सारण सांसद रूडी ने गिनाए विकास कार्य, बोले पहले के मुकाबले गांवो को 22 घण्टे मिलती है बिजली
Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास सारण को देश के आदर्श जिला के रूप में स्थापित करने का है. इसके लिए सारण में विकास के विविध आयामों को अंजाम दिया जा रहा है.
उन्होंने छपरा से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ की बात करते हुए कहा कि पहले जहां छपरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए चार से पांच घंटे लगते थे, वही इस पथ के निर्माण से अब 50 मिनट में यह दूरी तय की जाती है. इसके निर्माण से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि इसके निकटवर्ती ग्रामीणों को भी फायदा हुआ है और उनका आर्थिक, सामाजिक विकास संभव हुआ है. इससे कभी पांच हजार रुपये कट्ठा बिकने वाली उनकी भूमि अब पांच लाख रुपय कट्ठा बिक रही है.
सांसद ने बिजली पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध बिजली के मामले में भी सारण नम्बर एक है.
पहले जहां क्षेत्र में बिजली की किल्लत रहती थी वहीं. अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 21 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है.
उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तत्कालीन उर्जा मंत्री पीयूष गोयल की सूझबूझ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से संभव हुआ है.
उन्होंने बताया कि सारण में विकास के विविध आयामों पर काम हो रहा है. स्थानीय जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाला हर क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है. इन सभी कार्यों की समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है. यही कारण है कि हाल में मढ़ौरा छपरा पथ और गरखा पथ के निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार से टीम बुलाया गया था.



