छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन को लेकर तिथि घोषित, यहां देखें तारीख
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेशतक 14 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 08 फरवरी, 2025 से अगलेआदेश तक 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।
05049 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 14 फरवरी, 2025को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 11.25 बजे, थावे से 12.00बजे, तमकुही रोड से 12.30 बजे, पडरौना से 12.57 बजे, कप्तानगंज से 13.40 बजे, गोरखपुर से 14.40बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.47 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुरसे 20.40 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.52 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे,अम्बाला कैंट से 09.00 बजे, ढंडारी कलां से 10.46 बजे, जलन्धर सिटी से 11.55 बजे तथा ब्यास से12.55 बजे छूटकर अमृतसर 13.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05050 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 फरवरी, 2025 से अगले आदेश तक 15 फरवरी, 2025 को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 18.17बजे, जलन्धर सिटी से 18.57 बजे, ढंडारी कलां से 20.40 बजे, अम्बाला कैंट से 22.40 बजे, दूसरे दिनसहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, सीतापुर से 11.15 बजे, बुढ़वल
से 12.53 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.42 बजे, गोरखपुर 18.30बजे, कप्तानगंज से 19.55 बजे, पडरौना से 20.41 बजे, तमकुही रोड से 21.28 बजे, थावे से 22.02 बजेतथा सीवान से 22.45 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।