Chhapra/Revelganj: रिवीलगंज थाना क्षेत्र के गोदना स्थित प्राचीन गौतम ऋषि आश्रम से चोरों ने अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. चोरी की गई मूर्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना की सूचना पर रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
घटना के सम्बन्ध में मंदिर के महंत रामदयालु दास ने बताया कि मंदिर में स्थापित लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरों ने चुरा ली है. घटना का पता तब चला जब सुबह पूजा करने पुजारी मंदिर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गयी. महंत ने बताया कि मूर्ति 200 साल से अधिक पुरानी थी. उसके साथ राधे कृष्ण की पीतल की मूर्ति भी चोरी कर ली गई है.
मंदिर के महंत न बताया कि चोरों ने 3 महीने पहले भी चोरी का प्रयास किया था पर उनके जग जाने के कारण असफल रहे थे. उस वक़्त भी थाना को सूचना दी गयी थी पर कोई कार्रवाई हुई नही और आज चोर चोरी करने में कामयाब हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना लोगों तक पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने छपरा-मांझी एनएच 19 को जाम कर दिया. वही इस दौरान रिवीलगंज थाना के वाहन के सीसे तोड़ दिए गए है. पुलिस लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने में जुटी रही. मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.