लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के बानपुर लतीफ गांव में दो बच्चे नहाते वक्त पोखरे में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूबने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.  दोनों मृतकों में एक बानपुर लतीफ गांव निवासी असगर अली शाह का 12 वर्षीय अनमोल है, जबकि दूसरा उन्हीं का नाती 12 वर्षीय राजा है. राजा अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, जो अपने ननिहाल में ही अपनी माँ एवं दो बहनों के साथ रहा करता था.

0Shares

Chhapra:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के कुल 12,980 ग्रामीण परिवारों को आवास निर्माण हेतु सहायता राशि हस्तांतरित की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने यह जानकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपस्थित इस योजना के लाभुकों दी.

उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सबके लिए आवास 2022 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2016-17 में प्रारंभ की गयी है. इसमें आवास निर्माण हेतु प्रति ईकाइ सहायता राशि एक लाख बीस हजार रुपये तीन किश्त मे दी जाएगी. प्रथम किश्त आवास की स्वीकृति के उपरांत, द्वितीय किश्त आवास के प्लिंथ तक के निर्माण के बाद छत स्तर तक निर्माण कार्य के लिए तथा तीसरा किश्त छत स्तर से फिनिसिंग कार्य तक दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि आवास का निर्माण 25 वर्ग मीटर क्षेत्रों में किया जाना है. जिसमे आवासीय कमरा, रसोई घर के साथ-साथ शौचालय एवं स्नान घर का भी निर्माण कराना है. आवास को पूर्ण तभी माना जाएगा जब उसमें शौचालय निर्माण हुआ रहेगा. मकान का निर्माण आवास स्वीकृति के एक वर्ष के अंदर पूर्ण कर लेना अनिवार्य है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिला के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 17,038 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके विरुद्ध 17,438 का पंजीयन किया गया है, जिसमें 16,146 की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें 14,141 की एफ.टी.ओ सत्यापन कर लिया गया है और आज इसमे से 12,980 को प्रथम किस्त की राशी हस्तांतरित की गयी है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, डी.आर.डी.ए निदेशक, आवास सहायक पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक उपस्थित थे.

0Shares

Garkha:शुक्रवार को गरखा थाना क्षेत्र के महमदा जासोसती फोर लेन ओवर ब्रिज पर तेज़ रफ़्तार इंडिका कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल रणजीत चौधरी(30) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी स्व कृष्णा चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल भी इसी गाँव के बुद्धू साह का पुत्र है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गाँव के ही एक व्यक्ति जालिम कुमार के साथ गरखा अपनी बुआ के यहाँ गया था. जिसके बाद आज वह दोनों बाइक से एक साथ घेघटा लौट रहे थे. आने के क्रम में महमदा ओवरब्रिज पर तेज़ रफ़्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

0Shares

Manjhi:मांझी प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अविश्वास प्रस्ताव तथा मत विभाजन के लिए बैठक जैसे शुरू हुई. प्रखंड प्रमुख भागगमणि देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घण्टो तक पंचायत समिति के सदस्यों का आने का इंतजार होते रहा. लेकिन बैठक में कोई भी पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचा. पंचायत समिति के किसी भी अन्य सदस्य के इस बैठक में नहीं पहुँचने से प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा व पर्यवेक्षक सदर डीसीएलआर संजय कुमार ने बैठक के समापन की धोषणा कर दी.

बीडीओ ने बताया कि 36 पंचायत समिति सदस्यों वाली इस सदन में 19 सदस्यों का आना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में सिर्फ प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ही उपस्थित रहे. जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इस जीत के बाद प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय ने कहा कि यह जीत सभी पंचायत समिति सदस्यों की जीत है.

दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में ताजपुर भाग एक के पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को एक ज्ञापन देकर प्रमुख तथा उप प्रमुख पर धन-बल तथा बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 34 समिति सदस्य प्रमुख तथा उप प्रमुख के विरोध में है. दोनो ने मिलकर कुछ पंचायत समिति सदस्य को बंधक बना लिया. जिस कारण वे सदन में नही पहुच सके. उन्होंने बैठक को अवैध घोषित कराने की मांग की है.

इस सम्बंध में बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायती अधिनियम के तहत कार्यवाई की गयी है. नियम संगत बैठक की कार्यवाही पर्यवेक्षक की देखरेख में की गयी है. प्रमुख तथा उप प्रमुख दोनो ने कहा कि कुछ विरोधियों ने साजिश कर मुझे बदनाम करना चाहते है.किसी समिति सदस्य को बंधक नही बनाया गया था.

यहा देखे विडियो:

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव में पैसों के लेन देन में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. इस घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. इस संबंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराया है.

पहले पक्ष के छठु महतो ने दर्ज प्रथमिकी में कहा है कि उन्होंने सजन महतो नाम के व्यक्ति से पांच हजार रुपये कर्ज लिया था. जिसे सूद और ब्याज सहित उन्होंने उसे वापस लौटा दिया है. इसके बाद भी सजन महतो उससे पैसे की मांग कर रहा था. अधिक पैसे नहीं देने पर उसे सजन महतो, बुनिलाल महतो, लालबाबू महतो, सजन महतो की पत्नी ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.

वहीं दूसरे पक्ष से दर्ज प्राथमिकी में सजन महतो ने कहा है कि वे छठू महतो के पास कर्ज दिये गये पैसे मांगने गये थे. इसी दौरान छठु महतो, नगीना महतो, मोटर महतो, शत्रुध्न महतो, गणेश महतो, मधु महतो ने गाली गलौज करते हुए मुझे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

0Shares

मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के स्टेशन उत्तरी रेलवे ढाला के गेट मैन से मारपीट ‌मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने बताया कि मारपीट मामले में गेटमैन द्वारा चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से पंकज कुमार व दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

बताते चलें की 16 जुन को मढ़ौरा रेलवे स्टेशन स्थित ढाला संख्या 22 सी के बंद फाटक को जबरन खोलवाने को लेकर गेटमैन साहेब कुमार बांसफोर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की गयी थी. जिसके संबंध ने गेटमैन के आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहद चार लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद गिरफ्तारी हेतू छापेमारी चल रही थी.

0Shares

मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के कर्णपुरा बाजार स्थित मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल सहित रिचार्ज कुपन और नगद पांच हजार रुपए की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान मालिक सुमित उर्फ प्रभात कुमार द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात को प्रभात अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. गुरुवार की सुबह जब वे दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का सटर टुटा हुआ है. साथ ही सारा समान भी गायब था. दुकान मालिक ने पांच हजार नगद के साथ 18 मोबाईल, सीम कार्ड, रिचार्ज कुपन, सहित पचास हजार रुपये की सामग्री के चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने शहर में गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर साई पालकी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए थाना चौक के समीप प्याउ स्टॉल लगाया.

इस दौरान मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि समाजिक कार्यों में हमेशा एक अनुठी मिशाल रोट्रेक्ट सारण सिटी पेश करता है. इस गर्मी के मौसम में जल की नितांत आवश्यकता समय दर समय होती है, और वो भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था निश्चित ही एक पुण्य का कार्य है. जल हीं जीवन हैं इसे बचाएँ पानी को व्यर्थ न बहनें दें.

इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमैन रो० अलोक सिंह तथा सैनिक कुमार ने बताया कि सैकडों लोगों को क्लब के द्वारा बिस्कुट तथा पानी का वितरण किया गया.

इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह, उज्ज्वल रमण, निकुन्ज कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जायसवाल इत्यादि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को छपरा ग्रामीण और गोल्डेनगंज स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुकेश कुमार सिंह(18) के रूप में हुई है. जो छपरा के नगर थाना क्षेत्र निवासी स्व उपेंद्र सिंह का पुत्र बताया जा रहा है.

इस घटना के संबंध में छपरा कचहरी के जीआरपी थाना अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मालगाड़ी से चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है.

0Shares

मढ़ौरा: प्रखंड के तेजपुरवां पंचायत से 7 बिजली उपभोक्ताओं का विभाग द्वारा कनेक्शन काटा गया है. इस संबंध में कनीय अभीयंता धीरज कुमार व विधुत फ्रेजाईजी संचालक अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए‌ कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों पर प्रतिदिन कार्यवाई जारी है. जिसमें तेजपुरवा के सात ग्राहकों के पास लगभग 46 हजार रुपये बकाया था.

बकायदारों में मकबुल, आजादआलम, अजमुल्लाह, सत्यनारायण राम, शिवपुजन शर्मा, रामचंद्र राय व राजुदिन मिया का नाम शामिल हैं. इन उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्शन काट दिया गया और दिये गये समय सीमा के अन्दर बकाया राशि जमा नहीं करने पर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा सकती है.

 

0Shares

मढ़ौरा: थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित इलाहाबाद बैंक से बुधवार को एक जालसाज को ग्राहकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दुसरा भागने में सफल रहा.

इस संबंध में स्थानीय थाना के चरण राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक मोतिहारी जिला स्थित केसरिया थाना क्षेत्र के दशरथ सहनी का 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र के बैंकों में भोले भाले जनता से चालाकी से खुदरा मांगते थे. इसके बदले नोट के बीच कागज रखकर लोगों को ठग कर चंपत हो जाता था.

बुधवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित इलाबाद बैंक में भी यह एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक ग्रहक से जालसाजी करने की कोशिश में था कि हल्ला की अवाज सुनकर ग्राहकों की भीड़ ने दबोच लिया. जबकि उसका एक अन्य साथी सुभाष कुमार भागने में सफल रहा. प्रशासन पुछताछ कर रही है.

0Shares