Amnaur (Saran): घर के सामने की छोटी नहर में डूबने से एक पांच वर्षीय लड़की की मौत हो गई. मृतक ढोरलाही कैथल गांव के दिनेश राम की पुत्री श्वेता कुमारी बताई जाती है.

परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर संध्या श्वेता दरवाजे पर खेल रही थी कि घर के सामने नहरी पार करने के दौरान गिर गयी. जिससे वह अचानक पानी में गिरकर डूब गई.

परिजन घर में काम कर रहे थे. कुछ देर बाद आसपास के बच्चो ने बताया कि श्वेता पानी में गिरकर डूब गई है.

परिजनों के होश उड़ गए आनन फानन में बच्ची की खोज करने लगे.देर रात्रि तक पानी में गोता लगाते रहे पर शव नही मिला.

सुबह होते ही घर से बीस कदम के दुरी पर शव केला के थम में फंसा हुआ मिला. बच्ची का शव देखते ही बच्ची की माँ चम्पा देवी चित्कार मार कर रोने लगी.मृतक पाच भाई बहन में छोटी थी.जो आंगनबाड़ी में पढ़ती थी.

परिजनों का कहना है कि घर के सामने ही नहरी है, जिसमे फिरोजपुर चवर का पानी नहर में जाकर मिलता है. अगर धाप के दोनों तरफ घेरा रहता तो इस प्रकार के हादसे नही होते.

0Shares

Doriganj: स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गाँव के एक घर से नगद सहित हजारों रुपए मुल्य के गहनें एवं कपड़ों की चोरी का मामला प्रकाश मे आया है.

इस संबंध मे धर्मपुरा गाँव निवासी मनोज कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने मे एक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मनोज सिंह सपरिवार अपने घर मे सोए हुए थे, सुबह जब उठे तो देखा की घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर मे रखे 25 हजार रुपए नगद सहित हजारों रुपए मुल्य के सोना एवं चाँदी के गहने दो मोबाइल एवं कपड़े गायब है. जिसे चोरी कर ली गयी है.

थानाध्यक्ष मुमताज़ आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत शुभारंभ मंडलाध्यक्ष विवेक कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा मुझे एक वर्ष का समय मिला है, रोटरी की सेवा करने के लिए मेरा हर सम्भव प्रयास रहेगा. सभी सदस्यों को साथ लेकर रोटरी द्वारा समाजिक कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा.

इस अवसर पर छः सदस्यों ने रोटरी सारण की सदस्यता ग्रहण की. मुकेश कुमार, सीताराम सिंह, अजीत जायसवाल, बाबू लाल गुप्ता, डाॅक्टर आशुतोष कुमार दीपक, सुशील सिंह को मण्डलाध्यक्ष विवेक कुमार ने लेपल पिन पहनाकर सदस्यता की शपथ दिलाई. रोटरी के निःशुल्क स्वस्थ्य जाँच शिविर में योगदान देने के लिए डाॅक्टर विजय किशोर प्रसाद को मुख्य अतिथि विवेक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष विवेक कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा रोटरी सारण के सदस्य बिहार ही नहीं अपितु भारत में भी मिसाल है. इस क्लब के अधिकांश सदस्य रोट्रेक्ट से आए हैं. इसलिए ये सफल रोटेरियन हैं. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा रोटरी सारण गरीबों कामगारों के हित के लिए उचित लोगों का चयन करें. मंडल 3250 की तरफ से ई-रिक्शा का प्रबंध किया जाएगा. रोटरी सारण को रोटी बैंक के लिए रोटी बनाने की आॅटोमैटिक मशीन भी मंडल फंड से दिया जाएगा. रोटरी सारण द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यो की भूरी भूरी  प्रशंसा की. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा रोटरी सारण काम करें. आर्थिक व्यवस्था स्वयं करेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅक्टर मदन प्रसाद ने किया और आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक अजय कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि का परिचय राकेश कुमार ने कराया.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

सेमिनार का उद्घाटन बिहार के महामहीम राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं जय प्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महामहीम राज्यपाल का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह ने किया.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के तत्वाधान में यू जी सी द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार का विषय ‘कश्मीर समस्या : एक विमर्श’ रखा गया है.

संगोष्ठी में बतौर वक्ता क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त जी, संगठन मंत्री नागेंद्र प्रसाद के अलावे बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय उपस्थित है.

 

समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम चल रहा हैं…

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banti ): समाज की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सच्चे मन से की गई सेवा का प्रतिफल स्वयं मिल जाता है.


सेवा कार्यो के लिए सारण की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है.वर्ष 2016-17 के लिए सारण की धरती के लाल रंजीत कुमार को राष्ट्रपति भवन में आगामी 25 सितम्बर को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए रंजीत के नाम के चयन पर एनएसएस से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हर्षित हैं. सभी स्वयंसेवकों ने इस सम्मान की घोषणा के साथ ही रंजीत को शुभकामनाएं दी.

लगातार यह पांचवा वर्ष होगा जब जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 की घोषणा किए जाने के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के जगदम कॉलेज इकाई के स्वयंसेवक रंजीत कुमार से छपरा टुडे डॉट कॉम के संतोष कुमार बंटी ने बातचीत की.

शहर से 7 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के मेंहियां गांव निवासी रामबाबू प्रसाद और सरिता देवी के पुत्र रंजीत अवार्ड के लिए चयन के बाद काफी उत्साहित हैं.

रंजीत बताते हैं कि बचपन से ही उनके अंदर समाज की सेवा करने की ललक थी. दूसरों को समाज की सेवा करते देख मन की जागृत भावना के कारण ही वह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े.

प्रारंभिक स्तर पर गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेंहियां में पांचवी, फिर मध्य विद्यालय महमदा से आठवीं की शिक्षा लेने के बाद वह दसवीं की पढ़ाई के लिए लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय छपरा और 12वीं की पढ़ाई के लिए वर्ष 2012 में विश्वेश्वर सेमिनरी के छात्र बने.

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका सपना था कि वह जगदम महाविद्यालय के छात्र बने. महाविद्यालय में किए जाने वाले शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों के कारण उनका आकर्षण इस महाविद्यालय के प्रति प्रारंभ से था. वर्ष 2012 में इंटर परीक्षा पास करने के बाद जगदम महाविद्यालय में गणित प्रतिष्ठा विषय में स्नातक छात्र बनने के साथ ही उनकी कल्पना ने मूर्त रूप पाया और इसी के साथ शुरू हुआ समाज सेवा का कार्य.

एनएसएस स्वयंसेवक बनने के लिए 2012 में आयोजित परीक्षा में रंजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया. तब से अब तक वह एनएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं.

तीन भाई बहन में सबसे बड़े रंजीत का समाज सेवा में सराहनीय योगदान रहा है.

दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और पोलियो के साथ जनमानस के लिए जरूरी साक्षरता कार्यक्रम एवं उनके क्रियान्वयन में उनका योगदान सराहनीय है.

रंजीत गांव के ही बस्ती में ‘फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया’ से जुड़कर छात्रों के बीच निःशुल्क शिक्षा का दान करते हैं. जिससे कि वह समाज की दिशा और दशा दोनों बदल सके. ‘एक घंटा देह को और एक घंटा देश को’ इसी लक्ष्य के साथ एक स्वच्छ, शिक्षित समाज की स्थापना करना ही रंजीत का लक्ष्य है.

आईजी एनएसएस अवॉर्ड की घोषणा पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक सेवानिवृत डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने रंजीत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

इसके अलावा जेपी विश्वविद्यालय के आईजी अवार्ड विनर प्रवीण कुमार, रितु राज, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी, स्वयसेवक मंकेश्वर पंडित और प्रिंस कुमार ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

बताते चलें कि आगामी 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े देश के 30 स्वयंसेवकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया जाएगा.

पुरस्कार को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से 4 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें से राज्य कार्यालय द्वारा दो स्वयंसेवक का चयन कर दिल्ली कार्यालय भेजा गया था. जहां से अंतिम रूप से बिहार में कुल 2 स्वयंसेवक का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

जिसमें पटना के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्र नीरज कुमार और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के जगदम महाविद्यालय के छात्र रंजीत कुमार शामिल हैं.

इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक

मोहम्मद जहांगीर को 2008 में,

प्रवीण कुमार को 2013 में,

ऋतुराज को 2014 में,

मंटू कुमार यादव को 2015 में और

प्रीति कुमारी को 2016 में सम्मानित किया जा चुका है.

www.chhapratoday.com की ओर से NSS स्वयंसेवक रंजीत कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन पर हार्दिक बधाई.

0Shares

Nagra (Saran): प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के पंचायत राज खैरा के वार्ड 8 के दलित एवं महादलित बस्ती में एल ई डी के माध्यम से लघु फ़िल्म (28 मिनट की) का शो दिखाकर लोगों को शराब बंदी के लिए जागरूक किया गया.

इस फ़िल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे. इसमे महिलाओ की संख्या ज्यादा थी. फ़िल्म के माध्यम से शराब से होने वाली नुकसान के बारे में ग्रामीणों को बताया गया. यह कार्य नगरा प्रखंड में कार्यरत विकास मित्र सह को ऑडिनेटर अरुण कुमार के देख रेख में हुआ.

अरुण कुमार फ़िल्म दिखाने के बाद ग्रामीणों को बोले कि आप लोग कसम खा लीजिये की आज से शराब नही पियेंगे क्योकि शराब पीने से परिवार बर्बाद हो रहा है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण की नई इकाई रोट्रेक्ट सारण सिटी का इंस्टालेशन समारोह रविवार को हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्लब के डीजी विवेक कुमार उपस्थित थे. वही विशिष्ट अतिथि सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों को क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाया.

क्लब के डीजी विवेक कुमार ने रोट्रेक्ट सारण सीटी के चार्टर का उद्घाटन किया. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी क्लब के अध्यक्ष अनिकेत तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने क्लब के भविष्य के कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया. इस कार्यक्रम में बोर्ड मेंबर के विभिन्न पदों के लिए निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरशाद, महताब आलम, पंकज कुमार, विनीत कुमार सिंह को बनाया गया. क्लब का उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, उपसचिव निरव कुमार, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण को तथा सार्जेंट अनिल कुमार को बनाया गया.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी की सदस्यता विनीत कुमार, आलोक कुमार, आसिफ हयात सिद्दीकी, मो० इरफान, निकुंज कुमार को डीजी विवेक कुमार ने दिलवायी. रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने सारण सिटी क्लब की तरफ से रोटरी के संस्थापक का तैलचित्र देकर डीजी विवेक कुमार को सम्मानित किया. कार्यक्रम में रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता रोटरी सारण के सदस्य राजेश फैशन, अजय कुमार, राजेश गोल्ड, पंकज कुमार, रतन लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Nagra (Saran): खैरा थाना परिसर में शनिवार को खैरा थानाध्यक्ष के देख रेख हजारों बोतल जब्त की गई शराब को नष्ट किया गया. डीएम के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सारण के प्रतिनिधि के रूप में दंडाधिकारीयों की उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई के द्वारा थाना में जब्त शराब को इकट्ठे नष्ट कर किया गया. थाना परिसर में जब्त किए गए शराब की बोतलों व देशी शराब को मजदूरो के माध्यम से नष्ट कर दिया गया.

बताते चले की 252 कार्टन विदेशी शराब विभिन्न साइज के पुरे बंडल 7884, साथ में 225 लीटर देशी शराब नष्ट किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सीओ अरबिंद प्रसाद सिंह, उत्पाद अधीक्षक धीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव सहित सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत चलने वाले दुकानों के दुकानदारों के साथ शनिवार को सदर अनुमंडलाधिकारी चेतनारायण राय ने बैठक की.

बैठक में उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने दुकानों पर राशन लेने वाले कार्डधारियों के कार्ड को आधार से जोड़वाना सुनिश्चित करवाए.

वही जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने कहा कि जिले के जनवितरण प्रणाली के दुकानों को कैशलेस करने की योजना है. जिसके तहत प्रथम चरण में शहर के कम से कम 5 दुकानों का चयन कर उन पर कैशलेस की व्यवस्था होगी.     

बैठक में जनवितरण के दुकानदारों समेत आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. 

0Shares

Chhapra/Parsa: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिले के परसा उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी तिलकचंद्र अहिरवार ने पार्टी की आगामी रणनीति से अवगत कराते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया.

वही बसपा प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें.

इसके अलावे सभा को राजेश त्यागी, विक्रमा राम, मनोज राम ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की आगामी योजनाओं को बताया. इस अवसर ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

0Shares

Chhapra: पटना मुख्य मार्ग पर शीतलपुर हाई स्कूल के निकट ट्रक की चपेट मे आने से एक 22 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

मृतक युवक नयागांव थाना क्षेत्र के बभनगांवा गांव निवासी महेन्द्र राय का पुत्र धर्मेन्द्र राय बताया जाता है.

घटना उस समय घटी जब मृतक अपने घर से दिघवारा के लिए बाइक से जा रहा था कि सामान्तर दिशा में दो बाइक टक्करा गयी.

दोनो बाइक सवार पूरब व पश्चिम की ओर गिर पड़ा तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने पूरब के तरफ सड़क पर गिरा युवक को कुचल डाला.

जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी.घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

जबकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ भागने में सफल रहा. मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा.

जिसके बाद स्थानीय डुमरी पंचायत के बीडीसी सदस्य उदय सिंह, मुखिया संजय सिह, कौशल सिह, सरपंच बिनोद कुमार, अश्वनी पाण्डेय एवं प्रशासन के पहल पर साढे तीन घंटा के बाद जाम हटाया गया.

इस बीच बीडीओ राजनीति पासवान ने मृतक के परिजन को तत्काल बीस हजार रूपये की सहायता दी.

घटना स्थल पर दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार, अवतार नगर थाना, दरियापुर व नयागाव थाना की पुलिस मौजूद थी.

सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गयी.

0Shares

Chhapra: रोटरी लिट्रेसी मिशन के अन्तर्गत रोटरी सारण ने मध्य विद्यालय चिरान्द को हैप्पी स्कूल बनाने का संकल्प लिया है. जिसके अन्तर्गत मध्य विद्यालय चिरान्द में रोटरी इन्टरनेशनल 3250 की पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ बिन्दु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

टीच मिशन के बारे में पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने प्रकाश डाला. हैण्ड वाश व्यवस्था पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया स्कूल में दस नलों का दो स्टेशन बनाया जाएगा तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ को धोएं तथा स्कूल में या घर पर खाना खाने के पहले तथा खाना खाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं.

हैप्पी स्कूल के लिए रतनलाल ने बताया विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाया जाएगा. इसके लिए विद्यालय परिवार तथा बच्चों का सहयोग आवश्यक है तभी रोटरी सारण का हैप्पी स्कूल बनाने का सपना साकार हो सकेगा.

मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष डॉ बिन्दु सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा रोटरी इन्टरनेशनल ने बहुत ही शानदार रचना की है. हैप्पी स्कूल बनाने की जिस दिन यह विद्यालय हैप्पी स्कूल में परिवर्तित हो जाएगा. उस दिन सारण जिला के लिए यह विद्यालय आदर्श बनकर सामने आएगा और सारणवासी अपने-आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे. रोटरी सारण द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की.

कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. उन्होंने विद्यालय को एक सीलिंग पंखा उपहार स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को रोटरी सारण ने दो कैरमबोर्ड प्रदान किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने, स्वागत विद्यालय के प्राचार्य बृज बिहारी साह ने, संचालन रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर संस्थापक सचिव राजेश फैशन,महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares