पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी रामेश्वर राय की 45 वर्षीय पत्नी भागमती देवी शुक्रवार को एक सर्प ने दंश मार दी. जिससे कि महिला अचेत हो गयी. परिजनों ने महिला को अस्पताल न ले जाकर अंधविश्वास के चक्कर में अचेत महिला को एक ओझा के पास ले गये.

ओझा ने अचेत महिला की दो घण्टो तक झाड़ फूंक की. जिसके बाद महिला की हालत और बिगड़ गयी. यह देखते हुए परिजनों ने महिला को चिकित्सक के पास  ले जाना उचित समझा. जिसके बाद चिकित्सक के पास जाते क्रम में ही रास्ते मे महिला ने दम तोड़ दिया.

 

 

0Shares

अवतार नगर: थाना क्षेत्र के फतेहपुर चैन गाँव मे प्रेम प्रसंग मे शादी की नियत से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है.

इस संबंध मे फतेहपुर चैन गाँव निवासी परिजनों ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री रात्रि दस बजे के करीब शौच के लिए गयी थी. जहाँ से खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी अश्विनी कुमार हिमांशु ने उनकी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण कर लिया.

इस मामले पर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

 

0Shares

लहलादपुर:  श्रावणी मेला को लेकर श्री ढोंढनाथ मंदिर प्रांगण एवं परिसर की साफ-सफाई से लेकर कावंरियों को रहने-ठहरने एवं कांवर रखने की व्यवस्था की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है. मंदिर के साथ-साथ दुकानें भी सजने लगी हैं. सारी व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा श्री ढोंढनाथ मंदिर जीर्णोद्धार समिति के माध्यम से की जाती है तथा कावंरियों के शुद्ध शाकाहारी नास्ता एवं भोजन, गर्म चाय-पानी, इलाज की व्यवस्था श्री ढोंढनाथ कांवरिया सेवा संघों द्वारा नी:शुल्क की जाती है.

मंदिर परिसर की इस सफाई अभियान में समर स्वच्छ भारत इंटरशीप-2018 के तहत एनएसएस लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर के माध्यम से टीम लीडर अमित कुमार सिंह के नेतृव में पांच सदस्यीय टीम ने मंदिर परिसर, शिव गंगा (पोखरा), गंडकी नदी घाट आदि की सफाई किया. जिसमें दीपू कुमार सिंह, राजन कुमार, सोनु कुमार तथा अजय कुमार शामिल थे.

विदित हो कि आज शनिवार को श्रावण माह आरंभ है तथा तथा हर साल की भांति इस साल भी आज से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिमरिया (रिविलगंज) स्थित नाथजी घाट से सरयू नदी का पवित्र गंगाजल कावंर में भरकर पैदल यात्रा करके शिवभक्त बाबा श्रे ढोंढनाथ का जलाभिषेक करने पधारेंगे. खासकर भक्तों की यहां सोमवार तथा शुक्रवार को अपार भीड़ लगती है.

 

0Shares

मढ़ौरा: स्थानीय प्रधान डाकघर में सीएसआई सेवा शुरू होेने के बाद पिछले 15 दिनों से यहां लेन-देन की सेवा बाधित है. जिससे आम ग्रहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गत 14 जुलाई को यहां सीएसआई सेवा की शुरुआत की गई थी. उसके बाद से पोस्ट ऑफिस के सभी कम्प्यूटर काम करना बंद कर दिए हैं.

इस संबंध में जब डाकपाल भागीरथ प्रसाद से पूछा गया तो उनका कहना था कि गड़बड़ी की सूचना संबंधित वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है पर अभी तक समस्या का निराकरण नहीं होने के कारण आम खाताधारियों को परेशानी हो रही है. डाकपाल ने अप्रशिक्षित पुराने कर्मचारियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिए जाने की बात पर भी बल दिया.

0Shares

दरियापुर: डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनी -बेला पथ पर ककरहट दलित बस्ती के समीप बांध से नदी में ऑटो के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गयी. मृतक गरखा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसन्त निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र महतो एवम् घायल राजकुमार साह बताया जाता है.

इस घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पूरी टीम के साथ विश्वम्भरपुर में आयोजित काशी बाबा के पूजा में भजन गाने के लिए एक ऑटो से आए थे. पूजा की अभी शुरुवात भी नही हुई थी कि इसी बिच दोनों व्यक्ति बिना बताए ऑटो से बेला की ओर चले गए. जिसके बाद वे लोग वहा से वापस आ रहे थे. तभी ऑटो बांध से मही नदी में लुढ़क गयी.

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में एक दूसरे ऑटो से दोनों को डेरनी लाया गया. इसी बिच रास्ते में ही एक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस के द्वारा ऑटो को जब्त करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

 

0Shares

छपरा: सारण ज़िला युवा राजद ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर नल जल योजना में भारी मात्रा में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. युवा राजद के ज़िला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना में ना ही विज्ञापन ना ही आम सभा हुए, एजेंसीयों से 30% की राशि कमीशन के रूप में बात कर उनको कार्य आदेश दिया गया है. जो कि जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है और अपने नजदीकी लोगो का कार्य दिया गया है और घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जितने भी नल लगे है केवल दिखावे के लिए लगे हुए है. यह नल कब तक चलेगा यह तो भगवान भरोसे है.

संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला पदाधिकारी महोदय को 07-05-2018 को पत्र देकर अवगत करा दिया गया है और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर से लोक सूचना अधिकार 17-01-18 को मांगा जो कि अभी तक नही मिला.

संजय कुमार ने बताया कि नल – जल योजना को गरीब लुट योजना प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर और उनके संलिप्त कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर के चल रहे नल – जल योजना की जांच नही कराई तो युवा राजद आंदोलन करेगा.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गाँव में एक युवती के साथ कथित छेड़खानी करने का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध मे डोरीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात वो अपनी माँ के साथ अपने दूसरे घर मे सोने के लिए जा रही थी. इसी दौरान की रास्ते मे गाँव के ही राजेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार एवं राजा कुमार द्वारा चाकू का भय दिखाकर उन्हें घेर लिया गया. जिसके बाद वो लोग उनके साथ छेड़खानी करने लगे. हल्ला मचाने पर जब आसपास के लोग जुटे तो वे छेड़खानी करने वाले लोग वहाँ से फरार हो गए. इस मामले पर थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के बानपुर लतीफ गांव में दो बच्चे नहाते वक्त पोखरे में डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे अपने अन्य दोस्तों के साथ पोखरा में नहा रहे थे. नहाने के दौरान ही दोनों डूबने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.  दोनों मृतकों में एक बानपुर लतीफ गांव निवासी असगर अली शाह का 12 वर्षीय अनमोल है, जबकि दूसरा उन्हीं का नाती 12 वर्षीय राजा है. राजा अपने माँ-बाप का इकलौता पुत्र था, जो अपने ननिहाल में ही अपनी माँ एवं दो बहनों के साथ रहा करता था.

0Shares

Chhapra:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के कुल 12,980 ग्रामीण परिवारों को आवास निर्माण हेतु सहायता राशि हस्तांतरित की गयी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने यह जानकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपस्थित इस योजना के लाभुकों दी.

उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सबके लिए आवास 2022 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2016-17 में प्रारंभ की गयी है. इसमें आवास निर्माण हेतु प्रति ईकाइ सहायता राशि एक लाख बीस हजार रुपये तीन किश्त मे दी जाएगी. प्रथम किश्त आवास की स्वीकृति के उपरांत, द्वितीय किश्त आवास के प्लिंथ तक के निर्माण के बाद छत स्तर तक निर्माण कार्य के लिए तथा तीसरा किश्त छत स्तर से फिनिसिंग कार्य तक दिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि आवास का निर्माण 25 वर्ग मीटर क्षेत्रों में किया जाना है. जिसमे आवासीय कमरा, रसोई घर के साथ-साथ शौचालय एवं स्नान घर का भी निर्माण कराना है. आवास को पूर्ण तभी माना जाएगा जब उसमें शौचालय निर्माण हुआ रहेगा. मकान का निर्माण आवास स्वीकृति के एक वर्ष के अंदर पूर्ण कर लेना अनिवार्य है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सारण जिला के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 17,038 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके विरुद्ध 17,438 का पंजीयन किया गया है, जिसमें 16,146 की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें 14,141 की एफ.टी.ओ सत्यापन कर लिया गया है और आज इसमे से 12,980 को प्रथम किस्त की राशी हस्तांतरित की गयी है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, डी.आर.डी.ए निदेशक, आवास सहायक पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक उपस्थित थे.

0Shares

Garkha:शुक्रवार को गरखा थाना क्षेत्र के महमदा जासोसती फोर लेन ओवर ब्रिज पर तेज़ रफ़्तार इंडिका कार ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घायल रणजीत चौधरी(30) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी स्व कृष्णा चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा घायल भी इसी गाँव के बुद्धू साह का पुत्र है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गाँव के ही एक व्यक्ति जालिम कुमार के साथ गरखा अपनी बुआ के यहाँ गया था. जिसके बाद आज वह दोनों बाइक से एक साथ घेघटा लौट रहे थे. आने के क्रम में महमदा ओवरब्रिज पर तेज़ रफ़्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये.

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दर्जनों कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी को सरोज नट को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सारण एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह फरार चल रहा है और पुलिस इसके तलाश में जुटी थी. जिसके बाद गुरुवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के रसूल बाज़ार से पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है.

सारण एसपी ने बताया की सरोज नट ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट एवं डकैती जैसे दर्जनों अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. हाल ही में 6 जुलाई को अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव में हुई डकैती में भी यह शामिल था.

 

0Shares

Manjhi:मांझी प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में अविश्वास प्रस्ताव तथा मत विभाजन के लिए बैठक जैसे शुरू हुई. प्रखंड प्रमुख भागगमणि देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घण्टो तक पंचायत समिति के सदस्यों का आने का इंतजार होते रहा. लेकिन बैठक में कोई भी पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचा. पंचायत समिति के किसी भी अन्य सदस्य के इस बैठक में नहीं पहुँचने से प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा व पर्यवेक्षक सदर डीसीएलआर संजय कुमार ने बैठक के समापन की धोषणा कर दी.

बीडीओ ने बताया कि 36 पंचायत समिति सदस्यों वाली इस सदन में 19 सदस्यों का आना अनिवार्य था, लेकिन बैठक में सिर्फ प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख ही उपस्थित रहे. जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. इस जीत के बाद प्रखंड प्रमुख भागमनी देवी तथा उप प्रमुख राकेश राय ने कहा कि यह जीत सभी पंचायत समिति सदस्यों की जीत है.

दूसरी तरफ पूर्व मंत्री रविन्द्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में ताजपुर भाग एक के पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को एक ज्ञापन देकर प्रमुख तथा उप प्रमुख पर धन-बल तथा बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 34 समिति सदस्य प्रमुख तथा उप प्रमुख के विरोध में है. दोनो ने मिलकर कुछ पंचायत समिति सदस्य को बंधक बना लिया. जिस कारण वे सदन में नही पहुच सके. उन्होंने बैठक को अवैध घोषित कराने की मांग की है.

इस सम्बंध में बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायती अधिनियम के तहत कार्यवाई की गयी है. नियम संगत बैठक की कार्यवाही पर्यवेक्षक की देखरेख में की गयी है. प्रमुख तथा उप प्रमुख दोनो ने कहा कि कुछ विरोधियों ने साजिश कर मुझे बदनाम करना चाहते है.किसी समिति सदस्य को बंधक नही बनाया गया था.

यहा देखे विडियो:

0Shares