ट्रेनों की चेन पुलिंग से परेशान हैं यात्री

ट्रेनों की चेन पुलिंग से परेशान हैं यात्री

Chhapra: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चेन पुलिंग की प्रक्रिया बनाई गयी. लेकिन लोग इसका जमकर नाजायज फायदा उठा रहे हैं. बुधवार को जब छपरा कचहरी स्टेशन से गोरखपुर पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी आगे बढ़ी तो कई बार इस ट्रेन को आवश्यक चेन पुलिंग कर रोका गया. लोग अपनी मर्ज़ी से चेन खींच गाड़ी रोक के चढ़ उतर रहे थे. इस दरम्यान अन्य यात्री परेशान हो उठे. हैरानी की बात ये रही की ट्रेन में एक भी रेलवे के सिपाही नहीं दिखे.

चेन पुलिंग की वजह से ट्रेन का लेट होना लाज़मी है. बार बार चेन पुलिंग होने से इसका नुकसान रेलवे के साथ साथ अन्य यात्रियों को भी उठना पड़ रहा है.

अनावश्यक चेन पुलिंग पर कैरियर हो सकता है बर्बाद
बेवजह ट्रेनों की चेन पुलिंग करने वालों पर रेलवे ने कई नियम व धाराएं लगा रखी हैं. फिर भी लोग चेन पुलिंग करने से बाज़ नही आ रहे. RPF के अनुसार अनावश्यक चेन पुलिंग करने पर पकड़े जाने पर रेलवे द्वारा भारी जुर्माने का भी प्रावधन है. वहीं व्यक्ति के आवास संबधित थाने में पूरा ब्यौरा भेजा जयेगा. जिससे उनके कैरियर पर भी प्रश्न चिन्ह लग सकता है. बेवजह गाड़ियों की चेन पुलिंग करने वालों को इस से सबक लेना चाहिए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें