Mashrakh: ब्लॉक परिसर में स्थित बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा केंद्र पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे उपस्थित छात्राओं ने भाग लिया और एक से बढकर एक रंगोली बनायी. इस प्रतियोगिता में पुषपांजली, पम्मी, पूजा, गूरीया, डीम्पल, पूनम एवं अनामिका ने मुख्य रूप से भाग लिया.

इस अवसर पर केंद्र संचालक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चियों में कौशल निखार आता है और भारतीय संस्कृति को भी बनाये रखा जा सकता है. मौके पर केंद्र सहायक मनोज कुमार एवं राम नरेश भी मौजूद थे.

0Shares

Doriganj: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर नेवतनी गाँव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र सैनिक राकेश कुमार सिंह की मृत्यु डायरिया बीमारी से पटना पीएमसीएच मे इलाज के क्रम मे हो गयी. 30 वर्षीय राकेश छत्तीसगढ़ मिलिट्री पुलिस के आठवी बटालियन मे थे जो छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मे पोस्टेड थे. 23 सितम्बर को छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. 8 अक्टूबर को वापस ड्यूटी पर जाना था कि अचानक 6 अक्टूबर को उन्हे डायरिया हो गया.

पहले उन्हें हाजीपुर मे इलाज कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उन्हे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहाँ मंगलवार की देर रात इलाज के क्रम मे ही उनकी मृत्यु हो गयी. उनकी मृत्यु की खबर सुन गाँव मे शोक की लहर दौर गयी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

उनका अंतिम संस्कार डोरीगंज घाट पर किया गया. जहाँ मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र 10 वर्षीय पुत्र ओम कुमार ने दिया. अंतिम संस्कार के वक्त मौजमपुर के मुखिया धन्नजय सिंह भाजपा नेता अजय माँझी, दशरथ सिंह, अरविन्द सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. राकेश के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. परिजनों ने इसकी सुचना छत्तीसगढ़ मिलिट्री पुलिस को भेज दी है.

0Shares

Doriganj: थाना क्षेत्र के तिनमहुआ चेक पोस्ट के पास स्थानीय पुलिस ने चार बालू लदी ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष मुमताज़ आलम ने बताया कि चारों ट्रकें तिवारी घाट से बालू लाद कर आ रहे थे.

जाँच मे पाया गया की चारों ट्रके ओवर लोड एवं बिना चालान के थे जिसके बाद सभी ट्रकों को जब्त कर चालक धर्मेन्द्र यादव, विधा शरण, शिवकुमार एवं सुरेश कनौजिया जो सभी उतर प्रदेश के रहने वाले है. चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

0Shares

Doriganj: थाना क्षेत्र के छपरा पटना मुख्य पथ पर भिखारी मोड़ के पास बोलेरों की ठोकर से एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया.
जब एक छपरा की तरफ जा रही बोलेरों से छपरा की तरफ से आ रही एक बाइक की टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गाँव निवासी दिनबंधु सिंह जख्मी हो गए.

स्थानीय लोगो ने जख्मी अवस्था मे उन्हे इलाज के लिए छपरा भेजा. ठोकर लगने के बाद बोलेरों चालक बोलेरों को वही छोड़कर फरार हो गया.  सुचना पर पहुँची डोरीगंज पुलिस बोलेरों एवं बाइक को जब्त कर थाने लायी.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के साक्षरता कर्मियों द्वारा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर लोगों के बीच महात्मा गांधी के विचार, उद्देश्य एवं उनके जीवन चरित्र को बताया जा रहा है.

बुधवार को जन शिक्षा निदेशालय पटना के राज्य संसाधन समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह एवं की केआरपी सोनपुर जय राम प्रसाद द्वारा प्रखंड के विभिन्न टोलों में रहने वाले लोगों को महात्मा गांधी के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चलाये जा रहे ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम की जानकारी दी.

साथ ही विभाग द्वारा दिए गए पंपलेट को भी लोगों के बीच वितरित करते हुए उन्हें महात्मा गांधी के विचारों एवं उद्देश्य को बताया गया.

बताते चले कि विगत 11 अक्टूबर से पूरे राज्य में सरकार की ओर से जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस आयोजन के जरिए घर-घर जाकर लोगों के बीच महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की जा रही है.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का विधिवत समापन किया गया.

सात दिन चले इस प्रथम, द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 स्काउट्स एवं गाइड कैडेट्स ने भाग लिया. शिविर में कैडेटों को जीवन कार्यशैली, समाज के प्रति उत्तरदायित्व, प्राकृतिक आपदा में सेवा और बचाव, कंपास ज्ञान, आत्मारक्षा, पूल बनाना, टेंट निर्माण, भोजन व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, संकेत ज्ञान, ट्राफिक नियम, स्वच्छता आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेटों ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक और सामाजिक स्थलों की साफ़ सफ़ायी की और समाज को स्वच्छ रखने की शपथ भी खायी.

शिविर प्रशिक्षण के उपरांत स्कॉट्स गाइड्स के कडेटों में ग़ज़ब का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला. समापन समारोह में शिविर प्रभारी उमाशंकर गिरि के साथ साथ विद्यालय निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार, रमेश शर्मा, प्रमोद सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, अविनाश पांडेय, महेश सिंह, वत्स नारायण, डी बाला, विद्योतमा चौधरी, किरण सिंह, कुमारी पिंकी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: धनतेरस से पहले बजारें सज चुकी हैं तो दुकानदारों ने अपनी कमर कस ली है. सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट तक सभी दुकानों में रौनक छा गई है.

बात अगर मोबाइल मार्केट की करें तो यहां भी दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स निकालें हैं. शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित मोबिलिटी शॉप के मालिक सनिष तिवारी ने बताया कि इस बार ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर उपहार के रूप में चांदी के सिक्के व म्यूजिक सिस्टम देने का निर्णय लिया है.

साईं मंदिर स्थित फ्रेंड्स मोबाइल के मालिक पिंटू सिंह ने बताया कि इस धनतेरस ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कई स्मार्ट फोन्स को ऑनलाइन दरों पर बेचा जायेगा. साथ ही साथ प्रत्येक आकर्षक गिफ्ट आइटम भी दिए जायेंगे.

म्युनिसिपल चौक से सटे 3G मोबाईल कैफ़े के मालिक अमित कुमार ने बताया कि इस धनतेर  ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर भारी छूट के साथ दो-दो उपहार दिए जायेंगे.

 

0Shares

Chhapra/Panapur: पानापुर प्रखण्ड के सरौजा भगवानपुर में सोमवार की सुबह हुए नाव हादसे में लापता 6 व्यक्तियों को अबतक खोजा नही जा सका है. राहत और बचाव दल के घंटों की मेहनत के बाद भी किसी का कोई पता नही चल सका.

इसी बीच घटना की सूचना पाकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद ने लापता लोगों के परिजनों का हाल जाना और उन्हें सांत्वना दी. इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य को लेकर किये जा रहे प्रयास की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि सोमवार सुबह नाव पर सवार लोग नदी पार कर रहे थे कि नाव डूब गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ नाव पर 12 लोग सवार थे. जिनमे से 6 लोग किसी तरह बाहर निकल आये. जबकि 6 अन्य का अबतक कोई सुराग नही मिल सका है.

0Shares

Doriganj: थाना क्षेत्र के आरा छपरा पुल के समीप भिखारी चौक पर एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत सड़क वाहन के धक्के से हो गयी. डोरीगंज थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि कोई वाहन मार कर फरार हो गया है.

धक्के से युवक के सर में गंभीर चोट आयी है. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. शव को कब्जे में एएसआई कपिलदेव राम ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाया है.

0Shares

Chhapra/Panapur: प्रखण्ड के सरौजा भगवानपुर में गंडक नदी में नाव पलटने से 6 लोग लापता है. जबकि 6 लोग तैर कर बाहर निकल गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर 12 लोग सवार थे. घटनास्थल पर स्थानीय लोग और प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भी घटनास्थल पर पहुंच गए है.

राहत और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाव पर 12 लोग सवार थे जिनमें से 6 तैरकर बाहर आ गए जबकि 6 अन्य की तलाश अभी जारी है.

घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर लगाए है. इसके साथ ही SDRF/NDRF की टीम भी पहुंच चुकी है.

घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंचने लगी. राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर SDO और SDPO मढ़ौरा मौजूद है.

लापता लोगों की सूची

1. शिवजी ठाकुर 40, भगवानपुर
2. मुकेश कुमार राय, पृथ्वीपुर (नाव चालक)
3. सुरेंद्र ठाकुर 35, फतेहपुर
4. गोविंद कुमार,फतेहपुर
5. राजेश, फतेहपुर
6. रामदेव महतो 60, फतेहपुर

0Shares

Panapur: रविवार को पानापुर बाजार पर आइसा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पटना विश्वविद्यालय में आइसा नेताओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा छात्र संगठन ने पानापुर पुल से नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पहुंचे और पीएम-सीएम का पुतला दहन किया.

आइसा नेता अनुज कुमार दास ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय को आइसा नेता केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्र नेता ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. पुतला दहन में राजेश दास, हाकिम हुसैन, विकास कुशवाहा, सुनिल पासवान, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार, भानू कुमार आदि ने हिस्सा लिया.

 

0Shares

Chhapra: जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती में इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं ने बताया कि फिल्म में पद्मावती को जिस तरह दिखाया गया है उससे इतिहास और भारतीय संस्कृति से खेलवाड़ किया जा रहा है. जिसे लेकर फिल्म के रिलीज के बाद भी विरोध किया जायेगा और फिल्म को किसी भी सिनेमा हॉल में चलने नहीं दिया जायेगा.

0Shares