Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा अवतारनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया।  इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए। 

अवतारनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान 3 परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

अवतारनगर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में अवतारनगर थाना में खतियान भाग-1 अद्यतन नही होने एवं डेली रिपोर्ट विहित प्रपत्र में नही होने के कारण अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल से स्पष्टीकरण की मांग कि गई है। साथ ही स०अ०नि० गौतम कुमार को कांडो के अनुसंधान में लापारवाही बरतने के कारण स्पष्टीकरण की मांग कि गई है।

अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन तथा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार 6/6 सत्येन्द्र मांझी, 3/5 शिवकुमार साह एवं 1/5 सुरेन्द्र मांझी प्रत्येक को 1000 रु० नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, 61 आवेदकों को उपलब्ध कराई गई ऋण की राशि 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) एवं पीएम विश्वकर्म योजना की समीक्षा की गई।

पीएमईजीपी के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 231 के विरुद्ध 1201 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गये, इनमें से 184 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 76 आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के पास 408 आवेदन लंबित है।

पीएमएफएमई के तहत निर्धारित लक्ष्य 340 के विरुद्ध 743 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 142 स्वीकृत किए गए।

स्वीकृत आवेदनों में से 61 आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न बैंकों के पास 198 आवेदन लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों की आवेदकवार कारण सहित सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उद्योग विस्तार पदाधिकारी के माध्यम से इन सभी आवेदन को से संपर्क कर उनके उद्यमशीलता की क्षमता एवं नियत का पता लगाकर मेरिट के आधार पर आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

पीएम विश्वकर्म योजना के तहत जिला में 13143 आवेदन (टेलर एवं मेशन को छोड़कर) में से 6886 आवेदन को दूसरे स्टेज के लिए अग्रसारित किया गया। इनमें से 6648 आवेदनों को तीसरे स्टेज के लिए अग्रसारित किया गया। तीसरे स्टेज पर 4344 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टेज पर लंबित आवेदनों की नियमानुसार जांच कर उन्हें अगले चरण के लिए अग्रसारित कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी प्रबंधक,उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत छपरा सदर प्रखंड के (एन०एच०-19) बिसेन टोला में बिशुनपुरा बाईपास पर (एन०एच०-19) लेफ्ट आउट छपरा पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 89.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एन०एच०-19 लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 40.53 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित खैरा बीनटोलिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत 701.26 करोड़ रुपये की लागत से छपरा, एन०एच०-31, बलिया मोड़ मांझी-दरौली-गुठनी, (एन0एच0-227ए) पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी पथों के कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करें। यह काफी महत्वपूर्ण पथ हैं। इनके बन जाने से आवागमन सुचारु होगा, लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विशुनपुरा में भ्रमण के दौरान आम लोगों के द्वारा NH-31 पथ पर सुगम आवागमन हेतु नये एलिवेटेड पथ के निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी है। इस समस्या के निराकरण के लिए सदर प्रखंड में डोरीगंज बाजार से विशुनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे राजधानी पटना से छपरा आने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा।

वहीं छपरा शहर में सुगम आवागमन हेतु क्रमशः भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला तथा राम नगर ढाला पर चार नए आर०ओ०बी० (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी।

सोनपुर में अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा। इसके तहत एन०एच०-19 फोरलेन से सीधे नखास क्षेत्र तक पथ के चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

खैरा बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण कराया जायेगा। इससे पटना, सीवान, गोपालगंज आदि जाने के लिए लोगों को काफी सुविधा होगी तथा छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

जबकि एकमा प्रखण्ड में भ्रमण के दौरान लोगों ने आवागमन की समस्या से अवगत कराया गया। इस समस्या के निराकरण के लिए एकमा मशरख पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा। इसके निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। 

 

0Shares

• 500 बेड का है राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय
• 100 सीट पर एमएमबीबीएस की पढ़ाई की होगी व्यवस्था
• अब बेहतर इलाज के लिए लोगों को पटना या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान छपरा में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। यह मेडिकल कॉलेज 629.18 करोड़ की लागत से बना है। जिसमें 500 बेड की सुविधा है। वहीं 100 सीटों पर मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है। यह मेडिकल कॉलेज सारण प्रमंडल के लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा, क्योंकि अब उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 349.78 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं विकसित बिहार के सात् निश्चय योजना अन्तर्गत बी.एससी. नर्सिंग के भवन निर्माण हेतु 26.49 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम द्वारा निविदा निष्पादित कर 28.02.2019 को कार्य प्रारम्भ किया गया। कार्य क्षेत्र में परिर्वतन के कारण पुनः 655.67 करोड़ रूपये की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। महाविद्यालय एवं अस्पताल के भवन निर्माण उपरान्त वार्षिक 100 छात्रों का एम.बी.बी.एस. में नामांकन एवं 500 शैय्या के अस्पताल के निर्माण के फलस्वरूप सारण जिला सहित पूरे सारण प्रमण्डल के आम जनों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होगी।

आधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं:
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रारंभ हो जाने से यह सारण प्रमंडल का प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल होगा। इसके प्रारंभ होने से यहाँ के लोगो को तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएँ छपरा में उपलब्ध होगी। इससे कई मरीज जिन्हे पटना मेडिकल कॉलेजो में रेफर किया जाता है, उसकी आवश्यकता कम होगी। इसके प्रारंभ होने से विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएँ जो वर्तमान मे सरकारी अस्पतालो मे उपलब्ध नही है, उसकी सेवा यहाँ मिलने लगेगी। कई प्रकार की पैथोलॉजी, माइक्रोबॉयलोजी, बायोकेमेस्ट्री, रेडियोलॉजी सुविधाएँ यहाँ प्राप्त होने लगेगी। कई प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा यहाँ उपलब्ध होगी। परियोजना के सुचारु संचालन के लिए आवश्यकतानुसार तापन, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर , फर्नीचर, लिफ्ट, सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट , एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट , चिकित्सा उपकरण, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, सेंट्रल स्टीराइल सप्लाई डिपार्टमेंट, लॉन्ड्री, किचन, और क्रायोजेनिक टैंक की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, परियोजना में धर्मशाला, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और गेस्ट हाउस की भी सुविधा उपलब्ध है।

मेडिकल कॉलेज मुख्य विशेषताएँ:
• शैक्षणिक भवन: (महाविद्यालय) भवन (G+3) का निर्माण आधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 15419.09 वर्ग मीटर पर किया गया है। भवन में प्राचार्य एवं संकाय कक्ष के अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा से सबंधित सभी प्रयोगशालाएं इस भवन में उपलब्ध हैं।
• अस्पताल भवन : भवन (B+G+6) का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 51757 वर्ग मीटर पर किया गया है। भवन में रोगियों के बेहतर उपचार के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गयी हैं। भवन में कुल 9 मेजर ऑपरेशन थिएटर एवं 2 माइनर ऑपरेशन थिएटर का प्रावधन किया गया है।
• बीएससी नर्सिंग कॉलेज: बी.एस.सी. नर्सिंग महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन (G+9) का निर्माण आधुनिक तकनीक से कुल क्षेत्रफल 9398 वर्ग मीटर पर किया गया है। महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं का वार्षिक नामांकन 60 एवं 210 छात्र एवं छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई है।
• छात्रावास परिसर : कुल 23276 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 531 छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त 100 इंट्रन एवं 56 जूनियर रेसिडेंट के लिए आवास की व्यवस्था की गई है।
• चिकित्सक एवं कर्मचारी आवास परिसर: कुल 21300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में चिकित्सक एवं कर्मचारी के लिए आधुनिक सुविधा संपन्न आवास की व्यवस्था की गई है।

0Shares

Patna/Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिले को लगभग 985 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 52 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन योजनाओं में 688.17 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन तथा 296.42 करोड़ रुपये की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने सारण जिला अंतर्गत छपरा सदर प्रखंड के (एन०एच०-19) बिसेन टोला में बिशुनपुरा बाईपास पर (एन०एच०-19) लेफ्ट आउट छपरा पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशुनपुरा तक प्रस्तावित एलिवेटेड पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 89.95 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एन०एच०-19 लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 40.53 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित खेरा बीनटोलिया पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, सारण एवं सीवान जिला अंतर्गत 701.26 करोड़ रुपये की लागत से छपरा, एन०एच०-31, बलिया मोड़ मांझी-दरौली-गुठनी, (एन0एच0-227ए) पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी पथों के कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करें। यह काफी महत्वपूर्ण पथ हैं। इनके बन जाने से आवागमन सुचारु होगा, लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने 655 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छपरा, सारण का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शैक्षणिक भवन का निरीक्षण कर व्यवहारिक प्रयोगशाला, कौशल प्रयोगशाला आदि का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के ओ०पी०डी०, रजिस्ट्रेशन काउंटर और परामर्श कक्ष का भी जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से यहां अस्पताल का निर्माण हो गया है। इससे छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत मिलेगी।

इस राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी किया जायेगा। इसके फंक्शनल हो जाने से मुझे बहुत खुशी हो रही है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रांगण में मुख्यमंत्री ने सारण जिला के विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सारण जिले के गड़खा प्रखंड स्थित ग्राम महमदा में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्गीकृत किये गये तालाब, (पेवर ब्लॉक पाथ-वे, छठ घाट), मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण घाट और खेल मैदान का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट

का निर्माण करायें। हमलोग वर्ष 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुरुआत कर सभी सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का सौंदर्गीकरण एवं जीर्णोद्धार करा रहे हैं ताकि जल संरक्षित रहे। विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 6326 जीविका स्वयं सहायता समूहों के 75912 परिवारों को बैंक ऋण के रूप में प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 661 लाभार्थियों को 3 करोड़ 2 लाख 18 हजार 722 रुपये का सांकेतिक चेक, 1571 जीविका स्वयं सहायता समूहों को प्रदत्त सामुदायिक निवेश निधि अंतर्गत 15 करोड़ 73 लाख 95 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, ग्रामीण हाट मोहमदा की चाभी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, कृषि यांत्रिकीकरण राज्य योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना का सांकेतिक चेक, समेकित विकास योजना के तहत व्यॉलर पॉल्ट्री फॉर्म का सांकेतिक चेक, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत ‘मृत्यु लाभ’ का सांकेतिक चेक, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पुरस्कार का सांकेतिक चेक, बासगीत पर्चा, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक एवं दिव्यांगजनों के लिये बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाबी लाभुकों को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने महमदा गांव में 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-199, मंगला टोला के जीर्णोद्धार कार्य, स्कूल के सामने पेवर ब्लॉक कार्य तथा सौंदर्गीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।

राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमदा के प्रांगण में आयोजित जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीविका समूह हम सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। जीविका ने हमारी जिंदगी को बदल दिया है। जीविका से जुड़ने के बाद हम सबकी न सिर्फ आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है बल्कि परिवार में इज्जत भी बढ़ी है। इसके लिये हम सब आपके प्रति आभार प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे तो अनेक जगहों पर जाकर जीविका समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते थे। हमने देखा कि बिहार में जीविका समूह की संख्या काफी कम है। काम भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा था। वर्ष 2005 में बिहार में जब हमलोगों की सरकार बनी तब हमने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की, जिसका परिणाम है कि वर्तमान बिहार में जीविका समूहों की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है। जिनसे 1 करोड़ 31 लाख महिलायें जुड़ी हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी हमने ही नाम दिया, जिससे प्रेरित होकर केंद्र ने पूरे देश में इसका नाम आजीविका रखा। शहरी क्षेत्रों में भी हमने जीवका समूहों का गठन शुरू कराया है।

अब तक 26 हजार महिलायें इससे जुड़ चुकी हैं। जीविका समूहों के माध्यम से दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके भाषा में भी सुधार आया है। पहले महिलायें घर से बाहर निकलने में संकोच करती थीं। अब जीविका समूहों से जुड़कर अनेक प्रकार के कारोबार कर रही हैं। हम हर जगह जाकर इनके कामों को देखते हैं और

जो भी इनकी जरुरतें होती हैं उसे पूरा किया जाता है। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने एकमा प्रखंड के एकमा चट्टी में प्रस्तावित एकमा-मशरख पथ और एकमा डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का स्थल निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने 90 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-मशरख

पथ तथा 40 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ पथ के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा अमृत राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र निलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन को लेकर तिथि घोषित, यहां देखें तारीख

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेशतक 14 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 08 फरवरी, 2025 से अगलेआदेश तक 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

05049 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 14 फरवरी, 2025को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 11.25 बजे, थावे से 12.00बजे, तमकुही रोड से 12.30 बजे, पडरौना से 12.57 बजे, कप्तानगंज से 13.40 बजे, गोरखपुर से 14.40बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.47 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुरसे 20.40 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.52 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे,अम्बाला कैंट से 09.00 बजे, ढंडारी कलां से 10.46 बजे, जलन्धर सिटी से 11.55 बजे तथा ब्यास से12.55 बजे छूटकर अमृतसर 13.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05050 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 18.17बजे, जलन्धर सिटी से 18.57 बजे, ढंडारी कलां से 20.40 बजे, अम्बाला कैंट से 22.40 बजे, दूसरे दिनसहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, सीतापुर से 11.15 बजे, बुढ़वल

से 12.53 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.42 बजे, गोरखपुर 18.30बजे, कप्तानगंज से 19.55 बजे, पडरौना से 20.41 बजे, तमकुही रोड से 21.28 बजे, थावे से 22.02 बजेतथा सीवान से 22.45 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

इन तिथियों को छपरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से 140 मिनट हुई रि-शिड्यूल

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा मऊ-शाहगंज खंड पर सरायमीर-खोरासन रोड एवं फरिहा-सरायमीर स्टेशनों के मध्य लिमिटेड हाइट सब-वे के कार्य के परिप्रेक्ष्य में गर्डर के कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण फर्रुखाबाद से 08 एवं 16 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के क्रम में सारण पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन ने जारी की है। 

मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम:-

10:45 पूर्वाह्न:- बिसेन टोला, छपरा सदर प्रखंड (NH 19) आगमन एवं बिशनपुरा बाईपास पर स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत (NH 19) लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव का अवलोकन

11:00 बजे पूर्वाह्न:- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के भवन का उद्घाटन तथा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम

11:30 बजे पूर्वाह्न:- महमदा (गड़खा प्रखंड) आगमन एवं महमदा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पोखरा, पेवर ब्लॉक पाथ वे, छठ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ एवं मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट और खेल मैदान का उद्घाटन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदा के नए भवन का शिलान्यास तथा जीविका समूह के साथ जनसंवाद एवं लाभुकों को लाभ प्रदान करने का कार्यक्रम

12:20 बजे अपराह्न:- एकमा चट्टी (प्रखंड एकमा) आगमन एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत एकमा-मशरख पथ और एकमा-डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव का अवलोकन

1:30 बजे अपराह्न:- समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

2:30 बजे अपराह्न:- छपरा से पटना के लिए प्रस्थान

0Shares

एचएमपीवी वायरस को लेकर हेल्थ एडवाइजरी हुआ जारी, कोविड-19 जैसा हीं है लक्षण
•दवा की उपलब्धता और ऑक्सीजन समेत अन्य तैयारियां रखने का आदेश
•एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है वायरस

Chhapra: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है। डीएम और सिविल सर्जन को हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दवा समेत अन्य तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य श्वसनतंत्रीय वायरस है, जिसके लक्षण कोरोना की ही तरह हैं। पिछले कई दिनों से चीन के कुछ इलाकों में इसके मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है। चीन की ओर से इसे मौसमी इन्फ्लुएंजा माना जा रहा है। अब तक भारत में गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी के 714 केस सामने आए, जिसमें 9 मामले लैब टेस्ट में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस पॉजिटिव पाया गया है।

ड्रग्स-ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें :
स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में इन्फेलुजा एंव सिवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी निमोनिया का सर्विलांस सुनिश्चित किया जाएं। कोविड 19 से संबधित ड्रग्स, कीटस, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, मास्क इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी हेल्थ वर्कर को को प्रशिक्षण दिया जाए। इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस को मॉनिटरिंग करें।

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस:

स्वास्थ्य विभाग के जारी एडवाइजरी के अनुसार ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के सबसे आम लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ तथा गंभीर मामलों में ब्रोंकाइटिस और निमोनिया है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने या छींकने से फैलता है, संक्रमित व्यक्ति को छूने, संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख या नाक का संपर्क होने से फैल सकता है। सर्दी और शुरुआती वसंत में यह 3 से 6 दिनों तक प्रभावित कर सकता है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बचाव के क्या हैं उपाय?
कोरोना में जिस तरह से बचाव के उपाय अपनाए जाते थे, इसमें भी उसी तरह के उपायों को अपनाना है।
* हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना है।
* गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह को नहीं छूना है।
* संक्रमित व्यक्ति से दूरी रखनी है।
* खांसते एवं छींक के समय मुंह को रूमाल से ढंकना जरूरी है।
* संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए वस्तुओं को लगातार साफ करना है।
* संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट करना है।
* छोटे बच्चे, 60 वर्षों से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा कमजोर इम्यूनिटी वाले को विशेष ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

0Shares

एक सौ नौ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बरामद गांजा की कीमत 22 लाख आंकी गई

पूर्वी चंपारण: एसएसबी के जवान व आदापुर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए करीब 109 किलो मादक पदार्थ(गांजा) बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारवाई सैनिक रोड़ स्थित लरहा टोला के पास हुई है।इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब बाइस लाख रुपए आंकी गयी है।

तस्कर नेपाल से गांजा लाकर भारतीय परिक्षेत्र में बेचने वाले थे, जिसे एसएसबी व पुलिस के जवानो रंगे हाथ पकड़ लिया।पकडे गए गांजा तस्कर की पहचान संग्राम पुर थाना क्षेत्र के प्रमोद महतो के रूप में हुई है।छापेमारी टीम में एसएसबी निरिक्षक राजकुमार शील, थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार चौधरी, कन्हैया सिंह, नूतन कुमारी, चौकीदार समेत आदापुर थाना पुलिस बल के साथ एसएसबी के जवान शामिल थे।

0Shares

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को ले पप्पू यादव के हड़ताल का छिटपुट असर 

पूर्णिया:  निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर पूर्णिया में देखने को मिला। सांसद के समर्थकों ने शहर के प्रमुख स्थलों जैसे पूर्णिया जंक्शन, आर एन साह चौक, NH 31 हरदा बाजार और जीरो माइल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रीय राजमार्ग व रेल मार्ग को बाधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन में स्थानीय BPSC अभ्यर्थी भी संख्या में शामिल हुए।

सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही बंद को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मुख्य मांग है। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को बिहार के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और रेलमार्ग के चक्का जाम का आह्वान किया था और राज्य के सभी छात्रों से बंद में सहयोग की अपील की थी। प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर के हर कोने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा मशरक थाना अंतर्गत बहरौली ब्रह्मपुर स्थान में शराब के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब से होने वाली क्षतियों से अवगत कराते हुए सभी सामाजिक बुराई से दूर रहने की, आमजनों से अपील की गई।

0Shares