Chhapra: धनतेरस से पहले बजारें सज चुकी हैं तो दुकानदारों ने अपनी कमर कस ली है. सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट तक सभी दुकानों में रौनक छा गई है.
बात अगर मोबाइल मार्केट की करें तो यहां भी दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स निकालें हैं. शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित मोबिलिटी शॉप के मालिक सनिष तिवारी ने बताया कि इस बार ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर उपहार के रूप में चांदी के सिक्के व म्यूजिक सिस्टम देने का निर्णय लिया है.
साईं मंदिर स्थित फ्रेंड्स मोबाइल के मालिक पिंटू सिंह ने बताया कि इस धनतेरस ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कई स्मार्ट फोन्स को ऑनलाइन दरों पर बेचा जायेगा. साथ ही साथ प्रत्येक आकर्षक गिफ्ट आइटम भी दिए जायेंगे.
म्युनिसिपल चौक से सटे 3G मोबाईल कैफ़े के मालिक अमित कुमार ने बताया कि इस धनतेर ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर भारी छूट के साथ दो-दो उपहार दिए जायेंगे.