Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के डुमाईगढ गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव सुरेंद्र गुप्ता एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रोटरी सारण की हमेशा कोशिश रहती हैं कि स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन वैसे जगह पर किया जाय जो शहर से दूर हो तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय से करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर देहाती क्षेत्र को चयनित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस सामाजिक सेवा में इंदिरा गाँधीआयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉo नितेश कुमार (किडनी
प्रत्यारोपण एवं सर्जन), डॉo पुजा कुमारी (स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ), डॉo अर्चना सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉo ब्रजेशकुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉo आशुतोष कुमार (दाँत रोग विशेषज्ञ), डॉo विजया पाठक (होमियोपैथी) ने कुल 456 रोगियों का इलाज किया तथा सभी रोगियों को मुफ्त में उसके रोग निवारण के लिए दवा का भी वितरण किया गया.

शिविर में रतन लाल, मनोज गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता ओम प्रकाश यादव इत्यादि ने सराहनीय सहयोग किया धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra/Revelganj: रिवीलगंज थाना क्षेत्र के गोदना स्थित प्राचीन गौतम ऋषि आश्रम से चोरों ने अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. चोरी की गई मूर्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना की सूचना पर रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

घटना के सम्बन्ध में मंदिर के महंत रामदयालु दास ने बताया कि मंदिर में स्थापित लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरों ने चुरा ली है. घटना का पता तब चला जब सुबह पूजा करने पुजारी मंदिर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गयी. महंत ने बताया कि मूर्ति 200 साल से अधिक पुरानी थी. उसके साथ राधे कृष्ण की पीतल की मूर्ति भी चोरी कर ली गई है.

मंदिर के महंत न बताया कि चोरों ने 3 महीने पहले भी चोरी का प्रयास किया था पर उनके जग जाने के कारण असफल रहे थे. उस वक़्त भी थाना को सूचना दी गयी थी पर कोई कार्रवाई हुई नही और आज चोर चोरी करने में कामयाब हो गए.


पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना लोगों तक पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने छपरा-मांझी एनएच 19 को जाम कर दिया. वही इस दौरान रिवीलगंज थाना के वाहन के सीसे तोड़ दिए गए है. पुलिस लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने में जुटी रही. मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मिर्जापुर, दिघरा, बजारटोला, लोहार टोला, रूपेन टोला, रतनपुरा बसंत इन सभी गाँवो मे आजादी से लेकर आज तक बिजली नहीं थी, जिसकी शिकायत स्थानीय सांसद से ग्रामीणो ने किया था. सांसद के पहल पर इन गाँवो मे बिजली का कार्य शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन काम चालू होते ही कुछ स्थानीय राजनीतिक दाँव पेच के कारण इन गाँवो का काम बंद हो गया था. जिसके चलते ग्रामीणो के चेहरे पर आई खुशी मायूसी मे बदल गई थी. वही गाँव मे कोई भी कम्पनी कार्य करने के लिए तैयार नही हो रही थी. इसकी भनक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढी को जब मिली तो उन्होंने पहल कर इन गाँवो मे लेजर पावर एन ईनफा पराईवेट लिमीटेड कम्पनी के माध्यम से कार्य चालू करवाया.

वही गाँव मे बिजली कार्य चालू देख स्थानीय ग्रामीणो के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला. नरेन्द्र सिंह, मुकेशमहतो, नवलसिंह, इन्द्रजीत पंडीत, सरवन राय, धमेन्दरमाझी, कृष्णासिंह, मनोजसिंह, प्रकाश सिह, सहित उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणो ने स्थानीय सांसद के सराहनीय कार्य के लिए जम कर सराहना की व कम्पनी के सुपरवाईजर मिथलेश कुमार व अभियंता प्रियम ने पाँचो गाँव के बिजली का काम एक महीने में पूर्ण किये जाने कि बात कही.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के अनवल गांव का एक 24 वर्षीय युवक रविवार को जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते हार गया. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई, पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक लक्ष्मण शर्मा का पुत्र धनु कुमार शर्मा बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी ने अनुसार उसे ब्लड कैंसर था. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. गरीब परिवार का होने के कारण उसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है. मृतक धनु के पिता लक्ष्मण शर्मा का अनवल बाजार पर ही एक छोटी सी झोपड़ी में सैलून की दुकान है. जिससे अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं.

उन्होंने अपने पुत्र धनु का तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए गांव से कर्ज लेकर पटना गए. वहां धनु कुमार को ब्लड कैंसर का रोगी बताया गया और इलाज के लिए दो लाख रुपया की डिमांड की गई. पैसा नहीं होने के कारण मृतक धनु उसके पिता घर लेकर चले आए. परिजनों ने बताया कि इलाज में सहायता के लिए सांसद एवं विधायक के यहां भी गुहार लगाया गया. लेकिन कहीं से भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी.

0Shares

Chhapra: डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा ननटोला में पिता पुत्र के बीच रुपये पैसे को लेकर हुए विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने खुद को चाकू मार अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतक सुतिहार ननटोला निवासी बलि महतो का पुत्र अमरजीत महतो बताया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुतिहार ननटोला निवासी बलि महतो तथा उसके पुत्र अमरजीत महतो के बीच रुपये पैसा को लेकर बहस लगी. देखते-देखते दोनो में इतनी बात बढ़ गयी कि बेटा चाकू लेकर खुद को मार लिया. घर के लोग उसे इलाज के लिए जबतक कहीं ले जाते उसकी मौत हो गई. मृतक अमरजीत दो भाईयों में सबसे बड़ा था. वह अपने पिता बलि महतो के साथ चिमनी भट्ठा पर ईंट पथाई का काम कर परिवार का भरण पोषण किया करता था.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के सोनोली गांव में एक महिला की गर्दन कटा शव बरामद हुआ है. शव मिलने से आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अहले सुबह शौचालय करने गए तो देखा की एक महिला का सिर कटा हुआ शव पड़ा है.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मशरक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मशकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra/Varanasi: रेलवे प्रशासन ने होली के त्यौहार पर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल और बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन करने जा रही है। 

 

ट्रेन संख्या 05535/05536 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनस-बरौनी वाया गोरखपुर के मध्य 05 फेरों हेतु एवं 05539/05540 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी वाया छपरा-वाराणसी के मध्य 04 फेरों हेतु एक-एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ियां चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

05535 बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03, 10, 17, 24 एवं 31 मार्च, 2018 दिन प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 22.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 02.35 बजे, सीवान से 03.35 बजे, देवरिया सदर से 04.40 बजे, गोरखपुर से 06.20 बजे, बस्ती से 07.53 बजे, गोण्डा से 09.20 बजे, बाराबंकी से 11.05 बजे, लखनऊ से 12.20 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 14.45 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 21.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05536 आनन्द विहार टर्मिनस-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 04, 11, 18, 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2018 दिन प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 06.45 बजे, लखनऊ से 09.10 बजे, बाराबंकी से 10.02 बजे, गोण्डा से 11.45 बजे, बस्ती से 13.03 बजे, गोरखपुर से 14.25 बजे, देवरिया सदर से 15.18 बजे, सीवान से 16.25 बजे, छपरा से 17.40 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेषनों पर रूकते हुए बरौनी 23.30 बजे पहुॅचेगी। 

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

05539 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 06, 13, 20 एवं 27 मार्च, 2018 दिन प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 17.15 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेषनों पर रूकते हुए छपरा से 22.50 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.08 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.15 बजे, वाराणसी से 03.45 बजे छूटकर छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, तीसरे दिन इगतपुरी तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04.10 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05540 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी साप्ताहिक विषेष गाड़ी 08, 15, 22 एवं 29 मार्च, 2018 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, दूसरे दिन इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिवकी स्टेषनों पर रूकते हुए वाराणसी से 15.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 16.40 बजे, बलिया से 18.10 बजे, छपरा से 20.40 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा तीसरे दिन समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए बरौनी 02.30 बजे पहुॅचेगी। 

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

डोरीगंज: आरा-छपरा (वीर कुंवर सिंह) गंगा ब्रीज के एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगो के विरोध में 9 फरवरी से हड़ताल पर है. सुरतपुर दियरा स्थित निर्माण एजेंसी में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस हड़ताल से निर्माण कार्य मेटेरियल सप्लाई पूरी तरह बंद हो गया है.

कर्मचारी ने बताया कि हमलोग 8 वर्षो से कार्य करते है, मासिक वेतन समय से नही मिलता और पिछले छ: माह से वेतन बकाया है. ईपीएफ वर्ष 2011 से कट रहा है, परंतु इसका विवरण नही मिल रहा. इसकी जानकारी परियोजना निदेशक, एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड को दिया लेकिन इस पर कोई विचार नही किया गया. जब तक कम्पनी बकाया मासिक भूगतान नही करती एवं ईपीएफ का विवरण नही देती. तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

मौके पर सिनियर इंजीनियर मैनेजर हाईवे दिलीप कुमार, सिनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अशोक सिंह, सिनियर सर्वेयर सुखदेव सिंह, सिनियर मैकेनिकल इंजीनियर दीपक कुमार सिंह, अनिस कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, हीरा लाल, विनय सिंह सहित 49 कर्मचारी मौजूद थे. इस संबंध मे कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बब्लु कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. एक सप्ताह के अन्दर दो माह का वेतन निर्गत कर दिया जाएगा एवं बाकी बचे माह का वेतन भी जल्द ही भुगतान कर दिए जाएंगे.

 

0Shares

छपरा: गुरुवार को शहर के अम्बिका आईटीआई में केंद्र प्रायोजित योजना नमामि गंगे प्रकल्प की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ज़िला संयोजक जयराम सिंह ने किया.

बैठक में नमामि गंगे प्रकल्प की सारण जिला कमीटी का गठन किया गया इस दौरान जिला संयोजक जयराम सिंह द्वारा मांझी स्थित नागा बाबा घाट समिति का गठन किया गया. जिसमें अमिताभ ओझा को संयोजक और कृष्णा सिंह को संयोजक बनाया गया. 

ज़िला संयोजक जयराम सिंह ने बताया कि नदियों को स्वच्छ करने व नदी घाटों को सुदृढ़ करने के लिए आने वाले दिनों में ज़िले के सभी प्रमुख घाटों के लिए कमीटी का गठन कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर 3 दर्जन से अधिक घाटों की कमीटी का गठन करना है. यह कमीटी इन घाटों की साफ सफाई व अन्य व्यवस्था की देख रेख करेगी. 

इस बैठक में नमामि गंगे प्रकल्प के सारण  जिला संयोजक जयराम सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ सुरेंद्र, मनीष कुमार, मण्डल प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,, मण्डल संयोजक सदर अरुण पुरोहित, विक्टर इमाम, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी अमन कुमार उपस्थित रहे.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव में मंगलवार की रात्रि में घर के पीछे की दीवाल फांद कर चोरों द्वारा हजारों की सम्पति चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार स्व. कामेश्वर राय के घर में चोरों ने पीछे के दीवाल को फांद कर आंगन में प्रवेश किया और घर के दरवाजे को तोड़कर अटैची, ट्रंक बॉक्स को तोड़कर साड़ी, कपड़े, गहने समेत तीन हजार रुपये नगदी चोरी कर लिया.

गृहस्वामी स्व.राय के विधवा पत्नी आरती कुंवर बाहर में बने कोठरी में सोयी हुई थी. आवाज सुनकर जगी तबतक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे. हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण जूटे और पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुचीं और जांच में जुट गई हैं. समाचार भेजे जाने तक चोरी की प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लांयस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा शिव विवाह शोभा यात्रा में शामिल लोगों का चाय पिला कर स्वागत किया. साहेबगंज स्थित मुख्य सड़क पर स्टाल लगाकर शिव बारातियों का स्वागत किया गया.

संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव बारातियों का स्वागत किया जा रहा है. जिसमे संस्थान द्वारा चाय और पानी की व्यवस्था की गई है.

इस मौक़े लियो चेयरपर्सन डॉ नवीन द्रिवेदी, कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार, मनीष सिंह, आनंद अग्रहरि, दिलीप चौरसिया, धर्मनाथ पिंटू, फेमिना क्लब अध्यक्ष मधुमिता गुप्ता, सुष्मिता श्रीवास्तव, प्रियंका कुमारी, पूर्णिमा यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से देखते ही देखते एक मोटरसाइकिल सवार महिला जिंदा जलकर मौत के मुँह में समा गई. वही दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव निवासी रामप्रवेश राय की पत्नी रीमा देवी और अजय माझी तथा उनकी मां देवकली देवी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मढ़ौरा स्थित शिल्हौरी मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए गई थी.

वापसी के क्रम में नानपुर के समीप 11000 वोल्ट के विद्युत तार गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में तीनों सवार आ गए. मोटरसायकिल से गिरने के कारण अजय मांझी और देवकली देवी घायल हो गए.

वही रीमा देवी पूरी तरह से विद्युत स्पर्शाघात से लगी आग की चपेट में आ गयी. लोग इसके पहले कुछ कर पाते कि देखते ही देखते रीमा देवी जिंदा जल गई. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.

घटना में घायल दोनों लोग का इलाज जहाँ पटना PMCH में चल रहा है. वही इस घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया है.

तस्वीर विचलित कर सकती है  

0Shares