Chapra: त्योहारों के आते ही शहर के बाज़ार भी गुलजार हो गये हैं. ऐसे में सोमवार को शहर के सलेमपुर में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन किया गया. “Saran Faishon Zone” के नाम से खुले इस शो रूम में कई नये ब्रांड के कपड़े आसानी से मिल जायेंगे. इन ब्रांडो में मुख्य रूप से “Indian Terrain”, “Levi’s” आदि उपलब्ध हैं.
“Saran Faishon Zone” के ओनर नेहाल अहमद ने बताया कि अपने शहर में ब्रांडेड कपड़े बेचने वाली दुकानें बहुत ही सीमित है. ऐसे में लोगों को अब अपने मनपसंद ब्रांड के कपड़े खरीदने को शहर से बाहर नही जाना पड़ेगा.