लहलादपुर: गुरुवार को प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के साथ प्रमुख अनिल कुमार सिंह की कुर्सी छिन गई. अब देखना यह है कि चुनाव के माध्यम से श्री सिंह अपनी कुर्सी दोबारा हासिल करने में कितने सफल हो सकते है या फिर विरोधी खेमें द्वारा उनकी कुर्सी को अगले समय के लिए झटक ली जाती है. प्रखंड कार्यालय के सभागार में वर्तमान प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार सिंह के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बीडीसी सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को आयोजित की गई थी.

बैठक की अध्यक्षता उप-प्रमुख बबिता देवी ने की. प्रखंड के 11 बीडीसी सदस्यों में सिर्फ सात सदस्यों ने ही सदन में भाग लिया. जिन्होंने प्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के पक्ष में अपना मतदान किया. बैठक को लेकर समय से डीआरडीए पदाधिकारी सुनील पाण्डेय, बीडीओ राघवेन्द्र कुमार के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस टीम के साथ सीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान, जनता बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बनियापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सहाजीतपुर थानाध्यक्ष रामविनय कुमार आदि मौजूद थे. बैठक के लिए बहुत समय तक प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार सिंह एवं अन्य तीन सदस्यों का इन्तेजार किया गया. मगर काफी इंतजार के बाद भी वे नहीं आये. अततः उनके अनुपस्थिति में सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने अपना मतदान प्रमुख के विरुद्ध दे दिया.

इस तरह फिलहाल प्रमुख की कुर्सी खाली हो गई तथा विरोधी खेमा खुशी का इजहार करने लगे. प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने हेतु मतदान करने वाले सदस्यों में अनिल सिंह, खेदन राम, सबिता देवी, गायत्री देवी, गौरी देवी, गंगाजला देवी एवं बबिता देवी शामिल हैं, जबकि प्रमुख अनिल कुमार सिंह, सीमा देवी, रौशन कुमार एवं हरेंद्र राय सदन में उपस्थित नहीं हो सके.

0Shares

डोरीगंज: छपरा सोनपुर रेलखण्ड के बड़ागोपाल स्टेशन के आउटर सिगनल पर सोनपुर से आ रही डी एम यू पैसेंजर ट्रेन की इंजन फेल हो जाने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

सुबह 8:45 के करीब सोनपुर छपरा पैसेंजर ट्रेन जैसे ही बड़ागोपाल स्टेशन से डुमरी जुअरा स्टेशन के लिए खुली वैसे ही बड़ागोपाल स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिगनल पर अचानक ट्रेन की इंजन फेल हो गयी और ट्रेन वही रुक गयी. इंजन फेल होने की जानकारी जैसे ही यात्रियों को मिली यात्रियों मे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

जिसके बाद स्टेशन प्रशासन ने एक घंटे के बाद साबरमती एक्सप्रेस को पैसेंजर बना कर भेजने की जानकारी दी. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और साबरमती एक्स्प्रेस से यात्रियों को छपरा भेजा गयी. वही दुसरा इंजन मंगाकर डी एम यू ट्रेन को भेजा गया.

0Shares

Chhapra: छपरा सोनपुर रेलखंड के बीच दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप बुधवार की सुबह टूटे हुए डाउन रेलवे पटरी के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी. लेकिन टूटे ट्रैक के ऊपर से ट्रेन गुजरने से एक बहुत बड़ा हादसा होते होते रहा गया.
हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिघवारा सेवा सदन के सामने पॉइंट संख्या 296/20 22 के समीप रेलवे का ट्रैक टूट गया था. लगभग 8 से 10 इंच लंबाई में टूटे एक ट्रैक से मालगाड़ी गुजर गयी. जब मालगाड़ी गुजर रही थी तो पटरी से निकलने वाली आवाज से लोगों को संदेह हुआ और मालगाड़ी गुजरने के बाद लोगों ने देखा तो लंबी दूरी तक पटरी टूटी थी.

जिसके बाद सुबह के 6 बजकर 25 मिनट पर दिघवारा स्टेशन के अधीक्षक रणजीत सिंह राणा को इसकी सूचना प्राप्त हुई तो श्री राणा ने तत्काल कंट्रोल को इसकी सूचना देते हुए डाउन लाईन पर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया.कुछ ही देर बाद पीडब्लूआई आर के वर्मा अन्य कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और टूटे ट्रैक की मरम्मती कर ट्रेनों के परिचालन को बहाल करवा दिया.

0Shares

लहलादपुर: सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पटरी पर नहीं चल पा रही है. फर्जी हाजिरी बना एमडीएम के रुपयों का बंदरबांट किया जाने लगा है.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब लहलादपुर बीडीओ राघवेंद्र कुमार योजनाओ की जांच के लिये पुरुषोतमपुर पंचायत में निकले थे. बीडीओ ने समय निकाल तीन प्राथमिक विद्यालयों कि जांच किया तो शिक्षा विभाग की पोल खुलने लगी.

प्राथमिक विद्यालय बगौछिया तथा प्रा.वि. मुंगौली में तो हेडमास्टर अपना हाजिरी बनाकर नदारद थे. बीडीओ यह देख भौंचक रह गये कि बगौछिया विद्यालय में एमडीएम की रिपोर्ट में औसतन प्रतिदिन 52 बच्चों की हाजिरी की रिपोर्ट भेजी जाती है, जबकि विद्यालय में महज 23 बच्चे ही उपस्थित पाये गये.

इसी तरह मुंगौली विद्यालय में एमडीएम की रिपोर्ट में प्रतिदिन औसतन 103 छात्रों की हाजिरी बनायी जाती है, जबकि बीडीओ के निरीक्षण में महज 36 बच्चे ही उपस्थित मिले. यानि दुगुने से भी अधिक फर्जी हाजिरी बना एमडीएम के रुपये लुटे जाते है. प्रा.वि. पुरुषोतमपुर में सब कुछ ठीक मिला तो बीडीओ ने हेडमास्टर को धन्यवाद दिया.

बीडीओ के इस जांच के बाद विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है. बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों से शोकॉज किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जलालपुर प्रखंड के नवादा पंचायत में धान के सामुदायिक नर्सरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्थनीय किसानों से मिलकर यह जानना चाहा कि कृषि के विकास के लिए चलाये जा रहे सरकार की योजनाओं की जानकारी उन्हें है कि नहीं.

इस पर किसान के द्वारा बताया गया कि योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी है.

जिलाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निदेष दिया कि किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं स्वयं रुचि लेकर सरकार की योजनाअें की जानकारी सभी किसानों तक पहुँचाएँ.

जलालपुर प्रखंड में धान रोपनी मात्र तीस प्रतिशत होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बढ़ाने का निदेष दिया. जिलाधिकारी के द्वारा डीजल सब्सीडी के तहत् प्राप्त आवेदनों की संख्या के बारे में पुछा गया तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मात्र पन्द्रह आवेदन प्राप्त हाने की जानकारी दी.

इस पर जिलाधिकारी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यो पर असंतोष प्रकट करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निदेश दिया.जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या मे डीजल सब्सीडी के अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने का निदेष प्रखंड कृषि पदाधिकारी को देते हुए कहा कि हर हाल में रोपनी के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें तथा सामुदायिक नर्सरी को बढ़ावा देकर किसानों को लाभाविंत करें.

0Shares

Chhapra: शहर में खेले जाने वाले 46 वां बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता देव कुमार सिंह ने की.

इस मौके पर राणा प्रताप सिंह को प्रतियोगिता का अध्यक्ष बनाया गया, वहीं सीपीएस निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह को सचिव इसके अलावें सभापति बैठा को कोषाध्यक्ष, पंकज कश्यप संयोजक तथा सुरेश प्रसाद सिंह को प्रतियोगिता का निदेशक बनाया गया. छपरा में होने वाले इस प्रतियोगिता को समाजसेवी जयनारायण सिंह सोलंकी को समर्पित किया गया है.

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में बिहार की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें छपरा, सिवान, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता की विजेता टीम पटना में नाकआउट मैच खेलेगी.

1 अगस्त को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण एसपी हरकिशोर राय करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राज्य स्तरीय निर्णायकों को बुलाया गया है. जिसमें राजेश सिंह,पंकज चौहान, नीलेश सिंह प्रमुख हैं.

उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी ने दी.

0Shares

Chhapra: संभावित बाढ़ से पूर्व तैयारी की विडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी समीक्षा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में माइक्रो लेवल पर बाढ़ के पूर्व तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 232 निजी नावों का इकरारनामा कर लिया गया है. इसके अलावें 21 सरकारी नाव भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि तीस हजार पालिथीन सीट की व्यवस्था रखी गयी है. पशुचारा के लिए एग्रीमेंट कर लिया गया है. आश्रय स्थल एवं शरण स्थली की पहचान कर ली गई है. सभी बाँधों की चौकसी बरती जा रही है.

इस विडियोकान्फ्रेसिंग में सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:मंगलवार की विडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी समीक्षा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 2300 चापाकल खराब या बंद पड़े थे. जिसमें 1851 चापाकलों की मरम्मति करा दी गयी है.

उन्होंने बताया कि 600 चापाकल ऐसे हैं. जिन्हें विशेष मरम्मती या बदलनें की जरुरत है. इसके अलावें उन्होंने बताया कि चापाकल की स्थिति के संबंध में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री दूरभाष संख्या-18001231121 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

0Shares

Chhapra: जिला प्रशासन ने शहर में चल रहे नन बैंकिंग कम्पनी की शाखा को सील कर जांच शुरू कर दी है.एल्केमिस्ट नामक नन बैंकिग कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लोगों से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी. जिसके जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यालय को सील कर दिया गया.

सोमवार की शाम सदर एसडीओ चेतनारायण राय के नेतृत्व में श्री नंदन पथ स्थित नन बैंकिंग कम्पनी एल्केमिस्ट की शाखा को सील कर दिया गया. इस सन्दर्भ में सदर एसडीओ चेत नारायण राय ने बताया कि उन्हें इस कम्पनी के विरूद्ध शिकायत मिली थी. जिसमे एल्केमिस्ट के कर्मचारियों द्वारा आम लोगों से धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी.यह भी शिकायत थी कि कई लोगों के बांड की मैच्युरिटी के बाद भी लोगों को पैसे नहीं दिए जा रहे थे.

जिसके सत्यापन के लिए सोमवार को नगर थाना के पुलिस बल के साथ कम्पनी के शाखा कार्यालय पहुँच इसकी जांच की गई. लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही कार्यालय से सारे कर्मचारी कार्यालय बंद कर फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया कि ये लोग आम लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे थे. शाखा का मैनेजर और क्लर्क कौन है इस बात की भी जानकारी लोगों को नहीं दी गयी थी. जिसके बाद संदेह की स्थिति में इस शाखा को सील कर दिया गया.

0Shares

Bheldi: शार्ट सर्किट से आग लगने से दो सगे भाइयों को घर जलकर राख हो गया. घटना अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत के लहेरछपरा गांव की है. इस अगलगी की इस घटना में 40 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के मदारपुर लहेरछपरा गांव में धर्मेन्द्र सहनी के घर में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई. उसके बाद मनोज सहनी का घर भी चपेट में आ गया. अत्यधिक नुकसान धर्मेन्द्र सहनी के घर में हुआ.

यहां इंदिरा आवास के 40 हजार रुपये, जेवर, कपड़े, खाद्यान्न सामग्री, मोबाइल समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें मनोज सहनी के घर में पकड़ ली. जिसके बाद उनके घर में भी कई सामान जलकर खाक हो गये. आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में सोमवार को संपन्न राम कृष्ण कथा सरोवर तथा व्याख्यान देते हुए बेलूर मठ से आए वरिष्ठ सन्यासी स्वामी शशांकानंद जी महाराज ने कहा कि श्री रामकृष्ण के दैनिक जीवन से शिक्षा के प्रति जो संदेश मिलता है उसे अपनाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि उनकी बाल लीला का अवलोकन करने से पता चलता है.

उन्होंने विद्यालय शिक्षा का त्याग करके उस बात पर बल दिया कि बच्चों को वही शिक्षा दी जानी चाहिए जिसमें उनकी रुचि है. ऐसा होने से बच्चा महान कार्य कर पाएगा.

उदाहरण देते हुए स्वामी जी ने कहा की चित्रकारी, कला लेखन, नाटक मंचन, भजन कीर्तन, संगीत जैसे विषय भी लाभकारी हो सकते हैं.

0Shares

तरैया: विद्यालय जा रही शिक्षिका के साथ रास्ते मे किया अभद्र व्यवहार करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मध्य विद्यालय भागवतपुर की शिक्षिका भटौरा गाँव निवासी एक महिला ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शिक्षिका का कहना है कि जब वह पढ़ाने के लिये स्कूल जाती है. तब बार-बार उसके साथ रास्ते मे एक व्यक्ति छेड़खानी करते रहता है.

जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया. जब शिक्षिका की बेटी बचाने गयी तो उसके साथ भी छेड़खानी किया गया. दर्ज प्रथमिकी में भटौरा गाँव के बिरानी सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि दलित अत्याचार अधिनियम के प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है।दोषी के खिलाफ उचित करवाई होगी.

 

0Shares