Chhapra: पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की एक अनोखी पहल छपरा में एक सगाई समारोह में देखने को मिली.

रविवार को ‘सेंट जोसेफ एकेडमी’ के निदेशक देव कुमार सिंह के भतीजे अभिषेक कुमार सिंह एवं रौशनी राय के रिंग सेरेमनी के अवसर पर दोनों ने अपने जीवन की शुरुवात 11 – 11 पौधे लगाकर की.

इस मौके पर अभिषेक ने आम, नीम, पीपल, आदि के पौधे लगाय. साथ ही इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी सम्बन्धियों को एक – एक पौधा उपहार स्वरुप दिया गया.

सेंट जोसेफ एकेडमी द्वारा चलाया जा रहा अभियान

गौरतलब है कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु सेंट जोसेफ एकेडमी द्वारा ’10 पेड़ एक जिंदगी’ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय में पढ़ रहे लगभग 1500 बच्चों में से प्रत्येक के जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाया जाता है.

 

0Shares

अमनौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सारण इकाई द्वारा अमनौर में अध्यात्म व संस्कृति का केन्द्र प्राचीन पोखर पर ध्वज पूजन उत्सव का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी उपस्थित थे.

श्री रुडी ने ध्वज का पूजन किया और स्वयंसेवक बंधुओं के बीच ध्वज के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.

मौके पर श्री रुडी ने कहा पवित्र केसरिया ध्वज हमारी भारतीय संस्कृति और त्याग का प्रतीक है. केसरिया रंग को बल प्रदायक माना जाता है. सुर्योदय और सुर्यास्त के समय समुचे संसार का यही रंग हो जाता है इसीलिए भगवान सूर्य के केसरिया स्वरूप की पूजा की जाती है. सारण के विभाग प्रचारक श्री राजाराम जी ने स्वयंसेको का मार्गदर्शन किया.

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, जिला मंत्री बलिराम तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष संतोष, अनिल सिंह, तुफान सिंह, जिला पार्षद नागेश्वर बैठा, सुच्चीन्दर साह और बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह समेत सारण के सभी स्वयंसेवकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने भाग लिया.

सांसद श्री रुडी ने लोगों का आह्वान किया कि वे भारतीय संस्कृति के अनुसार जीवन जीने की कला सिखें और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कड़े अनुशासन और देश के प्रति निष्ठा को आत्मसात करें ताकि जीवन सफल हो सके और देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सके.

दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में किसी व्यक्ति विशेष को गुरू नहीं माना जाता है. सभी केसरिया ध्वज को अपना गुरू मानते है और पूजन करते है. इसी पूजन उत्सव को गुरू दक्षिणा कार्यक्रम भी कहा जाता है जहां सभी स्वयंसेवक समर्पण राशि गुरू दक्षिणा के रूप में ध्वज समर्पण करते है. इसी से सालो भर संघ का खर्च चलता है.

कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को समर्पण की सीख दी जाती है। आज देश भर में लाखों कार्यकर्ता इसमें शामिल होते हैं.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई. शहर के काशी बाज़ार मोहल्ले में ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की इस अभियान की शुरुआत की.

5 अगस्त से 9 अगस्त तक चलेगा अभियान

ह पोलियो अभियान 5 अगस्त से 9 अगस्त तक पूरे जिले में चलाया जाएगा. अगर इस बीच कोई बच्चा छूट जाता है तो उसे 11 अगस्त को पोलियों ड्राप पिलायी जाएगी.

ज़िले में 6 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

इस संबंध में एसएमओ डॉ रंजीतेश ने बताया कि इस अभियान के तहत ज़िले के 6 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाएगी. जिसमें शुन्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा दी जायेगी. इसके लिए विभागीय रूप से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

3000 कर्मी लगाये गये

प्लस पोलियो अभियान के तहत जिले में 1468 टीमों के लगभग 3 हजार से अधिक पोलियोकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही 5 सौ लोग सुपरवाइज़र के रूप में रहेंगे. साथ ही साथ 343 ट्रांजिट टीम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पोलियो की दवा बच्चों को पिलायेंगे.

 

0Shares

 

  1. सूबे का पहला हेवी इक्यूपमेंटप्रशिक्षण केंद्र
  2. 5 अगस्त को होगा उद्घाटन
  3. जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण
  4. विदेशों में नौकरी के अवसर मिलेंगे

Amnour: सारण सासंद राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से अमनौर में बिहार के पहले हेवी इक्यूपमेंट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है. प्रखण्ड के विश्व-प्रभा सामुदायिक केन्द्र में स्थापित यह प्रशिक्षण केन्द्र बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है.

जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन ऑपरेटर का होगा प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण केन्द्र से युवा हेवी इक्यूपमेंट में प्रशिक्षित हो सकेंगे. यहां जेसीबी, स्काईलिफ्ट, बैकहो, क्रेन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छपरा, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, रिविलगंज आदि स्थानों के युवाओं ने अपना नामांकन कराया है.

इससे न केवल इन युवाओं को रोजगार प्राप्त होंगे बल्कि उनको आर्थिक सबलता भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि यहां 60-60 बच्चों के बैच को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है जिसे भविष्य में बढ़ाया भी जायेगा.

5 अगस्त को होगा उद्घाटन

रविवार को इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया जायेगा. इस केन्द्र का अनुमोदन अपने मंत्रित्वकाल में स्थानीय सांसद श्री रुडी ने किया था. जो अब लोकार्पित हो रहा है. इस केन्द्र का लोकार्पण बिहार सरकार में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत करेंगे.

विदेशों में मिलेगी नौकरी

इस संदर्भ में बातचित के क्रम में सांसद ने बताया कि रविवार को औद्योगिक क्षेत्र, कारखानों और खान वाले इलाकों के अलावा हैवी इक्यूपमेंट में हुनरमंद युवाओं की में भी अत्यधिक मांग विदेशों में भी है. इसलिए यहां से प्रशिक्षित युवाओं को पासपोर्ट बनाने में भी सहुलियत प्रदान की जायेगी और उन्हें विदेश जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जायेगा.

सांसद प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि सांसद के विकासवादी कार्याें में यह कार्य राज्य के युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेगा.सोनपुर और छपरा में भी इसकी एक शाखा खोलना प्रस्तावित है.

ILFS द्वारा होगा संचालन
अमनौर स्थित केन्द्र का संचालन देशभर में कौशल का काम करने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) द्वारा किया जायेगा. बतातें चले कि आईएलएफएस, स्किल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के बीच की एक संयुक्त उद्यम है.

0Shares

Chhapra: गाँवों को सुन्दर बनाने के लिए सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

शनिवार को जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष मे सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल एवं पक्की नाली-गली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चिन्हित पंचायतों में ली गयी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें. वैसे वार्ड जहाँ पक्की नाली का निर्माण संभंव नही है, वहाँ सोख्ता बनवाया जाय. इसके अलावें उन्होंने ज़रूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत कार्य कराने के भी निर्देश दिये.

स्वतंत्रता दिवस के पहले हैंडओवर किये जायेंगे पंचायत भवन

इसके साथ जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की और कहा कि जहाँ-जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्मित हो चुके है उसे तुरंत हैण्डओवर किया जाय. जिससे उस ग्राम पंचायत के मुखिया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहाँ झण्डातोलन करें. निर्मित पंचायत सरकार भवन में फर्निचर एवं अन्य उपस्कर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

पेंशन संबंधी मामलों का जल्द होगा निष्पादन

साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन रिजेक्शन के लंबित सभी मामलों को एक सप्ताह मे निष्पादित कराने का निर्देश दिया.

0Shares

डोरीगंज: आरा-छपरा जिलें के सीमावर्ती इलाका कंजड़वा घाट के पास कोईलवर से बालू लादकर आ रही नाव पानी की तेज बहाव के कारण डूब गयी. जिसमे चार से पाँच लोगों के लापता होने की संभावना जतायी जा रही है.

घटना दोपहर की बतायी जा रही है, जब कोईलवर से बालु लदी नाव आ रही थी. जैसे हीं नाव आरा छपरा के सीमावर्ती इलाका कंजड़वा घाट के पास पहुँची पानी के तेज बहाव के कारण नाव डूब गयी. नाव पर 22 लोगों के सवार होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. जिसमे से 15-16 लोग तैर कर बाहर निकलने मे कामयाब हो गए. लेकिन 4-5 लोगो के लापता होने की संभावना जतायी जा रही है.

लापता लोगों मे एक दयालचक गाँव निवासी डमरु पंडित का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक उर्फ विशाल पंडित भी बताया जाता है, जो उसी नाव पर कार्य करता था. सूचना पर प्रशासन पहुँच छानबीन मे जुट गयी है.

0Shares

एकमा: भारतीय वायु सेना में योगदान दे रहे सारण के लाल पंकज सिंह की ऑन ड्यूटी हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. पंकज सिंह एकमा थाना क्षेत्र के भुइली गाँव निवासी विक्रम सिंह के पुत्र थे.

शनिवार की सुबह उनके पार्थिव शव को भुइली गांव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. तीन वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी. उनका एक बेटा भी है.

शनिवार को जैसे है पंकज का शव भुइली पहुंचा गांव के सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे.

0Shares

मढ़ौरा: तेलपा जी एस एस से मढ़ौरा पी एस एस तक 33 केवी के खंभो के तार बदलने वाली प्राइवेट कम्पनी के मालिक मनोज चौधरी ने ढाई किमी की तार चोरी होने की प्राथमिकी अज्ञात चोरो के खिलाफ दर्ज कराई है. मनोज चौधरी के अनुसार थानाक्षेत्र के दयालपुर नहर के पास खंभे से तार बदलने हेतू रखी गयी उल्फ तार का ड्रम जिसमें ढाई किमी लंबी तार अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है

0Shares

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के धानाडीह ग्राम निवासी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता गायक खेसारी लाल यादव से दो करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग की गई है. साथ ही रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. रंगदारी और जान से मारने की धमकी को लेकर खेसारी लाल यादव द्वारा रसूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.

दर्ज एफआईआर में फिल्म अभिनेता खेसारी लाल ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे और दीनानाथ सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह का नाम शामिल है. जिसमे दो साल पहले दो करोड़ रूपये मांगे जाने का आरोप लगाया है.

फिर इस साल 28 जून को भी 7631725376 मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये भी जान से मारने की धमकी का जिक्र भी एफआईआर में किया गया है.

अभिनेता खेसारी ने प्राथमिकी में अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा हेतु सरकार से सुरक्षा की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भादवी की धारा 384,504,और 34 के तहत थाना कांड संख्या 96/2018 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.

उधर सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ वह अभियान चला रहे है. जिसके कारण कुछ लोग बेवजह उन्हें बेबुनियाद आरोप में फंसा रहे है. लेकिन वह भोजपुरी भाषा में अश्लीलता को समाप्त करने के लिए कार्य करते रहेंगे.

0Shares

Sonpur: सोनपुर के पहलेजा घाट पर बच्चों को तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत 6 से 18 साल के बच्चों को पानी में तैरने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के तरफ से तैराकी से सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनरों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह ट्रेनिंग 6 अगस्त तक लगातार चलाया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भाग ले रहे हैं और तैराकी सीख रहे हैं.

बाढ़ से पूर्व व अन्य किसी आपदा से निपटने के लिए बच्चों को तैयार किया जा रहा है. ताकि पानी में डूबकर होने वाली मौतों को कम किया जा सके. इसके अलावें तैराकी सीख रहे बच्चे किसी के लिए संकट की घड़ी में भी काम आ सकते है. कोई पानी में डूब  रहा हो तो ये बच्चे उसे भी डूबने से बचाने के काम आ सकते हैं. इस समय बच्चों को परीक्षण देना काफी कारगर और फायदेमंद साबित होगा.

इन बच्चों को मस्टर ट्रेनर अशोक कुमार, रणजीत कुमार, प्रमोद सहनी, राहुल राज के देख रेख में तैराकी के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.


Watch video here:

0Shares

एकमा: मांझी-बरौली पथ पर महाराजगंज से छपरा आ रही एक कार अनियंत्रित होकर माधोपुर पुल के नीचे जा गिरी. गनीमत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट तक नहीं लगी. इस कार में चार लोग सवार थे.

आसपास के लोगों के अनुसार छपरा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गयी और सीधे पुल के नीचे जा गिरी. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित पुल के ऊपर लाया गया.

हमेशा होती है दुर्घटना 

इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि उक्त पुल पर खतरनाक मोड़ होने के वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं.

0Shares

Ekma: एकमा में बिजली नहीं रहने कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली सब पावर स्टेशन में जाकर वहां के कर्मियों की जबर्दस्त तरीके से धुनाई कर दी. इस हमले में तीन विद्युत् कर्मी बुरे तरीके से घायल हो गये. इस दौरान हमलावरों ने पॉवर स्टेशन में तोड़ फोड़ भी की.

घटना बुधवार के शाम की है जब बिजली न रहने से गुस्साय दर्जनों ग्रामीणों ने एक साथ विद्युत् स्टेशन पर हमला बोल दिया.
जिसमें तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश सिंह की भी ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद किसी तरह घायलों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की की छानबीन में जुटी है. लेकिन अबतक हमलावरों की गिरफ्तारी नही हो पाई है.

0Shares