दरियापुर: दरिहारा-दरियापुर मुख्य सड़क पर दो युवकों को गोली मार कर हत्या कर बोरा में कसकर शव को फेंके जाने के बाद इस सड़क के किनारे बसे गांव के लोगों में दहशत है. वहीं घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

पुलिस द्वारा शाम में शव बरामद किए जाने को लेकर मुख्य सड़क के किनारे बसे गांव के लोगो में दहशत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पॉकेट से मिली बैंक की जमा पर्ची सेन्ट्रल बैंक तेरसिया हाजीपुर का ब्रांच का मिली है. दरियापुर पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त अब तक नही हो पाई है.

स्थानीय लोगो का कहना है कि इस तरह की यह पहली घटना हैं. जहां दो लोगो को गोली मारकर हत्या कर शव को हरदिया चंवर लक्ष्मण चौक के पास फेंका गया.

0Shares

Chhapra: गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाने के उद्देश्य से स्किल इंडिया द्वारा स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छ्ता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. 16 से 31 जुलाई तक आयोजित इस पखवाड़े का आयोजन जन शिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को सोनपुर जन शिक्षण संस्थान तथा मध्य विद्यालय सिताबदियारा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

जहां सभी छात्र छात्राओं सहित आम जनमानस द्वारा महात्मा गांधी के सपनों को आधार बनाकर देश को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सप्ताह में 2 घंटे सफाई के लिए श्रमदान करने और “न गन्दगी फैलाएंगे और न औरों को फैलाने देंगे” का संकल्प लिया गया. जन शिक्षण संस्थान सोनपुर के निदेशक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत सोनपुर स्थित गांधी आश्रम से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई.

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर छात्रों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट, स्लम एरिया में जागरूकता कार्यक्रम, डेंगू बुखार के लक्षण बचाव, वर्मी कंपोस्ट, वाटर मैनेजमेंट सहित पौधारोपण, पौधा सुरक्षा एवं उसकी जागरूकता के कार्यक्रम चलेंगे.

23 और 24 जुलाई से पपेट शो द्वारा ”एक कदम स्वच्छता की ओर” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा. इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक कुमारी अल्पना, संतोष कुमार, बृज कुमारी शर्मा, जयराम प्रसाद, अच्युत नंदन सिंह मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नहर में पानी बढ़ने से गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है. नहर से बाहर पानी को आता देख ग्रामीणों ने तत्काल स्वयं के सहयोग से नहर पर मिट्टी से बाध बनाने का कार्य किया. साथ ही इसकी सूचना प्रशासन के लोगों को दी गई. घटना तरैया प्रखंड के गांव पोखरेरा गांव के समीप की है.

नहर में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्हें पुनः बाढ़ का डर सता रहा है. ग्रामीणों द्वारा नहर से पानी उठकर बहने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है. तरैया अंचल पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और पूरी स्थिति से जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया.

इसके अलावा गंडक विभाग के अभियंता को भी इसकी सूचना देते हुए अविलंब इस पर कारवाई करने का आह्वान किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि नहर में पानी आने के बाद लगातार नहर का जलस्तर बढ़ रहा है. कई स्थानों पर नहर के बांध की ऊंचाई कम होने से वहां से पानी बाहर निकल रहा है. सोमवार को पोखरेरा के समीप नहर से पानी बाहर बहने लगा जिसे देख आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्वयं सहयोग कर गिरते पानी को रोकने का प्रयास किया.

ज्ञात हो कि विगत वर्ष भी क्षेत्र में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी.

0Shares

Chhapra: सारण में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही दो घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों ही घटना बीती रात्रि 8:00 बजे के बाद की है. पहली घटना खैरा थाना क्षेत्र के खैरा भट्टी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल व बोलेरो गाड़ी में हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया.

वही बोलेरो चालक को पकड़ ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. मोटरसाइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम मकसूद आलम बताया जाता है.

वहीं दूसरे मामले में नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अपार हनुमान मंदिर के समीप ऑटो-मोटरसाइकिल सवार के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों ने इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. नगरा पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.

0Shares

Chhapra: छपरा में अनुमंडल स्तर पर पानी के जांच की प्रयोगशाला खोलकर पानी की जांच की जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि बीमारियों से निजात पाई जा सके.

इस योगशाला में ग्रामीण इलाकों से लगभग तीन सौ लोग प्रत्येक माह पानी की जांच कराने आ रहे हैं. पहले सिर्फ जिला मुख्यालय की प्रयोगशाला में जल की जांच  होती थी. लेकिन अब मशरक व सोनपुर में प्रयोगशाला खोलकर पानी की जांच शुरू कर दी गई है. इससे काफी लोग लाभान्वित हो रहे है.

बताते चलें कि छपरा एक आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्र है. विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 33 हजार चापाकल व 60 जलापूर्ति योजना कार्यरत हैं. जल की जांच से काफी हद तक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. जल की नियमित जांच से 80 प्रतिशत बीमारियों से लोगों को राहत मिल सकती है. वर्तमान में इन प्रयोगशालाओं में एक-एक केमिस्ट व प्रयोगशाला सहायक कार्यरत हैं. ये जल की भौतिक व रासायनिक जांच करते हैं.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेल खंड पर रिविलगंज के समीप चलती ट्रेन से यात्री को अपराधियों ने फेंक दिया. शुक्रवार की सुबह रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव के ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर घायल यात्री खून से लथ-पथ पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद घायल यात्री को इनई गांव के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल यात्री की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जाफरपुर गांव के निवासी नवल किशोर सिंह के रूप में हुई है, जो कि कुर्ला से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे. रात में लूट-पाट के दौरान अपराधियों ने उन्हें मार-पीट कर घायल कर दिया और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

हालांकि घायल यात्री का इलाज जारी है और अस्पताल की तरफ से उसके परिजनों को सुचना दे दी है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. हालांकि छपरा जंक्शन के आरपीएफ और जीआरपी ने इस मामले की जानकारी से इंकार किया है.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखण्ड के ग्राम डुमरी अड्डा के दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया.

सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने सभी वर्गो को साथ लेकर एक साथ चलने की
बात की एवं छत्रिय समाज को एक जूट होने के लिए मंच से आह्वान किया गया.

इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा मनोनय पत्र एवं माला पहनाकर उनका उत्साह-वर्धन किया गया.

पदाधिकारिओं के नाम निम्नलिखित है.

कुमार भार्गव, जिलाध्यक्ष

विक्की सिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष

सोनू सिंह, महासचिव

निशान्त सिंह, प्रखंड अध्यक्ष

इस अवसर पर कार्यक्रम विकाश सिंह, बमभोला सिंह, रामजी सिंह, रौनक सिंह, नितेश सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में भीड़ मौजूद थी.

0Shares

Garkha: हाल ही मे निर्मित करोड़ों रुपये की लागत से बनायी गई गरखा पटेढ़ा वाया अख्तियारपुर सड़क की गुणवत्ता पर अब प्रश्न चिन्ह लग गया है. साथ ही मढ़ौरा छपरा पथ के निर्माण में अनियमितता बरतने की भी शिकायत मिली है. सही से सड़क का निर्माण नहीं करने वाले ठेकेदारों के कारण हीं सरकार की योजनाओं का सही लाभ जनता को नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने कई बार अधिकारियों के साथ बैठकों में गुणत्तापूर्ण निर्माण न करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा था, जिसका असर अब दिखने लगा है.

सांसद की पहल पर इन दोनों पथों की जाँच के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है. जो शुक्रवार को जाँच करने छपरा आ रही है. इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी. विदित हो की नवनिर्मित पथ के उखड़ने और मानक के विपरीत कार्य कराये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद श्री रुडी से शिकायत की थी. यही नहीं बल्कि मढ़ौरा छपरा पथ के निर्माण में भी अनियमिता बरती गई है जिसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी से लिखित रूप में की है.

श्री रुडी ने बताया कि इस पथ के निर्माण संबंधी शिकायते कई दिनों से उन्हें मिल रही थी. तत्पश्चात उन्होने स्वयं इसका निरीक्षण करने का फैसला किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने शिकायतों को सही पाया, जिसपर कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ कार्यों की फोटोग्राफी भी कराई जायेगी. सड़क निर्माण में की गयी धांधली सामने आने से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के बीच खलबली मच गयी है।

क्षेत्रीय विकास के प्रति सजग श्री रुडी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की प्रथम सीढ़ी होती है सड़क पर निर्माण के कुछ दिनों के बाद ही करोड़ो रूपये की लागत से बनी ये सड़क जर्जर स्थिती में पहुंच गई है.

0Shares

Chhapra: विद्यार्थी परिषद् छपरा के स्थानीय कार्यालय पर गुरुवार को बिहार प्रान्त की प्रदेश सह मंत्री लक्ष्मी कुमारी की उपस्थिति में विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में संग़ठन के आगामी कार्यक्रम एवं योजनाओं पर चर्चा की गई. जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 21 से 23 जुलाई तक रिविलगंज में अभाविप का तीन दिवसीय विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा.

इस अभ्यास वर्ग में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले तीनो जिले छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के सभी प्रखंडों से लगभग 200 छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे.

इस बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह, विशाल कुमार, वंशीधर कुमार, छपरा के नगर मंत्री प्रतीक कुमार, जिला एसएफडी प्रमुख चंदन सिंह, रिविलगंज नगर मंत्री जयनंदन पंडित, नगर सह मंत्री एवं विवि छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, एकमा नगर सह मंत्री रोहित पांडेय, रिविलगंज मीडिया प्रभारी राजा गुप्ता, मैरवा नगर मंत्री महेश कुमार, महिला महाविद्यालय इकाई की अध्यक्ष प्रियंका सिंह, ललित कुमारी, ज्योति कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.

0Shares

Chhapra: सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 30 छात्रों को सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंद वर्मा ने पटना में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने मेडल और प्रमाण पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया.

इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था. जिसमे राज्य के लगभग तीन हज़ार ऐसे छात्र चयनित किये गए थे जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था.

विद्यालय के प्रबंधक विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने समारोह में भाग लिया. छात्रों को विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने शुभाशीष देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: ज़िले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गाँव के निवासी सुनील कुमार शर्मा का चयन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय(MPSD) में हुआ है. उनके इस सफलता पर पिता छठी लाल शर्मा और माता मीना देवी ने हर्ष व्यक्त किया.

सुनील ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय,बनारस से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने वहीं से 2008 में एनएसडी की पहली नाट्य कार्यशाला से नाटक की शुरुआत की.
अजय मलकानी के निर्देशन में ‘ताज महल का टेंडर’ नाट्य से की. जिसके बाद 2010 से वो बनारस में लगातार रंगमंच में सक्रिय रहे हैं.

सुनील ने अँधा युग, आषाढ़ का एक दिन, मैकबेथ, संक्रमण, फंदी, कालकोठरी, गगन दा मामा बाज्यो, उत्तर सीता राम चरित आदि नाटकों में अभिनय किया है.

इससे पहले छपरा से जहांगीर खान ने MPSD से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वो फिलहाल जिले एवं राज्य के युवा रंगकर्मियों में से एक हैं.इस सफलता पर भिखारी ठाकुर रंगमंडल के निर्देशक जैनेन्द्र दोस्त ने सुनील कुमार शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने ज्वाइन करते ही शराब व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी कर 9 बोतल ऑफिसर च्वाइस ब्लू शराब के साथ रंगे हाथ एक व्यवसायी को धर दबोचा.जबकि मुख्य व्यवसायी मनोज तिवारी सहित अन्य भागने में सफल रहे. पकड़ा गया व्यवसायी स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी एवम मुख्य व्यवसायी का सहयोगी रामेश्वर शर्मा बताया जाता है.

छापेमारी जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क किनारे दंदासपुर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक मनोज तिवारी के ही फुसनामा दुकान में मंगलवार की रात की गई. छापामारी दल में थानाध्यक्ष के साथ अपने दलबल सहित एएसआई मसहूर आलम भी शामिल थे.

 

0Shares