दरियापुर: डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनी -बेला पथ पर ककरहट दलित बस्ती के समीप बांध से नदी में ऑटो के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गयी. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसन्त निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र महतो एवम् घायल राजकुमार साह बताया जाता है.
इस घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पूरी टीम के साथ विश्वम्भरपुर में आयोजित काशी बाबा के पूजा में भजन गाने के लिए एक ऑटो से आए थे. पूजा की अभी शुरुवात भी नही हुई थी कि इसी बिच दोनों व्यक्ति बिना बताए ऑटो से बेला की ओर चले गए. जिसके बाद वे लोग वहा से वापस आ रहे थे. तभी ऑटो बांध से मही नदी में लुढ़क गयी.
जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में एक दूसरे ऑटो से दोनों को डेरनी लाया गया. इसी बिच रास्ते में ही एक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस के द्वारा ऑटो को जब्त करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.