Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास सारण को देश के आदर्श जिला के रूप में स्थापित करने का है. इसके लिए सारण में विकास के विविध आयामों को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने छपरा से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ की बात करते हुए कहा कि पहले जहां छपरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए चार से पांच घंटे लगते थे, वही इस पथ के निर्माण से अब 50 मिनट में यह दूरी तय की जाती है. इसके निर्माण से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि इसके निकटवर्ती ग्रामीणों को भी फायदा हुआ है और उनका आर्थिक, सामाजिक विकास संभव हुआ है. इससे कभी पांच हजार रुपये कट्ठा बिकने वाली उनकी भूमि अब पांच लाख रुपय कट्ठा बिक रही है.

सांसद ने बिजली पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध बिजली के मामले में भी सारण नम्बर एक है.
पहले जहां क्षेत्र में बिजली की किल्लत रहती थी वहीं. अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 21 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है.

उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तत्कालीन उर्जा मंत्री पीयूष गोयल की सूझबूझ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि सारण में विकास के विविध आयामों पर काम हो रहा है. स्थानीय जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाला हर क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है. इन सभी कार्यों की समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है. यही कारण है कि हाल में मढ़ौरा छपरा पथ और गरखा पथ के निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार से टीम बुलाया गया था.

 

0Shares

Chhapra/Mashrak: जिले में रफ्तार का कहर जारी है. सड़क दुर्घटनाओं में वृध्दि से रोजाना कही ना कही कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो जा रहा है. शनिवार शाम मशरक-राजापट्टी एसएच- 90 पर बंगरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिता पुत्र को रौंद डाला जिससे दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. इस दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की और हंगामा किया.

घटना के संबंद में मिली जानकारी के अनुसार मशरक – राजापट्टी एसएच- 90 पर बंगरा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने पिता पुत्र को कुचल दिया. बाप-बेटा धान का बिचड़ा रोप साइकिल से घर लौट रहे थे. मृतक बंगरा के मनोज राय (35) एव उसका पुत्र बिकेश कुमार उर्फ गोलू बताया जाता है.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर  सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझ बुझा कर जाम हटवाया. वही सरकारी सहायता की राशि मुहैया कराने की बात कही.

0Shares

Chhapra/Sonpur: श्रावणी मेला 2018 के अवसर पर सोनपुर डाकबंगला में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग की. दोनों अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया. श्रावण मास 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक चलेगा. इस माह मे विभिन्न शिवालयों मे जलाभिषेक पूजा और अर्चना का कार्यकम्र आयोजित होता है. इस अवसर पर मन्दिरों मे भीड़ काफी बढ़ जाती है.

उन्होंने सभी को श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के निदेश दिए. साथ ही कहा कि इस बाद का ध्यान रखे कि किसी को कोई परेशानी ना हो. यह पुण्य का कार्य है इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग करे.

जिलाधिकारी नें सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी, प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अचंल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना अध्यक्ष आदि को अपने-अपने क्षेत्र में कांवरियों से संबंधित सभी मार्गा पर भ्रमणशील रहकर स्थिती पर निगरानी रखने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी ने कांवरीया पथ पर किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का निदेश भी दिया. साथ ही घाटो एवं मंदिर जाने के रास्ते में किसी प्रकार का दुकान नही लगने दे ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की कठीनाई नही हो.

पहलेजा घाट, कालीघाट पर लाल झंडा लगे निबंधित नाव के परिचालन, नाविक, गोताखोर, लाइफ जैकेट एवं ट्यूब की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है. सभी नदी घाटों पर सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने, भीड़ एवं यातायात नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष, ड्रॅाप गेट और बैरियर की स्थापना करने का निदेश दिया. कांवरिया पथ घाटों एवं मंदिरों की साफ-सफाई कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा पहलेजा घाट का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया.

बता दें कि पहलेजा घाट से जल लेकर कावड़िया सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ और मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ में जलाभिषेक करते है.  

0Shares

मढ़ौरा: शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा में शिविर लगाकर 350 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर श्री रूडी ने कहा कि इस योजना ने गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर जीवन का सबसे कीमती उपहार दिया है.

 

सारण में अबतक 1.75 लाख  गैस कनेक्शन बंटे

सांसद ने बताया कि बिहार में निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण में सारण प्रथम स्थान रखता है. अभी तक सारण में रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित हुए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शीला नाथ सिंह ने किया, जबकि संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह प्रमुख वक्ता थे.

इस मौके पर सिविल एसडीओ, डीएसपी, नगर अध्यक्ष, सदर अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में डालडा लदे ट्रक की लूट और चालक की हत्या कांड का उद्भेदन कर दिया है. सारण पुलिस की एसआईटी ने मधुबनी जिला के मधवापुर थानाक्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर लूटे गए ट्रक और डालडा को बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विगत 18/19 जुलाई की रात्रि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत फ़ॉर लेन पर एक नवयुवक का शव मिला था. जिसकी पहचान ट्रक चालक के रूप में हुई. उक्त चालक डेहरी से झूला वनस्पति डालडा लगभग 800 जार लेकर ट्रक से सिवान के लिए चला था. जिसकी हत्या कर अपराधी डालडा सहित ट्रक लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़े: छपरा में अपराधियों ने ट्रक चालक की गर्दन काटकर की हत्या

एसआईटी को मिली सफलता   

घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया. जिसके बाद मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति क्रमशः रामबाबू गुप्ता थाना साहरघाट तथा सन्तोष कुमार थाना मधवापुर के निशानदेही पर 700 टीन डालडा तथा लूटी उक्त ट्रक को बरामद कर लिया गया. 

लूट का सामान नेपाल ले जाकर बेचते थे 

उन्होंने बताया कि यह लोग ट्रक लूट के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य है. जो बिहार तथा उत्तरप्रदेश से माल सहित ट्रक लूट कर नेपाल में चोरी छिपे बेचते है. यदि अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो ये अपरधकर्मी माल को नेपाल में खपाने के फिराक में थे
. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.

0Shares

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी रामेश्वर राय की 45 वर्षीय पत्नी भागमती देवी शुक्रवार को एक सर्प ने दंश मार दी. जिससे कि महिला अचेत हो गयी. परिजनों ने महिला को अस्पताल न ले जाकर अंधविश्वास के चक्कर में अचेत महिला को एक ओझा के पास ले गये.

ओझा ने अचेत महिला की दो घण्टो तक झाड़ फूंक की. जिसके बाद महिला की हालत और बिगड़ गयी. यह देखते हुए परिजनों ने महिला को चिकित्सक के पास  ले जाना उचित समझा. जिसके बाद चिकित्सक के पास जाते क्रम में ही रास्ते मे महिला ने दम तोड़ दिया.

 

 

0Shares

अवतार नगर: थाना क्षेत्र के फतेहपुर चैन गाँव मे प्रेम प्रसंग मे शादी की नियत से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है.

इस संबंध मे फतेहपुर चैन गाँव निवासी परिजनों ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री रात्रि दस बजे के करीब शौच के लिए गयी थी. जहाँ से खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी अश्विनी कुमार हिमांशु ने उनकी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण कर लिया.

इस मामले पर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

 

0Shares

लहलादपुर:  श्रावणी मेला को लेकर श्री ढोंढनाथ मंदिर प्रांगण एवं परिसर की साफ-सफाई से लेकर कावंरियों को रहने-ठहरने एवं कांवर रखने की व्यवस्था की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है. मंदिर के साथ-साथ दुकानें भी सजने लगी हैं. सारी व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा श्री ढोंढनाथ मंदिर जीर्णोद्धार समिति के माध्यम से की जाती है तथा कावंरियों के शुद्ध शाकाहारी नास्ता एवं भोजन, गर्म चाय-पानी, इलाज की व्यवस्था श्री ढोंढनाथ कांवरिया सेवा संघों द्वारा नी:शुल्क की जाती है.

मंदिर परिसर की इस सफाई अभियान में समर स्वच्छ भारत इंटरशीप-2018 के तहत एनएसएस लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर के माध्यम से टीम लीडर अमित कुमार सिंह के नेतृव में पांच सदस्यीय टीम ने मंदिर परिसर, शिव गंगा (पोखरा), गंडकी नदी घाट आदि की सफाई किया. जिसमें दीपू कुमार सिंह, राजन कुमार, सोनु कुमार तथा अजय कुमार शामिल थे.

विदित हो कि आज शनिवार को श्रावण माह आरंभ है तथा तथा हर साल की भांति इस साल भी आज से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिमरिया (रिविलगंज) स्थित नाथजी घाट से सरयू नदी का पवित्र गंगाजल कावंर में भरकर पैदल यात्रा करके शिवभक्त बाबा श्रे ढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पधारेंगे. खासकर भक्तों की यहां सोमवार तथा शुक्रवार को अपार भीड़ लगती है.

 

0Shares

मढ़ौरा: स्थानीय प्रधान डाकघर में सीएसआई सेवा शुरू होेने के बाद पिछले 15 दिनों से यहां लेन-देन की सेवा बाधित है. जिससे आम ग्रहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गत 14 जुलाई को यहां सीएसआई सेवा की शुरुआत की गई थी. उसके बाद से पोस्ट ऑफिस के सभी कम्प्यूटर काम करना बंद कर दिए हैं.

इस संबंध में जब डाकपाल भागीरथ प्रसाद से पूछा गया तो उनका कहना था कि गड़बड़ी की सूचना संबंधित वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है पर अभी तक समस्या का निराकरण नहीं होने के कारण आम खाताधारियों को परेशानी हो रही है. डाकपाल ने अप्रशिक्षित पुराने कर्मचारियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिए जाने की बात पर भी बल दिया.

0Shares

दरियापुर: डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनी -बेला पथ पर ककरहट दलित बस्ती के समीप बांध से नदी में ऑटो के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गयी. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसन्त निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र महतो एवम् घायल राजकुमार साह बताया जाता है.

इस घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पूरी टीम के साथ विश्वम्भरपुर में आयोजित काशी बाबा के पूजा में भजन गाने के लिए एक ऑटो से आए थे. पूजा की अभी शुरुवात भी नही हुई थी कि इसी बिच दोनों व्यक्ति बिना बताए ऑटो से बेला की ओर चले गए. जिसके बाद वे लोग वहा से वापस आ रहे थे. तभी ऑटो बांध से मही नदी में लुढ़क गयी.

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में एक दूसरे ऑटो से दोनों को डेरनी लाया गया. इसी बिच रास्ते में ही एक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस के द्वारा ऑटो को जब्त करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

 

0Shares

छपरा: सारण ज़िला युवा राजद ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर नल जल योजना में भारी मात्रा में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. युवा राजद के ज़िला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना में ना ही विज्ञापन ना ही आम सभा हुए, एजेंसीयों से 30% की राशि कमीशन के रूप में बात कर उनको कार्य आदेश दिया गया है. जो कि जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है और अपने नजदीकी लोगो का कार्य दिया गया है और घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जितने भी नल लगे है केवल दिखावे के लिए लगे हुए है. यह नल कब तक चलेगा यह तो भगवान भरोसे है.

संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला पदाधिकारी महोदय को 07-05-2018 को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर से लोक सूचना अधिकार 17-01-18 को मांगा जो कि अभी तक नही मिला.

संजय कुमार ने बताया कि नल – जल योजना को गरीब लुट योजना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर और उनके संलिप्त कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर के चल रहे नल – जल योजना की जांच नही कराई तो युवा राजद आंदोलन करेगा.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव में एक युवती के साथ कथित छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे डोरीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात वो अपनी माँ के साथ अपने दूसरे घर मे सोने के लिए जा रही थी. इसी दौरान की रास्ते मे गाँव के ही राजेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार एवं राजा कुमार द्वारा चाकू का भय दिखाकर उन्हें घेर लिया गया. जिसके बाद वो लोग उनके साथ छेड़खानी करने लगे. हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग जुटे तो वे छेड़खानी करने वाले लोग वहाँ से फरार हो गए. इस मामले पर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares