Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के क्रम में सारण पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन ने जारी की है।
मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम:-
10:45 पूर्वाह्न:- बिसेन टोला, छपरा सदर प्रखंड (NH 19) आगमन एवं बिशनपुरा बाईपास पर स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत (NH 19) लेफ्ट आउट छपरा सेक्शन पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण तथा डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ के निर्माण के प्रस्ताव का अवलोकन
11:00 बजे पूर्वाह्न:- राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के भवन का उद्घाटन तथा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास कार्यक्रम
11:30 बजे पूर्वाह्न:- महमदा (गड़खा प्रखंड) आगमन एवं महमदा गांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों पोखरा, पेवर ब्लॉक पाथ वे, छठ घाट का सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ एवं मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट और खेल मैदान का उद्घाटन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदा के नए भवन का शिलान्यास तथा जीविका समूह के साथ जनसंवाद एवं लाभुकों को लाभ प्रदान करने का कार्यक्रम
12:20 बजे अपराह्न:- एकमा चट्टी (प्रखंड एकमा) आगमन एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण के तहत एकमा-मशरख पथ और एकमा-डुमाईगढ़ पथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव का अवलोकन
1:30 बजे अपराह्न:- समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक
2:30 बजे अपराह्न:- छपरा से पटना के लिए प्रस्थान