Doriganj: सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के पुर्वी बलुंआ महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर बाल विकास एवं दहेज मुक्त बिहार बनाने हेतू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सहयोग समिति के सभी सदस्यों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने दहेज मुक्त बिहार बनाने हेतू शपथ लेते हुए शपथ पत्र भी भरा.

उपस्थित लोगो को शपथ प्रभारी दुग्ध उत्पादक केन्द्र छपरा पी आर मिश्रा व सहायक दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी एन के चौरसिया ने दिलवायी. शपथ लेने वालों मे सचिव प्रीति यादव, पुलिस राय, बैशाखी देवी, सुभावती देवी, उर्मिला देवी, रीणा देवी, शकुंतला देवी, रामजीवन राय, गोवर्धन राय, मैनेजर राय, सत्यापन राय, सुदर्शन राय, अनिल राय, समेत दर्जनों लोग थे.

वहीं प्राथमिक विद्यालय कंशदियर, नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय नेहाला टोला, बीएनएसएस मंदिर मुसेपुर में भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को स्वच्छता, दहेज मुक्त बिहार बनाने का शपथ दिलवाया गया.

0Shares

 Chhapra/New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने रविवार को बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सतपाल मालिक से नई दिल्ली में मुलाकात की.

श्री सेंगर ने बताया कि मुलाकात के क्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा इसमें सुधार पर ध्यान देने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल नियुक्त होने के पूर्व किसान मोर्चा के प्रभारी थे. मेरे लिए अभिभावक के समान हैं.

0Shares

Baniyapur: डॉ रमजान अली एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसईटी द्वारा मुहर्रम के मौके पर बनियापुर प्रखण्ड अंतर्गत पैगम्बरपुर में श्रद्धालुओं के लिए पानी का व्यवस्था किया गया. श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए पानी का स्टॉल लगाया गया.

मुहर्रम के अवसर पर लगे मेला को घूमने आने वाले लोगो के लिये पेयजल का व्यवस्था किया गया. एक दिवसीय पेयजल स्टॉल का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. पेयजल व्यवस्था में संस्था के कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और हज़ारो की तादात में पेयजल शिविर में पहुंचे लोगो की प्यास को बुझाने में अपनी भागीदारी निभाई. साम तक मेला घूमने आने वाले लोगो की भीड़ लगी रही. मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, सदस्य सरफराज आलम, सादाब आलम उपस्थित थे.

0Shares

Nagra: प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया साथ ही ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. शांतिपूर्ण के साथ मनाया गया. ताजिया के साथ लोग अपने अपने गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नगरा चौक पर पहुंचे. वहीँ विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार, एक से बढ़ कर करतब दिखाया.

बताते चलें कि क्षेत्र में विभिन्न गावो से नगरा, नबीगंज, कादीपुर, खैरा समेत कई गांव के लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस में लोग काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. मुहर्रम की जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमी रही. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस बल के जवान चौक-चौराहे पर तैनात थे और शांतिपूर्ण माहौल में इस मौके पर समाज के अकीदतमंदों लोगो ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट सारण सिटी ने अपना पहला सामाजिक सेवा का प्रारम्भ नवरात्र की नवमी से श्रद्धालुओं को पानी पिलाने से किया. रोट्रेक्ट सारण सिटी ने सोनार पट्टी में श्रद्धलुओं के लिए पानी का स्टाॅल लगाया. जिसका शुभारम्भ पीडीआरआर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने फीता काट कर किया.

अपने उद्धघाटन सम्बोधन में श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम है. जल ही जीवन है इसे बर्बाद होने से भी बचाना चाहिए. पानी के साथ इलायची दाना भी श्रद्धालुओं को खिलाया गया.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को 1500 लीटर पानी पिलाया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनिकेत सचिव टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मोहम्मद इरफान अन्सारी, पंकज कुमार, महताब आलम, मोहम्मद इरशाद, अभिषेक श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, अलोक कुमार सिंह ,निकुन्ज कुमार, नीरव कुमार, रोटरी सारण से पंकज कुमार, राजेश गोल्ड तथा सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: किसी भी क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में बेहतर सड़कें और सुगम परिवहन व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही में नगर निगम की बैठक में शहर का विकास स्मार्ट सिटि की तर्ज पर करने का भरोसा दिलाया था और इस बाबत शहर की सड़कों को दुरूस्त और रौशन करने का निर्णय भी लिया था.

छपरा के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 की मरम्मती के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों से बातचीत की गई और सड़क के उन्नयन का प्रयास किया. अन्ततोगत्वा केन्द्र सरकार के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बांकीपुर, दिघवारा नयागांव होते हुए आमी मोड़ तक एवं छपरा में एनएच 102 बाईपास से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के निर्माण के लिए अपनी सहमती प्रदान करते हुए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत कर ली है. इसके अतिरिक्त सड़क के साथ-साथ नाले के निर्माण के लिए भी 8 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. निर्माण के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दिया गया है जिसके बाद अगले माह से पथ का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. उक्त बाते सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने कही.

विदित हो कि श्री रुडी सदैव छपरा के विकास को प्राथमिकता देते रहे है. इसके लिए उन्होने सफाई व्यवस्था से लेकर सड़कों के उन्नयन और नागरिकों के लिए बिजली और पानी की सुचारू व्यवस्था का भी प्रयास करते रहे है. अपने इसी प्रयास को मूर्तरूप देने के लिए श्री रुडी ने शहर के बीचोबीच गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 का बांकीपुर, दिघवारा, नयागांव होते हुए आमी मोड़ व एनएच 102 बाईपास से भिखारी ठाकुर चौक तक निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्पर्क किया और सारणवासियों से सड़क के उन्नयन का किया अपना वादा पूरा करते हुए 26 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा ली।. सांसद श्री रुडी ने पथ के निर्माण के साथ-साथ पक्की नाली के निर्माण की भी पहल की है. उन्होने कहा कि बरसात के दिनों में नागरिकों को इस पथ से गुजरने में अधिक मुश्किल हो जाया करती थी लेकिन पक्की समतल और चीकनी सड़क के साथ-साथ नाली के निर्माण से स्थानीय जनता को गंदगी की जलालत नहीं झेलनी पड़ेगी. नाला बनने से सड़क पर पानी लगने की समस्या समाप्त हो जायेगी.

मालूम हो कि इस पथ की स्थिति काफी बदहाल है. नाले भी नहीं बने है जिससे जलजमाव बना रहा है. गढ्ढे में तब्दील हो चुके एनएच 19 की जो स्थिति है उसमें आये दिन गंभीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सांसद श्री रुडी सारण क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में अब सारण का कायाकल्प होना शुरू हुआ.
श्री रुडी के मार्गदर्शन में सांसद विकास निधि के अलावा उनके प्रयास से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की कई योजनाओं-परियोजनाओं का लाभ सारण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. इसी संदर्भ में अब सारण के लोगों को भिखारी ठाकुर चौक से गरखा चौक मशरक रेलवे लाईन पार करते हुए राजेन्द्र कॉलेज से होकर सारण के बीचोबीच गुजरने वाले एन एच 19 के निर्माण का तोहफा मिला है. इस पथ के निर्माण से जहां यातायात सुगम होगा वहीं माल ढुलाई और व्यवसाय को भी नया आयाम मिलेगा.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के साथ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने समीक्षा बैठक राजेन्द्र स्टेडियम में की. बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश समिति के सदस्यों को दिया. साथ ही रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण भी किया तथा कारीगरों से जानकारी ली.

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष रावण का पुतला 40 फीट का तथा कुम्भकरण का पुतला 35 फीट का बनाया गया है. सचिव राजू नयन शर्मा उर्फ ददन जी ने बताया राम, लक्ष्मण और हनुमान के साथ उनकी बानर सेना शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे.

महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने बताया शोभायात्रा कटहरीबाग हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ हो कर मौना फाटक होते हुए मौना चौक से सलेमपुर चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक, थाना चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में पहुँचेगी.

समीक्षा बैठक में विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, उपाध्यक्ष मदनमोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, सुनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भाग्य राज गोस्वामी, विजय कुमार गुप्ता मुनी जी, सत्य प्रकाश गुप्ता, शंकरदेव सिंह कन्हैया सिंह, मुकेश कुमार पप्पू, विवेक सिंह, शान्तनु सिंह, दिलीप कुमार चौरसिया आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: महर्षि गौतम की पावन धरती हमेशा से ही मानव मूल्यों और सामाजिक समरसता की मिशाल रही है. गँगा यमुनी तहज़ीब की अनूठी मिशाल देखनी हो तो रिविलगंज के इस अनूठे माता मंदिर मे आइये. नगर पंचायत रिविलगंज वार्ड 11 मे अवस्थित इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही मन मे उत्साह व उम्मीद का संचार हो जाता है. मंदिर बुढिया माई के नाम से प्रसिद्ध है.

कहा जाता है कि मंदिर की जगह पर पहले सैकड़ों साल पुराना विशालकाय नीम का पेड़ हुआ करता था, गाँव के बीच मे होने के बावजूद माता की आशीर्वाद गाँववालो पर बनी रही, पेड़ गिरा और किसी को कुछ नुकसान नही हुआ. मंदिर मे खास तौर पर पूजा के दिनो मे होने वाली माता का गीत समाज मे एक धार्मिक सद्भाव को बढ़ाता है. जहां कई मुसलमान और हिंदू महिलायें एक साथ मंदिर प्रांगण मे बैठ माता की गीत गाती है.

मंदिर की आस्था की बात करे तो हिंदू हो या मुसलमान सभी की दिन की शुरुआत मंदिर मे पूजा से होती है. मन्नत माँगने वाले मन्नत पुरी होने पर माता को साड़ी चढाते है, साथ की भोग लगाते है. गाँव के ही सेवानिवृत सेना के जवान निजामुद्दीन के लड़के सलमान ने माता से अपने नौकरी हो जाने पर मंदिर निर्माण मे सहयोग का मन्नत माँगा था. नौकरी हो जाने पर काफी खुशी खुशी माता के मंदिर मे सहयोग किया. विकाश नारायण सिंह सेना मे खुद व भाई प्रकाश के जाने का श्रेय बुढिया माई के आशीर्वाद को ही मानते है. निजी क्षेत्र मे कार्य करने वाले राजकिशोर राय यहां से दुर विशाखापटनम होने के बावजूद बुढिया माई की फोटो साथ रख पूजा करते है, और बताते है की उनके आशीर्वाद की वजह से ही वो आज अच्छी नौकरी मे है. क्षेत्र के लोगो का सैकड़ों सालो से अपनी आस्था बुढिया माई के मंदिर से जुड़ी हुईं है.

मंदिर मे विशालकाय पेड़ का अवशेष आज भी विद्यमान है जिसकी पूजा की जाती है. इसी साल मंदिर का पुनर्निर्माण भी किया गया है. नवरात्र के मौके पर दशमी के दिन पूजन के साथ-साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाना है.

0Shares

Chapra: त्योहारों के आते ही शहर के बाज़ार भी गुलजार हो गये हैं. ऐसे में सोमवार को शहर के सलेमपुर में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन किया गया. “Saran Faishon Zone” के नाम से खुले इस शो रूम में कई नये ब्रांड के कपड़े आसानी से मिल जायेंगे. इन ब्रांडो में मुख्य रूप से “Indian Terrain”, “Levi’s” आदि उपलब्ध हैं.

“Saran Faishon Zone” के ओनर नेहाल अहमद ने बताया कि अपने शहर में ब्रांडेड कपड़े बेचने वाली दुकानें बहुत ही सीमित है. ऐसे में लोगों को अब अपने मनपसंद ब्रांड के कपड़े खरीदने को शहर से बाहर नही जाना पड़ेगा.

 

0Shares

Nagra: प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार लोगों को अपने क्षेत्र में ही कोलकाता के मंदिरों के दीदार का मौका मिलेगा है. खैरा में पूजा पंडाल जहां जाधोपुर पश्चिमी बांगाल का पंडाल के रंग में नजर आएंगें. वहीं खैरा बाजार पर ये झलक देखने को मिलेगी. यहाँ तमाम देवी-देवता नजर आएंगे. यहां भव्य पंडाल, प्रतिमा व साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र होगी.

पूजा समितियो से मिली जानकारी के अनुसार यहां हर बार पूजा का आयोजन खास होता है. इस परंपरा को इस बार भी बरकरार रखने की पहल जारी है. भव्य प्रतिमा, आकर्षक पंडाल व साज-सज्जा के अलावा प्रकाश का खास ख्याल रखा जा रहा है. बताया जाता है की इस बार पूजा पंडाल का बजट एक लाख 75 हजार रुपये लागत खर्च है. वहीँ इस में खैरा का पंडाल जधोपुर पश्चिम बंगाल के मॉडल पर बनया गया है. जिसमे सामान के रूप में  400 पीस बांस लगा है. 200 लकड़ी का बिट लगा है.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ब्रजकिशोर किण्डरगार्टन के प्रागंण में रोटरी छपरा द्वारा डान्डिया का आयोजन किया गया. जहाँ डांडिया नृत्य कर माँ की पूजा अर्चना की गई. रोटरी क्लब छपरा की पूर्व अध्यक्ष जीनत मसीह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. भव्य आयोजन में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया.

 

इस अवसर पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया. इस अवसर पर स्कूल की संस्थापिका संस्थापिका धर्मशीला श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ज़ीनत जरीना मसीह एवं दिप्ती सहाय ने भ़ी डांडिया में भाग लिया. साथ ही रोटरी क्लब के सदस्य रो० राकेश प्रसाद, एच०के० वर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, एम०के० शरण, अमरेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे. ब्रज किशोर किण्डरगार्टन की प्राचार्या रो० डॉ उषा सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उक्त जानकारी रो० अध्यक्ष रोटेरियन आशा शरण ने दी.

0Shares

Taraiya (Saran): प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मदर टेरेसा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत करने व मनोवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के जूनियर और सीनियर सेक्शन के 67 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जूनियर सेक्शन वर्ग छह और सात से 38 और सीनियर सेक्शन वर्ग आठ, नौ और दस से 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

सीनियर सेक्शन में आठवें वर्ग की मीनू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दसवें वर्ग की रंगोली कुमारी द्वितीय एवं अंकिता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं जूनियर सेक्शन में सातवें वर्ग की छात्रा मुस्कान खातून प्रथम स्थान प्राप्त की. जबकि छठे वर्ग की रोशनी कुमारी द्वितीय तथा सातवें वर्ग की अनुष्का कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. सीनियर और जूनियर सेक्शन के दोनों प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं क्रमशः मीनू कुमारी एवं मुस्कान खातून को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से एक-एक साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे प्रथम स्थान प्राप्त इन विजेताओं को गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान के लिए चयनित छात्राओं को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कुल आठ राउंड में संपादित इस स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के करीब छह दर्जन छात्र छात्रा भाग लिए.

मौके पर विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य खुशबू सिंह, अनिल सिंह, एम के प्रधान, रुपेश छेत्री, खुर्शीद आलम, सन्नी तमांग, विक्रम प्रसाद, हीरो सिंह, जालंधर सिंह, प्रीतम, प्रवीण, सुमित्रा प्रधान, कविता सिंह, प्रीति खवास, नम्रता सुब्बा, कविता सिंह, विजेंद्र श्रीवास्तव समेत दर्जनों शिक्षक एवम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सैकड़ो छात्र छात्रा तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ा रहे थे.

0Shares