जलालपुर: प्रखंड के अनवल गांव का एक 24 वर्षीय युवक रविवार को जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते हार गया. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई, पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक लक्ष्मण शर्मा का पुत्र धनु कुमार शर्मा बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी ने अनुसार उसे ब्लड कैंसर था. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. गरीब परिवार का होने के कारण उसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है. मृतक धनु के पिता लक्ष्मण शर्मा का अनवल बाजार पर ही एक छोटी सी झोपड़ी में सैलून की दुकान है. जिससे अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं.
उन्होंने अपने पुत्र धनु का तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए गांव से कर्ज लेकर पटना गए. वहां धनु कुमार को ब्लड कैंसर का रोगी बताया गया और इलाज के लिए दो लाख रुपया की डिमांड की गई. पैसा नहीं होने के कारण मृतक धनु उसके पिता घर लेकर चले आए. परिजनों ने बताया कि इलाज में सहायता के लिए सांसद एवं विधायक के यहां भी गुहार लगाया गया. लेकिन कहीं से भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी.