बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को ले पप्पू यादव के हड़ताल का छिटपुट असर
पूर्णिया: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर पूर्णिया में देखने को मिला। सांसद के समर्थकों ने शहर के प्रमुख स्थलों जैसे पूर्णिया जंक्शन, आर एन साह चौक, NH 31 हरदा बाजार और जीरो माइल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रीय राजमार्ग व रेल मार्ग को बाधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन में स्थानीय BPSC अभ्यर्थी भी संख्या में शामिल हुए।
सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही बंद को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मुख्य मांग है। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को बिहार के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और रेलमार्ग के चक्का जाम का आह्वान किया था और राज्य के सभी छात्रों से बंद में सहयोग की अपील की थी। प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर के हर कोने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।