Chhapra: डोरीगंज के मध्य विद्यालय चिरांद के परिसर में बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शिक्षक समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज को शिक्षित करने का जो जिम्मा हमसभी को मिला है. उसे कर्तव्यपूर्वक ईमानदारी के साथ पूरा करना हमारा परम कर्तव्य है. सरकारी विद्यालयों में गरीब लोगो के बच्चे पढ़ते है हमारा दायित्व बनता है कि सीमित संसाधनों में भी हम उन्हें अच्छी शिक्षा देकर समाज में उन्हें खड़ा करे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्या है वह संघ और उनके पदाधिकरियों पर छोड़ दे. शिक्षक संघ उनकी समस्याओं को एकत्रित कर उसके निवारण के हर संभव प्रयास करेगा.

वही जिला महासचिव संजय कुमार राय ने कहा कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा जिले में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं का संग्रह अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज सदर प्रखण्ड से हुई है. संघ सभी 20 प्रखंड में प्रखंड इकाई द्वारा शिक्षकों की समस्या एकत्र करेगी.साथ ही उन समस्याओं को जिला एवं राज्य स्तर पर निवारण करने का प्रयाश करेगी.

इस मौके पर विकास कुमार, कुमारी मंजू मानस, विजयलक्ष्मी, हवलदार मांझी, पंकज प्रकाश सिंह, विनोद राय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

  • मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
  • तीन दिवसीय गैर आवसीय का हुआ आयोजन 
  • जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया उद्घाटन 

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में तीन दिवसीय गैर आवसीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए अमरेंद्र कुमार गोड़ द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पेड़ देकर सम्मानित किया गया.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बिहार आपदा प्रभावित राज्य है. जहाँ किसी ना किसी रूप में आपदाएं आती रहती है.ऐसे में लोगो को सतर्क करते हुए आपदाओं के बारे में सजग करना जरूरी है. जिससे आने वाली आपदाओं से आमजन को बचाया जा सकें. सभी प्रशिक्षु बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर अपने प्रखण्डों में भी चयनित फोकल शिक्षक और सीआरसीसी को प्रशिक्षण देगें.उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर पुरष्कृत किया जाएगा.

वही डीपीओ एसएसए ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विद्यालय स्तर पर आपदा से बचाव को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके लिए सभी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम चलाया जाएगा.

प्रत्येक शानिवार विद्यालय के बच्चों को आपदा से बचाव, उससे पूर्व तैयारी की जानकारी दी जाएगी. इसके लिये विद्यालय स्तर पर एक आपदा समिति बनाई जाएगी. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के लिए विद्यालय में एक शिक्षक को इसकी जिम्मेवारी दी जाएगी. फोकल शिक्षक के नाम से जाने जाने वाले यह शिक्षक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सारणी के अनुसार विद्यालय में गतिविधि कराएंगे. जिससे कि बच्चे खुद सजग होकर अपने परिवार और समाज को भी सजग कर सकें.

प्रशिक्षण में उपस्थित बनियापुर, इसुआपुर, जलालपुर, नगरा और लहलादपुर से आये बीआरपी, सीआरसी सहित 45 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षक संदीप कुमार, इसराफिल अहमद, शशि भूषण शाही, रेणुका श्रीवास्तव, अर्पणा, सलाम अंसारी शामिल थे.

इस मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, एसएसए के मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

    साइकिल पार्ट्स के बीच छुपाया था शराब

    ड्राईवर  सहित दो अन्य गिरफ्तार 

Chhapra: बिहार में जबसे शराब बंदी हुई है पुलिस और इस व्यापार में जुटे लोगों के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है. शराब के खेप के पकडे जाने के कई मामलों में तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.

शराब की तस्करी करने वाले लोग पुलिस से बचने के रोजाना नए नए तरीकें ढूढ रहे है. शराब तस्करों ने अबकी बार साइकिल के रिंग लदे ट्रक में शराब छिपाकर ले जानी चाही जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया. पुलिस ने 116 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर शुक्रवार की देर संध्या थानाक्षेत्र के हरपुर शिवालय के पास हरियाणा नंबर ट्रक की जांच को रोक कर जांच की गयी. ट्रक पर 200 बंडल साइकिल का रिंग लोड था. लेकिन उसके नीचे कुछ संदिग्ध दिख रहा था. थानाध्यक्ष संतोष रजक ने गहन तलाशी की. जिसमे 116 पेटी अंग्रेजी शराब जो छिपाकर रखा हुआ था को बरामद कर लिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि ट्रक के चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक चालक तथा खलासी हरियाणा के पानीपत का बंटी तथा पवन बताया गया है. फिलहाल पुलिस चालक तथा खलासी से पूछताछ कर रही है.

0Shares

  • इप्टा के तीन दिवसीय सम्मेलन सह लोकोत्सव में जुटेंगे रंगकर्मी
  • 24वें सम्मेलन का आज होगा उद्घाटन 

Chhapra: भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के प्लैटिनम जुबली पर 24वें सम्मेलन सह लोकोत्सव 2018 का तीन दिवसीय आयोजन आज से शुरू होगा.

कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे नगरपालिका चौक से बस स्टेंड जाने वाली सड़क पर थोड़ा आगे स्थित मढ़ौरा विधायक श्री जितेन्द्र कुमार राय के आवास के बाहर के मैदान में डॉ. राधा रमण नन्दी रंगभूमि में जनगीतों और कुंभकरण नाटक की प्रस्तुति की जाएगी.

26 मई को इप्टा कलाग्राम, ब्रज किशोर किंडर गार्टन में शाम 6 बजे से सांवलिया बिहारी शरण मंच पर प्रसिद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी फिल्मकार विपिन बिहारी श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन के बाद भागलपुर के लोकनृत्यों, गोपालगंज द्वारा चैता और सोरठा, सीवान द्वारा फाग और गबरघिचोर तथा छपरा द्वारा जनगीतो और रामेश्वर गोप की प्रस्तुति होगी.

27 मई को शाम 6 बजे से भागलपुर के नृत्य, मधेपुरा द्वारा नारदी गायन, उदय नारायण सिह और अनुभूति शांडिल्य तिस्ता के पारंपरिक गीत, छपरा के लोकगीत और बेटी बेचवा की 32 वीं प्रस्तुति होगी.

समापन विधान परिषद के उपसभापति हारुण रशीद करेंगे.

0Shares

  • विभिन्न भाटों पर श्रद्धालुओ ने लगाई डुबकी
  • डोरीगंज तथा बंगाली बाबा घाट स्नानार्थियो की भीड़ से रहा गुलजार

डोरीगंज: गंगा दशहरा स्नान को ले गुरूवार की अहले सुबह से ही धर्मनगरी चिरान्द के बंगाली बाबा घाट पर स्नानार्थी श्रद्धालुओ की भीड़ जमा रही. पुण्य लाभ की चाह मे सूरज की सुनहली किरणो के साथ ही श्रद्धालुओ के द्वारा पवित्र गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा.

आस्था की डूबकी के साथ भक्तो के द्वारा गंगा तट स्थित देव मंदिरो मे पूजा अर्चना भी की गई. वही इस खास मौके पर पर घाटो पर मौजूद भिक्षुक व ब्राह्मणो को श्रद्धालुओ के द्वारा यथोचित दान पुण्य भी किए गए. इस दौरान मेला घाट डोरीगंज तथा बंगाली बाबा घाट स्नानार्थियो की भीड़ से गुलजार रहा. पूजन सामग्री की अस्थाई दूकानो से सजे घाटो का नजारा भी बेहद खुशगवार रहा. वही इस स्नान को ले सुबह से ही महिलाओ के बीच आस्था का उत्साह चरम पर देखा गया.

इस दौरान घाटो पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के जवान भी चौकसी मे मुस्तैद दिखे.
ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन ज्येष्ट माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को माँ गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इस दिन गंगा मे स्नान कर माँ गंगा का पुजन करने से सुख शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है.

0Shares

  • जनता बाजार-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना 
  • एक युवक तथा दो युवतियाँ गंभीर रूप से जख्मी

Lahladpur: प्रखंड के जनता बाजार-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पम्प के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक तथा दो युवतियाँ गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी युवक सीवान जिला के जगदीशपुर मोड़ निवासी पप्पू यादव बताया जाता है. जिसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. जबकि श्रीढोढ़नाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर से पढ़कर वापस अपने घर पैदल जा रही रूपमाला एवम् रूचि का इलाज पीएचसी, लहलादपुर में चल रहा है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि तीव्र गति से जा रहे किसी वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार अपनी बाइक सहित पैदल जा रही युवतियों से टकरा गया. दोनों युवतियाँ सड़क किनारे गढ़े में गिर गईं तथा युवक पक्की सड़क पर गिर गया.

0Shares

  • तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
  • 25 से 27 मई तक ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल के प्रांगण में होगा कार्यक्रम
  • लगभग 150 कलाकार व कला प्रेमी होंगे शामिल 

Chhapra: लोक सांस्कृतिक रूप से इप्टा संगठन ऐतिहासिक रूप से बराबरी, मानवता तथा गरीबी के पक्ष में लगातार प्रयासरत है. इप्टा नृत्य व संगीत के माध्यम से जनता के समस्याओं से जुड़कर सामाजिक विकास का कार्य करता रहा है. उक्त बातें इप्टा के प्लेटिनम जुबली वर्ष पर छपरा में आयोजित तीन दिवसीय लोकोत्सव कार्यक्रम के पूर्व ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहीं.

उन्होंने बताया कि आगामी 25 से 27 मई तक ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित है. जिसमे राज्य के विभिन्न भागों के 150 कलाकार व कला प्रेमी शामिल होंगे. तीन दिनों तक लोक कलाओं की रस धारा बहेगी. जिसमे भागलपुर, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज तथा छपरा के नामचीन कलाकार अपने कला का जलवा बिखेरेंगे.
प्रेस वार्ता में इप्टा सचिव अमित रंजन, विधायक जितेंद्र राय, राजेन्द्र राय, बिनोद सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

  • डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज
  • मामले की जांच कर रही है पुलिस

डोरीगंज: थानाक्षेत्र के महाजी गाँव मे एक लाख की रंगदारी के लिए मारपीट एवं हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश मे आया है.

इस संबंध मे महाजी निवासी शिवभजन महतो ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि गाँव के ही रामाधार राय, विगन राय, बलिन्दर राय, कृष्णा राय, लालमोहर राय, योगेन्द्र राय, युगेश्वर राय एवं कमलेश राय मेरे परोरा के खेत मे आए और बोले कि परोरा से तुम बहुत कमा रहे हो इसलिए एक लाख की रंगदारी देनी पड़ेगी. जिसके बाद जब मैने नही देने की बात कही तो वे लोग मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया और देशी कट्टा से हवाई फायरिंग करते हुए चले गए.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है.

0Shares

 

  • एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
  • 255 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

Chhapra: कड़ी सख्ती के बावजूद जिले में शराब का धड़ल्ले से पहुँचना जारी है. रोज नई नई तकनीक अपनाकर शराब माफ़िया जिले में शराब मंगा रहे है.

बीती रात सारण पुलिस ने एक साईकल पार्ट्स से लदे ट्रक से सैकड़ो पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद करने में पुलिस ने सफलता पाई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि बिहार और सारण जिले के प्रवेश द्वार पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहाँ पर उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच होती है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक को पकड़ा. जिसमे साईकल का सामान लदा हुआ था जिसके अंदर अंग्रेजी शराब के कार्टून छिपाए गए थे. जांच के दौरान ट्रक के अंदर 80 बंडल साईकल रिंग लदा था. जिसके अंदर हरियाणा निर्मित 255 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गयी थी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 10 लाख से ऊपर है.

मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं द्वारा शराब को जिले के कई क्षेत्रों में शराब को पहुंचाया जाना था. इसके पहले ही वाहन जांच के दौरान ट्रक को पकड़ा गया साथ ही इस मामले दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए दोनो लोग हरियाणा के रहने वाले है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

0Shares

  • रसूलपुर की जनता से किया वादा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने किया पूरा
  • 133/11 केबी के पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य शीघ्र होगा प्रारंभ
  • 3.35 करोड़ की लागत वाली इस योजना का कार्य आवंटित

Chhapra: रसूलपुर की जनता से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने अपना किया हुआ वादा पूरा कर दिया है. अब शीघ्र ही वहां 133/11 केबी के पावर सब स्टेशन के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. 3.35 करोड़ की लागत वाली इस योजना का कार्य आवंटित हो गया है. शीघ ही सांसद रुडी इसका शिलान्यास करेंगे.

विदित हो कि रसूलपुर में ग्रिड स्थापित होने के बाद वहां की जनता ने एक अलग पावर सब स्टेशन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जब संसद रुडी उनसे मिले तो वादा किया कि एक सब स्टेशन का निर्माण अवश्य करवाएंगे. इसके लिए सांसद ने एक टीम बनाई जो इस कार्य को अंजाम तक ले आई. सब स्टेशन के निर्माण के विभागीय प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात की और इसकी आवश्यता के सन्दर्भ में जानकारी दी.

ग्रामीणों का मानना है कि सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी का विकास के विविध आयामो को अंजाम देते हुए अपने जिले को देश के आदर्श जिला के रूप में स्थापित करने का प्रयास जारी है. इसी कड़ी में अब रसूलपुर में 133/11 केबी के स्थापित होने वाला यह नया पावर सब स्टेशन का भी नाम जुड़ गया है.

सांसद रुडी ने कहा कि विकास का मूल होती है बिजली. बिजली की आपूर्ति पर ही उस क्षेत्र का विकास निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि अब छपरा के घरेलु उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक और कृषको को भी बिजली की कमी की फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी. सभी वर्ग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास सारण में विकास को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबका विकास हो रहा है. सारण की जनता का सहयोग मुझे प्रेरणा देता है.

0Shares

  • छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
  • बालक एवं बालिकाओं के वर्ग अलग -अलग होंगें
  • पुरस्कार वितरण 24 मई को

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बजरंग नगर स्थित माँ सायंस इंस्टिट्यूट में दिनांक 24 मई (गुरुवार) को “छपरा जिला अंडर -13 शतरंज प्रतियोगिता,2018” आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2005 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे.

बालक एवं बालिकाओं के वर्ग अलग -अलग होंगें. प्रतियोगिता के आयोजन हेतु यशपाल कुमार सिंह को संयोजक, धनंजय कुमार को उपसंयोजक तथा सौरभ भारती, कुमार शुभम एवं सनी कुमार सिंह को निर्णायक बनाया गया है. 

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम दो खिलाड़ी अर्थात कुल चार खिलाड़ी 25 मई 2018 से आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.

यह प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसका उदघाटन दिनांक 24 मई को प्रातः 10 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण 24 मई को शाम 3 बजे होगा

0Shares

  • दलित बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध थाने पहुंच दिया रोषपूर्ण धरना.
  • अवैध बिक्री खुले आम जारी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही.
  • शराब के कारण बस्ती मे अक्सर तनाव व हिसा का वातावरण बन चूका है.

Chhapra/Doriganj: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के घेघटा बवाली चौक स्थित दलित बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने गाँव में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध सोमवार को थाने पहुंच रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया एवं कार्रवाई की माँग की.

महिलाओं का कहना था कि शराबंदी के बावजूद भी बस्ती मे शराब की अवैध बिक्री खुले आम जारी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही. दिन के उजाले में भी नशेड़ियो का जमावड़ा व अड्डेबाजी आम हो गई है. जहाँ आए दिन नशेड़ियो के कारण बस्ती की महिलाओं का अब घर से निकलना दूभर हो गया है.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं के मुताबिक शराब माफिआ अब बस्ती के लोगो को शिकायत करने पर खुली चुनौती भी दे रहे है.  शराब के धंधेबाजो का हौसला बुलंद होता जा रहा है पिछली बार जब विरोध प्रदर्शन किया गया था तो पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नही की थी. जिसके कारण आए दिन अब बस्ती के हालात और बद से बदत्तर होते जा रहे है. बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कारवाई नही की जा रही है.

बस्ती की महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण बस्ती मे अक्सर तनाव व हिसा का वातावरण बन चूका है. घर के नौजवान बच्चे भी इसके लत के आदि होते जा रहे है. बस्ती के हर घर का महौल तनावपूर्ण होता जा रहा है. जिससे आजिज हम महिलाओं को थाने पर पहुंच प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा.

वही प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे घेघटा गाँव निवासी मणीकान्त सिह ने बताया कि इससे पूर्व कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चूके है. पुलिस पदाधिकारियो को इस संबंध ज्ञापन भी मेरे द्वारा दिया गया है. बावजूद इसपर कड़ाई से इस पर अब तक कोई संज्ञान नही लिया जाना हमारी लोक तंत्र की आस्था को और कमजोर करता जा रहा है. अगर कार्रवाई नही की जाती है तो हमलोगो को अब पुलिस अधिक्षक सारण के समक्ष धरना व प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इसकी शिकायत हम वहाँ करेगे.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी की गयी है. लेकिन मौके से कुछ भी प्राप्त नही हुआ है.

0Shares