Doriganj: छपरा-पटना मुख्यमार्ग घेघटा मेला के समीप महिन्द्रा शो रूप से सटे झोपड़ीनुमा एक चाय दूकान मे अचानक लगी आग ने पछुआ हवा के कारण एकाएक रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग की लफ्टे पास स्थित अन्य दूकानो की ओर बढ चली और देखते ही देखते एक मोची की जूता चप्पल की दूकान को भी अपनी आगोश मे ले लिया. इस दौरान स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के अपने हर संभव प्रयास मे तत्पर दिखे किन्तु आग की भयावहता के आगे उनका हर प्रयास विफल होता नजर आया.

इसकी सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र राय ने अग्नि शमन विभाग को दी. जिसके कुछ ही समय बाद अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर आ पहुँची और पानी के तेज फुहारो से आग बुझाने का काम शुरू हो गया. इस तरह करीब घंटे भर की कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर पूर्णतः काबू पाया जा सका. किन्तु कुछ भी शेष नही बचा जिस घटना मे अग्निपीड़ित घेघटा गाँव निवासी भगेरन साह की झोपड़ीनुमा चाय की दूकान पूरी तरह जलकर राख हो गई.

पीड़ित ने बताया कि दूकान ही उसका अब सबकुछ था जिसमे वर्षो से जोड़कर रखे डेढ लाख नकद समेत बैक खाता एलआईसी समेत कई अन्य जरूरी कागजात भी आग की भेंट चढ गए. इतना ही नही घर मे खाने को रखे कपड़े व अनाज कुछ भी नही बचा. वही शेरपुर गाँव निवासी मोची पथल राम ने बताया कि उसकी दूकान मे रखे करीब 10 हजार रूपये के निर्मित लेदर के जूता व चप्पल एवं 20 हजार के लेदर तथा अन्य समान जलकर राख हो गए.

0Shares

Chhapra (Reported by Aman Kumar): बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन जागरूकता के लिए कला जत्था की टीम को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने रवाना किया. इसके माध्यम से सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जागरूक किया जायेगा.

यहाँ देखे वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि समाज से बाल विवाह और दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियों को लेकर जिले के 20 प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जागरूकता रथ और कला जत्था की टीम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा.

इस जागरूकता रथ के साथ शिक्षा विभाग के साक्षरता शाखा के दो कला जत्था को भी रवाना किया गया. जो जिले के सभी 20 प्रखंडों में पहुंच कर लोगों में बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकने हेतु जन जागरूकता फैलाएंगे. इस अभियान में शामिल दो प्रचार प्रसार रथ और दोनों कला जत्था की टीम प्रत्येक दिन  जिले के 4 प्रखंडों का दौरा करेगी और वहां के लोगों में नाटक के जरिए जागरूकता फैलाएंगे.

इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Doriganj: स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर मौजमपुर पंचायत के संठा दलित बस्ती में मुखिया धनंजय सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला बस्ती के सड़कों की सफाई की गयी. साथ ही बस्ती के लोगों ने बस्ती को साफ-सूथरा रखने का शपथ भी लिया.

इस अवसर पर भाजपा गड़खा मंडल के महामंत्री अजय कुमार मांझी, अल्पसंख्यक नेता मुन्ना आलम, पंचायत सचिव अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, पीआरएस रूपेश कुमार, किसान सलाहकार राजन कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार, विजय सिंह, बुन्नीलाल राम, बालेश्वर सिंह, विपुल सिंह, समेत सभी वार्ड सदस्य व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रविवार की रात्रि चोरी करते एक चोर पकड़ लिया गया. जबकि दो भागने में सफल रहे. इस संबंध में चैनपुर गांव निवासी दिनानाथ राम ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज किया है. जिसमें तीन किशोरों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके घर में रात्रि करीब दो बजे तीन व्यक्ति चोरी करने की नियत से घुसे थे. आवाज सुनकर जब परिजन जगे तो तीन व्यक्ति सामान खींचने का जुगत कर रहे थे. घर वाले को जगा देख वे लोग भागने लगे. पीछा कर एक किशोर को पकड़ लिया गया.

पकड़ा गया किशोर की पहचान तरैया के अरविंद सिंह कुशवाहा के रूप में किया गया. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार किशोर अरविंद ने भागे दो अन्य किशोरों सन्नी कुमार व अक्षय कुमार जो तैयार गांव के ही निवासी हैं का नाम बताया. गिरफ्तार अरविंद को सोमवार को तरैया पुलिस छपरा जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि फरार दोनों किशोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जदयू सारण के जिला कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की.

इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे समाजिक परिवर्तन कारी आंदोलन के तहत बाल विवाह, प्रथा के खात्मा एवं तिलक दहेज प्रथा की समाप्ति का शपथ लिया गया.

इस अवसर पर शैलेन्द्र प्रताप, संतोष महतो, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अब्दुल रहीम राइन, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राणा सिंह पिंटू, जिला महासचिव नवल किशोर कुशवाहा, महेंद्र सिंह, रघुनाथ पटेल सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Doriganj: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के पुर्वी बलुंआ महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर बाल विकास एवं दहेज मुक्त बिहार बनाने हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहयोग समिति के सभी सदस्यों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने दहेज मुक्त बिहार बनाने हेतू शपथ लेते हुए शपथ पत्र भी भरा.

उपस्थित लोगो को शपथ प्रभारी दुग्ध उत्पादक केन्द्र छपरा पी आर मिश्रा व सहायक दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी एन के चौरसिया ने दिलवायी. शपथ लेने वालों मे सचिव प्रीति यादव, पुलिस राय, बैशाखी देवी, सुभावती देवी, उर्मिला देवी, रीणा देवी, शकुंतला देवी, रामजीवन राय, गोवर्धन राय, मैनेजर राय, सत्यापन राय, सुदर्शन राय, अनिल राय, समेत दर्जनों लोग थे.

वहीं प्राथमिक विद्यालय कंशदियर, नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय नेहाला टोला, बीएनएसएस मंदिर मुसेपुर में भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को स्वच्छता, दहेज मुक्त बिहार बनाने का शपथ दिलवाया गया.

0Shares

 Chhapra/New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने रविवार को बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सतपाल मालिक से नई दिल्ली में मुलाकात की.

श्री सेंगर ने बताया कि मुलाकात के क्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा इसमें सुधार पर ध्यान देने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल नियुक्त होने के पूर्व किसान मोर्चा के प्रभारी थे. मेरे लिए अभिभावक के समान हैं.

0Shares

Baniyapur: डॉ रमजान अली एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसईटी द्वारा मुहर्रम के मौके पर बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पैगम्बरपुर में श्रद्धालुओं के लिए पानी का व्यवस्था किया गया. श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए पानी का स्टॉल लगाया गया.

मुहर्रम के अवसर पर लगे मेला को घूमने आने वाले लोगो के लिये पेयजल का व्यवस्था किया गया. एक दिवसीय पेयजल स्टॉल का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. पेयजल व्यवस्था में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और हज़ारो की तादात में पेयजल शिविर में पहुंचे लोगो की प्यास को बुझाने में अपनी भागीदारी निभाई. साम तक मेला घूमने आने वाले लोगो की भीड़ लगी रही. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, सदस्य सरफराज आलम, सादाब आलम उपस्थित थे.

0Shares

Nagra: प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया साथ ही ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. शांतिपूर्ण के साथ मनाया गया. ताजिया के साथ लोग अपने अपने गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नगरा चौक पर पहुंचे. वहीँ विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार, एक से बढ़ कर करतब दिखाया.

बताते चलें कि क्षेत्र में विभिन्न गावो से नगरा, नबीगंज, कादीपुर, खैरा समेत कई गांव के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस में लोग काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. मुहर्रम की जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमी रही. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस बल के जवान चौक-चौराहे पर तैनात थे और शांतिपूर्ण माहौल में इस मौके पर समाज के अकीदतमंदों लोगो ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपना पहला सामाजिक सेवा का प्रारम्भ नवरात्र की नवमी से श्रद्धालुओं को पानी पिलाने से किया. रोट्रेक्ट सारण सिटी ने सोनार पट्टी में श्रद्धलुओं के लिए पानी का स्टाॅल लगाया. जिसका शुभारम्भ पीडीआरआर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने फीता काट कर किया.

अपने उद्धघाटन सम्बोधन में श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम है. जल ही जीवन है इसे बर्बाद होने से भी बचाना चाहिए. पानी के साथ इलायची दाना भी श्रद्धालुओं को खिलाया गया.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को 1500 लीटर पानी पिलाया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनिकेत सचिव टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मोहम्मद इरफान अन्सारी, पंकज कुमार, महताब आलम, मोहम्मद इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, अलोक कुमार सिंह ,निकुन्ज कुमार, नीरव कुमार, रोटरी सारण से पंकज कुमार, राजेश गोल्ड तथा सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: किसी भी क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में बेहतर सड़कें और सुगम परिवहन व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही में नगर निगम की बैठक में शहर का विकास स्मार्ट सिटि की तर्ज पर करने का भरोसा दिलाया था और इस बाबत शहर की सड़कों को दुरूस्त और रौशन करने का निर्णय भी लिया था.

छपरा के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की मरम्मती के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों से बातचीत की गई और सड़क के उन्नयन का प्रयास किया. अन्ततोगत्वा केन्द्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बांकीपुर, दिघवारा नयागांव होते हुए आमी मोड़ तक एवं छपरा में एनएच 102 बाईपास से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के निर्माण के लिए अपनी सहमती प्रदान करते हुए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत कर ली है. इसके अतिरिक्त सड़क के साथ-साथ नाले के निर्माण के लिए भी 8 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. निर्माण के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दिया गया है जिसके बाद अगले माह से पथ का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. उक्त बाते सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने कही.

विदित हो कि श्री रुडी सदैव छपरा के विकास को प्राथमिकता देते रहे है. इसके लिए उन्होने सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों के उन्नयन और नागरिकों के लिए बिजली और पानी की सुचारू व्यवस्था का भी प्रयास करते रहे है. अपने इसी प्रयास को मूर्तरूप देने के लिए श्री रुडी ने शहर के बीचोबीच गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 का बांकीपुर, दिघवारा, नयागांव होते हुए आमी मोड़ व एनएच 102 बाईपास से भिखारी ठाकुर चौक तक निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्पर्क किया और सारणवासियों से सड़क के उन्नयन का किया अपना वादा पूरा करते हुए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा ली।. सांसद श्री रुडी ने पथ के निर्माण के साथ-साथ पक्की नाली के निर्माण की भी पहल की है. उन्होने कहा कि बरसात के दिनों में नागरिकों को इस पथ से गुजरने में अधिक मुश्किल हो जाया करती थी लेकिन पक्की समतल और चीकनी सड़क के साथ-साथ नाली के निर्माण से स्थानीय जनता को गंदगी की जलालत नहीं झेलनी पड़ेगी. नाला बनने से सड़क पर पानी लगने की समस्या समाप्त हो जायेगी.

मालूम हो कि इस पथ की स्थिति काफी बदहाल है. नाले भी नहीं बने है जिससे जलजमाव बना रहा है. गढ्ढे में तब्दील हो चुके एनएच 19 की जो स्थिति है उसमें आये दिन गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सांसद श्री रुडी सारण क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में अब सारण का कायाकल्प होना शुरू हुआ.
श्री रुडी के मार्गदर्शन में सांसद विकास निधि के अलावा उनके प्रयास से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की कई योजनाओं-परियोजनाओं का लाभ सारण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. इसी संदर्भ में अब सारण के लोगों को भिखारी ठाकुर चौक से गरखा चौक मशरक रेलवे लाईन पार करते हुए राजेन्द्र कॉलेज से होकर सारण के बीचोबीच गुजरने वाले एन एच 19 के निर्माण का तोहफा मिला है. इस पथ के निर्माण से जहां यातायात सुगम होगा वहीं माल ढुलाई और व्यवसाय को भी नया आयाम मिलेगा.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के साथ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने समीक्षा बैठक राजेन्द्र स्टेडियम में की. बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश समिति के सदस्यों को दिया. साथ ही रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण भी किया तथा कारीगरों से जानकारी ली.

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष रावण का पुतला 40 फीट का तथा कुम्भकरण का पुतला 35 फीट का बनाया गया है. सचिव राजू नयन शर्मा उर्फ ददन जी ने बताया राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ उनकी बानर सेना शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे.

महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने बताया शोभायात्रा कटहरीबाग हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ हो कर मौना फाटक होते हुए मौना चौक से सलेमपुर चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक, थाना चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में पहुँचेगी.

समीक्षा बैठक में विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, उपाध्यक्ष मदनमोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सुनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भाग्य राज गोस्वामी, विजय कुमार गुप्ता मुनी जी, सत्य प्रकाश गुप्ता, शंकरदेव सिंह कन्हैया सिंह, मुकेश कुमार पप्पू, विवेक सिंह, शान्तनु सिंह, दिलीप कुमार चौरसिया आदि सम्मिलित हुए.

0Shares