डोरीगंज: थाना क्षेत्र के टिकुलिया टोला गाँव मे दिवाल गिरने से दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. घटना शनिवार सुबह सात बजे की है. जब टिकुलिया टोला गाँव निवासी 45 वर्षीय देवलाल साह अपने नवनिर्मित मकान जिसमे एक दिन पहले ही जुड़ाई हुई थी उसका भाड़ा जिसपर चढ़कर जुडा़ई की जाती है उसको खोल रहे थे की अचानक दिवाल गिर गई. जिसमे वे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए.


परिजन एवं आस पास के लोग इलाज के लिए उन्हें डोरीगंज ले गए. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बताते चलें कि मृतक राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उनकी मृत्यु से परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मृतक देवलाल साह के तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है. तीनों पुत्र जहाँ नाबालिक है वही एक पुत्री की शादी करनी अभी बाकी है.

 

0Shares

Chhapra: शहर के गाँधी चौक स्थित पीएनबी शाखा से रुपय निकालने गये ग्राहक से अज्ञात लोगों ने धोखे से 50 हजार रुपय ठग कर फरार हो गये. मासूमगंज निवासी राम प्रसाद यादव शुक्रवार को गाँधी चौक स्थित पीएनबी शाखा से 95 हजार रुपए की निकासी करने गये थे. पैसे निकालने के बाद बैंक में ही किसी अज्ञात व्यक्ति उनके पास खुदरा कारने पहुंचा. इसी बीच उस व्यक्ति ने श्री यादव से 70 हजार रूपय लिए और बदले में 20 हजार लौटा का फरार हो गया. यह पूरा वारदात बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई समारोह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मितेंद्र यादव ने कहा कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार लंबे समय तक बीडीओ के पद पर रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के विकास को लेकर हमेशा एक प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ एक बड़े भाई की तरह अपना सहयोग दिया. विकास कार्यों को दर्जी देते हुए पूर्ण करने का कार्य किया

वही परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि बीडीओ का पद प्रखंड के लिए शीर्ष होता है. प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि कर्मचारी के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान बीडीओ अखिलेश प्रसाद ने क्षेत्र का बहुमुखी विकास किया. प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं को त्वरित निदान करते थे. यही कारण है कि आज उनके विदाई समारोह में चिलचिलाती धूप में भी शिक्षक कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए वर्तमान बीडीओ कुमुद कुमार ने कहां कि अपने किए गए कार्यों का प्रतिफल है कि सम्मान समारोह का आयोजन सम्मान देने से सम्मान मिलता है.लोगो की समारोह में उपस्थित 4 साल के कार्यकलाप को दर्शा रही है. श्री कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी से प्रखंड में स्वच्छता अभियान मैं सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

उन्होंने आगामी नवंबर माह तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की योजनाओं को बताया. उन्होंने कहा कि 4 चरणों में प्रखंड के 13 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसके तहत 30 जुलाई 2018 तक रामपुर अटौली, जैथर और केरवा 2 अक्टूबर तक इसुआपुर, लौवा, छपिया तथा 19 नवंबर तक चकहन, आतानगर एवं सहवा को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. जिसमें सभी वर्ग के सभी लोग से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड ओडीएफ होगा तो यहां के बहू बेटी का मान सम्मान बढ़ेगा.

वही निवर्तमान बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने अपने 4 साल के कार्यकाल के अंदर हुए उतार-चढ़ाव को बताया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के पश्चात पहली पोस्टिंग इसुआपुर में ही हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मियों से बहुत कुछ सीखा है जो उनके जीवन में अहमियत रखता है. इसुआपुर मेरे दूसरे घर जैसा है. विकास एक सतत प्रक्रिया है ठीक उसी तरह सरकारी सेवा के दौरान स्थानांतरण भी सतत है. सरकार की योजनाएं उनकी पहली प्राथमिकता थी, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला है. इसके पूर्व बीडीओ डॉ अखिलेश प्रसाद एवं कुमुद कुमार को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन संत कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ अशोक यादव एवं संयोजन ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. इस मौके पर सुरेंद्र राम बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, अरुण कुमार सिंह, केआरपी संतोष कुमार, जदयू अध्यक्ष छविनाथ सिंह, मुखिया राम प्रकाश दास, जी पी एस सहित सभी बीएलओ शिक्षक एवं प्रखंड कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक पर सारण,सिवान तथा गोपालगंज में विभिन्न थानों के सेवानिवृत्त चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने यह प्रदर्शन अपने आश्रितों के ब हाली की मांग को लेकर किया. उन्होंने 1990 से 5-03-2014 के बीच रिटायर हुए चौकीदारों के आश्रितों के बहाली के लिए प्रमंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. 

इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के सचिव डॉ सन्त सिंह ने कहा कि बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 में संशोधन कर 1990 से 5-03-2014 के बीच सेवानिवृत दफादार चौकीदारों के शेष बचे आश्रितों की बहाली की जाय.

उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार सरकार गृह आरक्षी पत्रांक 11287 में 20-12-1995 के द्वारा वर्ष 1990 के बाद सेवानिवृत दफादार चौकीदार के आश्रितों की बहाली के निर्देश जारी किया था. लेकिन छपरा जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सारण तथा सिवान में 1998 तक, गोपालगंज में 2004 तक ही बहाली हो पाई. जबकि यह कानून 2006 तक लागू था.

 

0Shares

Chhapra: ज़िले के परसा प्रखण्ड के परसौना पंचायत में शिवशक्ति बायोटेक द्वारा 23 से 25 जुलाई तक जॉब कैम्पस का आयोजन किया जायेगा. जॉब कैंपस में चुने गए अभ्यर्थियों को सेल्स सहायक के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इसके तहत पचास सहायकों की नियुक्ति की संभावना है.

केवल पुरुष उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति

गौरतलब है कि यह पद केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए ही है. सारण ज़िले के इच्छुक उम्मीदवार इसमे भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने देते हुए बताया कि बिहार के नयोजन एवम प्रशिक्षण निदेशक, पटना के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा 23 से 25 जुलाई तक कैम्प्स लगाकर सेल्स सहायक पद पर नियुक्ति की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सदर ब्लॉक बाईपास रोड स्थित मुफस्सिल थाना व नेवाजी टोला चौक के मध्य दो ट्रको के बीच हुई जोरदार टक्कर की घटना मे अनियंत्रित हो एक ट्रक सड़क किनारे स्थित एक चाय-समोसे की दूकान मे जा घुसी. उस दौरान यह गनीमत रही कि दूकानदार अपनी दूकान मे नही सोया था. जिससे एक बडी घटना टल गई. घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्याज लदी एक ट्रक पटना से आ रही थी तभी बाईपास रोड से भिखारी चौक की तरफ आ रही एक अन्य ट्रक एकाएक अनियंत्रित हो टकरा गई. जिसके बाद प्याज लदी ट्रक सड़क किनारे स्थित समोसे के दूकान मे समा गई.

शिवनगरी गाँव निवासी दूकानदार अनार साह के दुकान मे रखे हजारो रूपये मूल्य के फर्नीचर व अन्य खाद्य समान नष्ट हो गए. वही दोनो ट्रके सामने से क्षतिग्रस्त हो गई. हालाकि इस दौरान कोई हताहत नही हुआ. चालक व खलासी बाल बाल बच गए.

वही इस घटना के बाद दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे खड़ी हो गई. लोग सुबह 8 बजे तक जाम का नजारा यथावत बरकरार रहा जाम हटाने के प्रयास मे मुफस्सिल पुलिस लगातार मशक्कत करती हुई नजर आई. दिन के करीब 11 बजे क्षतिग्रस्त एक ट्रक को जब सड़क से हटाया गया. तब जाकर आवागमन पुन: सामान्य हो गया.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के लहलादपुर गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल से प्रखंड कार्यालय तक एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ में हुए गैंगरेप के अभियुक्तों को फांसी की सजा की मांग तथा उनके विरुद्ध एक आक्रोश मार्च का आयोजन कुशवाहा राजबल सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया.

प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर वह आक्रोश मार्च एक समारोह के रूप में तब्दील हो गया. समारोह की अध्यक्षता कुशवाहा सुशील भाई ने की. समारोह के संबोधन में वक्ताओं ने जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ स्थित दीपेश्वर बाल ज्ञान निकेतन में नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंग रेप के खिलाफ पूरजोर भर्त्सना की गई तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें फांसी की सजा देने, गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने, अन्य बेटियों-बहुओं को सुरक्षा प्रदान करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को दागदार करने वाले तथा उनके सहयोगियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने, पीड़िता को अपना बयान बदलने हेतु दबाब बनाने वाली महिला थानाध्यक्ष को अबिलम्ब निलंबित करने, बिना पंजीयन के संचालित विद्यालयों पर कानूनी कार्रवाई करने आदि-आदि मांग की गई.

समारोह को दर्जनों लोगों ने संबोधित किया तथा अंत में अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ राघवेन्द्र कुमार को सौंपा.

0Shares

छपरा: शहर के बीचो बीच साहेबगंज चौक पर उस समय सभी भौचक रह गए. जब एक महिला ने एक बाइक सवार को न सिर्फ गाली देना शुरु कर दिया. बल्कि देखते ही देखते महिला उसे चप्पलों से मारने लगी. इस घटना को देख बीच सड़क पर भीड़ लग गई. वहीं नजदीक में स्थित व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर बैठे पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए. जिन्होंने बीच बचाव कर महिला और पुरुष को अलग किया.

मारपीट की इस घटना की वजह जानने के लिए सभी बेताब थे. कई लोगों को ऐसा लग रहा था कि महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी है. जिसके कारण महिला ने उसे पीटना शुरू कर दिया. हलाकि पूरा मामला असलियत में कुछ और ही है.

दरअसल महिला और पुरुष आपस में पति पत्नी है. लेकिन दोनों के वैवाहिक जीवन संबंधी मामला न्यायालय में चल रहा है. बुधवार को छपरा व्यवहार न्यायालय के समीप दोनों पति-पत्नी की मुलाकात हो गई. जिसके बाद महिला ने अपना आपा खोते हुए अपने पति पर चप्पल जड़ते हुए गालियां देनी शुरू कर दी.

घटना को लेकर भगवान बाजार की छत्रधारी बाजार निवासी झगरू प्रसाद की पुत्री संगीता ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व रिविलगंज के ठाकुरबारी निवासी मुनि के पुत्र मुकेश कुमार के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद पति की करतूत सामने आई. उनका कहना है कि मुकेश ने अपनी भाभी की बहन से शादी कर ली है और उसे घर से बाहर निकाल दिया है. जिसको लेकर पति और पत्नी के बीच मामला न्यायालय में चल रहा है.

यहाँ देखे वीडियो 

 

सुनीता का कहना है कि मुकेश ने उसे देख कर मारपीट शुरु कर दी. जिस पर सुनीता ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उधर पुलिस ने सुनीता और उसके पति की मारपीट की घटना में हस्तक्षेप करते हुए दोनों को छुड़ाया और सुनीता को महिला थाने लाकर पूछताछ की.

0Shares

Chhapra:अगर आप अपने आप को फिट और तन्दरुस्त बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. बुधवार को शहर में ‘Titans Fitness Zone’ का उद्घाटन किया गया. सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने इसका उद्घाटन फीता काट कर किया. जिसके बाद उन्होंने जिम का मुआयना भी किया और लोगों को फिट रहने के लिए जिम आने की अपील भी की.

जाने क्या है खास:

गौरतलब है कि शहर के गांधी चौक पर खुला यह जिम शहर में अबतक का सबसे बेहतरीन जिम है. यहां वर्कआउट करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणें लगाई गई हैं. यहां वैसी सुविधाएं दी जा रही हैं जो शहर के अन्य जिम में उपलब्ध नहीं है. इसलिए यह युवाओं को काफी भा रहा है.

इस दो मंजिला जिम में आप बॉडी बिल्डिंग के साथ स्टीम बाथ का भी आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावे मसाज की भी सुविधा यहां दी गयी है. साथ ही मिलिट्री रोप भी लगाई गई है.

होंगे चार ट्रेनर

यहीं नही इस जिम में 4 लोगों को बतौर जिम ट्रेनर के रूप में रखा गया है. जो लोगों को फिट व बॉडी बनाने में मदद
करेंगे.

यहां महिलाएं और पुरुष दोनों आकर वर्कआउट कर सकते हैं. वहीं सबसे खास बात कि इस जिम में स्पेस भी बहुत है जिससे लोगो को आसानी होगी.

उद्घाटन के मौके पर  रोटरी सारण के  श्याम बिहारी अग्रवाल, जिम के मालिक विनोद कुमार, श्याम कुमार, पंकज कुमार, राजेश फैशन सहित कई लोग उपस्थित थे.

जानिये क्या हैं ऑफर

शुरुवाती आफर का लुफ्त उठाए और 15 से 45% तक का फायदा उठाए, यह आफर सीमित समय के लिए है.

 

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला कमिटी की बैठक जिला स्कूल सारण के प्रांगण में आयोजित की गई.

बैठक मे मुख्य रूप से 31 जुलाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट मे भारत सरकार द्वारा सौपी गयी रिपोर्ट के बाद होने वाली फाईनल सुनवाई हेतु रणनीति बनाते हुए कोर्ट मे अपने संघ के तरफ से मुखर वकील को रखने की बात पर बल दिया गया.

प्रदेश सचिव सह सारण जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम प्रदेश कमिटि के तरफ से आश्वस्त करते है की हर हाल मे हम जीतेंगे. जिला के तमाम संघ के पदाधिकारियो से सचिव ने अपील की कि प्रत्येक प्रखंड के शिक्षक व संघीय पदाधिकारी के सहयोग से हम सुप्रीम कोर्ट मे अपना मजबूती से पक्ष रखते रहे है. 31 जुलाई को भी हमारा पक्ष मजबूत रहेगा.

महासचिव जाहीर अहमद हुसैन ने कहा कि हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की जीत पक्की है.

एरियर भुगतान के संदर्भ मे जिला के सभी संघीय पदाधिकारियो ने एक स्वर से जिले के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओ को एरियर भुगतान मे किसी बिचौलिए को एक पैसा भी नही देने की अपील की.

इसके अलावे अन्य मुद्दे पर भी चर्चाए हुई. बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार सिह ने की. उपस्थित जिला कमिटी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी जय चंद श्रीवास्तव से मिलकर सम्मानित किया.

0Shares

Jalalpur: कोपा थाना क्षेत्र के छपरा सिवान रेलखंड पर एक युवक का शव बरामद किया गया है.
शव कोपा सम्होता तथा दाऊदपुर स्टेशनों के बीच बसडीला 57सी रेलवे क्रॉसिंग के पास बरामद किया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार घटना सोमवार की संध्या की है. जहाँ एक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पश्चिम दिशा से तेजी से आ रही ट्रेन को देखकर रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिमी हिस्से से वह युवक रेलवे लाईन क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था कि अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

कोपा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. समाचार प्रेषण तक मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई थी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में छात्र के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा द्वारा बच्चों को पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने की अपील की. वही विज्ञान के शिक्षक आशीष आनंद ने छात्रों को पर्यावरण तथा वृक्षों से मिलने वाले ऑक्सीजन की महत्ता पर विशेष जानकारी दी.

इस अवसर पर शिक्षिका आरती शर्मा, श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित थी.

0Shares