स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित व पुरस्कृत

स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित व पुरस्कृत

Taraiya (Saran): प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मदर टेरेसा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने व मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के जूनियर और सीनियर सेक्शन के 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जूनियर सेक्शन वर्ग छह और सात से 38 और सीनियर सेक्शन वर्ग आठ, नौ और दस से 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

सीनियर सेक्शन में आठवें वर्ग की मीनू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दसवें वर्ग की रंगोली कुमारी द्वितीय एवं अंकिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं जूनियर सेक्शन में सातवें वर्ग की छात्रा मुस्कान खातून प्रथम स्थान प्राप्त की. जबकि छठे वर्ग की रोशनी कुमारी द्वितीय तथा सातवें वर्ग की अनुष्का कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. सीनियर और जूनियर सेक्शन के दोनों प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं क्रमशः मीनू कुमारी एवं मुस्कान खातून को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से एक-एक साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे प्रथम स्थान प्राप्त इन विजेताओं को गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चयनित छात्राओं को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कुल आठ राउंड में संपादित इस स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब छह दर्जन छात्र छात्रा भाग लिए.

मौके पर विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य खुशबू सिंह, अनिल सिंह, एम के प्रधान, रुपेश छेत्री, खुर्शीद आलम, सन्नी तमांग, विक्रम प्रसाद, हीरो सिंह, जालंधर सिंह, प्रीतम, प्रवीण, सुमित्रा प्रधान, कविता सिंह, प्रीति खवास, नम्रता सुब्बा, कविता सिंह, विजेंद्र श्रीवास्तव समेत दर्जनों शिक्षक एवम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सैकड़ो छात्र छात्रा तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ा रहे थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें