Nagra: प्रखंड क्षेत्र के राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला के दिवंगत स्वर्गीय रघुवंश गिरी के पीड़ित परिवार को शनिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया.

इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव एवं नगरा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड के शिक्षकों की उपस्थिति में स्व रघुवंश गिरी के आवास ग्राम ककड़िया मठिया जाकर नगरा प्रखंड के शिक्षकों द्वारा एकत्रित राशि 1 लाख 21000 एवं राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला के विद्यालय परिवार की तरफ से 51 हजार रुपया एवं एमएलसी द्वारा 5000 की राशि स्वर्गीय शिक्षक रघुवंश गिरी की पत्नी अहिल्या देवी को दिया गया. साथ ही स्थानीय मुखिया ललित कुमार यादव ने एक हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया.

इस संदर्भ में विजेंद्र कुमार विजय के द्वारा बताया गया कि नगरा प्रखंड सारण जिला का एकमात्र प्रखंड है जो शिक्षकों के मरणोपरांत राशि एकत्र कर उनके परिवार को आर्थिक मदद करने का प्रयास करता है.

नगरा प्रखंड में यह तीसरी घटना है, जिसमें दिवंगत शिक्षकों के परिवार को नगरा प्रखंड के शिक्षकों के द्वारा आपसी सहयोग द्वारा प्रदान किया गया है.

उन्होंने बताया कि राणा प्रताप मध्य विद्यालय के शिक्षक परिवार की ओर से यह घोषणा की गई थी कि 1 वर्ष तक प्रत्येक महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग उनके परिवार को दी जाएगी.

इसके पूर्व राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र प्रसाद यादव, अध्यक्ष अंबिका राय, सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा एमएलसी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि वर्ग फौकनिया एवं मौलवी की परीक्षा-2018 छपरा शहर के सात परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसमें 2,131 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि फौकनिया के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनायें गये है. जिसमें जिला स्कूल, गाँधी उच्च विधालय, दौलतगंज, साधुलाल पृथ्वीचन्द उच्च विधालय छपरा शामिल है. जबकी मौलवी की परीक्षा के लिए डॉ सैयद महमूद उर्दू बालिका उच्च विधालय दहियांवा, महमूद चौक, मदरसा मोहमदियां, छोटा तेलपा, मदरसा फैयाजूल उलूम दादा साहेब मजार, नबीगंज, एवं अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विधालय छपरा को परीक्षा केन्द्रा बनाया गया है. फौकनिया एवं मौलवी परीक्षा-2018 दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 08ः45 बजे से 12ः00 बजे मध्य तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः15 तक संचालित होगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया गया है.

उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल, महिला पुलिस आदि की प्रतिनियुक्ती कर दी गयी है. सभी पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर परीक्षा आरंभ होने के 2 घंटा पूर्व पहुॅचकर स्थान ग्रहण कर लेंगे तथा समाप्ति के उपरांत उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक, केन्द्र के मुख्य द्वार पर सीट प्लान की प्रति लगवा देगें ताकि परीक्षार्थियों की किसी प्रकार का परेशानी न हो.

परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेष करने दिया जाएगा. परीक्षा कक्ष मे किसी तरह का मोबाईल फोन, चिट-पूर्जा, कॉपी-किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. केन्द्राधीक्षक को परीक्षा में संलग्न सभी षिक्षक एवं कर्मी का पहचान पत्र निर्गत करने का आदेश दे दिया गया है ताकि निरीक्षण के क्रम में वे प्रस्तुत कर सकें. केन्द्र पर सामूहिक नकल पायी जाने की स्थिति में संबंधित केन्द्राधीक्षक और वीक्षक एवं अन्य संबंधित को जिम्मेवार माना जाएगा. कदाचार की आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों/परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरु़द्ध बिहार विधालय परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत् कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा के शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है जिसपर परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित किसी भी तरह का सूचना परीक्षा दिवस पर प्रातः 7ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक दिया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष की वरीय प्रभार में प्रेमचन्द्र झा, महाप्रबंधक, जिला उधोग केन्द्र, छपरा मोबाईल न0-9931423416 रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा ने बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों पर 100 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा.

0Shares

Bheldi: मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने ही भाई को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव की है. जहां बीती रात एक घर मे मामूली से विवाद पर बड़े भाई ने छोटे की हत्या कर दी. मृतक रामप्रवेश महतो का 25 वर्षीय पुत्र गोबिन्दा बताया जा रहा हैं.

मृतक की माँ बिमला देवी ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दे कर हत्या का मामला दर्ज कराई हैं. जिसमें आरोप लगाया गया हैं कि तीसरा नम्बर बेटा गोविंद रात के दस बजे घर आया और अपनी बहन रेखा से खाना खाने के लिए खाना मांगा और बोला कि माँ का बनाया हुआ खाना देना भाई की कमाई से बना हुआ खाना नही खाना है. इतनी सी बात को लेकर बड़ा भाई विकास महतो ने आक्रोशित होकर बगल में रखें सब्जी काटने वाले चाकू से उसे  गोद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह पहुंचे मृतक के घर पहुंच कर भेल्दी पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई.

 

0Shares

रिवीलगंज: शनिवार की सुबह छपरा-सिवान पथ पर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना रिवीलगंज थाना क्षेत्र के मेठवालिया गांव के समीप की है. जहां सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ साह बताये जा रहे हैं. जिन्हें सुबह किसी कार्य से जाने के दौरान सड़क पार करते वक्त स्कार्पियो ने कुचल दिया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

0Shares

Parsa: जिले के परसा में शुक्रवार को होंडा के नये शोरूम ‘नंदलाल होंडा’का उद्घाटन किया गया. सैदपुर परसा में स्थित इस बाइक के शोरुम का उद्घाटन पूर्व मंत्री गौतम सिंह, जदयू नेता संतोष कुमार महतो व पूर्व विधायक मंटू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

शोरूम के मालिक व जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बताया कि होंडा के शोरुम खुलने के बाद आप लोग गांव से भी बाइक खरीद सकते हैं.

इस दौरान जदयु अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चन्द्रभूषण पंडित ने पहली मोटरसाइकिल खरीदी. इस मौके पर छोटी लाल राय सिपाही महतो के साथ अन्य लोग तथा कई ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत सारण प्रमंडल में पड़ने वाले के 13 मानव रहित रेलवे गेटो को बंद किया जाएगा. इन मानव रहित रेलवे गेटो को बंद करने की कवायद शुरू हो गयी है.प्रमंडल के सारण जिला में चार तथा गोपालगंज जिला में नौ मानव रहित रेलवे गेट है.

शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद वे मानव रहित रेलवे ढ़ाला को बंद कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त से मिले.जहाँ उन्होंने इसके लिए पहल करने की मांग की.

एडीआरएम ने बताया कि मानव रहित रेलवे ढाला को बंद करने के लिए पहले दोनों जिलों के जिलाधिकारियों के पास पत्र भेजकर इन गेटों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से बंद कराने हेतु आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया था. लेकिन इस कार्य में विलंब होते देख प्रमंडलीय आयुक्त से इन मानव रहित गेटों को बंद करने का अनुरोध किया गया है.

उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिलाधिकारी से बात कर इसे शीघ्र बंद कराया जाएगा.

इसके पूर्व उन्होंने शुक्रवार की सुबह अचानक अपने सैलून से निकलकर छपरा जंक्शन का निरीक्षण करना शुरू कर दिया. निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई. तीनों प्लेटफार्म पर सफाई करते हुए मात्र पांच सफाई कर्मी दिखाई पड़े. जबकि इन तीनों प्लेटफार्म की सफाई करने के लिए पहले शिफ्ट में 45 सफाई कर्मियों का लगाना है. रेलवे इतने कर्मियों के लिए सफाई कराने वाली कंपनी को भुगतान भी करती है. इसको लेकर एडीआरएम ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दिया. उसके बाद उन्होंने छपरा जंक्शन पर खड़ी सिवान जाने वाली सवारी गाड़ी का निरीक्षण किया. जिसमें सभी बोगियों में पंखा बंद मिला. इसे देख वे भड़क गए.उसके बाद उन्होंने संबंधित रेल कर्मियों की क्लास लगा दी. एडीआरएम ने छपरा जंक्शन पर लगे चलंत सीढ़ी, अनारक्षित बुकिग काउंटर, आरक्षित बुकिग काउंटर का भी निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि छपरा-थावे रेलखंड पर सवारी गाड़ियों के संख्या में अभी वृद्धि संभव नहीं है जबतक कि छपरा से छपरा कचहरी के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण पूर्ण न हो. उन्होंने बताया कि छपरा-बलिया के बीच विद्युतीकरण का कार्य मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन पर कार्य करने वाले रेल कर्मियों तथा ठेका पर कार्य करने वाले मजदूरों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से आच्छादित करने के लिए कार्य कराया जा रहा है.

0Shares

Doriganj: डोरीगंज एवं अवतार नगर पुलिस ने बालू 6 ट्रक एवं 5 ट्रैक्टर को जप्त किया है. डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद मोड़ के पास से स्थानीय पुलिस ने बालू  लदी एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को जप्त किया है साथ ही दो चालक को भी गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया की सुचना पर की गयी छापेमारी मे चिरांद मोड़ के पास से एक ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है. वही मौके से दो चालक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी मुन्ना कुमार एवं रामाशंकर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

उधर अवतार नगर पुलिस ने दिघवारा थाना एवं डोरीगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी मे मथुरा घाट से बालू लदी तीन ट्रैक्टर एवं पाँच ट्रक को जप्त किया है.

मौके से पुलिस को देख चालक फरार हो गए.

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है. जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची का 1 जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा. एक सितंबर यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए सघन पुनरीक्षण का कार्य शुरू करने का आदेश दिया है. आयोग ने 18 से 19 वर्ष के छूटे हुए नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एक सितंबर 2018 से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया है. इसके लिए एक जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि के आधार पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. आयोग ने एक सितंबर को प्रारूप का प्रकाशन करने की तिथि निर्धारित किया है. दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने के लिए एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित की गई है.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने या विलोपित करने के लिए यह कार्यक्रम दो माह तक चलाया जाएगा. इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अगले सप्ताह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी बैठक करेंगे. ताकि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में छुटे हुए तथा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके.

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोशन अली ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले या मृत हो चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए एक सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर 2018 तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

जिससे कि नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके. एक जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि मानकर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा.

0Shares

Manjhi: शुक्रवार को मांझी पुलिस ने एक ट्रक भरी हुई प्रतिबंधित कफ सिरप दवा पकड़ी है. ट्रक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया मोड़ से पकड़ा है. इस ट्रक में 235 बोरी फेंसाड्रिल दवाइयां बरामद हुई हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा यह ट्रक कानपुर से बिहार के रास्ते कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस दवा को ट्रक में लोहे मके एंगल से ट्रक में छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की चेकिंग करके दवाइयों को जब्त कर लिया.

इस दौरान ड्रग इंपेक्टर अभय शकंर भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Lahladpur: प्रखंड सह अंचल भवन में प्रखंड प्रमुख कक्ष का उद्दघाटन जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण ने गुरुवार को फीता काटकर किया. उसके बाद पंडितजी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रमुख को कक्ष में प्रवेश कराया. इस तरह प्रखंड की चौथी एवं प्रथम महिला प्रमुख के रूप में सबिता देवी ने अपना पदभार ग्रहण किया.

विदित हो कि पंचायती राज प्रारम्भ होने के बाद सर्वप्रथम अरुण कुमार पांडेय ने प्रमुख का पदभार संभाला, तब रामाशीष यादव तथा अनिल कुमार सिंह ने पद संभाला. सबिता देवी चौथी प्रमुख हुई, जबकि महिला प्रमुख के रूप में प्रथम हैं. उप प्रमुख पद पर बबिता देवी ही विराजमान रही. प्रमुख सबिता देवी तथा उप प्रमुख बबिता देवी को देखकर लोगों ने साबिता-बबिता को बड़ी बहन एवं छोटी बहन से नवाजा तथा दोनों को मिलकर क्षेत्र के कार्यों में विकास की उमीद जताया तथा उन्हें अच्छे से कार्यभार संभालने की शुभकामना भी दिया.

बताते चलें कि प्रमुख किसुनपुर लौआर की समिति सदस्या हैं, जबकि बबिता देवी दंदासपुर पंचायत की समिति सदस्या हैं.

कक्ष उद्दघाटन के मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ अजय कुमार, सीआई शैलेश कुमार ओझा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण साह, बसहीं पंचायत के समिति सदस्य रौशन कुमार चौधरी, मिर्जापुर के खेदन राम, बानपुरा के अनिल सिंह एवं गौरी देवी, पुरुषोत्तमपुर की गंगजला देवी, कटेयां की गायत्री देवी के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया.

0Shares

जलालपुर: थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में 30 वर्षीय युवक की मौत सांप के काटने से हो गयी. सांप काटने के बाद अचेत हुए युवक को परिजनों ने पहले अस्पताल ले जाना जरूरी नही समझा और अंधविश्वास के चक्कर पड़ कर झाड़ फूंक करने वाले ओझा के पास चले गये. इलाज के क्रम में देरी और अंधविश्वास के चंगुल में फंसने के कारण युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

मृतक गम्हरिया गांव निवासी लक्ष्मन राम का पुत्र सुरेश कुमार बताया जाता है. रात में जब युवक अपने कमरे में सोया हुआ था तभी एक जहरीले सांप ने डंस लिया. सांप के काटते ही युवक चिल्लाने लगा. युवक की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तब तक युवक अचेत हो गया था. जिसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक कराने लेकर चले गए.

बाद में युवक की बिगड़ती हालत देख जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अगर समय रहते ही इलाज कराया जाता तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव गाँव मे दुकानदार द्वारा उधार पैसा मांगने पर मारपीट कर दुकानदार को जख्मी कर देने का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे दुकानदार रिक्की शर्मा की बहन प्रियंका कुमारी ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरा भाई अपने फर्नीचर की दुकान पर बैठा हुआ था, इसी क्रम मे जब मेरे भाई ने उधार पैसे की माँग की तो  गाँव के ही गोलु राम एवं बीरबल राम के दो पुत्रो ने साथ मिलकर गाली गलौज करने लगे एवं मेरे भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares