तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

तीन दिवसीय आपदा प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
  • तीन दिवसीय गैर आवसीय का हुआ आयोजन 
  • जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया उद्घाटन 

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में तीन दिवसीय गैर आवसीय मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए अमरेंद्र कुमार गोड़ द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पेड़ देकर सम्मानित किया गया.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि बिहार आपदा प्रभावित राज्य है. जहाँ किसी ना किसी रूप में आपदाएं आती रहती है.ऐसे में लोगो को सतर्क करते हुए आपदाओं के बारे में सजग करना जरूरी है. जिससे आने वाली आपदाओं से आमजन को बचाया जा सकें. सभी प्रशिक्षु बेहतर प्रशिक्षण हासिल कर अपने प्रखण्डों में भी चयनित फोकल शिक्षक और सीआरसीसी को प्रशिक्षण देगें.उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर पुरष्कृत किया जाएगा.

वही डीपीओ एसएसए ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विद्यालय स्तर पर आपदा से बचाव को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके लिए सभी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम चलाया जाएगा.

प्रत्येक शानिवार विद्यालय के बच्चों को आपदा से बचाव, उससे पूर्व तैयारी की जानकारी दी जाएगी. इसके लिये विद्यालय स्तर पर एक आपदा समिति बनाई जाएगी. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के लिए विद्यालय में एक शिक्षक को इसकी जिम्मेवारी दी जाएगी. फोकल शिक्षक के नाम से जाने जाने वाले यह शिक्षक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सारणी के अनुसार विद्यालय में गतिविधि कराएंगे. जिससे कि बच्चे खुद सजग होकर अपने परिवार और समाज को भी सजग कर सकें.

प्रशिक्षण में उपस्थित बनियापुर, इसुआपुर, जलालपुर, नगरा और लहलादपुर से आये बीआरपी, सीआरसी सहित 45 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षक संदीप कुमार, इसराफिल अहमद, शशि भूषण शाही, रेणुका श्रीवास्तव, अर्पणा, सलाम अंसारी शामिल थे.

इस मौके पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, एसएसए के मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें