प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 12,980 लाभुकों को भेजी गयी प्रथम किश्त की राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 12,980 लाभुकों को भेजी गयी प्रथम किश्त की राशि

Chhapra:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के कुल 12,980 ग्रामीण परिवारों को आवास निर्माण हेतु सहायता राशि हस्तांतरित की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने यह जानकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपस्थित इस योजना के लाभुकों दी.

उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सबके लिए आवास 2022 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2016-17 में प्रारंभ की गयी है. इसमें आवास निर्माण हेतु प्रति ईकाइ सहायता राशि एक लाख बीस हजार रुपये तीन किश्त मे दी जाएगी. प्रथम किश्त आवास की स्वीकृति के उपरांत, द्वितीय किश्त आवास के प्लिंथ तक के निर्माण के बाद छत स्तर तक निर्माण कार्य के लिए तथा तीसरा किश्त छत स्तर से फिनिसिंग कार्य तक दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि आवास का निर्माण 25 वर्ग मीटर क्षेत्रों में किया जाना है. जिसमे आवासीय कमरा, रसोई घर के साथ-साथ शौचालय एवं स्नान घर का भी निर्माण कराना है. आवास को पूर्ण तभी माना जाएगा जब उसमें शौचालय निर्माण हुआ रहेगा. मकान का निर्माण आवास स्वीकृति के एक वर्ष के अंदर पूर्ण कर लेना अनिवार्य है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिला के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 17,038 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके विरुद्ध 17,438 का पंजीयन किया गया है, जिसमें 16,146 की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें 14,141 की एफ.टी.ओ सत्यापन कर लिया गया है और आज इसमे से 12,980 को प्रथम किस्त की राशी हस्तांतरित की गयी है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, डी.आर.डी.ए निदेशक, आवास सहायक पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें