौच कर रहे थे. जिसको लेकर लाठी डंटे से मार पीट कर घायल कर दिया.

वही दूसरे पक्ष से जितेश तिवारी भी तीन लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

आरोप लगाया है कि खुले में शौच करने से माना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

0Shares

अमनौर: अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर बाजार में जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.

घायल युवक रौशन कुमार सिंह का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर में परिजनों द्वारा कराया गया.

जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिती को देखते हुए डॉक्टरों ने छपरा सदर रेफर कर दिया.

रौशन कुमार सिंह फ़र्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराइ गई है. दर्ज फ़र्द बयान में बताया है कि उनकी बड़ी माँ बैकुंठ कुँवर और चचेरा भाई मिथलेश कुमार सिंह उर्फ बावन सिंह ने लाठी डंडे से मारपीट कर दाँत से होंठ काट कर घायल कर दिए.

इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार से पूछे जाने पर बताया कि जांच कर करवाई की जायेगी.

0Shares

चैनवा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेल खंड के चैनवा स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर चालीस वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत हो गई.

राजकीय रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं.

घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं

0Shares

छपरा: हिंदी दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चल रहे हिंदी पखवाड़ा का समापन गुरुवार को निबंध और भाषण प्रतियोगिता से किया गया. प्रतियोगिता में छपरा और आरा के विद्यालयों ने भाग लिया.

भाषण का विषय-तुलसी और वर्तमान सामाज रखा गया था. वहीं निबंध का शीर्षक समाज में शिक्षा और अनुभव का महत्व पूर्व निर्धारित किया गया था.

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा से ही प्रिया रॉय , द्वितीय स्थान पर दा अशद व तृतीय स्थान पर अनुप्रिया रही . इसके अलावें  निबंध लेखन मे प्रथम स्थान पर एस डी एस पब्लिक स्कूल के अनमोल गौरव,  द्वितीय स्थान पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल की आरोही व तृतीय स्थान पर जिन पॉल स्कूल, आरा के हिमांशु कुमार पाठक ने सफलता प्राप्त की. इस प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संयोंजन और मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के किया. स्वागत भाषण विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह ने किया. वहीं समापन प्राचार्य मुरारी सिंह ने किया.

0Shares

छपरा: बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बैंकों के पधिकारियों को बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने हेतु कई अहम निर्देश दिए.

उन्होंने बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों की नियमित रूप से जांच करने तथा समय-समय पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सभी बैंक शाखाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे को हर हाल में हमेशा चालू रखने तथा कैमरा के माध्यम से बैंक परिसर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए.

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक शाखा परिसर में संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों के दिखने पर सुरक्षा कर्मियों से उसकी जांच कराएं या इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें. इसके अलावें उन्होंने बैंकों में ख़राब  पड़े सुरक्षा के उपकरणों को जल्द से जल्द बदलने के लिए भी सख्त निर्देश दिए. जिसमें सायरन, हॉट लाइन, हुटर, टेलिफोन आदि उपकरणों को जल्द ठीक कराने की बात शामिल थी.

एसपी ने बैंको के पदाधिकारियों को बैंक शाखाओं में निर्धारित समय सीमा अवधि में ही कार्य करने का निर्देश दिया उन्होंने खा कि अगर कार्य निष्पादन करने के लिए देर तक बैंक खुला रखना है तो इसकी जानकारी संबंधित थाना को ज़रूर दें. इसके साथ ही उन्होंने  बैंकों में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड को किसी अन्य कार्य में नहीं लगाने की बात कही और बैंक में कार्यरत निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्ड का चरित्र सत्यापन करने और उनके आग्नेयास्त्र की भी जांच करने के निर्देश दिए .

 

0Shares

पानापुर: समाज भले ही बेटो और बेटियो में फर्क की बात से इंकार करे लेकिन आज भी बेटियां समाज में उपेक्षित है. बुधवार की शाम एक दम्पति अपनी आठ माह की बच्ची को पानापुर नहर पर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गये. ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना बुधवार की शाम घटित हुई जब प्रखण्ड मुख्यालय पानापुर बाजार से सटे नहर पर एक दम्पति अपनी 8 माह की बच्ची को एक पेड़ के पास छोड़कर भाग खड़े हुए.

यह तो संयोग था कि नहर पर खेल रहे कुछ बच्चों की नजर उस बच्ची पर पड़ी. इस बात की सूचना मिलते ही नहर पर सैकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में तुर्की नट टोली की कुछ महिलाये उसे लेकर स्थानीय थाने पहुँची जहाँ उस बच्ची का शरीर बुखार से तप रहा था. परित्यक्त बच्ची को थाने लाये जाने पर स्थानीय थाना परिसर में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उस माँ बाप को कोस रहे थे जिन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को इस हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

थानाध्यक्ष सुजीत दास ने फौरन पीएचसी में फोन कर उस बच्ची का ईलाज शुरू कराया. चिकित्सको ने बताया कि बच्ची को 102 डिग्री बुखार है. फ़िलहाल उस बच्ची का ईलाज पीएचसी के चिकित्सको की देखरेख में चल रहा है.

0Shares

नगरा : राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं तो शीघ्र ही लिंक करा लें,अन्यथा खाद्यान्न मिलना बंद हो जाएगा.

जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है उन्हें जल्द आधार कार्ड बनवाने की जरूरत है क्योंकि जन वितरण प्रणाली के उपभोक्तओं को बिना आधार कार्ड के राशन व किरासन नहीं मिलेगा.

प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को अपील किया है कि अपना सभी परिवार का आधार कार्ड से नाम जुड़वाँ ले अपना विक्रेता के पास जाकर वार्ना आधार कार्ड के बगैर जुड़े राशन-किरासन नहीं मिलेगा और सभी प्रकार के लाभ से वंचित होना पड़ेगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय तक आधार कार्ड से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को खाद्यान्न नहीं मिलेगा.

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं के आधार पर ही खाद्यान्न का उठाव किया जाएगा.जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है.

उपभोक्ताओं को अपने संबंधित राशन दुकान में जाकर आधार कार्ड का छाया प्रति जमा करने करना होगा.

जन वितरण प्रणाली की योजना में आधार कार्ड को अनिवार्य किया है पदाधिकारियों का कहना है कि अगर किसी उपभोक्ता का आधार कार्ड नहीं बना है तो वे अपना आधार कार्ड शीघ्र बनवा ले नहीं तो मिलने वाले राशन की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा.साथ ही उनके नाम भी उपभोक्ता सूची से अलग कर दिया जाएगा.

क्या कहते है अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

 

अरबिंद प्रसाद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के बारे उन्होंने कहा अब बिना आधार से लिंक कराए किसी उपभोक्ता को दुकान से राशन नहीं मिलेगा.

योजना के बावजूद राशन उठाव करने वाले लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जायेगा.

उन्होंने सभी उपभोक्ताओ से अपील किया कि वो अपना अपना आधार कार्ड अवश्य जोड़वा ले वार्ना आधार कार्ड से राशन का लिंक नहीं कराने पर लाभुकों को सभी तरह से वंचित होना पड़ेगा.

0Shares

डोरीगंज(दिग्विजय सिंह ‘बबलू’): सदर प्रखण्ड के डोरीगंज के पास का खनुआ नाला जो आज अतिक्रमण का शिकार है एवं यह एक मात्र कचरा का डस्टबीन बन कर रह गया है. यह नाला डोरीगंज के पास गंगा नदी से होकर चिरान्द, डोरीगंज बाजार जलालपुर गाँव से निकलकर काजीपुर मानुपुर जहाँगीर चवँर तक जाती है. जहाँ यह खनुआ नाला पहले दर्जनों गाँवों के सैकड़ों एकड़ खेतों मे पानी पहुँचाया करती थी वह आज कचड़े के ढ़ेर एवं अतिक्रमण मे दबी पड़ी है.

इस नाले की सफाई को लेकर अनेकों बार किसानों ने सड़क जाम एवं प्रदर्शन किया साथ ही प्रखण्ड से लेकर जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई ठोस परिणाम नही निकल सका केवल कोड़े आश्वासन मिलते रहे. सफाई के नाम पर केवल जे सी बी से नाले से कचड़ा निकाल कोरम पुरा किया जाता रहा है. लेकिन इस बार तो वह कोरम भी पुरा नही किया गया जिसका परिणाम है कि इस बार नदी का पानी खेतों तक नही पहुँच पाया. एक तों बरसात कम होने से फसल सुख रहे है और उस पर नाला जाम होने से नदी का पानी भी चवँर मे नही आने से विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसानों के खरीफ फसल तो बर्बाद हो ही चुके है और उसमे नदी का पानी नही आने से रबि फसल पर भी संकट मडराने लगे है पानी नही आने से रबि फसल की बुआई नही हो पाएगी.

किसानो पर दोहरी मार पड़ती दिख रही है वही जलालपुर पंचायत के दोनों स्टेट ट्युबवेल भी बन्द पड़े है. इसके लिए भी कई बार किसान संबन्धित विभाग से गुहार लगाकर थक चुके है. लेकिन परिणाम सिफर रहा है दोनो ट्युबवेल मे बिजली कनेक्सन भी हो गए है लेकिन बन्द पड़े है. किसान सुमन राय, मनोज कुमार, हरेराम राय, अरविन्द सिंह, अवधेश उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, राजबंशी सिंह आदि किसानों ने कहा कि वर्षो से यह खनुआ नाला किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाया करती है. लेकिन खनुआ नाला जाम होने एवं सरकार की उदासीनता के कारण आज फसल सुख रहे है जब तक इस नाला को अतिक्रमण मुक्त एवम पक्की करण नही किया जाता तब तक इसका ठोस निदान नही निकल सकता  यह नाला गंगा नदी से काजीपुर मानुपुर चँवर तक जाती है.

जिससे जलालपुर, काजीपुर, मानुपुर जहाँगीर, मीरपुर जुअरा, कोठिया, परानराय का टोला, नराँव, मदनपुर, घनौरा, कसीना पिरारी जिल्काबाद टहल टोला जिगना हेमतपुर पिरौना, रसलपुरा, धर्मपुरा, सहित दर्जनो गाँवो के लगभग पाँच हजार एकड़ फसल की सिचाई होती है, जो नाला जाम होने से गंगा नदी का पानी चँवर मे नही जा पा रहा है, जिससे किसान सुखे की मार झेल रहे है फसल प्रभावित हो रहे है. 70 के दशक मे सरकार द्वारा गंगा नदी मे पम्पिंग सेट लगाकर खनुआ नाला के माध्यम से खेतो तक पानी पहुचाई जाती थी.

आज नाला अतिक्रमण एवं सरकार के उदासीनता के कारण इन किसानो के सामने बिकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर किसानो ने २०१४ मे आन्दोलन किया था तब जाकर सफाई करायी गयी थी लेकिन उसके बाद से नाला जाम पड़ा हुआ है. जब तक इस नाला का पक्कीकरण नही की जाती तब तक इस समस्या का स्थायी समाघान नही हो सकता है.

0Shares

छपरा: विभिन्न घाटों पर जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) व्रत के अवसर पर व्रतियों ने गंगा मे स्नान किया. इस पुनीत अवसर पर गंगा के विभिन्न घाटों डोरीगंज घाट, बंगाली बाबा घाट, रहरिया घाट , महुआ घाट, तिवारी घाट पर गंगा मे स्नान किया एवं भगवान सुर्य को जल अर्पित किया साथ ही दान पुण्य भी किया.

गंगा मे स्नान को लेकर सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. स्नान के लिए दुर दराज के गाँवों सहित शहर से भी भारी संख्या मे व्रति पहुँची थी. ऐसी मान्यता है कि व्रति अगर गंगा मे स्नान कर इस व्रत को करती है तो पुत्रों को लंबी उम्र एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

0Shares

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि
सारण जिले के कई प्रखंड के गांव में अभी भी बाढ़ग्रस्त है. वहाँ रहने वाले लोगों की सहायता को लेकर बनियापुर के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.

जदयू के पंचायत अध्यक्षों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री की 200 पैकेट्स तैयार किये गए है.जो बाढ़ पीड़ितों को भेजा जा रहा है.

बाढ़ राहत को जद यु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडा दिखा कर रवाना किया

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो, अतिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, पंचायती राज के अध्यक्ष राजीव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल, सुरेन्द्र ओझा, देवेन्द्र ओझा, इलियास हुसैन, मुन्ना नट, राजकुमार चौधुर, युवा नेता सदैब आलम उपस्थित थे.

0Shares