Amnaur: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर स्थानीय थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी अशोक कुमार राय व धनन्जय राय  बताया जाता है. जिसको पुलिस ने रसूलपुर में बाइक जाँच के दौरान गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही बाइक रोकने को कहा दोनों बाइक लेकर भागने लगे, पुलिस को ज्यादा शक हुआ जिसपर उनका पीछा करते हुए उन्हें धर दबोचा गया.जिंसके बाद उन्होंने गाड़ी का कागज मांगने पर नही दिया गया.

पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जाँच में जुट गई. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि बरामद बाइक नंबर BR04R/4051 मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मो इस्सार का बताया जाता है.

जो दुर्गा पूजा के दौरान रसूलपुर गांव में मेला घूमने के दौरान चोरी हो गई थी. कांड संख्या 144/17 में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

अधिक संख्या में बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस अभियान के साथ बाइक जाँच शुरू किया है. जिसके आलोक में पुलिस को एक उपलब्धि भी हासिल हो गई.

पूछ ताछ के दौरान दोनों बताया कि उक्त बाइक लग्नपुरा गाँव के नन्हकी राय, तारकेश्व राय से खरीदी गई थी. जिसका कागज बाद में देने को कहा गया था.

पुलिस अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छपेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: भारतीय स्टेट बैंक के केपीएस मार्केट कोपा शाखा में एटीएम मशीन तथा पासबुक प्रिन्टर मशीन का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने दोनों मशीनों का फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंक है कोपा में शाखा खोलकर व्यवसायियों तथा आम नागरिकों को बहुत बड़ी राहत मिली है.

एसबीआई ने इस शाखा में एटीएम मशीन तथा आॅटोमैटिक पासबुक प्रिन्टर मशीन का उद्धघाटन करा कर कोपा की जनता को दीपावली और छठ का तोहफा देने का कार्य किया है.

कोपा की जनता को अब पैसा निकालने के लिए दुसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा बल्कि दुसरी जगह के लोग भी यहाँ आकर पैसा निकाल सकते है.

सासंद सीग्रीवाल ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक से जलालपुर, धुबवल बाजार, रसुलपुर आदि कई जगहों पर स्टेट बैंक की शाखा खोलने की गुजारिश की.

क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनन्द विक्रम ने अपने सम्बोधन में कहा कभी भी बैंक अपने ग्राहकों से एटीएम का नम्बर तथा पिन नहीं माँगती है. आप कभी भी किसी को भी अपना एटीम का पिन तथा नम्बर नहीं बतावें.

कोपा के व्यावसायियों को नवम्बर माह में कोपा शाखा द्वारा ऋण मुहैया कराया जाएगा.

भाजपा नेता व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा केन्द्र सरकार द्वारा व्यवसायियों के लिए मुद्रा लोन की घोषणा की गई है.

जिसमें किसी भी गारन्टर की जरूरत नहीं है और न ही किसी प्रकार के गारन्टी की जरूरत है तथा इस लोन में सबसे कम ब्याज लगता है.

क्षेत्रीय महाप्रबंधक से निवेदन किया मुद्रा लोन के अन्तर्गत व्यवसायियों को लोन मुहैया कराया जाए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया प्रसाद सिंह ने की. आगत अतिथियों का स्वागत कोपा के शाखा प्रबन्धक गोस्वामी जी ने किया.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत सिंह ने किया.

इस अवसर पर सिन्कु परेरा सी एम एडमिन, पंकज कुमार एटीएम इंचार्ज, दिनेश सिंह शिक्षक नेता, संतोष सिंह, अमर सिंह, राजेश तिवारी, नागेन्द्र मिश्रा, गुड्डू चौधरी, अरविन्द पाण्डेय, बच्चा राय, उमेश सिंह, माधुरी सिंह, रामा शंकर मिश्र शान्डिल्य, श्रीकान्त पाण्डेय आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन घाटों पर सुविधा और सुरक्षा को लेकर सजग दिख रहा है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने सोनपुर के सभी छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि वे सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास के इलाके में छठ महापर्व न करें क्योकि यह इलाका असुरक्षित है.

जिलाधिकारी ने कहा कि पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर जिला प्रशासन सारण की ओर से व्यापक प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे पहलेजा घाट, सबलपुर गाँव, कालीघाट एवं सोनपुर पुल घाट पर व्रत करें तथा भगवान भाष्कर को अर्ध्य दे. जिला प्रशासन सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिब्द्ध है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सारण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के साथ संयुक्त रुप से किये गये छठ घाटों के निरीक्षण के बाद पाया गया कि सोनपुर-दीधा पुल के आस-पास का स्थानों छठ पूजा हेतु असुरक्षित है.


 

0Shares

Doriganj: गत दीवाली की पूर्व संध्या पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढा पकवा ईनार के समीप हुई बाईक लूटकाण्ड के मामले एक अपराधी को गिरफ्तार कर 72 घंटे के अन्दर मामले का उदभेदन करने मे स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पुलिस सूत्रो के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी नवनीत पाण्डेय इस लूटकाण्ड का मुख्य सरगना था. जिसे खुफिया रिपोर्ट के आधार पर देर रात छापेमारी कर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर इस लूटकाण्ड मे संलिप्त उसके अन्य साथियो के ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने इस लूटकांड मे अपनी संलिप्तता कबूल करते हुए पुलिस के समक्ष अपने दो अन्य साथियो के नामो का भी खुलासा किया. जिसमे रामगढा निवासी सावन महतो व मुन्ना कुमार का नाम शामिल है.

पुलिस के मुताबिक उसके द्वारा अपने साथियो के बताए ठिकानो पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. जिसके दौरान अभियुक्त वहाँ से बच निकले किन्तु अपराधियो के द्वारा लूटी गई हीरो होण्डा स्पेलेन्डर बाईक पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान नवनीत ने पूर्व के दिनों में हुई बाइक लूटकांड में अपनी व अन्य साथियों की संलिप्तता की बात स्वीकार किया है. नवनीत के बताये गए ठिकानो व अन्य साथियों के यहां भी छापेमारी की गयी. जिसमें उसके अन्य साथी रामगढा निवासी सावन महतो व मुन्ना कुमार फरार हो गए किन्तु उसके दरवाजे से एक चोरी की हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक बरामद की गयी. वहीं दीपावली के पुर्व संध्या में मुरा निवासी अभिनंदन कुमार की बाइक, मोबाइल, गले का लाॅकेट व बैग पकवा इनार के पास से लूटने की बात भी स्वीकार की. लूट की बाइक को बेच देने की पुष्टि की.

0Shares

Manjhi: प्रखंड के अंतर्गत सरयू नदी के किनारे मिटटी कटाव के बाद खतरनाक हो चुके छठ घाटों की मरम्मती, समतलीकरण और सफाई का काम रविवार को शुरू हो गया. छठ पूजा समिति के तत्वावधान में लोजपा नेता केशव सिंह के सहयोग से स्थानीय राम घाट पर मरम्मती और समतलीकरण का काम शुरू हुआ.

जिसमें एक जेसीबी को भी लगाया गया है. वहीं हाथ में कुदाल और फावड़ा लेकर कई युवक काफी उत्साह के साथ घाट की मरम्मती में लगे रहे. रामघाट पूजा समिति के सदस्य गोपाल शर्मा, रंजन शर्मा, ललन यादव, मोती यादव, लवजी सिंह ,माधव सिंह आदि ने बताया कि यहाँ सबसे ज्यादा संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु जुटते हैं. इस घाट की मरम्मती , समतलीकरण व बैरेकेटिंग के बाद प्रतिवर्ष की भांति छठ पर्व पर सजाया संवारा जायेगा.

उधर मांझी पूर्वी पंचायत के मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान के नेतृत्व में बैरियां घाट की मरम्मती व समतलीकरण का कार्य हुआ. मुखिया ने बताया कि छठव्रतियों की सुविधाओं पर हर सम्भव ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर गुंजन यादव, राज किशोर यादव, विनय यादव, अजय यादव, नागेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

0Shares

Baniyapur: छठ पर्व के पावन त्यौहार को लेकर स्थानीय थाने में सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक बनियापुर प्रखण्ड के 25 पंचायत के मुखिया शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुऐ जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने कहा कि छठ घाट पर आयोजक के साथ साथ सभी को सजग रहने की जरूरत है.

उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधि मुखिया आग्रह किया कि सभी लोग अपने अपने पंचयत के सभी घाटो पर पैनी नजर बनाये रखेंगे. बैठक के दौरान घाट की सफाई एवं पोखरा नदी को लेकर विचार विमर्श हुआ एवं उम्मीद के साथ पंचायत प्रतिनिधि ने विश्वास दिलाया की शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ पर्व को मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बनियापुर थाना ने कुछ गोताखोरों की टीम को तैयार किया है.ताकि किसी प्रकार की हानि न पहुंचे.

बैठक थाना प्रभारी ज्वला सिंह के अध्यक्षता में सम्पन हुई. इस बैठक में अंचलाधिकारी ललन सिंह, मुखिया नागेन्द्र साह, सुनील सिंह, जद यू जिला महासचिव नवल किशोर, जद यू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव निर्मल कुमार, विजय पण्डे, जद यू युवा नेता सादाब आलम, मुन्नू, अख्तर अली, मो. अमीन, सरफराज आलम, आशिफ इकबाल, रेयाजुद्दीन, राशिद अल्ताफ उपस्थित थे.

0Shares

Nagra: प्रखंड क्षेत्र नगरा के टोला गांव की तीन लड़की छठ की तैयारी को लेकर घर में आंगन पोतने व चूल्हा बनाने के लिए शनिवार की दोपहर मिट्टी लाने गयी. नगरा योगी बाबा के समीप उसरा नहर के समीप जिसमे मिट्टी धंसने से तीन बच्ची उसमें दबकर जख्मी हो गई है. मौके पर उपस्थित लोगो ने सभी का इलाज के लिए नगरा प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र में आनन फानन में लाया गया जहां चिकित्सक ने इलाज शुरू कर दिया.

वहीँ एक बच्ची की स्थिति गंभीर देख उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. तीन में से दो बच्ची का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में चल रहा है. उक्त घायलो में तीनो नगरा के टोला की बताई जाती है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार संजय महतो की 16 वर्षीय पुत्री मेनिका कुमारी, केदार महतो की 12 वर्षीय भुअरि कुमारी, रघुनन्दन महतो की 14 वर्षीय पुत्री अनीता कुमार शामिल है.

0Shares

Doriganj: आदर्श कला निकेतन डुमरी अड्डा द्वारा महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा नगर निगम के महापौर प्रिया कुमारी ने किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से हमें सीख लेने की जरूरत है. अपने समाज में फैले क्रुतियों को समाप्त करना चाहिए.

कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी के सूर सम्राट भरत शर्मा ने अपने भजन ‘नीमीया के डार मईया लागे लू झुलुउवा’ से की. उसके बाद माईके बसेरवा बा नीमीया के पेड़वा, जेकरा मुंह में खुन के लाली होइ की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया. जेकरा तन में जवानी के क्षण आ गइल, पटना से पाजेब बलम जी, पियवा सिवान से अन्हार भइल आइल आदि गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम में चार चांदनी लगाती चली गयी.

वही एक से बढकर एक गजल व निर्गुन की प्रस्तुति का आनंद शुक्रवार को रातभर महफिल में शमा बांधता रहा. वहीं गाजीपुर से आई साधना पांडेय की प्रस्तुति ये माई तीन आ जइतु, मईया जी के स्वागत में जुटल बा गांव नगरी आदि गीत कार्यक्रम को गति देती चली गयी.

इस अवसर पर छपरा नगर निगम के महापौर प्रिया कुमारी, बिस्कोमान के अध्यक्ष डाॅक्टर सुनील कुमार सिंह, प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, छपरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पार्थ कुमार राय, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ध्रमेन्द्र सिंह, अजय कुमार सिंह, विनोद सिंह, मुन्नासहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Amnour: दीपावली के दीपोत्सव के पूर्व ही घर की लक्ष्मी चल बसी. स्थानीय प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर जान गांव में दीपावली के दिन ही नदी में डूबने से एक लड़की की मौत हो गई. मृतक राजेंद्र ठाकुर की छोटी पुत्री पूजा कुमारी उम्र 11 वर्ष बताई जाती है. परिजनों का कहना है कि सभी लोग घर के साफ सफाई के बाद  पूजा अर्चना की तैयारी में जुटे थे. गांव के कुछ लड़कियों के साथ मही नदी में कपड़ा साफ करने चली गई. कपड़ा साफ करने के बाद स्नान करने लगी. इसी दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गई.

वही और छोटी छोटी बच्चियां नहा रही थी. जब इसको नहाते नही देखी तो इन्हें सक पैदा हुआ और चारो तरफ खोज कर गांव की तरफ जाकर लोगो को बताई. सैकड़ो ग्रामीण अपना अपना काम छोड़ कर दौड़ पड़े. घण्टो पानी में खोजबीन करने के बाद बच्ची का शव बरामद हुई. घटना को लेकर गांव में मातम छा गया. ग्रामीण दीपावली का दीप भी नही जला पाए.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार पहुँच घटना का संज्ञान लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया. मृतक तीन बहन में छोटी व् दो भाई थी.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर छपरा कचहरी परिसर को भव्य रूप से सजाते हुए वहां सैनिक सम्मान में दिए जलाये और उनके जज़्बे को नमन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलापाल 322 E लायन डॉ एस के पांडेय, लियो सलाहकार लायन डॉ नविन द्विवेदि, एवं जी आर पी थाना प्रमुख शिव शंकर प्रसाद यादव ने दिए जलाकर इसकी शुरुआत की.  उक्त अवसर पर अतिथि गण ने कहा कि ऐसी सोंच और प्रयास देश हित के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को परिभाषित करते हैं.
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ एस के पांडेय, लियो सलाहकार लायन डॉ नविन द्विवेदि, निवर्तमान रिजन चेयरपर्सन लायन आदित्य गुप्ता, लायन अजय सिन्हा, लायन अभिजीत सिन्हा, लायन मणिशंकर मिश्रा, जी आर पी थाना से आये जीतेन्द्र सिंह, माधव प्रसाद के साथ साथ क्लब के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, सचिव कबीर अहमद, डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट कुंवर जय सवाल, साकेत श्रीवास्तव, कोषप्रमुख विक्की गुप्ता, आशुतोष सिंह, आभास सिंह, पंकज सिंह, धीरज सिंह, कन्हिया सिंह, परितोष, फैज़ल अहमद, रोहित प्रधान, विकास समर सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे. उक्त जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी सह कार्यक्रम संयोजक अली अहमद ने दी.
0Shares

Revelganj: दीवाली की रौशनी में देश जगमग हो, पटाखों की आवाज में देशभक्ति की अनुगूंज हो तो “एक दीया शहीदों के नाम” अन्तः व बाह्य- दोनों को प्रकाशित- सुवासित कर देता है. हमारे रक्षा मे शहीद सैनिक शौर्य, पराक्रम व समर्पण के प्रतीक हैं. भावना के इसी स्नेह के साथ त्याग की बाती ले देशप्रेम का दीया जलाने को सोशल सर्विस एक्सप्रेस ने “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम रिविलगंज के मिडिल स्कूल के पास स्थापित शहीद संतोष की प्रतिमा के पास किया.

शहीद के नाम का पहला दीया जला नमन किये जाने के कार्यक्रम मे वहाँ उपस्थित लोगो की आँखे उस वक्त नम हो गई जब पिता ने शहीद बेटे को दीपावली का पहला दीया समर्पित किया. नम आँखो से शहीद संतोष के पिता यदुवंश नारायण सिंह ने अपने बेटे को याद करते हुईं कहा की भारत माता की रक्षा के लिये मैने अपने बेटे को खोया है. मुझे अपने बेटे पर गर्व है.

कार्यक्रम मे संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद संतोष को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद जवान की शहादत को याद कर लोगों की आंखें नम हो गई. उन्होंने शपथ ली कि वे हर दिवाली पर शहीदों के नाम का एक दीया जरूर जलाएंगे.

संस्था के भँवर किशोर ने कहा कि सैनिक सरहद की रक्षा करते हैं, तभी देश की जनता चैन की सांस लेती है. इसलिए वीर जवानों की शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की सेना पर गर्व है. कार्यक्रम में धीरज, मुकेश, विशाल, ऋषि, रौशन, आजाद सहित कई लोग मौजूद रहे.

0Shares

दिवाली के अवसर पर छपरा टुडे डॉट कॉम के पाठकों ने हमे रंग-बिरंगी रंगोली भेजी है.

0Shares