सांसद के पहल पर पाँच गाँव मे बिजली का काम शुरू, ग्रामीणो मे खुशी

सांसद के पहल पर पाँच गाँव मे बिजली का काम शुरू, ग्रामीणो मे खुशी

गरखा: प्रखंड के मिर्जापुर, दिघरा, बजारटोला, लोहार टोला, रूपेन टोला, रतनपुरा बसंत इन सभी गाँवो मे आजादी से लेकर आज तक बिजली नहीं थी, जिसकी शिकायत स्थानीय सांसद से ग्रामीणो ने किया था. सांसद के पहल पर इन गाँवो मे बिजली का कार्य शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन काम चालू होते ही कुछ स्थानीय राजनीतिक दाँव पेच के कारण इन गाँवो का काम बंद हो गया था. जिसके चलते ग्रामीणो के चेहरे पर आई खुशी मायूसी मे बदल गई थी. वही गाँव मे कोई भी कम्पनी कार्य करने के लिए तैयार नही हो रही थी. इसकी भनक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढी को जब मिली तो उन्होंने पहल कर इन गाँवो मे लेजर पावर एन ईनफा पराईवेट लिमीटेड कम्पनी के माध्यम से कार्य चालू करवाया.

वही गाँव मे बिजली कार्य चालू देख स्थानीय ग्रामीणो के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला. नरेन्द्र सिंह, मुकेशमहतो, नवलसिंह, इन्द्रजीत पंडीत, सरवन राय, धमेन्दरमाझी, कृष्णासिंह, मनोजसिंह, प्रकाश सिह, सहित उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणो ने स्थानीय सांसद के सराहनीय कार्य के लिए जम कर सराहना की व कम्पनी के सुपरवाईजर मिथलेश कुमार व अभियंता प्रियम ने पाँचो गाँव के बिजली का काम एक महीने में पूर्ण किये जाने कि बात कही.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें