परसा: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 102 एम्बुलेंस को चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत सिंह तथा रोगी कल्याण समिति सदस्य प्रभु कुँअर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 102 नंबर एक नया एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस उपलब्ध होने से रोगियो को आवागमन में सहूलियत होगा. एम्बुलेंस से निःशुल्क सेवा प्रदान किया जायेगा.

स्वास्थ्य केंद्र में दो एम्बुलेंस होने से स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती रोगियो को ससमय एम्बुलेंस सेवा मिलने की उम्मीद जगी है. इस मौके पर अरविन्द सिंह, ऋषि कुमार, गुणाकर कुमार, रागनी कुमारी, अग्नि कुमारी, ललित राय, उमेश राय, अरविन्द कुमार आदि उपस्तिथ थे.

0Shares

गरखा: तेज़ रफ्तार के कारण छोटे बड़े गाड़ियों की भिड़ंत होना कोई नई बात नही है लेकिन दो बड़े वाहनों की टक्कर आपस में हो तो समझ ले कि गफलत में हादसा हुई होगी. इसी तरह की एक घटना बीती रात्रि को सामने आई हैं जो गड़खा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है एनएच 102 छपरा मुजफ्फरपुर पर बीती रात्रि को दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो की मौत हो गई है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बीती रात की तेज रफ्तार से आ रही दो ट्रक आमने सामने भीड़ गई जिसमें एक ड्राइवर और खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक ड्राईवर मोतिहारी जिले के रामगढ़ निवासी बालदेव साह के पुत्र सुरेश साह तो वही दूसरे मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के कुचवाड़ा गांव निवासी त्रिभुवन राय के पुत्र मोगल राय के रूप में कई गई है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गड़खा थाने के थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक अपने दल बल के साथ पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा के लिए भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जिले के जलालपुर स्थित आईटीबीपी 6 वीं बटालियन के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया. कमांडेंट मानवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हिमवीरों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया.

इस अवसर पर कमांडेंट ने कहा कि पर्यावरण को स्वक्छ बनाये रखना सभी की जिम्मेवारी होनी चाहिए. साफ-सफाई से क्षेत्र को शुद्घ रखा जा सकता है. इस अवसर पर जवानों ने कोठेयाँ गावँ वासियों को स्वक्छता के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट प्रवाह परिमल, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

मढ़ौरा: गाँवों के विकास की सही परिकल्पना के बग़ैर देश का विकास नहीं हो सकता. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा के मुबारकपुर में 7 निश्चय योजना के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं. विधायक श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए जो मढ़ौरा के विकास की लकीर खिंची उससे आने वाले समय में मढ़ौरा का स्थान पूरे बिहार में अव्वल होगा.

विधायक ने कहा कि मढ़ौरा के विकास में क़रीब 250 करोड़ की लागत से पथ निर्माण की सड़के ग्रामीण सड़कों सहित सैकड़ों पुल पुलियों का निर्माण चल रहा है. क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 7 निश्चय योजना 1 वर्ष से शुरू है लेकिन मढ़ौरा की जनता के लिए हमने 5 वर्ष पहले से ही पानी टंकी से लोगों को शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम शुरू किया है. पेयजल के क्षेत्र में मढ़ौरा पूरे बिहार में अव्वल है. मेरे कार्यकाल में 13 बड़ा पानी टंकी बनकर तैयार है एवम पानी सप्लाई 3 वर्ष पहले से चालू है. विकास के प्रति सोच हमारी सकारात्मक है, विकास को जो भी प्रशासनिक तंत्र अवरुद्ध करने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाएँगे.

योजना के शुभारम्भ के अवसर पर बीरेन्द्र राय, प्रमुख प्रतिनिधि, बबन राम मुखिया प्रतिनिधि, सुरेन्द्र राय, अजय कुमार , हरेन्द्र प्रसाद, राकेश सिंह मुखिया, सरोज सिंह, गुड्डू जी पूर्व मुखिया, राजदेव राय, अब्दुल्ला BDC, तजुद्दीन, शुभनरायण राय, लाली यादव मुखिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद विधायक ने कई जगह पे घूमकर लोगों की समस्या सुनने का काम किया.

0Shares

नगरा: शादी समारोह में से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में एक की मौत एवं अन्य घायल हो गए. यह घटना छपरा- मशरख मुख्य पथ पर बुधवार को गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर चौक के समीप एक सवारी गाड़ी ऑटो को पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दी. जिससे ऑटो में सवार व्यक्ति घायल हो गए.

बताते चले की उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहाँ से शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर आरा जिले के चारपकरी थाना अंतगर्त नगरी गाँव निवासी जगदीश राम बोकारो के हॉस्पिटल में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है. वो अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ बनियापुर थाना के रामधनाव निवासी राजकुमार राम के यहाँ शादी समारोह में भाग लेने आये थे. ख़ुशी ख़ुशी शादी समारोह से अपने बोकारो के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद वह वापस अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ बोकारो लौट रहे थे, सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर छपरा जा रहे थे, तभी रामपुर चौक के समीप एक अनियंत्रित बस ने उस ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दी.

ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक पलटते हुए गिरा. उसके बाद बस का ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया. आनन फानन में उपस्थित स्थानीय लोगो की मदद से ऑटो को उठाया गया और सभी जख्मी को उसी ऑटो से नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सको ने जख्मी को इलाज किया. वहीँ बुरी तरह से घायल जगदीश राम की मौत की पुष्टि चिकित्सको ने की.

वही सूचना पाकर नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौके पर पहुँचे गौरा और नगरा ओपी पुलिस दल बल के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है.

0Shares

डोरीगंज: ट्रैक्टर चालको के द्वारा बालू के अवैध परिवहन मे खेत मे लगी गेहूँ की बर्बाद हो रही फसल को बचाने गए खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा किसान के मना करने पर शोखमिजाज ट्रैक्टर चालक ने गुस्से मे आकर ट्रैक्टर किसान के ऊपर चढा दी और उसे खेत मे ही रौंद मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन मे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुँचे किन्तु ईलाज से पूर्व ही किसान ने दम तोड़ दिया.

घटना सोमवार की देर संध्या 7 बजे की बताई जाती है मृतक 55 वर्षीय किसान अरूण सिह मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा गाँव का निवासी बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या करीब साढे 6 बजे बालू लदे कुछ टैक्टर चालको का काफिला विष्णुपुरा पकवा ईनार रेलवे ढाला क्रास कर फोरलेन की तरफ आगे बढ रहा था. जिसके दौरान किसी के द्वारा पुलिस के आने की सूचना मिलते ही टैक्टर चालको मे अचानक अफरा तफरी मच गई. कुछ टैक्टर चालक बैक होकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए. किन्तु इसी बीच अपनी तेज दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे लगी किसान अरूण सिह की गेहू लगी फसल की ओर खेत मे अपनी गाड़ी घुसा दी और खेत मे ही टैक्टर का डाला काट इंजन बाहर बाहर निकाल छुपा दिया. जिसके आधे घंटे बाद सूचना मिलते ही किसान जब अपनी खेत पर पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक पुन: खेत मे इंजन घुसा अपनी ट्रैक्टर का डाला जोड रहा था जिसे देख किसान आग बबूला हो गया और टैक्टर चालक के साथ बहसा – बहसी शुरू हो गई. इसी बीच टैक्टर चालक ने टैक्टर ने खेत मे ही गाडी का इंजन किसान के ऊपर चढा दी और उसे रौदता हुआ गाडी लेकर फरार हो गया.

वही इस घटना के बाद मृतक के गाँव मे मातमी सन्नाटे का माहौल छा गया गया है. इस संबंध मे मृतक के भाई जिता सिंह ने मुफ्फसील थाने मे नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और एक आरोपी होती राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

0Shares

  • बाढ़ नियंत्रण के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकार के सहयोग से रिंग बांध का होगा निर्माण
  • पिछले वर्ष लोकनायक की जयंती समारोह में रुडी ने कटाव से बचाने का किया था वादा
  • बिहार सरकार ने 93 करोड़ वाली परियोजना को दी स्वीकृति
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 41 करोड़ की राशि की स्वीकृत
  • बिहार सरकार से शुरू हो गई है निविदा की प्रक्रिया

Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती सिताब दियारा को नदी के कटाव से बचाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. पिछले वर्ष अक्टूबर में सिताब दियारा को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों के बीच सांसद ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. विलुप्त होने के कगार पर खड़े सिताब दियारा को बचाने के लिए 93 करोड़ की लागत से रिंग बांध के निर्माण संबंधी परियोजना प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसके लिए जल, संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की सलाहकार समिति द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 40.4976 करोड़ की राशि का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है.

दरअसल इसके लिए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अलग-अलग मुलाकात कर सिताब दियारा को बचाने की बात कही थी और इसके लिए दोनो राज्य सरकारों का सहयोग मांगा था. विदित हो कि श्री रुडी पिछले वर्ष अक्टूबर में लोकनायक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उनके गांव गये थे. उस समय श्री रुडी ने अधिकारियों के साथ नदी के कटाव का निरीक्षण भी किया था. वहीं लोकनायक की धरती को नदी के कटाव से बचाने के लिए आंदोलन कर रहे नागरिकों से वादा भी किया था. इसके पश्चात हीं सांसद ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

परियोजना का दो राज्यों से जूड़े होने के कारण केंद्र और राज्यों के सामान्य हित के व्यापक विषयों को देखने वाली अंतर-राज्य परिषद में इस विषय को रखने के लिए श्री रुडी ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर चर्चा की और उन्हें इस परियोजना के संदर्भ में विस्तार से बताया. मालूम हो कि भारतीय संविधान मे केन्द्र और राज्यों के मध्य संबंधो मे समन्वय व इनसे संबन्धित विवादित मुद्दों को सुलझाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर 1990 में अन्तर्राज्यीय परिषद् का गठन किया गया था. यही नहीं मामला नदियों के कटाव से जूड़ा होने के कारण श्री रुडी ने इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और सिताब दियारा को बचाने में उनका सहयोग मांगा. श्री रुडी के प्रयास और बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अब सिताब दियारा को बचाने के लिए योजना बन गई है और इसके लिए राशि भी स्वीकृत हो गई है. लोकनायक की धरती को बचाने के लिए बिहार सरकार ने 92.3123 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 40.4976 करोड़ की राशि का सहयोग स्वीकृत किया है. हाल ही मे 15 फरवरी को सारण जिला दिशा समिति की बैठक में श्री रुडी ने सिताब दियारा के कटाव को रोकने के लिए शीघ्र कार्यारंभ करने का निर्देश दिया था. सांसद की सार्थक पहल का ही परिणाम है कि बिहार सरकार ने इसके लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra:  जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम मंगलवार को आये.  विश्वविद्यालय के चारो संकायों से चुने गए प्रतिनिधियों के नाम की घोषणा की गयी.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने बताया कि विज्ञान संकाय में चन्दन कुमार निर्विरोध चुने गए , वही सामाजिक विज्ञान संकाय में रोहिणी कुमारी चुनाव द्वारा, मानविकी संकाय में अभिषेक कुमार निर्विरोध और वाणिज्य संकाय में सन्नी कुमार निर्विरोध चुने गए.

जेपीयू छात्र संघ चुनाव में पीजी सामाजिक विज्ञान संकाय में काउंसिल मेंबर के लिये रोहिणी कुमारी विजयी है. रोहिणी को कुल 135 में 70 वोट हासिल हुए.


उन्होंने कड़े मुकाबले में दूसरे उम्मीदवार रविरंजन प्रताप को हराया. रविरंजन को 50 मत मिले. जबकि 15 मत अवैध घोषित किये गए.

 

छात्र संघ चुनाव: कक्षाओं में उपस्थिति नहीं, चुनाव से भी गायब रहे छात्र, 14 प्रतिशत हुआ मतदान

 

0Shares

Chhapra: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी दंडाधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं वीक्षक अपने दायित्वों का सही तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त गाईड लाईन के अनुरूप पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. 

64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक सदर अनुमंडल के 46, सोनपुर अनुमंडल के 07 एवं मढ़ौरा अनुमंडल के 11 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में संचालित होगी. 

87 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल परीक्षा के दोनो पालियों में 42,532 छात्र, 44,493 छात्राएं कुल 87,085 भाग लेंगे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल के साथ कुल 65 स्टैटिक दंडाधिकारी, 16 गश्ती दल दंडाधिकारी, 08 जोनल दंडाधिकारी, 4 सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक महिला परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर महिला पदाधिकारी पर्यवेक्षिका एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा अवधि के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित करेंगे.

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं. तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुध सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हॉल में इन्ट्री कराएंगे.

मोबाईल की सख्त मनाही

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर केवल केन्द्राधीक्षक के पास ही मोबाईल रहेगा. वीक्षक भी मोबाईल नहीं रखेंगे.

जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या नहीं हो. उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकॉपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रखें. 

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुंजाईश नहीं रहेगी. मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आदर्श परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट, द्वार को फूल एवं गुव्वारे से सजावट करते हुए मुख्य गेट, द्वार से अंदर तक कारपेटिंग किया जाय. साथ ही केन्द्र पौधे, फुल आदि से सजावट करते हुए पूरे परिसर में स्वच्छ परीक्षा संचालन के संबंध में स्लोगन के पोस्टर लगाये जाय. परीक्षार्थियों के लिए केन्द्र पर पेयजल के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था की जाय. इसके अतिरिक्त अन्य नवाचारी प्रयोग भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेन्डमोजाईजेशन के तहत कराया जाय. 

नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना 

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक खुला रहेगा. किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, (मोबाईल नं0 9430979194), अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा (मोबाईल नं0 9473191269), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा (मोबाईल नं0 9431800075) से सम्पर्क किया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के डुमाईगढ गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव सुरेंद्र गुप्ता एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रोटरी सारण की हमेशा कोशिश रहती हैं कि स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन वैसे जगह पर किया जाय जो शहर से दूर हो तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय से करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर देहाती क्षेत्र को चयनित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस सामाजिक सेवा में इंदिरा गाँधीआयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉo नितेश कुमार (किडनी
प्रत्यारोपण एवं सर्जन), डॉo पुजा कुमारी (स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ), डॉo अर्चना सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉo ब्रजेशकुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉo आशुतोष कुमार (दाँत रोग विशेषज्ञ), डॉo विजया पाठक (होमियोपैथी) ने कुल 456 रोगियों का इलाज किया तथा सभी रोगियों को मुफ्त में उसके रोग निवारण के लिए दवा का भी वितरण किया गया.

शिविर में रतन लाल, मनोज गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता ओम प्रकाश यादव इत्यादि ने सराहनीय सहयोग किया धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra/Revelganj: रिवीलगंज थाना क्षेत्र के गोदना स्थित प्राचीन गौतम ऋषि आश्रम से चोरों ने अति प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. चोरी की गई मूर्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है. घटना की सूचना पर रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

घटना के सम्बन्ध में मंदिर के महंत रामदयालु दास ने बताया कि मंदिर में स्थापित लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरों ने चुरा ली है. घटना का पता तब चला जब सुबह पूजा करने पुजारी मंदिर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गयी. महंत ने बताया कि मूर्ति 200 साल से अधिक पुरानी थी. उसके साथ राधे कृष्ण की पीतल की मूर्ति भी चोरी कर ली गई है.

मंदिर के महंत न बताया कि चोरों ने 3 महीने पहले भी चोरी का प्रयास किया था पर उनके जग जाने के कारण असफल रहे थे. उस वक़्त भी थाना को सूचना दी गयी थी पर कोई कार्रवाई हुई नही और आज चोर चोरी करने में कामयाब हो गए.


पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना लोगों तक पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने छपरा-मांझी एनएच 19 को जाम कर दिया. वही इस दौरान रिवीलगंज थाना के वाहन के सीसे तोड़ दिए गए है. पुलिस लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाने में जुटी रही. मौके पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार भी पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

0Shares

गरखा: प्रखंड के मिर्जापुर, दिघरा, बजारटोला, लोहार टोला, रूपेन टोला, रतनपुरा बसंत इन सभी गाँवो मे आजादी से लेकर आज तक बिजली नहीं थी, जिसकी शिकायत स्थानीय सांसद से ग्रामीणो ने किया था. सांसद के पहल पर इन गाँवो मे बिजली का कार्य शुरू हुआ लेकिन कुछ दिन काम चालू होते ही कुछ स्थानीय राजनीतिक दाँव पेच के कारण इन गाँवो का काम बंद हो गया था. जिसके चलते ग्रामीणो के चेहरे पर आई खुशी मायूसी मे बदल गई थी. वही गाँव मे कोई भी कम्पनी कार्य करने के लिए तैयार नही हो रही थी. इसकी भनक स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढी को जब मिली तो उन्होंने पहल कर इन गाँवो मे लेजर पावर एन ईनफा पराईवेट लिमीटेड कम्पनी के माध्यम से कार्य चालू करवाया.

वही गाँव मे बिजली कार्य चालू देख स्थानीय ग्रामीणो के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला. नरेन्द्र सिंह, मुकेशमहतो, नवलसिंह, इन्द्रजीत पंडीत, सरवन राय, धमेन्दरमाझी, कृष्णासिंह, मनोजसिंह, प्रकाश सिह, सहित उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणो ने स्थानीय सांसद के सराहनीय कार्य के लिए जम कर सराहना की व कम्पनी के सुपरवाईजर मिथलेश कुमार व अभियंता प्रियम ने पाँचो गाँव के बिजली का काम एक महीने में पूर्ण किये जाने कि बात कही.

0Shares