Chhapra: शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. निजी विद्यालय में कथित रूप से गैंग रेप और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता के नामजद आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 नामजद लोगों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एक शिक्षक और 2 विद्यार्थी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि मामला एकमा थानाक्षेत्र के परसागढ़ के विद्यालय का है जहां कथित रूप से विद्यालय की छात्रा के साथ पढ़ने वाले लड़कव ने गैंग रेप किया. मामला 2017 दिसंबर के बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गैंग रेप के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक और छात्र भी पीड़ित लड़की को लेकर ब्लैक मेल करने लगे और उसके साथ कुकर्म किया. इस मामले में पीड़ित ने 18 लोगों को नामजद किया है. जिनमे से विद्यालय के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और 2 छात्र समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

0Shares

परसा: भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में शुक्रवार को मही नदी से एक नवविवाहिता की शव को बरामद किया गया है. जिसकी हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला मृतिका के भाई ने गुरुवार को ही कराई थी.

भेल्दी नदी से बरामद शव को संतोष साह की पत्नी प्रियंका की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गुरूवार को मृतका के भाई व परसा थाना क्षेत्र के मारड़ गांव निवासी मुंशी साह का पुत्र राकेश कुमार ने बहन की हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताते चलें कि परसा थाना क्षेत्र के मारड़ गांव निवासी मुंशी साह की पुत्री प्रियंका की शादी फरवरी 2016 में हुई थी.

0Shares

मढ़ौरा: ओलहनपुर चकदारा में एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पेड़ से लटका युवक पवन कुमार वीरेंद्र राय का पुत्र बताया जाता है. मृतक पास के ही एक मालिक का ट्रैक्टर चालक था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन बीते शाम से ही अपने घर से लापता था. इस घटना से पवन के परिजन और गांव वाले स्तब्ध है. किसी को कुछ समझ नही आ रहा है. पुलिस जांच मे जुट गयी है.

0Shares

Chhapra: जब जन्मदाता और पालन पोषण करने वाला ही भक्षक बन जाए तो बेटियां किस पर करेगी भरोसा. ऐसा ही मामला छपरा के अवतारनगर थाना क्षेत्र में नजर आया. जहां नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसका चाचा ने उसके साथ जबरन धमकी देकर बार बार दुष्कर्म किया. यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब पीड़िता की माँ के पटना में मरने के बाद उसके चाचा श्राद्ध कर्म करने के लिए गाँव लेकर आए. उसके कुछ दिनों बाद से ही लगातार धमकी देकर 3 महीने से भी ज्यादा समय तक बलात्कार को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने अपनी चाची को इसकी जानकारी दी. तो चाची ने बजाय मदद करने के पीड़िता को यह कहा कि या तो तुम अपने आप को मार लो,या अपने चाचा को मार दो.

इसके बाद पीड़िता अपने छोटे भाईयो को लेकर किसी तरह पटना चली गई, पटना के राजेन्द्र नगर हनुमान मंदिर के पास पीड़िता ने किसी से सहायता मांगी तो उसने इसे एक NGO से मिलवाया. तब NGO ने पीड़िता को कदमकुआं थाने में ले जाकर कानूनी कार्रवाई शुरू करवाया, पीड़िता का मेडिकल करवाया गया,उसके बाद घटनास्थल क्षेत्र के थाना अवतारनगर में FIR दर्ज करवाते हुए आज छपरा कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाने लाया गया. जहां पीड़िता ने कैमरे पर अपने साथ हुए घिनौनेपन की पूरी आपबीती सुनाई.

मामला बस इतना सा ही नही है,जब पीड़िता लगभग 10-11 साल की थी तब इसके पिता ने भी इसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था. इसने इसकी शिकायत अपने माँ से की तो माँ ने पीड़िता की दादी से इसकी शिकायत की, उस वक्त भी पीड़िता औऱ इसकी माँ को परिवार में किसी ने सपोर्ट नही किया. उसके बाद मजबूरन पीड़िता की माँ पीड़िता सहित अपने दो छोटे बेटो को लेकर पटना जाकर मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन करने लगी, लेकिन कुछ ही सालों बाद पीड़िता की माँ की टीबी से मौत हो गई.

इसके बाद पीड़िता के चाचा कामाख्या सिंह पीड़िता और उसके दो छोटे भाईयो को लेकर अवतारनगर अपने गांव लेकर आये और श्राद्ध के बाद चाचा भी पीड़ित के साथ बलात्कार करने लगा.

पीड़िता के बयान पर अवतारनगर थाने में पीड़िता के पिता,चाचा और चाची पर पॉक्सो के तहत दुष्कर्म और दुष्कर्म में सहयोग का मामला दर्ज करवाया है,

इसी सिलसिले में पीड़िता पटना के NGO की दो महिलाओं और अवतारनगर थाने की पुलिस के साथ छपरा कोर्ट में 164 के तहत अपना बयान दर्ज करवाने आई थी. पीड़िता के साथ आई NGO की महिलाओं ने बताया कि इस केस को उठाने के लिए NGO की अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है,लेकिन इनलोगों का पूरा प्रयास है कि पीड़िता को न्याय मिले.

0Shares

डोरीगंज: गुरुवार की सुबह डोरीगंज में NH 19 को स्कूली छात्र-छात्राओं ने जाम कर दिया. जिससे NH के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. बताते चलें कि शहर से से होकर निकल रहे फोरलेन सड़क के निर्माण को ले मार्ग में पड़ने वाले मौजमपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय को को ध्वस्त किए जाने के बाद इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुदूर संठा गाँव स्थित मध्य विद्यालय मे टैग कर दिया गया था. जिससे नाराज  राजकीय मध्य विद्यालय मौजमपुर की छात्रा छात्राओ का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने NH 19 को जाम कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया. साथ ही सभी छात्रों ने विद्यालय के समीप एन एच 19 पर ही पढना शुरू कर दिया.


जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अवतारनगर पुलिस ने आक्रोशित बच्चो को समझा बुझाकर जाम हटाने का भरपूर प्रयास किया, किन्तु छात्र छात्राओ ने उनकी एक नही सुनी. छात्र छात्राओ का कहना था कि फोरलेन निर्माण को ले हमारा विद्यालय  फोरलेन मे पड़ गया और इस विद्यालय को गाँव के नजदीक के विद्यालय मे टैग न कर डेढ किमी  दूर सँठा मध्य विद्यालय मे टैग कर दिया गया. जहाँ आने जाने मे दूरी को लेकर उन्हे काफी मुसीबत उठानी पड़ती है. दूरी को लेकर कई छात्र छात्राओ ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया है. छात्र छात्राओ की माँग थी कि इसे मौजमपुर के ही पकलिया टोला प्राथमिक विद्यालय जो की अभी अर्धनिर्मित है, उसको निर्माण कार्य पुरा कराकर  पठन पाठन हेतु  जोड़ दिया जाए.

पदाधिकारियों के आश्वासन पर बच्चों ने हटाया जाम

स्कूली बच्चों द्वारा जाम की सूचना पर डीईओ राजकिशोर सिंह, डीपीओ अमरेन्द्र कुमार गौड़, डोरीगंज थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद,अवतारनगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,दिघवारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा गरखा सीओ अश्विनी कुमार चौबे आदि पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से पहल करते हुए बच्चो की माँग शीघ्र पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया. डीईओ राजकिशोर सिंह ने बच्चो की माँग के मुताबिक विद्यालय को मौजमपुर पकलिया प्राथमिक विद्यालय मे शीघ्र  टैग कराए जाने की बात कही.  जिसके बाद बच्चे सड़क से हटे तथा वाहनो का परिचालन प्रारंभ हुआ.

 

0Shares

Chhapra: गड़खा प्रखंड कार्यालय में गड़खा एवं अमनौर प्रखंड में चल रही सात निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल एवं पक्की गली-नालियां योजना तथा शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की. समीक्षा के दौरान दोनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रोग्राम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं स्वच्छताग्रही उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने इन दोनों प्रखंडों के चयनित पंचायतो में ली गयी योजनाओं मे पूर्ण योजनाओं की संख्या कम पाए जाने पर गड़खा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का अगले पंद्रह दिनों में तीन सौ योजनाओं को पूर्ण कराने एवं अमनौर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अगले सात दिनों में 100 योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने गड़खा के प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर घर नल का जल योजना एवं पक्की गली-नालियां योजना के लिए आवंटित राशि को नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए दो दिन में हस्तांतरण करने का निदेश देते हुए कहा कि आगे ली जाने वाली योजना का प्रक्कलन बनाना भी सुनिश्चित करें.

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लोंगो को जागरुक करने के लिए आई.ई.सी. गतिविधि को जोर शोर से चलाएँ. इसमे पंपलेट, बैनर, रात्रि चौपाल, दिवाल लेखन का कार्य करायें एवं जीविका के माध्यम से निगरानी समिति बनाकर उनके लोंगो को पहचान पत्र, सीटी एवं टोपी उपलब्ध करायें.

जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा प्रखंड के मीठेपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 12 एव ंमुकिमपुर पंचायत क वार्ड संख्या- 10 में चल रहे कार्यो का स्थानीय निरीक्षण भी किया गया. यहाँ पर नाली निर्माण गुणवता पूर्ण नही पाया गया. नाली रास्ते के बीच बनाया गया है और उसपर प्लास्टर भी सही ढ़ंग से नही किया गया है. जिसपर आवश्यक सुधार करने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने देखा कि एक घर मे नल का जल का एक कनेक्शन दिया गया है जिसपर उन्होंने प्रत्येक घर में आवश्यकता अनुसार तीन कनेक्शन देने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित मुखिया वार्ड सदस्य एवं सचिव को निदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में एजेंसी के माध्यम से नली गली एवं नल जल का कार्य नही करायेंगे. वार्ड स्तर पर इन दोनों योजनाओं का कार्य वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के द्वारा किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी इस समिति के खाते की नियमित जाँच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त कार्य एजेंसी के माध्यम से नही कराया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने गड़खा प्रखंड के मीठेपुर, रामपुर एवं श्रीफलवसंत पंचायत को 25 जुलाई तक ओडीएफ घोषित कराने एवं अमनौर प्रखंड के पैगामित्रसेन, धर्मपुर जाफर तथा अपहर पंचायतां को 25 जुलाई तक ओडीएफ घोषित कराने का लक्ष्य संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी ने इन प्रखंड़ों के समाजिक सुरक्षा योजना की भी समीक्षा की गयी.जिसमें पाया गया कि गड़खा प्रखंड में 250 आवेदन एवं अमनौर प्रखंड के 800 आवेदन पी.एफ.एम.एस के द्वारा निरस्त हुआ है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा पुनः आवेदनों की जाँच कराकर अपलोंड कराने का निदेश दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश युवा राजद के उपाध्यक्ष सुनिल कुमार राय ने प्रेस वार्ता कर कहा कि विकास के नाम पर सरकारी राशि की लूट मची है. सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के डटरा में निर्मित बांध पहली पानी में ही बह गया.

उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से पक्का नहर का निर्माण कराया गया, लेकिन पक्का नहर का निर्माण होने के बाद पहली बार पानी छोड़ने पर ध्वस्त हो गया. नहर के निर्माण में घोर अनियमितता व लूट खसोट के कारण धराशायी होने से सैकड़ों एकड़ भूमि जल मग्न हो गया.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के दावे को मजाक बताया और कहा कि सारण के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थोड़ी भी दिलचस्पी होती तो, मढौरा की बंद चीनी मिल को चालू करा देते तो, यहां की जनता मानती कि मुख्यमंत्री सारण का विकास करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि छपरा शहर में डबल डेकर सड़क पुल की योजना पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की देन है. जिसे उन्होंने स्वीकृति दिलाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है और इस अपमान का बदला लेने का आने वाले चुनाव में जनता मन बना चुकी है.

0Shares

एकमा: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकमा विधानसभा के विभिन्न गांवों में बुधवार को जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतो से ग्रामीणों को अवगत कराया.

जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व आप के जोनल प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, नंदलाल राम तथा जितेन्द्र राम ने किया. आप नेताओं ने दौरा के क्रम में आप पार्टी द्वारा दिल्ली में कराये जा रहे विकास कार्यों की तुलना बिहार सरकार के कार्यों से कर बताया कि क्यों बिहार में आप की जरूरत है.

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य को जनता की बुनियादी जरूरत बताते हूए कहा कि सूबे में इनकी हालत खस्ताहाल है. उचित देख-रेख व स्पष्ट विजन के अभाव में अनेक कल्याणकारी योजनाए दम तोड़ रही है.

आप नेताओं ने जनसंपर्क के दौरान एकमा प्रखंड के नरहनी, बढेया, हरिहरपुर, भुंधरी, मधूबन, परसा बाजार, पछूआ आदि गांवों में जनसंपर्क किया.

वही भूरेपुर गांव में एक सभा आयोजित कर ग्रामीणों से एकजूट होकर आप को समर्थन देने की अपील की गई.

जनसंम्पर्क अभियान में राजदेव, ओमप्रकाश, हरेन्द्र राम, विकास कुमार, तेरस जी, नागेन्द्र राम, ह्रदया नंद राम, चंदन साह, सदल राम, जिठान ठाकूर, परशुराम, दामोदर राय, चंदेश्वर राम, मोहन जी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सलिमापुर गाँव मे जहर खाने से महिला की मौत हो गयी. घटना बीती रात की बताई जाती है.

घटना की सूचना पाकर गौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान ओम गिरी उर्फ मुन्ना गिरी की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है.

घटना को लेकर उर्मिला के परिजनों ने बताया कि दहेज की मांग के लिये इसको जहर देकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि 2008 में शादी के बाद से लगातार ससुराल वाले उर्मिला को प्रताड़ित किया करते थे.

मृतक उर्मिला देवी के दो बच्चे है. जिनमे गुनगुन 6 वर्ष और आर्यन 4 वर्ष शामिल है.

0Shares

Bheldi: मंगलवार की रात भेल्दी में एक वृद्ध की हत्या रॉड से पीट कर कर दी गयी. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के मानपुर गाँव की है, जहां चार साल पूर्व के विवाद में एक वृद्ध की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गईं. इलाज के लिए पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मृतक ब्रम्हदेव शर्मा(70) भेल्दी थाने के मानपुर गांव का बताया जाता हैं. वहीं वृद्ध की पिटाई करने वाले दो सगे भाईयों को लेकर ने पिटाई कर भेल्दी पुलिस को सौंप दिया. जख्मी राजेश कुमार सहनी व मनोज कुमार सहनी का इलाज पुलिस अभिरक्षा में गड़खा सीएचसी में किया गया.
मरने के पूर्व दिये गये अपने बयान में भेल्दी थाने के मानपुर गांव के ब्रम्हदेव शर्मा ने कहा है कि मंगलवार की देर शाम वह मोपेड बाइक से कटसा बाजार से घर लौट रहा था. वह जैसे ही अरना कोठी स्थित ताड़बाना के समीप पहुंचा कि पहले से घात लगाये उसी गांव के ऱामअवध सहनी व उनके बेटे राजेश सहनी व मनोज कुमार सहनी ने घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे . गाली देने से मना करने पर लोहे के रड से मारकर लहूलुहान कर दिये.

गंभीर रूप से जख्मी ब्रम्हदेव शर्मा का प्राथमिक उपचार गड़खा सीएचसी में करने के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की मौत पीएमसीएच पटना इलाज के दौरान हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने मढ़ौरा-तरैया मुख्य मार्ग के संग्रामपुर बाजार स्थित सड़क पर शव रख कर आगजनी किया. यातायात बाधित हों जाने के कारण लगभग छह घण्टे तक जाम लगा रहा, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद यातायात बहाल हुआ.

बताते चलें कि तरैया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में सड़क दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. 55 वर्षीय धर्मनाथ सिंह की मौत सोमवार को पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई.

मालूम हो कि मृतक धर्मनाथ सिंह विगत 23 जून को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था. घटना के दौरान ही वे कोमा में चले गए थे, पीएमसीएच के आईसीयू में इलाज के दौरान हीं उन्होंने मंगलवार की दोपहर बाद दम तोड़ दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर व लकड़ी जलाकर पूरी तरह से आवागमन बाधित कर दिया था सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, अंचलाधिकारी वीरेंद्र मोहन,जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनलोगों की एक न सुनी वह मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने जाने व वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.

ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और ठोकर मारने वाले गाड़ी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लगभग आधा दर्जन सीओ व थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर यातायात चालू कराया गया. जाम हटवाने में पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को काफी मशक्कत करना पड़ी.

0Shares

सोनपुर: सारण एसपी हरकिशोर राय को मिली गुप्त सूचना के आधार सोनपुर रजिस्ट्री बाजार स्थित होटल के आवासीय रूम पर सोनपुर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. छापामारी में आवासीय रूम से कई जोड़े को पकड़ा गया और उनके साथ कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया.

होटल में अचानक पहुँची दर्जनों पुलिस कर्मियों के होटल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वही मौका देख कर होटल मालिक फरार हो गया. कमरे के साथ साथ पुलिस ने पकड़े गए जोड़े के पर्स से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.

देर शाम पकड़े गए लड़कियों के परिजन थाना पर पहुँचे थे.

0Shares