अवतार नगर: थाना क्षेत्र के फतेहपुर चैन गाँव मे प्रेम प्रसंग मे शादी की नियत से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है.
इस संबंध मे फतेहपुर चैन गाँव निवासी परिजनों ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री रात्रि दस बजे के करीब शौच के लिए गयी थी. जहाँ से खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी अश्विनी कुमार हिमांशु ने उनकी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण कर लिया.
इस मामले पर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.